Affiliation No.: 530563
School Code: 40548
News & Events

यूथ स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के रीद्धूमन ने जीता गोल्ड।

उत्तराखंड स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि नैनीताल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के रीद्धूमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86-92 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मैडल जीता। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि रीद्धूमन ने पहले भी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीन बार पदक जीतकर प्रदेश व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण उन्हें लगातार सफलता मिल रही है। यह न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके स्कूल और राज्य के लिए गर्व की बात है। रीद्धूमन का यह सफर प्रेरणादायक है और आने वाले दिनों में वे और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की दिशा में अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बॉक्सिंग के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल पर 20 व नेशनल लेवल पर 167 पदक प्राप्त कर चुके हैं। रीद्धूमन की इस अद्भुत उपलब्धि पर उनका स्कूल प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व बॉक्सिंग कोच पिंकू ने भव्य स्वागत किया गया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने रीद्धूमन को इस उपलब्धि पर बधाई दी व सभी ने भविष्य के लिए भी शुभकामनाएँ दीं। रीद्धूमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने प्रशिक्षक, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया। रीद्धूमन ने बताया कि वह भविष्य के लिए भी कड़ी मेहनत और तैयारी कर रहा है, ताकि वह और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सके।



ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के सुमित ने जीता पदक।

ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि जयपुर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के सुमित दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राँज मैडल जीता। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि सुमित दहिया इससे पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। सुमित दहिया नेशनल गेम्स में गोल्ड मैडल जीत चुके हैं। आगामी नेशनल गेम्स के लिए राष्ट्रीय कैंप में सुमित दहिया का चयन हुआ है, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। सुमित के इस अद्भुत उपलब्धि पर उनका स्कूल प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने भव्य स्वागत किया गया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया सुमित दहिया को इस उपलब्धि पर बधाई दी व सभी ने भविष्य के लिए भी शुभकामनाएँ दीं। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि विद्यालय के नैटबाल खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 4 व नेशनल लेवल पर 104 पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। सुमित दहिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने प्रशिक्षक, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया। सुमित ने बताया कि वह भविष्य के लिए भी कड़ी मेहनत और तैयारी कर रहा है, ताकि वह और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सके।



प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन एक शानदार कार्यक्रम के रूप में हुआ।

प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन एक शानदार कार्यक्रम के रूप में हुआ। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी श्री ओमप्रकाश दहिया ने शिरकत की। उन्होंने कैंप में शामिल सभी स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और युवाओं को इस सामाजिक समस्या से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह मानसिक स्थिति और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करता है। श्री ओमप्रकाश दहिया ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा और सामर्थ्य को सकारात्मक दिशा में लगाएं। उन्होंने कहा, "युवाओं का जीवन राष्ट्र निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाता है। अगर वे नशे के दलदल में फंस जाते हैं, तो न केवल उनका व्यक्तिगत जीवन प्रभावित होता है, बल्कि समाज भी इससे प्रभावित होता है।" उन्होंने यह भी कहा कि समाज में फैली नशे की लत को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैलाना और नशे के प्रति सटीक जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के लोगों में नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए काम करें और यह संदेश फैलाने का जिम्मा उठाएं। समारोह में एचएमओ डॉ. सुशील ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने स्वयंसेवकों को विभिन्न बीमारियों से बचने के उपायों और उनकी रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, उचित आहार, और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर भी जोर दिया, ताकि सभी स्वस्थ रहें और एक स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ाया जा सके। इस समापन के साथ सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी फूलकंवार व दर्शना दहिया भी उपस्थित रहे।



प्रताप विद्यालय खरखौदा में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस (राष्ट्रीय सेवा योजना) वार्षिक कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार ने किया।

प्रताप विद्यालय खरखौदा में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस (राष्ट्रीय सेवा योजना) वार्षिक कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार ने किया। यह कैंप दिनांक 01 जनवरी से 07 जनवरी 2025 तक चलेगा। संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार ने किया स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण और पराली प्रबंधन के महत्व पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। सतप्रकाश जी ने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं और पराली जलाने जैसी पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान में योगदान दें। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से न केवल हवा की गुणवत्ता खराब होती है, बल्कि यह मानव स्वास्थ्य और जैव विविधता पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया कि वे न केवल जागरूकता फैलाएं बल्कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने स्तर पर सकारात्मक कदम भी उठाएं। इस सत्र में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और पराली प्रबंधन के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें पारंपरिक विधियों के स्थान पर आधुनिक, सुरक्षित और प्रभावी प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने कुछ पर्यावरण संरक्षण परियोजनाओं पर काम करने का संकल्प लिया और इनसे संबंधित कार्यों में भाग लिया। यह दिन शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक सेवा के महत्व को दर्शाता है, जो एन एस एस कैंप का एक अभिन्न हिस्सा है। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी फूलकंवार व दर्शना दहिया भी उपस्थित रहे।



प्रताप स्कूल में एन एस एस कैंप का शुभारंभ।

प्रताप विद्यालय खरखौदा में सात दिवसीय एन एस एस (राष्ट्रीय सेवा योजना) वार्षिक कैंप का शुभारंभ किया गया। यह कैंप दिनांक 01 जनवरी से 07 जनवरी 2025 तक चलेगा। कैंप के प्रथम दिन का शुभारंभ विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने किया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए, एन एस एस स्वयंसेवकों को इस अभियान के महत्व और उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज और देश के समग्र विकास का हिस्सा है। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों को स्वच्छता की महत्वता समझाते हुए उन्हें अपने आस-पास की जगहों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त भारत, और सफाई के उपायों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। एन एस एस कैंप में छात्रों को स्वच्छता की आदतें विकसित करने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिसमें सफाई अभियान, पौधारोपण और पब्लिक प्लेस पर स्वच्छता बनाए रखने के उपायों पर कार्यशालाएँ शामिल थीं। यह कैंप छात्रों को समाज की सेवा करने, देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और एक बेहतर और साफ-सुथरे भारत की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी फूलकंवार व दर्शना दहिया भी उपस्थित रहे।



नेशनल ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक।

68वीं नेशनल अंडर 19 स्कूल ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि देवास मध्यप्रदेश में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के कृष 78 किग्रा ने सिल्वर मैडल व हिमांशु खत्री 73 किग्रा ने ब्राँज मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व ताएक्वांडो कोच देवराज ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि हिमांशु पहले भी 3 बार व कृष 2 बार नेशनल चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हिमांशु व कृष ने अपने-अपने भार वर्ग में अपने कौशल और मेहनत का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने पदक जीते। "यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर इतना शानदार प्रदर्शन किया। हम उन्हें भविष्य में और भी सफलता की कामना करते हैं।" यह उपलब्धि न केवल इन खिलाड़ियों के लिए, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है। विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, कोचिंग, माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का परिणाम है।



प्रताप स्कूल के ऋषभ व विकास बने सीए।

प्रताप स्कूल के छात्र ऋषभ व विकास ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता का परचम लहराया है। ऋषभ, जिन्होंने सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की वहीं विकास ने यह परीक्षा पास करने में सफलता अर्जित की। इनकी सफलता पर विद्यालय में खुशी का माहौल है क्योंकि उनकी यह सफलता प्रताप स्कूल के छात्रों और शिक्षक समुदाय के लिए गर्व का विषय है। ऋषभ व विकास ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता है। पूरे भारतवर्ष में केवल 13.44 प्रतिशत विद्यार्थी यह परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। ऋषभ जो कि सिलाना गाँव से हैं, ने सत्र 2020 में प्रताप स्कूल से बारहवीं कक्षा पास की थी। प्रताप स्कूल से 17 विद्यार्थी सीए बन चुके हैं। इस वर्ष 2 विद्यार्थी व पिछले वर्ष 6 विद्यार्थियों ने सीए की परीक्षा पास की थी। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कॉमर्स प्राध्यापिका वर्षा व ऋषभ के पिता जी सुरेन्द्र बंसल ने फूल माला पहनाकर ऋषभ का स्वागत किया। ऋषभ के पिता, जो कि भटगाँव में स्वास्थ्य विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, ने भी अपने बेटे की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि यह सफलता उनके परिवार और स्कूल की मेहनत का नतीजा है। यह प्रेरणा देने वाली घटना न केवल ऋषभ के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय और उनके परिवार के लिए एक नई उपलब्धि है, जो दूसरों को भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित करती है।इस अवसर पर ऋषभ के पिता सुरेन्द्र बंसल ने बताया कि उन्होंने प्रताप स्कूल की शिक्षा गतिविधियों से प्रेरित होकर अपने बच्चों का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। ऋषभ के भाई व बहन ने भी प्रताप विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है और वे सभी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रताप विद्यालय ही ऐसा विद्यालय है जहाँ विद्यार्थी कॉमर्स के क्षेत्र में उच्चतम सफलताएँ अर्जित कर सकते हैं। ऋषभ ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकवृंद व अपने माता-पिता को दिया।



प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में जीते 11 पदक।

सोनीपत जिला स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि गन्नौर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 2 सिल्वर व 5 ब्रांज मैडल सहित कुल 11 पदक जीते। पदक विजेता खिलाड़ियों में देव सैनी 53 किग्रा, जय फोगाट 48, करण 36 व हन्नी 27 ने गोल्ड मैडल, प्रिंस 53 व रोहित 30 ने सिल्वर मैडल, देवांश 32, सात्विक 53, आर्व 42, वेदांत 42 व रणबीर 42 ने ब्राँज मैडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन मेहनत और तकनीकी कौशल से हर मैच में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया, जिसके परिणामस्वरूप यह शानदार सफलता हासिल हुई। जो खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाते हैं। इस उपलब्धि के बाद, गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ियों का स्टेट के लिए चयन हुआ, जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रशासन और उनके साथी खिलाड़ी उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियो के लिए विद्यालय में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप, नवीन व पिंकू ने स्वागत किया। इस सफलता से खिलाड़ियों में काफी उत्साह है वे अब स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से स्कूल का नाम और ऊँचा करने के लिए तैयार हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। विद्यालय के बॉक्सिंग के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 20 व नेशनल लेवल पर 166 पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।



हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के प्रिंस ने जीता पदक।

हरियाणा स्टेट सीनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि हिसार में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के प्रिंस ने 75 किग्रा भारवर्ग में ब्राँज मैडल जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के छात्र प्रिंस ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीता। प्रिंस ने प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में अपनी शानदार तकनीक और साहसिक प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। विद्यालय प्रांगण में इस जीत के बाद द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप, नवीन, पिंकु व साथी खिलाड़ियों ने प्रिंस का स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि हमें प्रिंस की इस उपलब्धि पर गर्व है। उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उसे सफलता दिलाई है। प्रिंस इससे पहले नेशनल भी पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन कर चुका है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा बॉक्सिंग सहित पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं अपने खेल का अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग खेल में अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 20 व नेशनल लेवल पर 136 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रिंस ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, कोचिंग, माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का परिणाम है।



नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक।

स्कूल नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप अंडर 19 जो कि प्रहलादपुर दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 रजत व 1 कांस्य पदक सहित 2 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में तमन्ना 76 किग्रा ने सिल्वर मैडल व कपिल 102 किग्रा ने ब्राँज मैडल प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में कन्या कॉलेज खरखौदा एवं प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, इंटरनेशनल मैडलिस्ट सीमा व साथी खिलाड़ियों ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि तमन्ना व कपिल इससे पहले भी 2 बार नेशनल चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। प्रधान वेदप्रकाश दहिया ने बताया कि तमन्ना और कपिल ने अपने-अपने भार वर्ग में अपने कौशल और मेहनत का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने पदक जीते। "यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर इतना शानदार प्रदर्शन किया। हम उन्हें भविष्य में और भी सफलता की कामना करते हैं।" यह उपलब्धि न केवल इन खिलाड़ियों के लिए, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है। तमन्ना और कपिल ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, कोचिंग, माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का परिणाम है। उन्होंने अपने साथी विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया कि वे भी खेलों में भाग लेकर अपने सपनों को साकार करें।



हरियाणा स्टेट नैटबॉल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

17वीं सब जूनियर हरियाणा स्टेट नेटबॉल चैम्पियनशिप जो कि कलिंगा, भिवानी में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की जैसिका व दीक्षा ने स्वर्ण पदक व लड़कों में लोकेश व नैतिक ने ब्राँज मैडल जीता। चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रताप स्कूल की जैसिका, दीक्षा व वृंदा पाराशर का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है। नेशनल कैंप में चयन होने पर विद्यालय में खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, नैटबाल कोच संसार दहिया, नेशनल बॉक्सिंग मैडलिस्ट प्रशांत दहिया व ललित पाराशर ने स्वागत किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशनल कैंप में अपनी जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को उनकी इस अद्भुत सफलता पर बधाई दी गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर रव हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसके कारण विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर पदक प्राप्त करके देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि चयनित खिलाड़ी कैंप व नेशनल चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके पदक प्राप्त कर प्रदेश व विद्यालय का नाम रोशन करेंगी। खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच, परिवार और साथी खिलाड़ियों को दिया। उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके कठिन प्रशिक्षण और टीमवर्क का परिणाम है। सभी खिलाड़ियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे आगामी प्रतियोगिताओं में भी अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।



वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल का खिलाड़ी प्रतीक अबूधाबी रवाना।

वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप जो कि अबुधाबी में 18 से 20 दिसम्बर 2024 को आयोजित हो रही है में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रताप स्कूल के खिलाड़ी प्रतीक अबूधाबी रवाना हुए। प्रतीक ने नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त किया था जिससे प्रतीक का चयन उपरोक्त वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, नेशनल बॉक्सिंग मैडलिस्ट प्रशांत दहिया, कोच जगमेन्द्र पांचाल ने शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद देकर प्रतीक को रवाना किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रतीक ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ इस मुकाम तक पहुंचने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि प्रताप स्कूल के छात्र प्रतीक की सफलता से न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ाया है बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है। अबूधाबी में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतीक की भागीदारी से विद्यालय को उम्मीद है कि वह अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा और देश का नाम रोशन करेगा। प्रतीक ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच, परिवार और प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया। उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके कठिन प्रशिक्षण और टीमवर्क का परिणाम है।



नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के निखलेश ने जीता पदक।

नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के निखलेख ने शॉटपुट में सिल्वर मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता निखलेश का विद्यालय प्रांगण में डॉ शिवम शर्मा, रिजनल डायरेक्टर साई व सहायक निदेशक मीता भारद्वाज, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, साई अधिकारी बाबू राम एस एन डायेक्टर साई, अशोक कुमार, मेजर बलवंत सिंह सीनियर साई, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, निखलेश के दादा ईश्वर सिंह, पिता देवेन्द्र दहिया व ने स्वागत किया। सभी ने निखलेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया ने अपने बेटे की सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति एवं कुशल प्रशिक्षण को दिया। उन्होंने बताया कि प्रताप विद्यालय पूरे भारतवर्ष में एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहाँ शिक्षा के साथ-साथ खेलों की सम्पूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया सैंटर खोला गया है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाड़ियों के चहुँमुखी विकास के लिए सुविधाएँ दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि निखलेश ने इससे पहले भी अंडर 16 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। निखलेश सीबीएसइ खेलों का रिकॉर्ड होल्डर है। निखलेश इससे पहले 5 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर चुका है। निखलेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।



सीनियर नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के पहलवानों ने 3 पदक जीते।

सीनियर नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि बैंगलोर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवानों ने 1 गोल्ड व 2 सिल्वर मैडल प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता पहलवानों में करण 77 किग्रा ने गोल्ड, अनिल 67 व आकाश पुनिया 72 ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। पदक विजेता तीनों पहलवानों का विद्यालय प्रांगण में डॉ शिवम शर्मा, रिजनल डायरेक्टर साई व सहायक निदेशक मीता भारद्वाज, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, साई अधिकारी बाबू राम एस एन डायेक्टर साई, अशोक कुमार, मेजर बलवंत सिंह सीनियर साई, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। सभी ने विजेता पहलवानों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि तीनों ही पहलवानों बहुत मेहनती व लगनशील है। इससे पहले भी ये पहलवान नेशनल में पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। इससे पहले करन ने 4 बार, अनिल 7 व आकाश 5 बार नेशनल में पदक प्राप्त कर चुके हैं। ये पहलवान भविष्य में इंटरनेशनल लेवल पर भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कुश्ती सहित पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर है। पहलवानों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिनकी देखरेख में उन्हें इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। पदक विजेता पहलवानों ने बताया कि उन्होंने द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया कुश्ती कोच से कुश्ती के दाँव-पेंच सीखे हैं। उन्होंने आज जो भी सफलता प्राप्त की है अपने गुरू ओमप्रकाश दहिया जी के कुशल मार्गदर्शन से प्राप्त की है।



प्रताप विद्यालय शिक्षा एवं खेलों का अद्भुत संगम विधायक पवन खरखौदा

प्रताप स्कूल खरखौदा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अलग अलग विषयों से संबंधित प्रोजेक्ट के माध्यम से बेहतरीन विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खरखौदा विधायक पवन खरखौदा ने किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व प्रशांत दहिया ने बुके भेंट विधायक जी का स्वागत किया। विधायक पवन खरखौदा ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए छात्रों के प्रयासों की सराहना की और विज्ञान के महत्व को उजागर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों को नई जानकारी प्राप्त करने, वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और उनका समग्र विकास करने में मदद करती हैं। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडल और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया, जो विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते थे। उन्होंने कहा कि प्रताप विद्यालय शिक्षा एवं खेलों का अद्भुत संगम है। यहाँ पर भारत के अन्य राज्यों से विद्यार्थी एवं खिलाड़ी आकर शिक्षा एवं खेल जगत में निरंतर अपनी पहचान बना रहे हैं। यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक भी मौजूद थे। विधायक ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विधायक पवन खरखौदा को स्मृति चिह‌्न एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहन पार्षद, बालकिशन पाराशर, जयपाल राणा, सुनील, दीपक पिपली आदि महानुभाव भी उपस्थित रहे।



अरूणाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग ने किया प्रताप स्कूल का दौरा।

अरूणाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग ने प्रताप स्कूल का दौरा किया। विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व कानूनी सलाहकार विपुल दहिया ने बुके भेंट कर मंत्री जी का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग ने प्रताप स्कूल शैक्षिक और खेल गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने बताया कि ग्रामीण आँचल में शिक्षा और खेलों का ऐसा अद्भुत संगम उन्होंने पहली बार देखा। विद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 236 व राष्ट्रीय स्तर पर 1878 पदक जीतना अपने आप में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा हम भी अरूणाचल प्रदेश में यहाँ के शिक्षा और खेल के मॉडल को अपनाकर शिक्षा और खेलों की गुणवत्ता को बढाँएगे। उन्होंने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की और स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। मंत्री जी ने प्रताप स्कूल के समर्पित शिक्षकों, प्रशिक्षकों की मेहनत और छात्रों और खिलाड़ियों की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्कूल में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित वातावरण छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रताप डेयरी का भी भ्रमण किया। डेयरी प्रबंधक सतप्रकाश दहिया ने डेयरी के संचालन की संपूर्ण जानकारी उन्हें दी। उन्होंने विद्यार्थियों व खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप अनुशासन, धैर्य व निरंतर अभ्यास से अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति ने कैबिनेट मंत्री ओजिंग तेसिंग को स्मृति चिह्न व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।



प्रताप स्कूल खरखौदा में वार्षिक स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।

फिट इंडिया साप्ताहिक सैलिब्रेशन के तहत प्रताप स्कूल खरखौदा में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शिवम शर्मा, रिजनल डायरेक्टर साई व एसिसटैंट डायरेक्टर मीता भारद्वाज ने शिरकत की। इस दौरान साई अधिकारी बाबू राम एस एन डायेक्टर साई, अशोक कुमार, मेजन बलवंत सिंह सीनियर साई कोच भी उपस्थित रहे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल व प्राचार्या दया दहिया ने मुख्य अतिथियों का बुके भेंट स्वागत किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें दौड़, रस्साकस्सी, लंबी कूद, शॉटपुट जैसी कई खेलों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉ शिवम शर्मा, रिजनल डायरेक्टर साई ने अपने सम्बोधन में कहा, "खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व, टीमवर्क और अनुशासन की भावना विकसित होती है। मैं सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूँ और उन्हें आगे भी ऐसे ही मेहनत करने की प्रेरणा देता हूँ।" उन्होंने प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों के अद‌्भुत संगम को देखकर कहा कि जैसे शिक्षा एवं खेलों की सुविधा प्रताप विद्यालय में उपलब्ध है वैसी सुविधाएँ उन्होंने अन्यत्र कहीं नहीं देखी। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को धन्यवाद देता हूँ। समापन समारोह में विजेता टीमों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। अंत में स्मृति चिह्न स्वरूप शॉल भेंट किया। सभी महानुभावों को स्मृति चिह‌्न एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान साई कोच ओमप्रकाश, अंकित मलिक, नवीन, रोहित दहिया, मोहित पंवार, देवराज मलिक आदि भी उपस्थित रहे।



स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के 8 खिलाड़ियों का चयन।

18वीं जिला स्तरीय नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि गिवाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की लड़कियों की टीम ने चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान व लड़कों की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रताप स्कूल के गजेन्द्र रावत, लोकेश ठाकुर, जैफ दहिया व नैतिक, लड़कियों में वरिंदा पाराशर, जैसिका, कशिश दहिया व दीक्षा दहिया का चयन हरियाणा स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप के लिए सोनीपत जिले की टीम में चयन हुआ है। राज्य नेटबॉल चैंपियनशिप में चयन होने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने स्वागत किया। चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को उनकी इस अद्भुत सफलता पर बधाई दी गई। खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच, परिवार और साथी खिलाड़ियों को दिया। उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके कठिन प्रशिक्षण और टीमवर्क का परिणाम है। सभी खिलाड़ियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे आगामी प्रतियोगिताओं में भी अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले व राज्य का नाम रोशन करेंगे।



प्रताप स्कूल खरखौदा में वार्षिक स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ।

प्रताप स्कूल खरखौदा में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महाराजा रणजीत सिंह अवार्डी पंजाब सरकार, भीम अवार्डी, अर्जुन अवार्डी डॉ यशपाल सोलंकी ने व भीम अवार्डी सौरव शर्मा, वर्तमान में ताएक्वांडो कोच हरियाणा खेल विभाग ने किया। चीफ गेस्ट डॉ यशपाल सोलंकी व सौरव शर्मा का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बुके भेंट कर स्वागत किया। चीफ गेस्ट डॉ यशपाल सोलंकी ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर ही उच्चतम सफलताएँ प्राप्त की जा सकती है। मेहनती खिलाड़ी जीवन में कभी भी पीछे नहीं रह सकता। चीफ गेस्ट सौरव शर्मा ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें हमेशा स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि निरंतर अभ्यास करने से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। स्कूली खेल प्रतियोगिता में रीले रेस, लेमन रेस, 100 मी, सैक रेस, शूज रेस, लंबी कूद, जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। सभी बच्चों ने अपने खेल कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ताएक्वांडो कोच देवराज मलिक, जूडो कोच रोहित दहिया व मोहित पंवार भी उपस्थित रहे।



दिल्ली स्टेट फैनसिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक।

दिल्ली स्टेट फैनसिंग सब जूनियर एवं कैडेट चैंपियनशिप जो कि दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 सिल्वर व 2 ब्राँज मैडल सहित कुल 4 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने-अपने वर्गों में पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। पदक विजेता खिलाड़ियों में आयुष व युवराज ने सिल्वर मैडल व सक्षम व आयुष ने ब्राँज मैडल जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई। इस अवसर पर, खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग के बारे में भी बात करते हुए बताया कि विद्यालय में उन्हें इंटरनेशनल लेवल की खेल सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं जिसके कारण वे पदक जीतने में सफल हो पाएं हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति, अपने कोच और परिवार को दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया खिलाड़ियों की इस सफलता ने फेंसिंग के प्रति खिलाड़ियों के उत्साह को और भी बढ़ाया है और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए एक प्रेरणा का काम किया है। पदक विजेता इन सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल फैनसिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



स्टेट रैसलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के आकाश व अनिल ने जीते गोल्ड मैडल।

सीनियर हरियाणा स्टेट रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि बहादुरगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के आकाश पुनिया 72 किग्रा व अनिल 67 किग्रा ने गोल्ड मैडल जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि दोनों ही पहलवानों का चयन 5 से 8 दिसम्बर 2024 को बैंगलोर में होने वाली नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। दोनों ही पहलवान पहले भी नेशनल चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर चुके हैं। प्रतियोगिता के दौरान दोनों पहलवानों ने न केवल अपनी शारीरिक ताकत का प्रदर्शन किया, बल्कि मानसिक संतुलन और रणनीतिक सोच भी दिखाई। इस सफलता से विद्यालय के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और यह अन्य खिलाड़ी भी इनसे प्रेरित हुए हैं। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व कुश्ती प्रशिक्षक संदीप, प्रदीप व अंकित मलिक ने इस सफलता पर पहलवानों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश पहलवान ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ी रैसलिंग में इंटरनेशनल में 67, नेशनल में 374 मैडल जीत चुके हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति, कोच, अपने माता-पिता व अपनी मेहनत को दिया।



प्रताप स्कूल के विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया।

प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगित में उत्कृष्ट प्रदर्शन अपने विद्यायल का नाम रोशन किया। उक्त प्रतियोगिता गाँव खांडा में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई, जिसमें पेंटिंग, संवाद, भाषण, निबंध, लेखन, प्रश्नोत्तरी व श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताएँ करवाई गई। इस प्रतियोगिता में खरखौदा खंड के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भगवद गीता के संदेश और शिक्षाओं को फैलाना है। विद्यार्थियों ने गीता के श्लोकों का सही उच्चारण, अर्थ समझने और उनके महत्व को प्रस्तुत करने में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कक्षा छठी से आठवीं के स्पीच कम्पीटीशन में प्रताप विद्यालय के चिराग ने दूसरा, प्रश्नोत्तरी में छवि, पूर्व व वंश ने दूसरा, संवाद में कीर्ति व प्रथमा ने दूसरा, श्लोक उच्चारण में यश्मि ने दूसरा, कक्षा नौवीं से बारहवीं में निबंध में जन्नत ने तीसरा, संवाद में सिमरन व नैंसी ने दूसरा, पेंटिंग में स्वाती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व शिक्षकवृंद ने सभी विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। इस प्रतियोगिता में सभी विजेता विद्यार्थियों को चयन जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी उक्त प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को दिखाते उम्दा प्रदर्शन करने में सफल हुए हैं। विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए खेल गतिविधियों के साथ-साथ पाठ‌‌्येत्तर गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है ताकि विद्यार्थी अपनी कमियों को दूर करके प्रतियोगिताओं में अच्छा पद्रर्शन कर प्रतिभा को निखार सकें।



नेशनल कबड्‌डी चैम्पियनशिप मे प्रताप स्कूल के लक्ष्य ने जीता गोल्ड मैडल।

68वीं नेशनल स्कूल अंडर 17 कबड्‌डी चैम्पियनशिप जो कि मध्य प्रदेश में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी लक्ष्य ने हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए हरियाणा की टीम को पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने लगातार साबित किया है कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उनका दबदबा कायम है। विद्यालय के खिलाड़ी लक्ष्य ने उपरोक्त चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता जो उसके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। कबड्‌डी कोच ओमप्रकाश दहिया ने कहा, "हमने बच्चों को मानसिक और शारीरिक दोनों दृष्टियों से तैयार किया है यह पदक हमारे स्कूल के लिए गर्व का क्षण हैं। विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अलग-अलग खेलों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्राचार्या दया दहिया ने लक्ष्य की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "हमारा स्कूल हमेशा से खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध रहा है। हम अपने खिलाड़ियों पर गर्व महसूस करते हैं और भविष्य में भी उन्हें इस तरह की सफलता की कामना करते हैं।" स्कूल प्रशासन ने पदक विजेता खिलाड़ी लक्ष्य को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कबड्‌डी कोच ओमप्रकाश, सुरेन्द्र राठी आदि महानुभावों ने लक्ष्य को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।



नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप मे प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 28 पदक।

दूसरी ऑल इंडिया व बारहवीं नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप जो कि जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड, 8 सिल्वर व 9 ब्राँज मैडल सहित कुल 28 पदक जीत कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। दूसरी ऑल इंडिया पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों में दिव्यांक, यश, आर्यन, प्रतीक, हर्षित, दिवस व कुनाल राठी ने गोल्ड मैडल, समीक्ष, तन्मय, कार्तिक, शुभम, आदित्य व अनिकेत ने सिल्वर मैडल, आशीष व आदित्य ने ब्राँज मैडल, बारहवीं नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में हर्षित, दिवस व राहुल ने गोल्ड, आशीष व प्रतीक ने सिल्वर तथा दिव्यांक, समीक्ष, कार्तिक, शुभम, आर्यन व लोकेश ने ब्राँज मैडल जीता। चैम्पियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन का प्रदर्शन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। अच्छी तैयारी, निरंतर प्रयास और प्रेरणा से ही ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाए हैं, जो आने वाले दिनों में और अधिक उपलब्धियाँ हासिल करेंगे। अभी हॉल ही में विद्यालय के खिलाड़ी कुनाल राठी ने 8वीं एशियन पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन किया है। प्रशिक्षक खिलाड़ियों को उनके उद्देश्य तक पहुंचने के लिए निरंतर उनका अभ्यास व उन्हें प्रेरित करते हैं। विद्यालय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया, जिसमें द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कोच जगमेन्द्र पांचाल व साथी खिलाड़ियों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों ने इस सम्मान के लिए विद्यालय और अपने प्रशिक्षक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।



नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के 14 खिलाड़ियों का चयन।

67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप जो कि 14 दिसम्बर से 05 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होगी के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ। सीबीएसइ नेशनल व नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करने पर इन खिलाड़ियों का चयन नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। विद्यालय के शिवराम धामा, तनिष्क धामा, सम्राट शर्मा, शौर्य सिंह, उदित राणा, बलराम, प्रिंस, अश्विनी, कृष, आयुष, अनुज, यश दहिया व वर्णित का चयन नेशनल के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन के साथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। चयनित खिलाड़ियों का विद्यालय में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्रधानाचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कोच संदीप, शिक्षकवृंद और साथी खिलाड़ियों ने स्वागत किया। प्राचार्या दया दहिया ने कहा, "हमारे छात्रों ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे विद्यालय के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।" खिलाड़ियों ने इस सम्मान के लिए विद्यालय और अपने प्रशिक्षक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।



ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रताप स्कूल के ओजस व भूमिका रहे प्रथम।

खांडा, खरखौदा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्कूली विज्ञान प्रदर्शनी में प्रताप स्कूल के ओजस ने फूड हैल्थ एंड हाइजीन व भूमिका ने डिजास्टर मैनेजमैंट में अविस्मरणीय सफलता के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रदर्शनी ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें विज्ञान और तकनीकी नवाचारों पर आधारित प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया गया। ओजस ने अपनी विज्ञान प्रदर्शनी में ‘मैसोस्टिक’ के तहत एक अभिनव और उपयोगी परियोजना प्रस्तुत की, जो न केवल विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित थी, बल्कि समाज में सुधार लाने के लिए प्रभावी भी थी। वहीं भूमिका के ‘लैंड स्लाइड इंडीगेटर एंड एक्सीडैंट परिवेंटर’ प्रोजेक्ट को दर्शकों और जजों से शानदार प्रतिक्रिया मिली व प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम हमेशा उन्हें नई चीजों को सीखने और अपने विचारों को व्यावहारिक रूप से प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।" एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व एटीएल इंचार्ज मंजीत को बधाई दी और उनकी आगे की सफलता की कामना की। ब्लाँक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता दोनों विद्यार्थी जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे।



प्रताप स्कूल खरखौदा में वार्षिक स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों की शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में टीम वर्क, नेतृत्व कौशल और अनुशासन जैसे गुण विकसित होते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रताप स्कूल खरखौदा में कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मुक्केबाज हंसिका ने करवाया। हंसिका ने सभी विद्यार्थियों को खेल-शपथ दिलवाई। नर्सरी कक्षा की खेल प्रतियोगिता में रिंग रेस में लड़कों में एकांश व मनन, युवांश, दक्ष व ध्रुव क्रमश पहले, दूसरे, तीसरे व चतुर्थ स्थान पर, लड़कियों में आहाना, ज्योति, रक्षिता व सिया पहले, दूसरे, तीसरे व चतुर्थ स्थान पर, कोलेक्ट आबजेक्ट रेस में एकांश व मनन, युवांश, दक्ष व ध्रुव क्रमश पहले, दूसरे, तीसरे व चतुर्थ स्थान पर, लड़कियों में रक्षिता, आहाना,सिया व ज्योति पहले, दूसरे, तीसरे व चतुर्थ स्थान पर, प्री नर्सरी से रिंग रेस में परूषी, यक्षित व अदिति पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, यूकेजी कक्षा से बालून रेस में शिवांश, देवांश, हर्ष व गीतांश, लड़कियों में हेजल, जारा, जिग जैग रेस में रूद्र पताप, अनमोल, रीदान व वंश, लड़कियों में नमस्वी, मानवी, श्रुति व खवाईश पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर, कक्षा एलकेजी से हरडल रेस में विशु, आर्या, मीनल व जैसिका, लड़कों में हैप्पी, देवांक, पुनीत व आरूष पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, शिक्षकवृंद ज्योति धनखड़, ममता, पूजा, स्वीटी, सुमन, रेखा पीटीआई व वेदपाल पीटीआई ने ईनाम देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शारीरिक रूप से सक्रिय और स्वस्थ रखना है। यह उनकी खेलकूद क्षमता को भी निखारता है और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक भावना से परिचित कराता है। यह आयोजन विद्यार्थियों न केवल खेलों में भाग लेने का एक मौका देता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।



नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के 13 खिलाड़ियों का चयन।

हरियाणा स्टेट की पेंचक सिलाट टीम के लिए हिसार में ट्रायल हुआ जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड, 5 सिल्वर व 1 ब्राँज मैडल सहित 19 मैडल प्राप्त किए। गोल्ड मैडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन के साथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि विद्यालय के खेल विभाग और छात्रों के लिए गर्व का पल है। विद्यालय परिसर में गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्रधानाचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कोच जगमेन्द्र दहिया, शिक्षकवृंद और साथी खिलाड़ियों ने मिलकर इन खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या दया दहिया ने कहा, "हमारे छात्रों ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमारे विद्यालय के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।" गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों में दिव्यांक 28 किग्रा, आशीष 30, समकक्ष 38 व कार्तिक 54, शुभम 45, आर्यन पंवार 51, लोकेश 57, प्रतीक 60 तक्ष 47, हर्षित 63, लक्ष्य 67, दिवस 71, सार्थक 75, पार्थ रहे जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चयन प्रक्रिया में उत्कृष्टता प्राप्त की। इन खिलाड़ियों को अब राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा, जो श्रीनगर जम्मू कश्मीर में 16 से 18 नवम्बर 2024 को आयोजित होगी। खिलाड़ियों ने इस सम्मान के लिए विद्यालय और अपने कोचों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।



सोनीपत जिला स्तरीय वुशु चैम्पियनशिप प्रताप स्कूल में सम्पन्न।

सोनीपत जिला स्तरीय सब जूनियर चैम्पियनशिप प्रताप स्कूल खरखौदा में समपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रताप विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार ने बाउट आरंभ करवाकर की। इस अवसर पर संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावाना से खेलने के लिए प्रेरित किया और सभी खिलाड़ियों को जीतने की शुभकामनाएँ दीं। आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में लड़कों में अंडर 12 में निखिल ने प्रथम, यश ने द्वितीय, 30 में लक्ष्य ने प्रथम, 33 में हर्ष ने प्रथम, 36 में दक्ष ने प्रथम, विनय ने द्वितीय, लड़कियों में अंडर 12 में 24 किग्रा में रीधि ने प्रथम, 27 में यशिका, 30 में दीपांशी, 33 में नैंसी व 36 में नक्ष, अंडर 14 लड़कों में 39 में आयुष, 42 में आयुष, 45 में पुनीत, 48 में जतिन, 52 में दीपक, 56 में आर्यन ने प्रथम, लड़कियों में अंडर 14 में 39 में निधि व 56 में रशिम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी 15 से 17 नवम्बर 2024 को जींद में आयोजित होने वाली हरियाणा राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी विजेता खिलाड़ियों को संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार पर जिला सोनीपत वुशु संघ के सचिव विनोद गुलिया ने मैडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर इंटरनेशनल मैडलिस्ट अपर्णा, सोनीपत वुशु संघ के सचिव विनोद गुलिया भी उपस्थित रहे।



नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप मे प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक।

ऑल इंडिया इंटर साई रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि लखनउ, उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड व 1 ब्राँज मैडल सहित कुल 4 पदक जीते। पदक विजेता खिलाड़ियों में उर्मित 86 किग्रा, गाँव फतेहपुर, उमेश 80, गाँव शेखपुरा, अमन 65 गाँव कांसडी ने गोल्ड मैडल व प्रियकांत 67 ने ब्राँज मैडल जीता। चैम्पियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन का प्रदर्शन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। अच्छी तैयारी, निरंतर प्रयास और प्रेरणा से ही ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाए हैं, जो आने वाले दिनों में और अधिक उपलब्धियाँ हासिल करेंगे। उमेश इससे पहले भी 4 बार नेशनल में मैडल जीत चुका है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। खिलाड़ियों को उनके उद्देश्य तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं। विद्यालय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया, जिसमें विद्यालय प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, मुदित चोपड़ा, दिल्ली, रैसलिंग कोच संदीप, अंकित, मोहन, संतोष, शिक्षकवृंद व साथी पहलवानों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया।



प्रताप स्कूल के विद्यार्थियों ने कलात्मक विविधता से मनाया दीपावली का त्योहार।

प्रताप स्कूल के प्रांगण में दिवाली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में इको फ्रेंडली दिवाली उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ दीपिका ने दीप प्रज्वलित करके की, उन्होंने बच्चों को दिवाली का महत्व समझाया और खुद को सुरक्षित रखने हेतु इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई। तत्पश्चात छात्रा प्रिंसी ने मनमोहक नृत्य पेश करते हुए गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। कक्षा एलकेजी के नन्हें सितारों ने दीपावली से संबंधित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जिन्हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे सितारे जमीं पर उतर आएँ हों। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा डांस, भाषण, कविता पाठ का भी आयोजन किया। विद्यार्थियों ने नृत्य, राम वंदना, और रंगबिरंगी अन्य गतिविधियों के जरिए कार्यक्रम को बेहद आकर्षक और रोचक बना दिया। बच्चों ने ग्रीन दिवाली नामक नाटक के माध्यम से पटाखे रहित दिवाली मनाने का तरीका और संदेश दोनों दिए। कार्यक्रम के समापान पर प्राचार्या दया दहिया ने बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएँ ही साथ ही उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने कहा कि दीपावली फुलझड़ियाँ, पटाखे जलाकर नहीं मनाई जाती है बल्कि अपनी परिवार के साथ समय बिताकर व खुशी मनाकर मनाई जाती है।



जॉर्जिया में प्रताप स्कूल के हर्ष सिंह ने जीता गोल्ड मैडल।

जॉर्जिया इंटरनेशनल वुशु कप जो कि बाटुमी, जॉर्जिया में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल के हर्ष सिंह ने 80 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुँचने पर हर्ष सिंह का रामवीर सिंह बिदूडी, सांसद दिल्ली, बलराज कुण्डू पूर्व विधायक महम, सोहेल अहमद सीइओ वुशु एसोशिएशन ऑफ इंडिया, एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल खरखौदा डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने उपरोक्त चैम्पियनशिप में हर्ष सिंह का गोल्ड मैडल आने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि हर्ष सिंह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। हर्ष सिंह इससे पहले नेशनल में भी कई बार पदक प्राप्त कर चुका है। भविष्य में हर्ष सिंह और भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। विद्यालय के वुशु खिलाड़ी अब तक 22 बार इंटरनेशनल व 230 बार नेशनल में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वशु सहित पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देखरेख में खिलाड़ी सुबह-सायं अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर रहे हैं। हर्ष सिंह के पिता दलशेर सिंह, सरपंच गाँव सीसर खास ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की उच्चतम व्यवस्था होने के कारण ही मेरा बेटा इंटरनेशनल लेवल पर पदक प्राप्त करने में सफल हो पाया है। मैं इसका सारा श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देता हूँ। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, उपप्राचार्य नरेश कुमार, वुशु कोच विनोद गुलिया, हर्ष सिंह के पिता दलशेर सिंह, पारस नम्बरदार, रोहताश, जयवीर, सतबीर ठोलेदार, कृष्ण व विद्यालय स्टॉफ ने स्वागत किया। सभी ने हर्ष सिंह को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में ओर भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने हर्ष सिंह को गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी। पदक विजेता हर्ष सिंह व वुशु कोच विनोद गुलिया को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा देसी घी देकर सम्मानित किया गया। हर्ष सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



स्टेट पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

8वीं दिल्ली स्टेट पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप जो झाडौदा, दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड व 2 ब्राँज मैडल सहित कुल 4 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में मयंक 87 किग्रा, राहुल 100 ने गोल्ड मैडल, नमन 63 व निखिल 55 ने ब्राँज मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन आल इंडिया पेंचक सिलाट चैम्पियनशिपत जो कि जम्मू कश्मीर में 19 से 21 नवम्बर 2024 को होगी के लिए हुआ है। प्रताप विद्यालय के पेंचक सिलाट के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 1, नेशनल लेवल पर 72 व स्टेट लेवल पर 139 पदक प्राप्त कर चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ हैं। सभी खेलों के खिलाड़ी एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में अपने खेल का अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के लिए शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु प्रताप फार्म से जैविक खेती द्वारा संतुलित भोजन एवं प्रताप दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कोच जगमेन्द्र पांचाल ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, कुशल प्रशिक्षण व उत्तम खेल व्यवस्था के लिए प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक।

सीबीएसइ नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2024 जो कि महेन्द्रगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 ब्राँज मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में देव 60 किग्रा, कुनाल 63 व चिराग 75 ने ब्राँज मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा बॉक्सिंग सहित पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 20, नेशनल लेवल पर 166 व स्टेट लेवल पर 363 मैडल जीत चुके हैं। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के लिए शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु प्रताप फार्म से जैविक खेती द्वारा संतुलित भोजन एवं प्रताप दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच नवीन लाकड़ा व पिंकू खटकड़ ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, कुशल प्रशिक्षण व उत्तम खेल व्यवस्था के लिए प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के पुनीत कुमार ने जीते 3 पदक।

छठी हरियाणा स्टेट स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि रोहतक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के पुनीत कुमार ने अंडर 11 में लंबी कूद व 4 गुणा 100 मी रिले रेस में सिल्वर मैडल व 200 मीटर रेस में ब्राँज मैडल जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ उच्च स्तर की खेल सुविधाएँ हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। इस अवसर पर खिलाड़ी पुनीत कुमार के पिता मुकेश कुमार ने बताया प्रताप विद्याल में शिक्षा एवं खेलों की उच्च स्तरीय सुविधा को देखते हमने अपने बेटे पुनीत का प्रवेश नर्सरी कक्षा में करवाया था अब वह पाचवीं कक्षा में पढ़ रहा है। पुनीत ने स्टेट लेवल कम्पीटीशन में पदक जीते हैं इसका सारा श्रेय हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी खिलाड़ी कम समय में अभ्यास करके अच्छा खिलाड़ी नहीं बन सकता। इसके लिए उसे कई वर्षों तक कड़ी मेहनत करनी होती है। आपके प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का ऐसा वातावरण है जिसमें आप कड़ी मेहनत करके उच्चतम सफलताएँ प्राप्त कर सकते हो, इसके लिए आवश्यकता है निरंतर मेहनत करने की। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, खिलाड़ी पुनीत के पिता मुकेश कुमार व माता ज्योति ने पुनीत का स्वागत किया। सभी ने पुनीत को भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं।



उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के कुनाल राठी ने जीता पदक।

8वीं सीनियर एशियन पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप जो कि बुखारा, उज्बेकिस्तान में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के कुनाल राठी ने 50 किग्रा भारवर्ग में ब्राँज मैडल जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। कुनाल राठी का खरखौदा बस स्टैंड से प्रताप स्कूल खरखौदा तक ढ़ोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, कोच जगमेन्द्र पांचाल, कुनाल के पिता विजय राठी, उनकी माता जी, विद्यालय स्टॉफ ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने बताया कि कुनाल राठी एक उभरता हुआ खिलाड़ी है। कुनाल नेशनल लेवल पर 6 बार पदक प्राप्त कर चुका है। कुनाल भविष्य में और भी अधिक पदक जीतकर भारतवर्ष व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगा। पेंचक सिलाट कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ हैं। सभी खेलों के खिलाड़ी एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में अपने खेल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय के पेंचक सिलाट के खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर 1, नेशनल लेवल पर 72 व स्टेट लेवल पर 135 पदक प्राप्त कर चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कुनाल राठी ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, कोच व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



नेशनल ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल बना ओवरऑल चैम्पियन।

सीबीएसइ नेशनल ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि बाजपुर उत्तराखंड में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा ने ओवरऑल चैम्पियन बनते हुए हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 ब्राँज मैडल सहित कुल 7 मैडल जीते। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 19 में शिवम 63 किग्रा व हिमांशु 73 ने गोल्ड मैडल, कृष प्लस 78 ने सिल्वर, कुनाल कटारिया 78 व अर्पित कुमार 48 ने ब्राँज मैडल, अंडर 17 में नितेश 51 ने गोल्ड व प्रतीक 48 ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली एसजीएफआइ नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। एसजीएफआइ नेशनल चैम्पियनशिप में ये खिलाड़ी पदक प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के ताएक्वांडो के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 21 नेशनल लेवल पर 64 व स्टेट लेवल पर 2716 मैडल जीतकर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के लिए शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु प्रताप फार्म से जैविक खेती द्वारा संतुलित भोजन एवं प्रताप दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, कुशल प्रशिक्षण व उत्तम खेल व्यवस्था के लिए प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक।

नेशनल यूथ एवं जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल सहित कुल 3 मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में यूथ कैटेगरी में तमन्ना 71 किग्रा व आदित्य 96 ने गोल्ड मैडल व जूनियर वर्ग में हिमांशु 102 ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। प्रताप विद्यालय खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि ये तीनों खिलाड़ी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। तमन्ना व आदित्य इससे पहले 2 बार नेशनल में व हिमांशु नेशनल रिकॉर्ड के साथ 3 बार नेशनल में पदक प्राप्त कर चुके हैं। विद्यालय के वेटलिफ‌्टिंग खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 02 नेशनल लेवल पर 38 व स्टेट लेवल पर 126 मैडल जीतकर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में आइपीएस शिविन कुमार, पूर्व रिजनल असिसटैंट डायरेक्टर साई, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। इस अवसर पर आइपीएस शिविन कुमार, पूर्व रिजनल असिसटैंट डायरेक्टर साई ने कहा प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अद्भुत संगम हैं। इसके लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश पहलवान व प्राचार्या दया दहिया ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, कुशल प्रशिक्षण व उत्तम खेल व्यवस्था के लिए प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के सागर बाल्याण ने जीते 2 पदक।

सीबीएसइ नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के सागर बाल्याण ने 200 मी रेस में सिल्वर व 100 मी रेस में ब्राँज मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि विद्यालय में एथलेटिक्स के अंतर्गत हाइ जंप, लाँग जम्प, ट्रिपल जंप, जेवेलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपूट, हैमर थ्रो, स्प्रिटिंग, रनिंग का अभ्यास करवाया जाता है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 5, नेशनल लेवल पर 33 व स्टेट लेवल पर 59 मैडल जीतकर देश, प्रदेश, जिले व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया है। पदक विजेता सागर बाल्याण का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच उत्तम तोमर ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश पहलवान व प्राचार्या दया दहिया ने सागर बाल्याण को पदक जीतने पर बधाई दी।



सीबीएसइ जोनल वॉलीवाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल रहा सेकेंड रनरअप।

सीबीएसइ जोनल वॉलीवाल चैम्पियनशिप जो कि झज्जर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने सेकेंड रनरअप की ट्राफी जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल की तरफ से दीपांशु, अंश, देबोजीत, भविष्य, रक्षित, आनन्द, जितेश व कुशाग्र ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रताप स्कूल की टीम को सेकेंड रनरअप बनाने में अहम भूमिका निभाई। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ी पहले भी स्टेट लेवल पर 14 पदक जीत चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा वॉलीवाल सहित 5 खेलों की खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं। जिसमें खिलाड़ियों को खेल किट, स्टाईफंड व प्रशिक्षकों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के सहयोग से विद्यालय के खिलाड़ी लगातार मेहनत करके निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय प्रांगण में सभी खिलाड़ी का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वॉलीवाल कोच रविन्द्र व साथी खिलाड़ियों ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय विद्यालय में मिलने वाली खेल सुविधाओं व अपने माता-पिता को दिया।



वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के 3 पहलवानों का चयन।

वर्ल्ड अंडर 23 रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि 21 से 26 अक्तूबर 2024 को अलबेनिया में आयोजित होगी के लिए प्रताप स्कूल के 3 पहलवानों आकश पुनिया 72 किग्रा, करण 77 व नितेश 97 का चयन हुआ है। इन तीनों पहलवानों ने नेशनल अंडर 23 रैसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि ये तीनों ही पहलवान उम्दा पहलवान हैं। ये पहलवान वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि नितेश 4 बार इंटरनेशनल व 9 बार नेशनल लेवल पर, आकाश पुनिया 3 बार नेशनल लेवल व करण 2 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा रैसलिंग सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय के खिलाड़ियों ने रैसलिंग में इंटरनेशनल लेवल पर 64 नेशनल लेवल पर 368 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। तीनों पहलवानों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, रैसलिंग कोच संदीप, प्रदीप व अंकित मलिक ने स्वागत किया। सभी ने पहलवानों को बधाई दी तथा वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। तीनों पहलवानो अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व प्रताप स्कूल में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं व अपने माता-पिता को दिया।



एशियन पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल का कुनाल राठी उजबेकिस्तान रवाना।

सीनियर एशियन पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप जो कि बुखारा, उजबेकिस्तान में 9 से 16 अक्तूबर 2024 को आयोजित होगी के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा का कुनाल राठी रवाना हुआ। कुनाल राठी 45-50 किग्रा भारवर्ग में एशियन पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेगा। नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर कुनाल का चयन उपरोक्त प्रतियोगिता के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि कुनाल राठी एक बेहतरीन खिलाड़ी है। कुनाल राठी इससे पहले 5 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका हैँ। एशियन चैम्पियनशिप में भी कुनाल राठी से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय के पेंचक सिलाट के खिलाड़ी अब तक नेशनल लेवल पर 72 व स्टेट लेवल पर 135 पदक प्राप्त कर चुके हैं। पेंचक सिलाट कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलो के अभ्यास के लिए इंटरनेशनल लेवल की सुविधा के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कुनाल राठी को द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कोच जगमेन्द्र पांचाल, कुनाल के पिता विजय राठी व संदीप शर्मा ने शुभकामनाएँ देकर रवाना किया। कुनाल राठी ने बताया कि उन्होंने उपरोक्त प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी की है वह इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा।



नेशनल कुराश चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड जीते।

नेशनल कुराश चैम्पियनशिप जो कि 1 से 4 अक्तूबर 2024 को कांगडा, हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों पारस 83 किग्रा व स्नेहा 70 ने गोल्ड मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि स्नेहा इससे पहले भी नेशनल चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर चुकी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के कुराश के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल 01 नेशनल लेवल पर 26 व स्टेट लेवल पर 43 मैडल जीत चुके हैं। जूडो कोच रोहित ने बताया कि विद्यालय में सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं। खेलों की उत्तम व्यवस्था के कारण खिलाड़ी निरंतर पदक जीतने में सफल हो रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुराश कोच मोहित पंवार, रोहित व विनोद राठी ने स्वागत किया तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया ने खिलाड़ियों को मैडल जीतने पर बधाई दी।



प्रताप स्कूल खरखौदा के 9 विद्यार्थी हरियाणा राज्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित।

राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना, जिला फतेहाबाद द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार हेतु राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 आयोजित की गई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के 9 विद्यार्थियों कक्षा दसवीं से खुशबू, रक्षित, भूमिका व रोशन, सातवीं से देव, यश व चिराग, कक्षा आठवीं से अभय व कक्षा पाँचवीं से तृषा ने उपरोक्त प्रतियोगिता में मैरिट प्राप्त की जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना, जिला फतेहाबाद द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया, प्रशंसा-पत्र व ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया गया। सभी विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका ने स्वागत किया। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व खेल गतिविधियों के साथ-साथ सह पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करवाया जाता है ताकि विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास हो सके। विद्यालय के विद्यार्थी जहाँ खेलों में निरंतर पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं शिक्षा के क्षेत्र में प्रताप विद्यालय के विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, लैफ्टिनैंट, सांइटिस्ट आदि बनकर देश के विभिन्न राज्यों में उच्च पदों पर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।



सीबीएसइ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक।

सीबीएसइ क्लस्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि खानपुर, झज्जर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 4 सिल्वर व 1 ब्राँज मैडल सहित कुल 7 मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 में सागर बाल्याण ने 100 व 200 मी रेस में गोल्ड, 4 गुणा 100 रीले रेस में भविष्य, सागर, जतिन व हितेश ने सिल्वर मैडल व आयुष ने 800 मी रेस में ब्राँज मैडल प्राप्त किया। एथलेटिक्स कोच उत्तम तोमर ने इस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता सागर बाल्याण का चयन सीबीएसइ नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि वाराणसी, उत्तर प्रदेश में 7 से 10 अक्तूबर 2024 को आयोजित होगी के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी सागर से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि विद्यालय में एथलेटिक्स के अंतर्गत हाइ जंप, लाँग जम्प, ट्रिपल जंप, जेवेलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपूट, हैमर थ्रो, स्प्रिटिंग, रनिंग का अभ्यास करवाया जाता है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 5, नेशनल लेवल पर 32 व स्टेट लेवल पर 59 मैडल जीतकर देश, प्रदेश, जिले व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच उत्तम तोमर ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश पहलवान ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी।



सीबीएसइ ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल बना ओवरऑल चैम्पियन।

सीबीएसइ नॉर्थ जोन सेकेंड ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि सोनीपत में दिनांक 26 से 29 सितम्बर 2024 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर व 2 ब्राँज मैडल सहित कुल 13 मैडल जीतकर प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन बनकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 आयुवर्ग में प्रतीक 48 किग्रा व नितेश 51 ने गोल्ड मैडल, तरूण मलिक 38 ने सिल्वर मैडल, यश 68 व प्रिंस 63 ने ब्राँज मैडल, अंडर 19 आयुवर्ग में शिवम 63, हिमांशु 73 व कुनाल 78 ने गोल्ड मैडल, अर्पित 48, यश 68, कृष प्लस 78 व अंकित 55 ने सिल्वर मैडल व नवीन 59 ने ब्राँज मैडल जीता। ताएक्वांडो कोच देवराज ने बताया कि इस प्रतियोगता में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन 9 से 13 अक्तूबर 2024 को उत्तराखंड में आयोजित होने वाली नेशनल ताएक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी ये खिलाड़ी मैडल जीतकर प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा ताएक्वांडो खेल सहित 6 खेलों की खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व ताएक्वांडो कोच देवराज ने स्वागत ने किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल व कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश पहलवान ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा नेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं।



स्टेट स्कूल कराटे चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक ।

57वीं हरियाणा स्टेट स्कूल कराटे चैम्पियनशिप जो कि जींद में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के ने खिलाड़ियों ने 2 सिल्वर व 1 ब्राँज मैडल जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अंडर 17 में लक्ष्य दहिया ने 66 किग्रा में सिल्वर मैडल, अंडर 19 में आदित्य ने 78 में सिल्वर मैडल व मोहित मलिक 82 ने ब्राँज मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के कराटे के खिलाड़ियों ने अब तक नेशनल लेवल पर 36 व स्टेट लेवल पर 102 मैडल जीत चुके हैं। कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि विद्यालय में सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं। खेलों की उत्तम व्यवस्था के कारण खिलाड़ी निरंतर पदक जीतने में सफल हो रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने स्वागत किया तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने खिलाड़ियों को मैडल जीतने पर बधाई दी।



सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक।

सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकेंड शूटिंग चैम्पियनशिप जो कि गोबिंदगढ़, पंजाब में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड व 4 ब्राँज मैडल सहित कुल 7 मैडल जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में शिवम धामा, तनिष्क धामा व सम्राट शर्मा ने गोल्ड मैडल, विराट पंवार, प्रीत पंवार, चैतन्य व यश दहिया ने ब्राँज मैडल प्राप्त किए। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 10 मीटर की 12 स्टेशन की कम्प्यूटरराईज रेंज हैं जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं शूटिंग कोच संदीप की देखरेख में अभ्यास करते हैं। विद्यालय के शूटिंग खिलाड़ियों ने अब तक नेशनल में 54 व स्टेट में 87 मैडल प्राप्त कर प्रदेश व प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया है। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ियों को खेल किट, प्रशिक्षकों की सुविधा व स्टाईफंड दिया जाता है। शूटिंग कोच संदीप ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में मैडल जीतने वाले शिवम धामा, तनिष्क धामा, सम्राट शर्मा व यश दहिया का चयन नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व शूटिंग कोच संदीप ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने खिलाड़ियों को मैडल जीतने पर बधाई दी। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



स्टेट स्कूल कबड‌्डी चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के लक्ष्य ने जीता पदक।

हरियाणा स्टेट स्कूल कबड‌्डी चैम्पियनशिप अंडर 17 जो कि जींद में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के लक्ष्य ने सिल्वर मैडल जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर लक्ष्य को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड मिला। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि लक्ष्य एक उम्दा खिलाड़ी है। स्टेट चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर लक्ष्य का चयन नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी लक्ष्य से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कबड‌्डी खेल सहित पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ियों को खेल किट, प्रशिक्षकों की सुविधा व स्टाईफंड दिया जाता है। विद्यालय के कबड्‌डी के खिलाड़ियों ने अब तक नेशनल लेवल पर 40 व स्टेट लेवल पर 103 मैडल जीत चुके हैं। छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध किया गया है साथ ही साथ विद्यालय की अपनी 550 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी है जिससे शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। खिलाड़ी सुबह-सायं एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में सुबह-सायं नियमित अभ्यास करते हैं जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, कबड्‌डी कोच ओमप्रकाश व सुरेन्द्र राठी ने स्वागत किया तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने लक्ष्य को मैडल जीतने पर बधाई दी। लक्ष्य ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 8 पदक।

सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकेंड जूडो प्रतियोगिता जो कि कालका, पंचकुला में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 सिल्वर व 7 ब्रॉज मैडल पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में खुशहल राठी 40 किग्रा ने सिल्वर मैडल, मनदीप मलिक 50, विश्वजीत मलिक प्लस 50, विराट 50, अनिकेश 60, गौरव 73, मयंक सांगवान 66 व पार्थ प्लस 90 ने ब्राँज मैडल जीता। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जूडो सहित पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ियों को खेल किट, प्रशिक्षकों की सुविधा व स्टाईफंड दिया जाता है। विद्यालय के जूडो खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 10, नेशनल लेवल पर 169 व स्टेट लेवल पर 420 मैडल जीत चुके हैं। खिलाड़ी सुबह-सायं एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में सुबह-सायं नियमित अभ्यास करते हैं जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, जूडो कोच मोहित पंवार व रोहित ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया ने खिलाड़ियों को मैडल जीतने पर बधाई दी। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर जूडो कोच मोहित पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल सीबीएसई जूडो प्रतियोगिता जो कि जनवरी 2023 में आयोजित होगी के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



साउथ एशियन चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की तमन्ना ने जीता गोल्ड मैडल।

साउथ एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि चेन्नई में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की तमन्ना पुत्री विनोद कुमार, गाँव दुबलधन, झज्जर ने शॉटपूट में गोल्ड मैडल जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने गाँव का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने उपरोक्त चैम्पियनशिप में तमन्ना का गोल्ड मैडल आने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि तमन्ना एक बेहतरीन खिलाड़ी है तमन्ना इससे पहले नेशनल में 3 बार पदक प्राप्त कर चुकी है। भविष्य में तमन्ना और भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगी। विद्यालय के एथलेटिक्स के खिलाड़ी अब तक 4 बार इंटरनेशनल व 32 बार नेशनल में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देखरेख में खिलाड़ी सुबह-सायं अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर रहे हैं। तमन्ना की माता मुनेश ने बताया कि हमने प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए अपनी बेटी का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज मेरी बेटी मेधावी छात्रा होने के साथ इंटरनेशनल व नेशनल में पदक जीत चुकी है। हम इसका पूरा श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार व तमन्ना की माता मुनेश ने तमन्ना का स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने तमन्ना को साउथ एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी। तमन्ना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



प्रताप स्कूल की अपर्णा व अनुज ने सीनियर एशियन वुशु चैम्पियनशिप में जीते पदक।

सीनियर एशियन वुशु चैम्पियनशिप जो कि मकाउ, चीन में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की अर्पणा ने 52 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मैडल व अनुज 52 किग्रा ने ब्राँज मैडल जीतकर भारतवर्ष का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि अपर्णा व अनुज दोनों ही उम्दा खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अभी हॉल ही में ब्रिक्स गेमस में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन किया था। अपर्णा इससे पहले दो बार इंटरनेशनल लेवल व सात बार नेशनल लेवल पर व अनुज दो बार इंटरनेशनल व 4 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर और भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं नियमित अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर 235 पदक किए हैं वहीं विद्यालय के वुशु के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 21 व नेशनल लेवल पर 226 पदक प्राप्त कर चुके हैं। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। दोनों विजेता खिलाड़ियों व वुशु कोच विनोद गुलिया को प्रबंधन समिति द्वारा देसी घी देकर सम्मानित किया गया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया दोनों खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दीं।



स्टेट कुराश चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के पारस व स्नेहा ने जीते पदक।

हरियाणा स्टेट जूनियर कुराश चैम्पियनशिप जो कि दनोदा, जींद में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के पारस ने 83 किग्रा व स्नेहा 70 किग्रा ने रजत पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों का चयन नेशनल कुराश चैम्पियनशिप जो कि हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगी के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। इससे पहले भी स्नेहा नेशनल चैम्पियनशिप व पारस स्टेट चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। कुराश कोच मोहित पंवार ने बताया कि प्रताप विद्यालय के खिलाड़ी अब तक इंटनेशनल लेवल पर 1, नेशनल लेवल पर 26 तथा स्टेट लेवल पर 43 मैडल प्राप्त कर चुके हैं। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ खोली गई हैं जिसमें खिलाड़ी सुबह सायं नियमित एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए छात्रावास में रहकर पढ़ने एवं खेलने के लिए शिक्षण संस्थान ने उत्तम प्रबंध किया हुआ है। भोजन के लिए प्रबंधन समिति लगभग 125 एकड भूमि पर जैविक खेती से तैयार अनाज, दूध और दूध से बनी हुई मिठाईयाँ, घी, पनीर पौष्टिकता एवं शुद्धता को ध्यान में रखते हुए प्रताप डेयरी से उपलब्ध करवाई जाती है। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कोच मोहित पंवार व रोहित ने स्वागत किया। खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें नेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



दुबई में एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की बॉक्सर हंसिका दहिया ने जीता पदक।

एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि अबू धाबी, दुबई में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की बाक्सर हंसिका दहिया ने 60 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया हंसिका दहिया एक उम्दा खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक मेधावी छात्रा भी है। हंसिका दहिया कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। हंसिका दहिया ने दसवीं कक्षा में मैथ में 93 व साईंस में 89 अंक प्राप्त करते हुए दसवीं कक्षा 90 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। हंसिका दहिया इससे पहले 4 बार नेशनल लेवल व 6 बार स्टेट लेवल पर पदक प्राप्त कर चुकी है। हंसिका के पिता सुरेन्द्र ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा एवं खेलों की उच्च स्तरीय सुविधाओं को देखते हुए हमने अपनी बेटी हंसिका का प्रवेश प्रताप विद्यालय में 2019 में कक्षा छठी में करवाया था। आज मेरी बेटी मेधावी छात्रा होने के साथ-साथ इंटरनेशनल व नेशनल लेवल पर पदक जीत चुकी है। इसके लिए मैं और मेरा परिवार प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति के आभारी हैं। हंसिका दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा व खेलों की उच्च स्तरीय सुविधा है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण का बॉक्सिंग सहित पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर है। जिसमें वह सुबह सायं अपने प्रशिक्षक संदीप व नवीन की देखरेख में बॉक्सिंग का अभ्यास करती है। उसने बताया कि उसका लक्ष्य में ओलम्पिक में पदक प्राप्त कर भारतवर्ष व अपने प्रताप विद्यालय का नाम रोशन करना है। विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार ने पॉच किलोग्राम देशी घी देकर हंसिका दहिया का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, हंसिका के पिता सुरेन्द्र, उपप्राचार्य नरेश कुमार व विद्यालय स्टॉफ ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर हंसिका दहिया का स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा एवं प्रताप विद्यालय के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश दहिया हंसिका दहिया को एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त करने बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।



जिला स्तरीय स्कूली कबड्‌डी प्रतियोगिता में छाए प्रताप स्कूल के खिलाड़ी।

जिला स्तरीय स्कूली कबड‌्डी प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें अंडर 19 में खरखौदा ब्लॉक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के 6 खिलाड़ियों ने भाग लेकर खरखौदा ब्लॉक की टीम को गोल्ड मैडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल की ओर से हिमांशु, वंश डबास, पूर्व, शिवम राणा, वंश व लक्ष्य ने भाग लिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण ने कबड्‌डी सहित पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर स्थापित किया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं नियमित अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कबड‌्डी कोच सुरेन्द्र राठी ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर हिमांशु को बेस्ट रैडर का ईनाम मिला। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हिमांशु, वंश डबास व पूर्व का चयन स्टेट स्कूल कबड‌्डी प्रतियोगिता जो कि जींद में आयोजित होगी में हुआ है। स्टेट स्कूल प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक नेशनल में 40 व स्टेट में 103 पदक प्राप्त कर प्रदेश व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रांगण में सभी विजेता खिलाड़ियों को द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कबड्‌डी कोच सुरेन्द्र राठी व ओमप्रकाश दहिया ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



साउथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल की तमन्ना का चयन।

साउथ एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि चेन्नई में 11 से 13 सितम्बर 2024 को आयोजित हो रही है में प्रताप स्कूल खरखौदा की तमन्ना पुत्री विनोद कुमार, गाँव दुबलधन, झज्जर का चयन शॉटपूट में हुआ है। तमन्ना ने अभी हॉल में ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अंडर 20 जो पेरू में आयोजित हुई में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व किया था। प्रताप स्कूल के एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार का भी साउथ एशियन चैम्पियनशिप में ऑफिशियल के रूप में चयन हुआ है। एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने तमन्ना का साउथ एशियन चैम्पियनशिप में चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि तमन्ना एक बेहतरीन खिलाड़ी है तमन्ना इससे पहले नेशनल में 3 बार पदक प्राप्त कर चुकी है। साउथ एशियन चैम्पियनशिप में भी तमन्ना पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगी। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के एथलेटिक्स के खिलाड़ी अब तक एथलेटिक्स में 4 बार इंटरनेशनल व 32 बार नेशनल में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देखरेख में खिलाड़ी सुबह-सायं अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर रहे हैं। तमन्ना के पिता विनोद कुमार ने बताया कि हमने प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए अपनी बेटी का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज मेरी बेटी मेधावी छात्रा होने के साथ 3 बार नेशनल में पदक जीत चुकी है व उसका चयन साउथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए भी हुआ है। हम इसका पूरा श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया व एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने तमन्ना को बधाई दी। किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने तमन्ना को साउथ एशियन चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। तमन्ना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। तमन्ना ने बताया कि वह साउथ एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व अपने प्रताप विद्यालय का नाम रोशन करेगी।



एशियन वुशु चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल की अपर्णा व अनुज चीन रवाना।

सीनियर एशियन वुशु चैम्पियनशिप जो कि मकाउ, चीन में 10 से 16 सितम्बर को आयोजित हो रही है के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा की अर्पणा व अनुज रवाना हुए। अपर्णा व अनुज दोनों ही 52 किग्रा भारवर्ग में एशियन वुशु चैम्पियनशिप में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि अपर्णा व अनुज दोनों ही उम्दा खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अभी हॉल ही में ब्रिक्स गेमस में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन किया था। एशियन वुशु चैम्पियनशिप में भी दोनों ही खिलाड़ी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। अपर्णा इससे पहले दो बार इंटरनेशनल लेवल व सात बार नेशनल लेवल पर व अनुज दो बार इंटरनेशनल व 4 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय के वुशु के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 19 व नेशनल लेवल पर 226 पदक प्राप्त कर चुके हैं। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं नियमित अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अपर्णा व अनुज को द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने पदक जीतने का आशीर्वाद देकर रवाना किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने दोनों खिलाड़ियों को पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं।



स्टेट सीनियर वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 9 पदक जीते।

हरियाणा स्टेट सीनियर वुशु चैम्पियनशिप जो कि करनाल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर व 3 ब्रांज मैडल सहित कुल 9 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अमन 65 किग्रा, इशु 80, रोहित 85, नितेश 90 व दीपिका 56 ने गोल्ड मैडल, सौरभ 60 ने सिल्वर, लोकेश 70, निखिल 75 व आदर्श प्लस 90 ने ब्रांज मैडल जीता। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन नेशनल वुशु चैम्पियनशिप जो देहरादून में 24 सितम्बर से आरंभ होगी के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी ये खिलाड़ी पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे। उपरोक्त खिलाड़ियों में से दीपिका इससे पहले इंटरनेशनल लेवल पर व अन्य सभी खिलाड़ी नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि विद्यालय के वुशु खिलाड़ी अब तक इंटनेशनल लेवल पर 19, नेशनल लेवल पर 226 तथा स्टेट लेवल पर 688 मैडल प्राप्त कर चुके हैं। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ खोली गई हैं जिसमें खिलाड़ी सुबह सायं नियमित एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें नेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



शिक्षक ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है प्राचार्या दया दहिया

प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें छात्रों ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया। इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत, कविता पाठ और नाटक जैसे विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी गईं। छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर विद्यालय के शिक्षकवृंद व विद्यार्थियों ने पूर्व प्रधानाचार्य श्री धर्मप्रकाश दहिया जी को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई सीख हमारे जीवन में हमेशा मार्गदर्शक का काम करती रहेगी। श्री धर्मप्रकाश दहिया जी कहते थे कि शिक्षक दिवस सिर्फ एक दिन का नहीं होता अपितु शिक्षण एक ऐसा जीवन धर्म है जो जीवनपर्यंत चलता रहता है। वे कहा करते थे कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। जो केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी देते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकवृंद ने भी अपनी प्रस्तुति दी। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि शिक्षक ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि डॉ राधाकृष्णन जी ने कहा था कि - शिक्षक वो नहीं, जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन डाले, बल्कि वास्तविक शिक्षक वो है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि डॉ राधाकृष्णन जी द्वारा दिखाए मार्ग से आज शिक्षा में बहुत बड़ी क्रांति आ गई है, देश उन्नति की मार्ग पे है, और विश्व को एक नई दिशा मिली है। सभी विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।



जिला स्तरीय फैनसिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 34 पदक जीते।

जिला स्तरीय सोनीपत फैनसिंग चैंपियनशिप जो की सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 9 सिल्वर व 15 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 34 जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 में आयुष शौकिन ने 2 गोल्ड, चिराग ने गोल्ड, रूद्र व कृष्ण ने सिल्वर, सक्षम ने 2 ब्रांज, रीतिक व ध्रुव ने ब्रांज मैडल्, अंडर 17 में युवराज व सिद्धार्थ ने गोल्ड, पुनित, शिवम व सुमित ने सिल्वर, जतिन, केशव, अंशवीर, दक्ष व आयुष ने ब्रांज मैडल, अंडर 19 में रेमंत, अमन डागर व अमन ने गोल्ड, अंश, अनिकेत व कृष ने सिल्वर, अमन, हर्ष, अमित, अक्षित व आशीष ने ब्राँज मैडल, अंडर 19 लड़कियों में वृंदा ने 2 गोल्ड, सुदिक्षा ने 1 सिल्वर व 1 ब्राँज मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि ये सभी विजेता खिलाड़ी स्टेट स्कूली फैनिसंग चैंपियनशिप जो रेवाडी में आयोजित होगी में भाग लेंगे। स्टेट स्कूली फैनसिंह चैंपियनशिप में भी ये खिलाड़ी पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ी अब तक नेशनल लेवल पर 6 व स्टेट लेवल पर 106 मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिनमें खिलाड़ी सुबह-सायं एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कर निरंतर इंटरनेशनल व नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। फैनसिंग कोच लोकेश ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में खेलों की इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिसके कारण खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर रहे हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, फैनसिंग कोच लोकेश राणा ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें स्टेट चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 24 पदक जीते।

जिला स्तरीय सोनीपत बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो की सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड, 8 सिल्वर व 8 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 में अंशुमन व देव ने गोल्ड मेडल, दक्ष व वेदांश ने सिल्वर मेडल, हर्ष, चिराग ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। अंडर 17 में सूर्य व कुणाल ने गोल्ड मेडल, देव, जतिन ने सिल्वर मेडल, जिज्ञांश, विनय, रवि ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर-19 में पंकज, संकेत, रिद्धिमान व निदिश ने गोल्ड मेडल, विवेक, आशीष, जांशु ने सिल्वर मेडल , देव शर्मा व चिराग ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी स्टेट स्कूली बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। स्टेट स्कूली बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी ये खिलाड़ी पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए विद्यालय की अपनी 550 गाय-भैंसों की अपनी प्रताप डेयरी व प्रताप डेयरी फॉर्म है। खिलाड़ी सुबह-सायं एनआइएस प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास करते हैं जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, रेसलिंग कोच रविकांत सयोरान गाजियाबाद ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें स्टेट चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स ने नशा रोकथाम जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक।

प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स ने 12 हरियाणा बटालियन के कर्नल अनूप रावत के आदेशानुसार नशा रोकथाम जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर प्रताप स्कूल प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि ड्रग संपूर्ण समाज के लिए हानिकारक है। दुनिया के देशों में नशा करने वालों की मृत्यु दर भी बढ़ती जा रही है। प्रतिवर्ष लाखों लोग दुनिया में नशें के कारण अकाल मौत मर रहे हैं। ड्रग से शारीरिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक व आर्थिक नुकसान भी होता है। आज का युवा, बुजुर्ग एवं महिला भी ड्रग में लिप्त होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के तंत्र को नष्ट करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अक्सर नशा का सेवन करने वाले इसके दुष्प्रभावों के बारे में देर से समझ पाते हैं। इन्हें तब अहसास होता है, जब इसका बुरा असर उनकी जिंदगी या फिर शरीर पर पड़ता है। नशे के सेवन से हम बच भी जाते हैं तो यह हमारे शरीर को विकृत बना देता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में देश को बचाना है नशे को मिटाना है, बीड़ी गुटखा पान शराब इनकी आदत बड़ी खराब, ज्ञान हमें फैलाना है नशे को दूर भगाना है, सब मिलकर नशा हटाएँगे, देश को स्वच्छ बनाएँगे आदि श्लोग्नों की पटि्टयाँ लेकर व इन श्लोग्नों के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करते हुए खरखौदा के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड तक एनसीसी ड्रील इंस्ट्रक्टर सुखबीर सिंह व एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार के नेतृत्व यह रैली निकाली।



एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल की बॉक्सर हंसिका दहिया अबू धाबी रवाना।

एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि अबू धाबी में आयोजित हो रही के लिए रवाना हुई। इस प्रतियोगिता में हंसिका दहिया 60 किग्रा भारवर्ग में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेगी। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि हंसिका दहिया ने स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड व नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल प्राप्त किया था जिससे आधार पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हंसिका का चयन एशियन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया है। हंसिका दहिया इससे पहले 4 बार नेशनल लेवल व 6 बार स्टेट लेवल पर पदक प्राप्त कर चुकी है। एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी हंसिका दहिया से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। बॉक्सिंग कोच संदीप ने बताया कि प्रताप विद्यालय में इंटरनेशनल लेवल की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण ने विद्यालय में बॉक्सिंग खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर इंटरनेशनल व नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कन्या कॉलेज खरखौदा एवं प्रताप विद्यालय के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश दहिया, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप व नवीन ने हंसिका को एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएँ देते हुए रवाना किया।



जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 7 पदक जीते।

सोनीपत जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि राठधाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 ब्रांज मैडल सहित कुल 7 पदक जीतकर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में सागर बाल्याण ने 200 मीटर रेस में गोल्ड मैडल, कार्तिक देशवाल ने ट्रैथलॉन में गोल्ड मैडल व नमन ने लोंग जंप में गोल्ड मैडल, यथार्थ ने 800 मी व हिमांशु ने ट्रैथलॉन में सिल्वर मैडल तथा हितेश दहिया ने 400 मी व भविष्य ठाकरान ने 100 मी रेस में ब्रांज मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल व सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन 14 सितम्बर 2024 को जींद में होने वाली स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। स्टेट चैम्पियनशिप में ये खिलाड़ी पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे। एथलेटिक्स कोच प्रवीन कुमार व उत्तम तोमर ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 4 पदक, नेशनल पर 32 व स्टेट लेवल पर 59 पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के कारण यहाँ के विद्यार्थी निरंतर पदक प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच प्रवीन व उत्तम तोमर ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें स्टेट चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



जिला स्तरीय स्कूली रैसलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 24 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय स्कूली रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि भदाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 9 सिल्वर व 9 ब्रांज पदकों सहित कुल 24 पदक जीतकर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में इशांत 57, दिलावर 48, दीपेन्द्र 72, प्रिंस 55, तनिश 67 व धैर्य 77 ने गोल्ड मैडल, शुभम 68, अर्जुन 52, प्रताप 92, गौरव 72, सुमित 45, सागर 65, हिमांशु 55, मनीत 63 व हिेतेश 72 ने सिल्वर, रोहित 44, भव्य 60, इशान 77, शिवम 79, देव 60, यश 60, सूरज 62, जतिन 110 व अंकित 48 ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन 6 सितम्बर 2024 को हिसार में होने वाली स्टेट लेवल स्कूली रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। स्टेट चैम्पियनशिप में ये खिलाड़ी पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए विद्यालय की अपनी 550 गाय-भैंसों की अपनी प्रताप डेयरी व प्रताप डेयरी फॉर्म है। खिलाड़ी सुबह-सायं एनआइएस प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास करते हैं जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, रैसलिंग कोच मोहन, प्रदीप, सोनू व अनकित मलिक ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें स्टेट चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में रहा प्रताप स्कूल का दबदबा।

ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में कुश्ती, ताएक्वांडो, योगा, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कबड्‌डी व बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। कबड्‌डी प्रतियोगिता में प्रताप विद्यालय की अंडर 19 व 17 लड़कों की टीम ने पहला स्थान, अंडर 14 लड़कों व अंडर 19 में लड़कियों की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर कबड‌्डी से 21, कुश्ती में 20, ताएक्वांडो में 21, योगा में 13, क्रिकेट में 19, एथलेटिक्स में 23, व बॉक्सिंग में 36 खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भी ये खिलाड़ी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय प्रांगण में सभी विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन करने शुभकामनाएँ दीं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं के साथ एनआएइस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास सुबह-सायं करवाया जाता है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 229, नेशनल लेवल पर 1808 व स्टेट लेवल पर 3491 पदक लेकर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय में खेलों की उच्च स्तरीय व्यवस्था को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने प्रताप विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की हैं। जिनके सहयोग से विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व प्रताप विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।



स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 6 पदक जीते।

हरियाणा स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड व 2 सिल्वर व दिल्ली स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि पहलादपुर, दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें 2 गोल्ड मैडल प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में हरियाणा स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ग में हिमांशु 102 किग्रा, आदित्य 96 ने यूथ में गोल्ड मैडल, सीनियर में हिमांशु ने रजत व यूथ में तमन्ना ने 71 में रजत पदक प्राप्त किया। दिल्ली स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप सीनियर में सीमा 81 व कपिल चौधरी ने यूथ कैटेगरी में 102 किग्रा में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि सीमा ने इससे पहले इंटरनेशनल व नेशनल लेवल पर व अन्य सभी खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमांशु ने इससे पहले नेशनल में रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मैडल जीता है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 2, नेशनल लेवल पर 35 व स्टेट लेवल पर 118 पदक जीतकर देश् व प्रदेश का नाम रोशन किया है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास 40 एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा व एकेडमिक डायरेक्टर ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन करने शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



नेशनल रैसलिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के करण व आकाश पुनिया ने जीते पदक।

सीनियर नेशनल रैसलिंग चैंपियनशिप अंडर 23 जो कि रोहतक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के करण 77 किग्रा ने स्वर्ण व आकश पुनिया 72 ने कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इसी प्रतियोगिता में विद्यालय के पहलवान नितेश ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कुश्ती कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि करण व आकाश पुनिया दोनों ही होनहार पहलवान हैं। करण इससे पहले इंटरनेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप में 1 पदक व नेशनल में 3 पदक व आकाश पुनिया नेशनल में 3 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। खेल निदेशक ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एन आई एस क्वालिफाइड कोचीज की देखरेख में करवाया जाता है जिससे प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी निरंतर इंटरनेशनल में नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रताप स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर करण व आकाश का द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, स्कूल संस्थापक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया, पहलवान सतबीर सिंह गोपालपुर, रेसलिंग कोच संदीप, प्रदीप व अंकित मलिक ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश ने दोनों खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन करने शुभकामनाएँ दीं। दोनों पहलवानो ने बताया कि वह गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया की देखरेख में कुश्ती का अभ्यास करते हैं। उन्होंने कुश्ती के जो भी उपलब्धि प्राप्त की हैं वे सभी द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त की है। इसके साथ-साथ पहलवानों ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु ओमप्रकाश दहिया व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



नेशनल रैसलिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के नितेश ने जीता गोल्ड मेडल।

रोहतक में आयोजित सीनियर नेशनल रैसलिंग चैंपियनशिप अंडर 23 में प्रताप स्कूल खरखौदा के नितेश ने 97 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त करके हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। नितेश के कोच गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि नितेश एक होनहार पहलवान है। नितेश ने इससे पहले 4 बार इंटरनेशनल लेवल पर व 17 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। नितेश भविष्य में ओलंपिक में भी पदक प्राप्त कर भारत वर्ष का नाम रोशन करेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एन आई एस क्वालिफाइड कोचीज की देखरेख में करवाया जाता है जिससे प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी निरंतर इंटरनेशनल में नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रताप स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर नितेश का द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, स्कूल संस्थापक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया, रेसलिंग कोच संदीप, प्रदीप व अंकित मलिक ने स्वागत किया। सभी ने नितेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी ओलंपिक में भी पदक जीतने की शुभकामनाएं दी। नितेश ने बताया कि वह गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया की देखरेख में कुश्ती का अभ्यास करता है। उसने आज तक जो भी उपलब्धि प्राप्त की है वह गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त की है। नितेश ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु ओमप्रकाश दहिया व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



पेंचक सिलात फेडरेशन कप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक।

8वां राष्ट्रीय पेंचक सिलात फेडरेशन कप जो कि लेह लद‌्दाख में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 4 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में कुनाल राठी 50 किग्रा ने स्वर्ण पदक, अनिकेत 85 व गौतम 110 ने कांस्य पदक तथा जूनियर वर्ग में मयंक चौहान 87 किलोग्राम ने रजत पदक प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खलों का अभ्यास सुबह-सायं एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक पेंचक सिलात में नेशनल लेवल पर 39 व स्टेट लेवल पर 135 पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने स्वागत किया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



जिला सोनीपत वेटलिफ्टिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 32 पदक जीते।

जिला सोनीपत वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि गोहाना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण, 9 रजत व 6 कांस्य पदक सहित 32 पदक जीतकर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में यूथ कैटेगरी में अंशुल 55 किग्रा, परवेज 61, देव 67, यश 81, तनिश 89, आदित्य 96, देव भारद्वाज 102, कपिल प्लस 102 व तमन्ना 71 ने स्वर्ण पदक, रिहान 49, मनीष 73, संभव 89, प्रथम 96, व कीर्ति 81 ने रजत पदक, देव 49, रविश 89, नींव 96 व इशिका ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में अंशुल 55, आदित्य 96, हिमांशु 102 व कपिल प्लस 102 ने स्वर्ण पदक, देव 102, कीर्ति 81 ने रजत पदक तथा कुनाल 81 व तमन्ना 71 ने कांस्य पदक, सीनियर वर्ग में आदित्य 96, हिमांशु 102, कपिल प्लस 102, कीर्ति 81 व यशिका प्लस 87 ने स्वर्ण, अजय 89 ने रजत पदक प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि इस प्रतियोगिता स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि 15 से 18 अगस्त 2024 को गुरूग्राम में आयोजित होगी के लिए हुआ है। स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय में सुबह-सायं खिलाड़ियों का अभ्यास एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 2, नेशनल लेवल पर 35 व स्टेट लेवल पर 112 पदक जीतकर देश् व प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने स्वागत किया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



खंड स्तरीय हरियाणा सी एम कप में प्रताप स्कूल का दबदबा।

खंड स्तरीय हरियाणा सीएम कप खेल प्रतियोगिताएँ जो कि खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर व जीत प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। खंड स्तरीय हरियाणा सीएम कप खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत नेशनल स्टाइल कबड‌्डी, खो-खो, बॉस्केटबाल, फुटबाल, वॉलीबाल व हैंडबाल खेल की प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई। नेशनल कबड्‌डी पुरूष व महिला में प्रताप स्कूल ने प्रथम, वॉलीवाल पुरूष व महिला में प्रताप स्कूल ने प्रथम, बास्केट पुरूष व महिला में प्रताप स्कूल ने प्रथम, खो-खो, हैंडबाल एवं फुटबाल में प्रताप स्कूल की की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय हरियाणा सी एम कप में खेलेंगी। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, वॉलीवाल कोच सुनीता, यशवीर भारोतोलन कोच, मोहित जूडो कोच, वेदपाल पीटी, कबड्‌डी कोच ओमप्रकाश, सुरेन्द्र राठी आदि महानुभाव भी उपस्थित थे। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया।



जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी कंपीटीशन में प्रताप स्कूल की चेष्टा व प्रार्ची रही प्रथम।

सोनीपत जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी कम्पीटीशन 2024-25 जो कि सोनीपत में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के चेष्टा व प्रार्ची ने डिबेट कम्पीटीशन में प्रथम स्थान व दक्ष ने पावर प्वाइंट प्रेजैंटेशन में तृतीय स्थान प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जिले के विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी समझ को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में चेष्टा, प्रार्ची ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति, विश्लेषणात्मक क्षमता के प्रति समझ के आधार पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रांगण में चेष्टा, प्रार्ची व दक्ष का विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने स्वागत किया। विद्यालय प्राचार्या दया दहिया ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा हमारे विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान और क्षमता को साबित किया है। यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि हमारे विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन की कड़ी मेहनत और समर्पण का भी प्रमाण है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चेष्टा व प्रार्ची का चयन चयन डिविजन स्तर पर हुआ है। डिविजन स्तर पर चेष्टा व प्रार्ची की जीतने की पूरी-पूरी उम्मीद है। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को डिविजन लेवल पर जीतने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। विजेता विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर सह पाठ‌्येत्तर गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है, किसी भी कम्पीटीशन में भाग लेने से पहले शिक्षकवृंद द्वारा अच्छा अभ्यास करवाया जाता है जिसके कारण वे जीतने में सफल होते हैं।



हरियाणा खेल महाकुंभ वेटलिफ्टिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 5 पदक जीते।

हरियाणा सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि अंबाला में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रांज मैडल सहित कुल 5 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में तमन्ना 71 किग्रा, आदित्य 96 व हिमांशु 102 ने गोल्ड मैडल, यशिका 87 ने सिल्वर व कपिल 109 ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया। वेटलिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी इससे पहले नेशनल में भी पदक प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में सुबह-सायं खिलाड़ियों का निरंतर अभ्यास करवाया जाता है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 2, नेशनल लेवल पर 35 व स्टेट लेवल पर 112 पदक जीतकर देश् व प्रदेश का नाम रोशन किया है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास 40 एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व वेटलिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने स्वागत किया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



नेशनल वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 6 पदक जीते।

जूनियर नेशनल वुशु चैम्पियनशिप जो कि तमिलनाडू में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 5 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश को चैम्पियनशिप में प्रथम प्राप्त करने अहम भूमिका निभाई। पदक विजेता खिलाड़ियों में ध्रुव 52 किग्रा, यश 56, चिराग 65, चिराग 65 यूथ कैटेगरी व धीरज 80 ने सिल्वर मैडल व हर्ष 75 ने ब्रांज मैडल प्राप्त किए। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास 40 एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने वुशु खेल में इंटरनेशनल लेवल पर 19 पदक तथा नेशनल लेवल पर 218 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विद्यालय में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के कारण ही ये खिलाड़ी इंटरनेशनल व नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने में सफल हुए हैं। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए समय-सारणी के अनुसार खेल का अभ्यास एवं पढ़ाई की व्यवस्था की गई है ताकि खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेल में कड़ी मेहनत कर समय का सदुपयोग करते हुए चहुँमुखी विकास कर देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकें। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



सीनियर नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की खिलाड़ी पलक ने जीता स्वर्ण।

42वीं सीनियर नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि कलिंगा, भिवानी में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की पलक ने हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए हरियाणा प्रदेश को स्वर्ण पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 31-21 से हराया। इस अवसर पर नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 बार भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक प्राप्त किया है व राष्ट्रीय स्तर पर 8 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। स्पोटर्स कोटे के तहत पलक का प्रवेश मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली में प्रवेश हुआ है। पलक के पिता रविन्द्र दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की सुव्यवस्था को देखते हुए हमने पलक का प्रवेश 2014 में चौथी कक्षा में प्रताप विद्यालय में करवाया था। पलक 2015 से प्रताप विद्यालय में नैटबाल खेल का अभ्यास कर रही है। आज पलक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी है। इसके लिए हम प्रताप विद्यालय प्रंधबन समिति का धन्यवाद करते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में खेलों की बेहतरीन सुविधा को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने विद्यालय में खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग ने खेल नर्सरियाँ स्थापित की हैं। विद्यालय के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 229 व नेशनल लेवल पर 1801 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्याल में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पलक का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पलक को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।



स्टेट अखाड़ा रैसलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के उमेश ने जीता स्वर्ण पदक।

हरियाणा स्टेट अखाड़ा रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि पंचकुला में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के उमेश ने 80 किग्रा फ्री स्टाईल भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उमेश एक बेहतरीन पहलवान है। उमेश प्रताप स्कूल में ही पढ़ाई कर रहा है और साथ ही कुश्ती का अभ्यास कर रहा है। उमेश ने अभी हॉल में ही नेशनल में भी पदक जीता है। उमेश का चयन हरियाणा खेलो महाकुंभ में चयन हुआ है। हरियाणा खेल महाकुंभ में भी उमेश से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। भविष्य में उमेश इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कुश्ती सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच प्रदीप, अनिकेत, मोहन, संदीप आदि महानुभावों ने पदक विजेता पहलवान उमेश का स्वागत किया। सभी ने उमेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। उमेश ने अपनी सफलताओं को श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। उमेश ने बताया कि उसका लक्ष्य इंटरनेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करने का है।



स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 25 पदक।

12वीं हरियाणा स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप जो कि पलवल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर व 8 ब्रांज मैडल सहित कुल 25 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में कुनाल राठी 50 किग्रा, अभिषेक 80 व अनिकेत 85 ने गोल्ड मैडल, मोहित मलिक 85 ने सिल्वर व गौतम 110 ने ब्रांज मैडल, जूनियर वर्ग में लक्ष्य 67, हर्षित 63 व पार्थ ने ओपन में गोल्ड मैडल, सार्थक 75 व दिवस 71 ने सिल्वर, तक्ष 55, वंशु 59, अमन 51 व रितेश 79 ने ब्रांज मैडल, सब जूनियर वर्ग में आर्यन 51 ने गोल्ड, प्रतीक 60, लोकेश 57 व जतिन 72 ने सिल्वर, यश 33, शुभम 48 व पुरू ने 42 में कांस्य पदक प्राप्त किया। प्री टीन वर्ग में दिव्यांक 28 व कार्तिक 48 ने गोल्ड, आशीष 30 ने सिल्वर व समिक्ष 36 ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया। पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय मे शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अद्भुत संगम है। छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए खिलाड़ियों के लिए शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन हेतु जैविक खेती के लए 150 एकड के प्रताप फॉर्म एवं 550 गाय-भैसों की प्रताप दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल व मनीष दहिया आदि महानुभावों ने पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी सफलताओं का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



स्टेट अखाड़ा रैसलिंगचैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के उमेश ने जीता स्वर्ण पदक।

हरियाणास्टेट अखाड़ा रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि पंचकुला में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूलके उमेश ने 80 किग्रा फ्री स्टाईल भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रतापस्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया नेबताया कि उमेश एक बेहतरीन पहलवान है। उमेश प्रताप स्कूल में ही पढ़ाई कर रहा है और साथही कुश्ती का अभ्यास कर रहा है। उमेश ने अभी हॉल में ही नेशनल में भी पदक जीता है।उमेश का चयन हरियाणा खेलो महाकुंभ में चयन हुआ है। हरियाणा खेल महाकुंभ में भी उमेशसे पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। भविष्य में उमेश इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भी पदकप्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय मेंभारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कुश्ती सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेलविभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों काअभ्यास एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूपविद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। द्रोणाचार्यअवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापकसतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्तीकोच प्रदीप, अनिकेत, मोहन, संदीप आदि महानुभावों ने पदक विजेता पहलवान उमेश का स्वागतकिया। सभी ने उमेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देशव प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। उमेश ने अपनी सफलताओं को श्रेय अपनी कठोरमेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जिसकीदेखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। उमेश ने बतायाकि उसका लक्ष्य इंटरनेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करने का है। 



हरियाणा स्टेट ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक।

36वीं हरियाणा स्टेट कैडेट एवं जूनियर ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि अंबाला में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खिलाड़ियों ने 3 सिल्वर व 2 ब्रांज मैडल सहित कुल 5 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कैडेट वर्ग में तरूण मलिक 37 किग्रा ने सिल्वर, जूनियर वर्ग में अमन डागर प्लस 78, शिवम 63 ने सिल्वर मैडल व प्रिंस 63 व कुनाल 73 ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया। कोच देवराज मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व ताएक्वांडो कोच देवराज मलिक ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया प्रताप विद्यालय में 24 प्रकार के विभिन्न खेलों का अभ्यास एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में सुबह-सायं करवाया जाता है। सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ विद्यालय में उपलब्ध हैं जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर पदक प्राप्त करते हुए देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलताओं को श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



सोशल साईंस क्विज कम्पीटीशन में प्रताप स्कूल की जीविका व देवांश रहे प्रथम।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में छठी व सातवीं कक्षा का सोशल साईंस क्विज कम्पीटीशन हुआ। लिखित परीक्षा के आधार पर कक्षा छठी व सातवीं से दो-दो विद्यार्थियों की 15 टीमों का चयन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान सोशल साईंस से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें जीविका व देवांश ने सबसे ज्यादा सटीक उत्तर देते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंशिका व गीतांश ने दूसरा, लक्षिता व यश ने तीसरा तथा ओजस व चिराग ने चौथा स्थान प्राप्त किया। यह कम्पीटीशन सोशल साईंस अध्यापिका किरण, सुषमा, प्रहलाद वर्मा व कुलदीप पीटीआई की देख-रेख में आयोजित करवाई गई। प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यदि हम जीतने में सफल न हो तो हमें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अगली बार और अधिक तैयारी के साथ जीतने का प्रयास करना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है और हमें नया सीखने को मिलता है।



सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के गोविंद व रीतविक रहे प्रथम।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में सातवीं कक्षा की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्क्रेनिंग टैस्ट के आधार पर कक्षा सातवीं से छ: टीमों ए, बी, सी, डी, इ व एफ का चयन किया। प्रतियोगिता के दौरान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें टीम बी से गोविंद व रीतविक ने सबसे ज्यादा सटीक उत्तर देते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम इ से यश्मि व पुलकित ने दूसरा स्थान, टीम डी से नक्श व अंश ने तीसरा स्थान तथा टीम ए से गीतांश व अंकुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता कोमल, नरेन्द्र सिंह, कुलदीप पीटीआई की देख-रेख में आयोजित करवाई गई। प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है। ज्ञान व आत्म विश्वास में वृद्धि होती है। इसलिए सभी प्रतियोगताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।



लीगल लिटरेसी कंपीटीशन में छाए प्रताप स्कूल के विद्यार्थी।

खरखौदा ब्लॉक लेवल लीगल लिटरेसी कम्पीटीशन 2024-25 जो कि राजकीय कन्या सी सै स्कूल खरखौदा में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर व पॉजीशन प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्रताप विद्यालय के विद्यार्थी इस कम्पीटीशन में अव्वल रहे हैं। पावर प्वाइंट प्रेजैंटेशन प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के दक्ष ने प्रथम स्थान, डोकूमैंटरी में अमीषा ने प्रथम, पेंटिंग में कार्निक ने प्रथम, डिबेट में प्रार्ची व चेष्टा ने द्वितीय, स्किट में आदर्श, अकाश, अर्पित, मुस्कान, इशान, मनदीप, अक्षिता व लुभांशी ने द्वितीय, कविता प्रतियोगिता में वंशिका ने तृतीय व क्विज में खुशबू व महक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। ये सभी विजेता विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। सभी विजेता विद्यार्थियों का प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका व विद्यालय स्टॉफ ने स्वागत किया। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें निरंतर मेहनत करनी है। निरंतर मेहनत करने से ही हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा एवं खेल के साथ-साथ सह पाठ्येतर गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के विद्यार्थी जिला एवं राज्य स्तरीय सह पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेकर जिला एवं ब्लॉक खरखौदा का नाम रोशन करते हैं।



खेलो इंडिया वुमैन वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की अपर्णा व दीपिका ने जीता स्वर्ण।

खेलो इंडिया नॉर्थ जोन वुमैन वुशु चैम्पियनशिप जो कि पटियाला, पंजाब में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की अपर्णा ने 52 किग्रा भावर्ग में व दीपिका ने 56 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर अपर्णा व दीपिका का चयन नेशनल खेला इंडिया वुमैन वुशु चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। अपर्णा व दीपिका का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। सभी ने अपर्णा व दीपिका को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी व भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि अपर्णा व दीपिका दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अपर्णा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 बार पदक जीतकर व दीपिका 1 बार पदक जीतकर भारतवर्ष का नाम रोशन कर चुकी है व नेशनल में अपर्णा ने 6 बार दीपिका 9 बार पदक जीत चुकी है। आगामी नेशनल चैम्पियनशिप में इन दोनों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने प्रताप विद्यालय में वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ स्थापित की हैं। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ी अपर्णा के पिता बिजेन्द्र जो कि किसान हैं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व खेलों की सुविधा के कारण ही मैंने 7 साल पहले अपनी बेटी अपर्णा का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज अपर्णा शिक्षा में मैरिट व खेलों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पद पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। पदक विजेता अपर्णा व दीपिका ने बताया कि वे प्रताप विद्यालय में सुबह-सायं वुशु कोच विनोद गुलिया व इशु की देख-रेख में खेल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय में कुशल प्रशिक्षण व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ होने के कारण ही वे पदक जीतने में सफल हुए हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में अभिभावक-अध्यापक मीटिंग का आयोजन।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में अभिभावक-अध्यापक मीटिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए अभिभावक एवं अध्यापक के विचारों का आदान-प्रदान होना अति आवश्यक है। मीटिंग के दौरान विद्यार्थी की पढा़ई एवं खेल की विकास रिपोर्ट, व्यवहार एवं विद्यालय में उपस्थिति आदि के बारे में पूर्ण जानकारी अभिभावकों को दी गई। अभिभावकों ने विद्यार्थी द्वारा घर पर गृहकार्य करने एवं परिवार के सदस्यों के साथ व्यवहार की जानकारी अध्यापक को दी। एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि अध्यापक व अभिभावक विद्यार्थी को साथ लेकर दोनों भविष्य की योजना तैयार करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया गया कि अपने बच्चे की दैनिक डायरी नियमित चैक करके हस्ताक्षर करें, ऐसा करने से बच्चा नियमित कार्य करता है। अनेक अभिभावक इस अवसर पर प्राचार्या से भी मिले जिसमें अभिभावकों द्वारा विद्यालय में चल रही शिक्षा के साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की भी सराहना की। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि इससे हमारा उत्साह बढ़ता है। हम अधिक उर्जा और समर्पण के साथ कार्य करते हैं। अभिभावकों एवं अध्यापकवृंद से पूछने पर बताया कि अभिभावक-अध्यापक मीटिंग अति आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यार्थी भी अपने अनुभव अध्यापक एवं अभिभावक के सामने साँझा करते हैं। इस अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु अभिभावकों को पौधे भी वितरित किए गए।



जिला स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता प्रताप स्कूल में संपन्न। सोनीपत जिला पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल रहा अव्वल।

पांचवी सोनीपत जिला पेंचक सिलात प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखोदा में आयोजित हुई जिसका शुभारंभ द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया ने बाउट आरंभ करवाकर किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और सभी खिलाड़ियों को जीतने की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। इस प्रतियोगिता में सोनीपत जिले के विभिन्न स्कूलों एवं खेल अकादमी से 135 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्री टीन वर्ग में 28 किलो में दिव्यांग प्रताप स्कूल, 33 किलो में यश सिसाना, 36 किलो में प्रतिक प्रताप स्कूल 45 किलोग्राम में कार्तिक प्रताप स्कूल, सब जूनियर वर्ग में 33 किलोग्राम में अंशिका जे पी जैन स्कूल, 43 किलोग्राम में तान्या प्रताप स्कूल, 51 किलोग्राम में नैना, जूनियर वर्ग में 43 किलोग्राम में समीर जेपी जैन स्कूल, 55 किलोग्राम में तक्ष प्रताप स्कूल, 59 किलोग्राम में वंश प्रताप स्कूल, 67 किलोग्राम में लक्ष्य प्रताप स्कूल, 63 किलोग्राम में हर्षित प्रताप स्कूल, 71 किलोग्राम में दिवस प्रताप स्कूल से प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य पेंचक सिलात चैंपियनशिप के लिए हुआ है। सभी विजेता खिलाड़ियों को द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया, डॉक्टर सुबोध दहिया ने मेडल पहना कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर जिला सोनीपत पेंचक सिलात संघ के महासचिव जगमेंद्र पांचाल, उपाध्यक्ष सोनू, सह सचिव भगत सिंह, खुशबू जेपी जैन स्कूल, सुधीर, विकास, आजाद सिंह, अमित कुमार आदि महानुभाव भी उपस्थित थे।



स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के शुभम ने जीता गोल्ड मैडल।

चंडीगढ़ स्टेट वुशु चैम्पियनशिप जो कि चंडीगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के शुभम ने 48 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि शुभम एक बेहतरीन खिलाड़ी है। शुभम प्रताप स्कूल में ही पढ़ाई कर रहा है और साथ ही वुशु खेल का अभ्यास कर रहा है। भविष्य में यह नेशनल व इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास 40 एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए छात्रावास में रहकर पढ़ने एवं खेलने के लिए प्रबंधन समिति ने उत्तम प्रबंध किया हुआ है। भोजन के लिए लगभग 150 एकड भूमि पर गोबर की देशी खाद से पशुओं का चारा, जैविक खेती से तैयार अनाज, दूध और दूध से बनी हुई मिठाईयाँ, घी, पनीर पौष्टिकता एवं शुद्धता को ध्यान में रखते हुए प्रताप डेयरी से उपलब्ध करवाई जाती है। ब्रेकफास्ट में खिलाड़ी दूध एवं दूध से बने पदार्थ, दोपहर में दही, छाछ आदि व सायंकाल को पनीर, सोया चाप, मौसम अनुसार सब्जी के साथ दालों का प्रचुर मात्रा में प्रयोग ताकि डाइट में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा खिलाड़ियों को मिलती रहे, का प्रबंध किया गया है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए समय-सारणी के अनुसार खेल का अभ्यास एवं पढ़ाई की व्यवस्था की गई है ताकि खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेल में कड़ी मेहनत कर समय का सदुपयोग करते हुए चहुँमुखी विकास कर देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकें। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया, इशु, कुश्ती कोच प्रदीप, अनिकेत, मोहन, संदीप आदि महानुभावों ने पदक विजेता शुभम स्वागत किया। शुभम ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं



नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के उमेश ने जीता पदक।

अंडर 17 नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि रूद्रपुर, उत्तराखंड में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के उमेश ने 80 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उमेश एक बेहतरीन पहलवान है। उमेश प्रताप स्कूल में ही पढ़ाई कर रहा है और साथ ही कुश्ती का अभ्यास कर रहा है। उमेश ने खेलो इंडिया गेमस में भी पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया था। भविष्य में उमेश इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, अंतरराष्ट्रीय मैडलिस्ट पहलवान प्रवीन मलिक, कुश्ती कोच प्रदीप, अनिकेत, मोहन, संदीप आदि महानुभावों ने पदक विजेता पहलवान उमेश का स्वागत किया। सभी ने उमेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। उमेश ने अपनी सफलताओं को श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। उमेश ने बताया कि उसका लक्ष्य इंटरनेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करने का है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा है।



जार्डन में आयोजित एशियन रैसलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के नितेश सिवाच ने जीता पदक।

जार्डन में आयोजित अंडर 23 एशियन रैसलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के नितेश सिवाच, गाँव जागसी ने 97 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता नितेश का विद्यालय प्रागंण में ढ़ोल नगाड़ों व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच संदीप आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने नितेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नितेश एक होनहार पहलवान है। नितेश ने अपनी कड़ी मेहनत, इच्छाशक्ति, अनुशासन व समर्पण से ही यह उपलब्धि प्राप्त की है। नितेश इससे पहले भी नितेश वर्ल्ड रैसलिंग व एशियन रैसलिंग चैम्पियनशिप सहित 4 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष व प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में नितेश ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि नितेश ने प्रताप विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लिया था और तभी से यह लगातार विद्यालय में कुश्ती का अभ्यास कर रहा है। नितेश की कुश्ती में उपलब्धियों के आधार पर नितेश का चयन भारतीय रेलवे में हुआ है। नितेश के पिता आनन्द सिंह ने नितेश की उपलब्धियों के लिए प्रताप स्कूल का धन्यवाद किया। नितेश ने अपनी सफलताओं को श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा और खेल का अद्भुत संगम डीआइजी विनय काजला

विनय काजला, डीआइजी सीआइएसएफ, ने प्रताप स्कूल खरखौदा में खेल व शैक्षिणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बुकें भेंट कर डीआइजी विनय काजला का स्वागत किया व स्कूल में चल रही खेल व शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में पूर्ण जानकारी दी। निरीक्षण करने उपरांत डीआइजी विनय काजला ने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा व खेल का अद्भुत संगम है। विद्यालय में शैक्षिणक, शारिरीक व बौद्धिक वातावरण बहुत ही अच्छा है। मैंने अपने जीवन में संपूर्ण भारत में भ्रमण किया है लेकिन एक ही कैम्पस में शिक्षा, खेल, चरित्र निर्माण, पौष्टिक आहार व छात्रावास में रहन सहन की उत्तम व्यवस्था का ऐसा संगम मैंने अन्यत्र कहीं नहीं देखा है। प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 229 व राष्ट्रीय स्तर पर 1800 पदकों की सूची को देखकर उन्होंने कहा कि ग्रामीण आँचल में इस तरह के स्कूल का होना अपने आप में प्रशंसनीय है इसके लिए प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। उन्होंने प्रताप डेयरी एवं फॉर्म का भी दौरा किया वहाँ पर विद्यालय संस्थापक एवं डेयरी प्रबंधक सतप्रकाश नम्बरदार से फॉर्म एवं पशुओं के रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे भी प्रताप स्कूल खरखौदा की तर्ज पर सीआइएसफ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के मॉडल को अपनाएँगे। इस अवसर पर डीआइजी विनय काजला, मैडम सुमन काजला, द्रोणाचार्य अवार्डी कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया, द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर सिंह बेनीवाल व शिक्षा निदेशक डाक्टर सुबोध दहिया प्रताप स्कूल प्रांगण में एक विशेष यादगार के लिए पीपल के पेड का पौधारोपण भी किया।



हरियाणा स्टेट वुशु चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 9 पदक।

हरियाणा स्टेट जूनियर वुशु चैंपियनशिप जो की फरीदाबाद में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड मेडल दो सिल्वर मेडल व एक ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 9 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में ध्रुव 52 किलोग्राम, यस 56, चिराग 65, हर्ष 75, धीरज 80 व चिराग 65 ने गोल्ड मेडल, आशीष 52 व शिवम 75 ने सिल्वर मेडल व वैभव 60 ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्रिंसिपल दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया, वूशु कोच ईशु व मास्टर महेंद्र रोहना ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी व भविष्य में भी नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी पदक जीतने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल वूशु चैंपियनशिप के लिए हुआ है नेशनल चैंपियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी पूरी संभावना है। पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि वह वूशु कोच विनोद गुलिया की देखरेख में सुबह शाम खेल का अभ्यास करते हैं उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच विनोद गुलिया, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ 24 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधा है जिसमें क्वालिफाइड प्रशिक्षक खिलाड़ियों की ट्रेनिंग करवाते हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सेंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा साथ खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है।



प्रताप स्कूल खरखौदा में स्ट्रैंथनिंग असेसमेंट एंड इवेल्युएशन प्रैक्टिस पर सेमिनार का आयोजन।

प्रताप स्कूल खरखौदा में सीबीएसइ बिल्डिंग कैपेसिटी प्रोग्राम के तहत स्ट्रैंथनिंग असेसमेंट एंड इवेल्युएशन प्रैक्टिस, "आकलन और मूल्यांकन प्रथाओं को मजबूत करना" विषय पर दो दिवीसय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में प्रताप स्कूल के शिक्षकवृंद ने भाग लिया। सेमिनार के पहले दिन डॉ नीरू सबरवाल व दूसरे दिन डॉ सौरभ ट्रैनर द्वारा प्रताप स्कूल खरखौदा के शिक्षकवृंद को स्ट्रैंथनिंग असेसमेंट एंड इवेल्युएशन प्रैक्टिस के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। "आकलन और मूल्यांकन प्रथाओं को मजबूत करना" विषय पर सेमिनार में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई जिनमें आकलन और मूल्यांकन के महत्व, शिक्षा और संगठनात्मक संदर्भ में आकलन और मूल्यांकन के महत्व का अवलोकन, प्रभावी आकलन के सिद्धांत: पारदर्शिता, वैधता, निष्पक्षता और स्पष्टता जैसे मुख्य सिद्धांत, आकलन के प्रकार, आकलन के विभिन्न प्रकार (सूचनात्मक, संचारात्मक, निर्णायक) और उनके उद्देश्यों की जांच, प्रभावी आकलन का डिजाइन: आकलन का डिजाइन करने के लिए रणनीतियां जो सीखने के उद्देश्यों से मेल खाती हैं, जैसे स्पष्ट सीखने के परिणाम लिखना और उन उद्देश्यों के साथ आकलन पर चर्चा की गई। साथ ही साथ न्यू एजुकेशन पॉलिसी, न्यू एजुकेशन पॉलिसी के उद्देश्य व इन उद्देश्यों की पूर्ति की भी पूर्ण जानकारी वर्कशॉप एवं एक्टिविटी के माध्यम से शिक्षकवृंद को दी गई। इस अवसर पर शिक्षकवृंद ने कहा कि इस सेमिनार से उन्हें काफी सीखने को मिला है। इस तरह के सेमिनार विद्यालय में समय-समय पर होने चाहिए ताकि शिक्षकवृंद अपने अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साँझा कर उनका सर्वांगीण विकास कर सके।



कजान रशिया में आयोजित ब्रिक्स गेमस में प्रताप स्कूल की अपर्णा व अनुज ने जीते पदक।

कजान रशिया में आयोजित ब्रिक्स गेमस में प्रताप स्कूल के 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से अपर्णा ने 48 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक व अनुज 52 ने कांस्य पदक प्राप्त कर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि ये तीनों ही खिलाड़ी होनहार खिलाड़ी हैं। इससे पहले अपर्णा 1 बार इंटरनेशनल व 7 बार नेशनल लेवल पर व अनुज 1 बार इंटरनेशनल व 4 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि अपर्णा ने इससे पहले मोस्को में आयोजित मोस्को इंटरनेशनल वुशु चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक व अनुज ने चीन में आयोजित इंटरनेशनल वुशु चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। ये खिलाड़ी भविष्य में और भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। जिसके अंतर्गत खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ी अपर्णा के पिता जी बिजेन्द्र जो कि किसान हैं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व खेलों की सुविधा के कारण ही मैंने 8 साल पहले अपनी बेटी अपर्णा का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज अपर्णा शिक्षा में मैरिट व खेलों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पद पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया व इशु ने खिलाड़ियों को ब्रिक्स गेम्स में पदक जीतने पर बधाई दी। पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि वे प्रताप विद्यालय में सुबह-सायं वुशु कोच विनोद गुलिया व इशु की देख-रेख में खेल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय में कुशल प्रशिक्षण व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ व अपने माता-पिता के सहयोग होने के कारण ही वे पदक जीतने में सफल हुए हैं।



नेशनल सीनियर पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के कुनाल राठी ने स्वर्ण।

नेशनल सीनियर पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप जो कि भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के कुनाल राठी ने 45-50 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पेंचक सिलाट कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि कुनाल राठी एक उभरता हुआ खिलाड़ी है। कुनाल राठी अब तक 5 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर प्रदेश व प्रताप स्कूल का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में यह इंटरनेशनल लेवल पर भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया , पेंचक सिलाट कोच जगमेन्द्र पांचाल व कुनाल राठी के पिता विजय राठी ने कुनाल राठी को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए 550 गाय-भैंसों की प्रताप डेयरी व शुद्ध व पौष्टिक भोजन हेतु प्रताप फॉर्म की व्यवस्था की गई है। विद्यालय में 24 प्रकार के विभिन्न खेलों के अभ्यास के लिए एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। कुनाल राठी के पिता विजय राठी ने बताया कि हमने प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की सुविधा को देखते हुए 4 साल पहले अपने बेटे कुनाल का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज मेरा बेटा कुनाल 5 बार नेशनल लेवल पर पदक जीत चुका है। इसका सारा श्रेय हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। कुनाल राठी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, विद्यालय में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता व अपने परिवार को दिया।



प्रताप स्कूल के निखलेश का साउथ एशियन गेम्स के लिए चयन।

साउथ एशियन गेम्स जो कि चेन्नई में आयोजित होंगे, के लिए बैंगलूरू में शॉअपूट गेम का ट्रायल आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल के निखलेश ने स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए अपना चयन साउथ एशियन गेम्स के लिए करवाया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि निखलेश एक उभरता हुआ खिलाड़ी है। इससे पहले भी निखलेश ने नेशनल व सीबीएसइ नेशनल में रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है। निखलेश अब तक 6 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर प्रदेश व प्रताप स्कूल का नाम रोशन कर चुका है। यह साउथ एशियन गेम्स में भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस व्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए 550 गाय-भैसों की प्रताप डेयरी व शुद्ध व पौष्टिक भोजन हेतु प्रताप फॉर्म की व्यवस्था है। निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया ने बताया कि शिक्षा व खेलों की उच्च स्तरीय सुविधाओं को देखते हुए हमने निखलेश का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। निखलेश ने प्रताप स्कूल से बारहवीं कक्षा मैरिट के साथ पास की है और खेल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर है। इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। विद्यालय प्रागंण में कन्या कॉलेज खरखौदा व चौ0 प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान वेद प्रकाश पहलवान, प्रताप विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, खिलाड़ी निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया आदि महानुभावों ने निखलेश का स्वागत किया। सभी ने निखलेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा साउथ एशियन गेम्स में भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। निखलेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, विद्यालय में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता व अपने परिवार को दिया।



प्रताप स्कूल के छात्र निशांत का लैफ्टिनैंट के लिए चयन।

प्रताप स्कूल के छात्र निशांत का लैफ्टिनैंट चयनित होने पर प्रताप स्कूल खरखौदा में खुशी का माहौल है। निशांत ने सीडीएस परीक्षा पास करते हुए 76वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करके अपना चयन लैफ्टिनैंट के लिए करवाया। निशांत ने प्रताप विद्यालय से 10वीं कक्षा में 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ व कक्षा बारहवीं 94.4 से पास की। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार, निशांत के पिता परमजीत व अंकल कुलदीप ने निशांत का स्वागत गया। सभी ने निशांत को लैफ्टिनैंट बनने पर बधाई दी। निशांत के लैफ्टिनैंट चयनित होने पर प्रताप विद्यालय व उनके गाँव मंडौरी में खुशी का माहौल है। निशांत ने अंकल कुलदीप ने बताया कि हमने विद्यालय में शिक्षा व खेलों की उच्चतम सुविधाओं को देखते हुए निशांत का प्रवेश कक्षा पहली में प्रताप स्कूल में करवाया था। प्रताप विद्यालय में निशांत को शिक्षा का ऐसा सुंदर माहौल मिला जिसके कारण आज यह सफलता प्राप्त करने में सफल हुआ है। इसके लिए हम प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति के बुहत आभारी हैं। निशांत ने बताया कि बचपन से उसका सपना सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का रहा है। निशांत ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति, अपने शिक्षकवृंद, माता-पिता व अपने परिवार को दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में खेलों के साथ-साथ पाठ‌्येत्तर गतिविधियाँ करवाई जाती हैं जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय से अनेक मेधावी विद्यार्थियों ने विशेष उपलब्धि प्राप्त कर जीवन में उच्चतम सफलताएँ प्राप्त की हैं तथा देश एवं प्रदेश में अच्छी सेवाएँ देकर उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं।



ब्रिक्स गेमस के लिए प्रताप स्कूल के 3 खिलाड़ी कजान, रशिया रवाना।

ब्रिक्स गेमस जो कि 11 से 24 जून 2024 को कजान, रशिया में आयोजित होंगे के लिए प्रताप स्कूल के 3 खिलाड़ी अनुज, सचिन व अपर्णा वुशु गेम्स के लिए कजान रशिया रवाना हुए। अनुज 52 किग्रा, सचिन 60 व अपर्णा 48 किग्रा भारवर्ग में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि ये तीनों ही खिलाड़ी होनहार खिलाड़ी हैं। इससे पहले अनुज 1 बार इंटरनेशनल व 4 बार नेशनल लेवल पर, सचिन 1 बार इंटरनेशनल व 8 बार नेशनल लेवल पर व अपर्णा 1 बार इंटरनेशनल व 7 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। ब्रिक्स गेमस में भी इन तीनों खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। जिसके अंतर्गत खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने तीनों खिलाड़ियों को ब्रिक्स गेम्स में पदक जीतने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद देकर रवाना किया। खिलाड़ियों ने बताया वुशु कोच विनोद गुलिया के कुशल प्रशिक्षण, प्रताप विद्यालय में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं व अपने माता-पिता के सहयोग से इस मुकाम पर पहुँचे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्रिक्स गेम्स के लिए कड़ी मेहनत की है वे ब्रिक्स गेम्स में पदक प्राप्त कर अवश्य ही भारतवर्ष व अपने प्रताप स्कूल का नाम रोशन करेंगे।



राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए सोनीपत जिला स्तरीय खेल महाकुंभ ट्रायल प्रताप स्कूल में संपन्न।

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता जो की 15 से 16 जून को आयोजित होगी के लिए सोनीपत जिला महाकुंभ खेल प्रतियोगिता में कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, आर्चरी, फेंसिंग व वॉलीबॉल का ट्रायल प्रताप स्कूल खरखोदा में संपन्न हुआ। द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखोदा व एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया ने बाउट आरंभ करवा कर खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के ट्रायल का शुभारंभ किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया व सभी खिलाड़ियों को जीतने की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। आज संपन्न हुई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कीर्ति, यशिका, अंशुल, प्रवेश, मनीष, देव, आदित्य, हिमांशु, कपिल व तमन्ना ने गोल्ड मेडल फेंसिंग में युवराज, रमंत रोहित व दीपक ने गोल्ड मेडल आर्चरी में विक्रांत, रितिका व दिव्या ने रेसलिंग में उमेश, सौरभ व नवीन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर कुश्ती कोच प्रदीप, अनिकेत, आर्चरी कोच प्रवीण, वॉलीबॉल कोच सुनीता, फेंसिंग कोच लोकेश राणा, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित व रेणु भी उपस्थित रहे।



प्रताप स्कूल खरखौदा में किशोरावस्था शिक्षा पर सेमिनार का आयोजन।

प्रताप स्कूल खरखौदा में सीबीएसइ बिल्डिंग कैपेसिटी प्रोग्राम के तहत किशोरावस्था शिक्षा पर दो दिवीसय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में प्रताप स्कूल के शिक्षकवृंद ने भाग लिया। सेमिनार के पहले दिन संजना मित्तल व दूसरे दिन दीपिका सैनी ट्रैनर द्वारा प्रताप स्कूल खरखौदा के शिक्षकवृंद को किशोरावस्था शिक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम किशोर शिक्षा की अनूठी चुनौतियों और अवसरों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा, व्यावहारिक रणनीतियों की पेशकश करेगा। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था शिक्षा के मार्गदर्शक सिद्धांत स्पष्ट रूप से बताते हैं कि किशोरों को एक सकारात्मक और मूल्यवान संसाधन के रूप में पहचाना जाना चाहिए, जिनका सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें समस्या के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। यह कार्यक्रम किशोरों को अपने मुद्दों को स्पष्ट करने, अपने अधिकारों को जानने, शर्म और डर का मुकाबला करने, आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास का निर्माण करने और स्वयं, रिश्तों व अपने आसपास के समाज की जिम्मेदारी लेने की क्षमता विकसित करने में सक्षम बनाना चाहिए। एईपी का उद्देश्य युवाओं को सटीक, आयु के अनुसार और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक जानकारी प्रदान करना, स्वस्थ दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और वास्तविक जीवन की स्थितियों का प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम बनाने के लिए कौशल विकसित करना है। कार्यक्रम को सह-पाठ्यचर्या विधियों का उपयोग करके कार्यान्वित किया जाता है, जिसमें रोल प्ले, बहस, प्रश्नोत्तरी, प्रश्न बॉक्स गतिविधि, मूल्य स्पष्टीकरण, निबंध, शिक्षक परामर्श आदि गतिविधियाँ शामिल हैं। इस अवसर पर शिक्षकवृंद ने कहा कि इस सेमिनार से उन्हें काफी सीखने को मिला है। इस तरह के सेमिनार विद्यालय में समय-समय पर होने चाहिए ताकि शिक्षकवृंद अपने अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साँझा कर उनका सर्वांगीण विकास कर सके।



प्रताप स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा के 6 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का परिचय देकर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय की साक्षी, अंजलि, लक्ष्य कुमारी, साक्षी, गरीमा व लिजा नीट की परीक्षा पास कर अपनी योग्यता का परिचय दिया। नीट परीक्षा में साक्षी ने 780 में से 668, अंजलि ने 642, लक्ष्य कुमारी ने 626, साक्षी ने 609, गरीमा ने 525 व लिजा ने 507 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, अपने शिक्षकवृंद व अपने प्रताप विद्यालय को गौरवांवित किया है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन, अपने अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन और अपने माता-पिता के सहयोग को दिया है। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीट में स्कूल के 6 विद्यार्थियों का सफल होना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने विद्यार्थियों सफल और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि स्कूल के 25 वर्षो के सफर में असंख्य छात्र मैडिकल, इंजीनियरिंग और वाणिज्य के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर देश विदेश में अपने क्षेत्र और स्कूल का परचम लहरा रहे हैं और भविष्य में भी लहराते रहेंगे।



हरियाणा राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के उमेश ने जीता स्वर्ण।

हरियाणा राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप जो कि उमरा, हिसा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के उमेश ने 80 किग्रा भारवर्ग, ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर उमेश का चयन 07 जून को होने वाले नेशनल रैसलिंग ट्रायल के लिए हुआ है। इस ट्रायल में विजेता पहलवान का चयन एशियन कैडेट रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए होगा। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उमेश एक बेहतरीन पहलवान है इससे पहले भी उमेश कई बार पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुका है। उमेश नेशनल रैसलिंग ट्रायल में भी विजय प्राप्त कर अपना चयन एशियन कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए करवाएगा। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच प्रदीप, संदीप व अनिकेत ने उमेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कुश्ती सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरी स्थापित की गई हैं। जिसके अंतर्गत खिलाड़ी सुबह-सायं निरंतर अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व विद्यालय का नाम निरंतर गौरवांवित कर रहे हैं।



हरियाणा सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की तमन्ना ने जीता पदक।

हरियाणा सीनियर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि करनाल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की तमन्ना ने शॉटपूट इंवेट में कांस्य पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक जीतने पर तमन्ना का चयन 27 से 30 जून 2024 को पंचकुला में आयोजित होने वाली इंटर स्टेट सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि तमन्ना एक बेहतरीन खिलाड़ी है। इससे पहले भी तमन्ना 3 बार नेशनल में व 4 बार स्टेट चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुकी है। आगामी सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में भी तमन्ना से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, तमन्ना की माता जी व एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने तमन्ना को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर पाठ्येत्तर गतिविधियाँ करवाई जाती हैं साथ ही साथ खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आज लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। अभिभावकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों के चहुँमुखी विकास के लिए अभिभावकों को आगे आना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेलों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।



हरियाणा राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के उमेश ने जीता स्वर्ण।

हरियाणा राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप जो कि उमरा, हिसा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के उमेश ने 80 किग्रा भारवर्ग, ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर उमेश का चयन 07 जून को होने वाले नेशनल रैसलिंग ट्रायल के लिए हुआ है। इस ट्रायल में विजेता पहलवान का चयन एशियन कैडेट रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए होगा। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उमेश एक बेहतरीन पहलवान है इससे पहले भी उमेश कई बार पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुका है। उमेश नेशनल रैसलिंग ट्रायल में भी विजय प्राप्त कर अपना चयन एशियन कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता के लिए करवाएगा। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच प्रदीप, संदीप व अनिकेत ने उमेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कुश्ती सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरी स्थापित की गई हैं। जिसके अंतर्गत खिलाड़ी सुबह-सायं निरंतर अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व विद्यालय का नाम निरंतर गौरवांवित कर रहे हैं।



प्रताप स्कूल के अजय पुनिया ने कजाकिस्तान में जीता पदक।

अस्ताना कजाकिस्तान में संपन्न हुई अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के अजय पुनिया ने 63.5 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपना, अपने माता-पिता, अपने क्षेत्र, हरियाणा प्रदेश व भारतवर्ष का नाम रोशन किया। अजय पुनिया ने इससे पहले तीन बार इंटरनेशनल लेवल पर वह छह बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है। बॉक्सिंग कोच संदीप ने बताया कि कजाकिस्तान में संपन्न हुई एशियन अंडर 22 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एशिया के सभी देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें अजय पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतवर्ष का मान बढ़ाया। अजय पुनिया ने पांचवी कक्षा में प्रताप स्कूल हॉस्टल में प्रवेश लिया था तभी से आज तक अजय ने अपनी मेहनत और लगन को अपने कोच संदीप के मार्गदर्शन में डाल दिया परिणाम आज अजय पुनिया स्पोर्ट्स कोटे के तहत भारतीय सेना में भर्ती होकर हवलदार के पद पर अपना फर्ज निभा रहा है। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर अजय पुनिया का द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन ने स्वागत किया। अजय पुनिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रताप स्कूल की खेल व्यवस्था, अपने कोच व अपनी लगन को दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास एन आई एस क्वालिफाइड कोचों के द्वारा करवाया जाता है जिसके परिणाम स्वरुप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।



नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के दो खिलाड़ियों का चयन।

10 से 13 जून 2024 को भुवनेश्वर, उड़ीसा में होने वाली सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के कुनाल राठी व अभिषेक का चयन हुआ। नेशनल चैम्पियनशिप के लिए मदीना सोनीपत में ट्रायल हुआ जिसमें कुनाल राठी ने 50 किग्रा व अभिषेक ने 80 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर अपना चयन उपरोक्त प्रतियोगिता के लिए करवाया। इनके अतिरिक्त सन्नी 60, अनिकेत 70 व मोहित 85 ने ट्रायल में कांस्य पदक प्राप्त किया। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि कुनाल राठी व अभिषेक दोनों ही अच्छे खिलाड़ी हैं। दोनों ही खिलाड़ी पहले भी नेशनल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। आगामी सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने दोनों खिलाड़ियों का उपरोक्त प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाई दी तथा भविष्य में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिनकी सहायता से खिलाड़ी निरंतर अच्छा अभ्यास कर पदक प्राप्त करके देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा के केशव ने बारहवीं व स्नेहा ने दसवीं कक्षा में विद्यालय में किया टॉप।

प्रताप स्कूल खरखौदा के बारहवीं कक्षा के 109 विद्यार्थियों ने मैरिट व 110 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व दसवीं कक्षा के 80 विद्यार्थियों ने मैरिट व 91 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में कक्षा पास कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा बारहवीं में केशव ने 500 में से 487 अंक, 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते विद्यालय में प्रथम, मुस्कान ने 500 में से 481 अंक, 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए दूसरा व तनिशा ने 500 में से 477 अंक, 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए तीसरा व अंश नागर ने 500 में से 476 अंक, 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में उर्वशी ने 500 में से 470 अंक, 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करते विज्ञान संकाय में पहला, वाणिज्य संकाय में भारत ने 500 में से 465 अंक, 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करते वाणिज्य संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं में कक्षा दसवीं से स्नेहा ने 473 अंक, 94.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला, इशा ने 472 अंक, 94.4 प्रतिशत के साथ दूसरा, अदिति व प्रिंस ने 467 अंक, 93.2 अंकों सहित तीसरा व गार्गी ने 460 अंक, 92 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं में 21 विद्यार्थियों ने व कक्षा दसवीं से 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा बारहवीं में व्यक्तिगत विषयों में मुस्कान ने ज्योग्राफी व नेहा ने राजनीति विज्ञान में 100 में से 100 अंक, केशव ने इकोनोमिक्स में 99, सेजल ने अंग्रेजी में 98, उर्वशी ने कैमिस्ट्री, तनिशा ने हिन्दी, सेजल, कोमल, वंदना व सवि ने फिजिकल एजुकेशन में 97, आर्यन व यशवीर ने कॉमर्स में 96, कोमल व हर्षित ने एकाउंटैंसी में 95, नैंसी व रिंकी ने बायोलॉजी में 95, परीक्षा ने इतिहास, उर्वशी, यश गौतम व केशव ने मैथ में 95, आशीष ने योगा में 95, यश गौतम ने फिजिक्स में 94 व प्रियंका ने साइक्लोजी में 94 अंक, कक्षा दसवीं से स्नेहा व गार्गी ने मैथ में 100 में से 100, प्रिंस ने आइटी में 97, अदिति व केशव ने अंग्रेजी व इशा ने साईंस में 95, स्नेहा व गार्गी ने हिन्दी में 94 व अदिति ने सामाजिक अध्ययन में 92 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय में मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई गई। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, शिक्षकों के समर्पण, कठोर परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग को दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकवृंद का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे बच्चों को समर्पित होकर निरंतर परिश्रम करने के लिए उत्साहित किया। इसी के परिणामस्वरूप हमारे बच्चे इस सफलता को प्राप्त करने में सफल हुए। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी तथा इसी प्रकार से लगन और मेहनत करते हुए भविष्य में अपने जीवन की उच्चतम सफलताओं को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।



भारतीय खेल प्राधिकरण नार्थ रिजन सैंटर बहालगढ़ सोनीपत के डिप्टी डायरेक्टर आशीष शर्मा ने प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही खेल गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया।

भारतीय खेल प्राधिकरण नार्थ रिजन सैंटर बहालगढ़ सोनीपत के डिप्टी डायरेक्टर आशीष शर्मा व अविनाश ने प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही खेल गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। प्रताप स्कूल खरखौदा में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है जिसके बॉक्सिंग, जूडो, कबड‌‌्डी, कुश्ती व वुशु खेल को अडोप्ट किया गया है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल व डॉ सुबोध दहिया ने डिप्टी डायरेक्टर आशीष शर्मा व अविनाश का स्वागत किया। डिप्टी डायरेक्टर आशीष शर्मा ने प्रताप विद्यालय में संचालित सभी खेल गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। डिप्टी डायरेक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में उपरोक्त खेलों सहित 24 प्रकार के खेलों का संचालन किया जाता है। एक ही स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ इनके खेलों का संचालन करना व सभी खेलों के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाएँ उपलब्ध करवाना अपने आप में प्रशंसनीय है। इसके लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। इस दौरान उन्होंने प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों व विद्यालय में कार्यरत सभी प्रशिक्षकों से भी मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए सभी खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करना चाहिए और अपनी कमियों को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रताप विद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 226 पदक व राष्ट्रीय स्तर 1809 पदक जीत देश व प्रदेश का नाम रोशन करना अपने आप में प्रशंसनीय है। खेल निदेशक ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए विद्यालय में एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। डिप्टी डायरेक्टर आशीष शर्मा ने कहा कि खेलों के उत्थान के लिए खेल विभाग द्वारा जो भी सहायता संभव होगी वह विद्यालय में देंगे। इस अवसर प्रताप द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रताप विद्यालय के विद्यार्थी व खिलाड़ी भविष्य में और भी ज्यादा मेहनत करके प्रदेश व देश का मान-सम्मान बढ़ाएँगे।



हरियाणा खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ओलम्पियन गिरिराज सिंह ने प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही खेल गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया।

हरियाणा खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ओलम्पियन गिरिराज सिंह ने अपने विभाग के फुटबाल कोच सुनील कुमार, एथलेटिक्स कोच मनोज कुमार व तैराकी कोच विनोद कुमार सहित प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही खेल गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने डिप्टी डायरेक्टर व प्रशिक्षकों का स्वागत किया। डिप्टी डायरेक्टर ओलम्पियन गिरिराज सिंह ने बारी बारी से प्रताप विद्यालय में संचालित सभी खेल गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया ने सभी खेलों की विस्तृत जानकारी डिप्टी डायरेक्टर ओलम्पियन गिरिराज सिंह को दी। डिप्टी डायरेक्टर ओलम्पियन गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है जिसने बडे ही अच्छे ढंग से बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की समुचित व्यवस्था दी है। उन्होंने कहा कि एक साथ विद्यालय में 24 खेलों का संचालन बड़े ही फक्र की बात है। यहाँ के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 226 पदक व राष्ट्रीय स्तर 1809 पदक जीत देश व प्रदेश का नाम रोशन करना अपने आप में प्रशंसनीय है। खेल निदेशक ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए विद्यालय में एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए 550 गाय-भैसों की प्रताप दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया है। प्रताप फॉर्म से जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध किया गया है। डिप्टी डायरेक्टर ओलम्पियन गिरिराज सिंह ने कहा कि खेलों के उत्थान के लिए हरियाणा खेल विभाग द्वारा जो भी सहायता संभव होगी वह विद्यालय में देंगे। इस अवसर प्रताप द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रताप विद्यालय के विद्यार्थी व खिलाड़ी भविष्य में और भी ज्यादा मेहनत करके प्रदेश व देश का मान-सम्मान बढ़ाएँगे।



प्रताप स्कूल खरखौदा में टीचर ट्रैनिंग सेमिनार का आयोजन।

प्रताप स्कूल खरखौदा में टीचर ट्रैनिंग प्रोग्राम के तहत इंग्लिश स्पोकन सेमिनार का आयोजन किया गया। अंग्रेजी प्राध्यापक सी पी जैन व आरती दहिया ने रिसोर्स पर्सन जयश्री मेहता का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर अभिनंदन करते हुए परिचय कराया। इस कार्यक्रम में जयश्री मेहता ने इंग्लिश स्पोकन पर अनेकानेक गतिविधियों के माध्यम से अध्यापकगण को प्रशिक्षण दिया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य इंग्लिश स्किल्स डेवलपमेंट करना था। इसके साथ-साथ कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को विषय के प्रति रूचि उत्पन्न कराना, लर्निंग स्किल्स, राइटिंग स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की क्षमताओं, प्रवृत्तियों, प्रकियाओं को विकसित करना था। उन्होंने बताया कि आज इंग्लिश का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बिना इंग्लिश के सफलता मिल पाना संभव ही नहीं है। इंग्लिश ने आज पूरी दुनिया को एक कर दिया है। इस दौरान शिक्षकवृंद ने रिसोर्स पर्सन जयश्री मेहता से अनेक विषयों पर प्रश्नेात्तर किए और ज्ञान अर्जित किया। शिक्षकों ने कार्यक्रम की सामग्री और प्रस्तुति के लिए उत्साह और सराहना व्यक्त की। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया भी उपस्थित रहे।



वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल की तमन्ना का चयन।

27 से 31 अगस्त 2024 को पेरू में आयोजित होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शॉटपुट के लिए प्रताप स्कूल की तमन्ना का चयन हुआ है। तमन्ना ने लखनउ में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शॉटपुट में 14.56 मी थ्रो कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर तमन्ना का चयन जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने बताया कि तमन्ना एक मेधावी विद्यार्थी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी है। तमन्ना ने 3 बार नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। तमन्ना जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगी। तमन्ना के पिता विनोद कुमार ने बताया कि हमने प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए अपनी बेटी का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज मेरी बेटी मेधावी छात्रा होने के साथ नेशनल में पदक जीत चुकी है व उसका चयन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी हुआ है। हम इसका पूरा श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। तमन्ना का विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने स्वागत किया। सभी ने तमन्ना को बधाई दी तथा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दी। तमन्ना ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। तमन्ना ने बताया कि वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व अपने प्रताप विद्यालय का नाम रोशन करेगी।



प्रताप स्कूल की अपर्णा का ब्रिक्स गेमस के लिए चयन।

जून 2024 में रूस में आयोजित होने वाले ब्रिकस गेमस वुशु के लिए दिनांक 3 से 4 मई को जम्मू में ट्रायल आयोजित हुए जिसमें 48 किग्रा भारवर्ग में प्रताप स्कूल खरखौदा की अपर्णा ने 48 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त करते हुए अपना चयन ब्रिक्स गेमस के लिए करवाया। इसके साथ साथ 10वीं एशियाई वुशु प्रतियोगिता के लिए जम्मू मे ट्रायल हुआ जिसमें अपर्णा का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि अपर्णा एक उम्दा खिलाड़ी है। अपर्णा इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करके भारतवर्ष का नाम रोशन कर चुकी है व राष्ट्रीय स्तर पर 6 बार पदक प्राप्त कर चुकी है। अपर्णा ब्रिक्स गेमस में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगी। अपर्णा का विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने स्वागत किया। सभी ने अपर्णा को बधाई दी तथा ब्रिक्स गेमस में पदक जीतने की शुभकामनाएँ दी। अपर्णा ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। अपर्णा ने बताया कि वह वुशु कोच विनोद गुलिया की देख रेख में कड़ा अभ्यास कर रही है और वह ब्रिक्स गेमस में भी पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व अपने प्रताप विद्यालय का नाम रोशन करेगी।



प्रताप स्कूल खरखौदा में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन।

प्रताप सिंह मैमेारियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में आचार्य पवन ने अनेक उदारहण देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कि जब हमारे विचार वर्तमान में होते हैं तो हम कोनसियस लिसनर माने जाते हैं। यदि हमारे विचार वर्तमान में नहीं होते तो हम पारसियल कोनिसय लिसनर में आते हैं। इसलिए हमें अपने विचारों को वर्तमान में रखना चाहिए। प्रोफेसर अशोक पांचाल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि अपने जीवन में सफल होने के लिए हमें इफैक्टिव लिसनर व कम्यूनिकेटर होना बहुत आवश्यक है। पोजेटिव एटीटयूड जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होता है। विद्यार्थियों ने बताया कि इस सेमिनार से उन्हें काफी सीखने को मिला है। इस तरह के सेमिनार विद्यालय में समय-समय पर होने चाहिए ताकि शिक्षकवृंद अपने अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साँझा कर उनका सर्वांगीण विकास कर सके। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने कहा कि विद्यार्थियों की वास्तविक क्षमता का पता लगाने के लिए काउंसलिंग ज़रूरी है। कुछ छात्र तो अपने करियर का ऑप्शन सही चुन लेते हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे छात्र भी हैं, जो या तो कंफ्यूज्ड रहते हैं या फिर उनके पास कोई आइडिया ही नहीं होता है कि क्या करें। तो इन समस्यायों के समाधान के लिए बच्चों को काउंसलिंग की ज़रूरत पड़ती है | इसलिए विद्यालय में समय-समय पर सेमिनार का आयोजन करवाया जाता है। डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए आचार्य पवन व प्रोफेसर अशोक पांचाल का धन्यवाद किया।



प्रताप स्कूल खरखौदा में विद्यार्थियों को आगजनी पर काबू पाने के लिए किया गया जागरूक।

प्रताप स्कूल खरखौदा में विद्यार्थियों व स्टॉफ को आगजनी होने उपरांत बचाव के बारे में मॉक ड्रील के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राकेश हलालपुर ने आग पर काबू कैसा पाए जाए मॉक ड्रील के माध्यम यह करके दिखाया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की उपस्थिति में शार्ट सर्किट या चिंगारी आदि के द्वारा आग लग जाती है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए यदि हम आग लगने वाले स्थान पर ऑक्सीजन को समाप्त कर दें तो आग बुझ जाती है। यदि आग किसी खुले स्थान पर ज्यादा मात्रा में लग जाती है तो ऑक्सीजन को कम करना असंभव हो जाता है, इस दौरान हम आग बुझाने वाले अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके आग पर काबू पा सकते हैं। इस अवसर उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकवृंद, हॉस्टल वार्डन व मैस वर्कस को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके दिखाया व उनके द्वारा आग बुझवाकर उन्हें इसका प्रयोग करना सिखाया। घरों पर प्रयोग होने वाले सिलेंडरों में आग लगने पर आग पर काबू के लिए उन्होंने गीली बोरी या गीली दरी आदि का प्रयोग करके आग को काबू करने का उपाय बताया। उन्होंने बताया कि आप आपातकालीन स्थिति में आप 101 या 112 टोल फ्री नम्बर पर डायल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि इस तरह की जानकारी से बहुत से लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की जानकारी विद्यार्थियों की जाती है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और आवश्यकता पड़ने पर परेशानियों का सूझबूझ के साथ सामना कर सकें।



चीन में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक।

इंटरनेशनल इन्वीटेशन वुशु चैम्पियनशिप जो कि चीन में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित कुल 3 पदक जीतकर भारतवर्ष का गौरव बढ़ाया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अनुज 52 किग्रा व अरूण प्लस 90 ने स्वर्ण पदक व रवि 65 ने रजत पदक प्राप्त किया। तीनों ही खिलाड़ियों का वुशु वर्ल्ड कप जो कि आस्ट्रेलिया में आयोजित होगा के लिए भी चयन हुआ है। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि रवि इससे पहले 5 बार इंटरनेशनल लेवल पर व 12 बार नेशनल लेवल पर, अनुज व अरूण इससे पहले 4 बार नेशनल लेवल पर मैडल प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि ये तीनों ही खिलाड़ी उम्दा खिलाड़ी हैं ये वुशु वर्ल्ड कप में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। प्रताप स्कूल खरखौदा में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलो का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरी संचालित की जाती है जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देख-रेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए प्रताप स्कूल का 125 एकड़ का प्रताप फॉर्म व 550 गाय-भैसों की प्रताप दुग्ध डेयरी है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में तीनों पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा वर्ल्ड वुशु कप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं।



प्रताप स्कूल के यश गौतम ने JEE Main में हासिल किए 96.6 Percentile

प्रताप स्कूळ के विद्यार्थी यश गौतम सुपुत्र श्री अनिल कुमार ने 5 अप्रैल 2024 को आयोजित JEE Main परीक्षा 96.6 percentile पास कर प्रताप स्कूल और अपने परिवार को गौरवान्वित किया है | यश के साथ साथ नैंसी, उर्वशी, सोजल और अरमान ने भी JEE में अच्छी Percentile हासिल कर अपने लिए सफलता के नए द्वार खोल लिए हैं | यश गौतम 4th कक्षा से ही प्रताप स्कूल का विद्यार्थी रहा है। यह हमेशा से ही पढ़ाई के प्रति बेहद सजग प्रवर्ति का विद्यार्थी रहा है, जिसके चलते उसने 10 वीं में 95.6% अंक हासिल किए। इससे पहले यश ने 2023 NDA की लिखित परीक्षा भी पास की और AFSB वाराणसी में 5 दिन बिताए | यश ने पढ़ाई के साथ साथ NCC में भी रूचि दिखाई और सीनियर डिवीज़न से B Certificate प्राप्त किया | यश के अनुसार NCC ने उसे शारीरिक और मानसिक प्रबलता प्रदान की। यश ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने प्रताप स्कूल के अध्यापकों को दिया है | प्रताप स्कूल हमेशा से ही विद्यार्थियों को उनकी योग्यता अनुसार विषय चयन करवा कर उन्हें उसी प्रकार के असेसमेंट के जरिए उनकी आगामी यानी 12वीं के बाद होने वाली कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी भी करवाता है, जिसकी बदौलत प्रताप स्कूल के विद्यार्थी देश और विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में आसानी से चयनित होते हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को किया जागरुक।

प्रताप स्कूल खरखौदा में अर्थ डे के अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविता-पाठ, डांस, पेटिंग व एक्ट के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है। पहली बार 1970 में 22 अप्रैल को अर्थ डे मनाया गया था। पृथ्वी पर बड़े हरे जंगल, पहाड़, समुद्र और रेगिस्तान हैं। इनका संरक्षण करने का प्रयास हमे लगातार करना चाहिए। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध और सुंदर बनाने में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का आग्रह किया। उन्होंने पृथ्वी की तुलना माँ से करते हुए कहा कि पृथ्वी एक माँ की भाँति सभी को हर वो सुविधा प्रदान कर रही है जो जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। परंतु पृथ्वीवासी नादानी, नासमझी व लालच में आकर इसका दुरूपयोग करके इसका संतुलन खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस विषय में गंभीरता से सोचना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इसके दुरूपयोग को रोकना होगा। पशु-पक्षी व अन्य जीव आदिकाल से ही पृथ्वी के हितकारी और आज्ञाकारी प्राणी रहे हैं। मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जो अपने लालच व बुद्धिहीनता के कारण खुद की जननी यान पृथ्वी माँ को इस अवस्था में ले आया है कि उसका अस्तित्व खतरे में आ गया है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक साफ-सफाई, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने, बिजली बचाने और पानी के बचाव पर भी विस्तृत जानकारी दी।



प्रताप स्कूल खरखौदा में पोक्सो एक्ट, स्पॉन्सरशिप व मिशन वात्सल्य की जानकारी दी गई।

जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, सोनीपत के आदेशानुसार प्रताप स्कूल खरखौदा की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्यों को पोक्सो एक्ट, स्पॉन्सरशिप व मिशन वात्सल्य स्कीम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय की पोस्को कमेटी के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जैन ने विद्यार्थियों को पोस्को एक्ट से संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हुए समाज में बढ़ते हुए शारीरिक शोषण के कारण और उनके निवारण पर जागरूक किया। पोस्को अधिनियम को बच्चों के हित और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बच्चों को यौन अपराध, यौन उत्पीड़न तथा पोर्नोग्राफी से संरक्षण प्रदान करने के लिए साल 2012 में लागू किया गया था। उन्होंने बताया कि पोस्को एक्ट जैंडर न्यूट्रल है जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र और छात्राओं का अवांछनीय शारीरिक शोषण से संरक्षण निहित है। इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, बौद्धिक, नैतिक व मानसिक उत्थान है। विद्यालय में पोक्सो एक्ट से संबंधित कष्ट निवारण कमेटी का गठन किया गया है। जो समय-समय पर विद्यार्थियों को समाज में फैली कुरीतियों से बचे रहने की प्रेरणा एवं सलाह देती रहती है। मानव संरचना ईश्वर की श्रेष्ठतम रचना है जहाँ एक ओर रक्षक है तो दूसरी ओर भक्षक भी है। विद्यार्थियों में अपने प्रति सही-गलत, उचित-अनुचित, हित-अहित को परखने का अंतर्ज्ञान होना चाहिए तभी वो एक सुरक्षित और सफल जीवन जी सकते हैं। इसलिए विद्यालय में समय-समय पर विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्यों की काउंसलिंग होती है। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी परस्पर पर सौहार्दपूर्ण, मित्रवत भाव से रहें और यदि वे किसी आपत्तिजनक स्थिति का आभास करें तो उसकी सूचना कमेटी के किसी भी सदस्य को दें ताकि समय रहते ऐसे विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जा सके।



प्रताप स्कूल के जतिन ने कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप यूरोप में जीते 3 पदक।

कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप जो कि माल्टा, यूरोप में दिनांक 4 से 7 अप्रैल 2024 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के जूडो खिलाड़ी जतिन ने सीनियर व जूनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदक व कैडेट वर्ग में रजत पदक जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि जतिन एक बेहतरीन खिलाड़ी है मात्र 17 साल की आयु में जतिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 पदक व राष्ट्रीय स्तर पर 6 पदक प्राप्त कर चुका है। जतिन भविष्य में ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। जतिन के दादा जी रामकंवार ने बताया कि सन‌् 2018 में प्रताप स्कूल की शिक्षा एवं खेल गतिविधियों को देखते हुए हमने जतिन का प्रवेश प्रताप स्कूल हॉस्टल में करवाया था। तभी से जतिन ने जूडो खेल का अभ्यास आरंभ किया आज जतिन ने जो भी उपलब्धि प्राप्त की है उसके लिए हम प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति के बहुत आभारी हैं। प्रताप स्कूल में मिलने वाली शिक्षा एवं खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए मेरा पूरा विश्वास है प्रताप स्कूल भारतीय खेलों के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। पदक जीतने पर जतिन को प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति की तरफ से 5100 रू का चैक, स्मृति चिह्न व खेल किट देकर व जतिन के पिता, ताउ व दादा जी को शॉल भेट कर सम्मानित किया गया। जतिन के पिता जी एक साधारण किसान हैं। पदक विजेता खिलाड़ी जतिन ने बताया कि प्रताप स्कूल में मिलने वाली खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार के सहयोग से ही वह यह उपलब्धि प्राप्त कर सका है और भविष्य में ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए जूडो सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, जूडो कोच मोहित पंवार, रोहित दहिया, जतिन के पिता जी संदीप दलाल, ताउ जी रणबीर व दादा जी रामकंवार ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने जतिन को भारतवर्ष का नाम रोशन करने पर बधाई दी तथा भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।



वार्षिक परीक्षा में रीतिका, अक्षित व जीवा रही प्रथम।

प्रताप स्कूल खरखौदा का सत्र 2023-24 का कक्षा नर्सरी से नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी लैफ्टिनैंट सुनील दहिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व उपप्राचार्य नरेश कुमार ने बुके भेंट कर लैफ्टिनैंट सुनील दहिया का स्वागत किया। लैफ्टिनैंट सुनील दहिया ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करनी चाहिए। निरंतर मेहनत से ही हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा व खेलों की सभी सुविधाऐं उपलब्ध हैं जिससे आप अपना चहुँमुखी विकास कर सकते हैं। आज घोषित हुए परिणामों में नर्सरी कक्षा में 22 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपनी कक्षा में प्रथम स्थान, 4 विद्यार्थियों ने द्वितीय, 1 ने तृतीय व 1 विद्यार्थी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा एल के जी में 10 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, 5 ने द्वितीय, 1 ने तृतीय तथा 1 विद्यार्थी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। यू के जी में 14 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 4 ने द्वितीय, 1 ने तृतीय व 1 विद्यार्थी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा पहली में 27 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 4 ने द्वितीय, 2 ने तृतीय व 1 विद्यार्थी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा में 26 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 7 ने द्वितीय, 5 ने तृतीय व 2 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी में 17 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 7 ने द्वितीय, 4 ने तृतीय व 3 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी में 10 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 4 ने द्वितीय, 2 ने तृतीय व 6 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँचवीं में 7 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 10 ने द्वितीय, 5 ने तृतीय व 6 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी में माही ने प्रथम, चिराग ने द्ववितीय, प्रथमा ने तृतीय व अंश व यश ने चतुर्थ स्थान, कक्षा सातवीं में यश ने प्रथम, तनिश ने द्ववितीय, छवि ने तृतीय व मानसी ने चतुर्थ स्थान, कक्षा आठवीं में तृषा ने प्रथम, अमन ने द्ववितीय, संध्या व सारिका ने तृतीय, वंशिका, दीक्षित व दीक्षांत ने चतुर्थ स्थान, कक्षा नौवीं में रक्षित ने प्रथम, प्रिया ने द्ववितीय, रमित ने तृतीय, खुशबू, तानी व वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान संकाय में रीतिका ने 500 में से 478 अंक लेकर प्रथम, ईशा 475 अंक लेकर द्वितीय, खुशी 469 अंक लेकर तृतीय तथा जन्नत 457 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में अक्षित ने 500 में से 479 अंकों के साथ प्रथम, दक्ष ने 466 अंकों के साथ द्वितीय, पंकज ने 439 अंकों के साथ तृतीय तथा लक्ष्य ने 437 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान, मानविकी संकाय में जिया ने 500 में से 492 अंकों के साथ प्रथम, शिवांशी ने 491 अंकों के साथ द्वितीय, महक व प्रिया ने 490 अंक लेकर तृतीय व हर्षिता ने 484 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने अच्छा परिणाम लाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि जो विद्यार्थी वर्ष भर शिक्षकों व अपने माता-पिता के आदेशानुसार अनुशासित होकर कार्य करता है उसे बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने से कोई नहीं रोक सकता।



नेशनल नैटबाल फेडरेशन कप में प्रताप स्कूल खरखौदा की पलक ने जीता स्वर्ण पदक।

15वां नेशनल नैटबाल फेडरेशन कप जो कन्या कॉलेज खरखौदा में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की पलक ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। नैटाबल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक इससे पहले 2 बार इंटरनेशनल लेवल व 9 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। पलक का चयन एशियन नैटबाल चैम्पियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम के कैंप में भी हुआ है। पलक एशियन नैटबाल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगी। पदक विजेता खिलाड़ी पलक ने बताया कि वह सुबह सायं नैटबाल कोच संसार दहिया की देखरेख में अभ्यास करती है। पलक ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय में मिलने वाली खेल सुविधाओं को दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। बच्चे की शारीरिक फिटनेस के आधार पर उसके खेल का चयन करते हैं और लगातार मेहनत करवाते हैं। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। पलक का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।



अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में प्रताप स्कूल की सारिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव राज्य स्तरीय कार्यक्रम जो कि कुरूक्षेत्र में आयोजित हुआ जिसमें हरियाणा राज्य के सभी जिलों से कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सारिका ने निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सारिका को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ईनाम स्वरूप 2100 रू0 का चैक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व विद्यालय स्टॉफ ने सारिका इस उपलब्धि पर स्वागत किया। सभी ने सारिका, गाँव निलौठी को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि सारिका एक मेधावी छात्रा है। इससे पहले सारिका ने ब्लॉक स्तर पर गीता महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करके 500 रू, जिला स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2100 रू का ईनाम मिला था। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों के साथ-साथ समय-समय पर पाठ‌्येत्तर गतिविधियाँ करवाई जाती हैं ताकि विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। अभिभावकों से विशेष अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों के चहुँमुखी विकास के लिए अभिभावकों को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सारिका की दादी ने बताया कि प्रताप स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए हमने सारिका का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज सारिका ने राज्य स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने गाँव निलौठी, प्रताप स्कूल व सोनीपत जिले का नाम रोशन किया है। हम इसका पूरा श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को देते हैं।



स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते।

हरियाणा स्टेट सब जूनियर वुशु चैम्पियनशिप जो कि गन्नौर, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में आशीष 56 किग्रा ने स्वर्ण पदक, आयुष 30 व दक्ष 33 ने रजत पदक, शुभम 45, रोहित 52, वैभव 60, निधि 36 व ज्योति 39 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर आशीष का चयन 27 से 31 मार्च 2024 को जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाले नेशनल वुशु चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी आशीष से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। सभी खेलों के अभ्यास के लिए एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा में मैरिट प्राप्त करने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की नर्सरी स्थापित की गई हैं। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि वे प्रताप विद्यालय में सुबह-सायं वुशु कोच विनोद गुलिया की देख-रेख में खेल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय में कुशल प्रशिक्षण व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ होने के कारण ही वे पदक जीतने में सफल हुए हैं।



22वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की तमन्ना ने जीता स्वर्ण।

22वां नेशनल फेडरेशन एथलेटिक्स कप अंडर 20 जो कि लखनउ में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की तमन्ना ने शॉटपूट में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने बताया कि तमन्ना इससे पहले 4 बार नेशनल लेवल व 6 बार स्टेट लेवल पर पदक जीतकर प्रदेश व अपने विद्यालय का नाम रोशन कर चुकी है। तमन्ना ने अभी खेलो इंडिया यूथ गेमस में भी पदक प्राप्त किया था। भविष्य में भी तमन्ना से और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर तमन्ना का चयन अगस्त 2024 में होने वाली वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी तमन्ना से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। तमन्ना का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर पाठ्यत्तर गतिविधियाँ करवाई जाती हैं साथ ही साथ खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आज लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। अभिभावकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों के चहुँमुखी विकास के लिए अभिभावकों को आगे आना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेलों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।



सोनीपत सब जूनियर वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल ने 20 पदक जीते।

सोनीपत सब जूनियर वुशु चैम्पियनशिप 03 मार्च 2024 को खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 7 रजत व 2 कांस्य पदक सहित कुल 20 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंश, आयुष, दक्ष, आयुष सोलंकी, कार्तिक, शुभम, रोहित, वैभव, आशीष व ज्योति ने स्वर्ण पदक, निखिल, लक्ष्य, हर्ष, रक्षित, देव, आर्यन, आदित्य ने रजत पदक तथा भविष्य व सक्षम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 14 से 15 मार्च 2024 को गन्नोर में आयोजित होने वाली हरियाणा सब जूनियर वुशु चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 26 प्रकार के खेलो का अभ्यास एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देख-रेख में करवाया जाता है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं। जिसमें खिलाड़ी सुबह-सायं निरंतर अभ्यास कर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया व इशु ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी।



नेशनल वुशु कप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 पदक जीते।

7वां नेशनल फेडरेशन कप वुशु कप जो कि रांची, झारखंड में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की अपर्णा ने 52 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक व इशु ने 80 किग्रा में रजत पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि अपर्णा व इशु दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अपर्णा इससे पहले 1 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर व 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर व इशु 8 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करके देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में भी ये खिलाड़ी उम्दा प्रर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। सभी खेलों के अभ्यास के लिए एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा में मैरिट प्राप्त करने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ी अपर्णा के पिता जी बिजेन्द्र जो कि किसान हैं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व खेलों की सुविधा के कारण ही मैंने 7 साल पहले अपनी बेटी अपर्णा का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज अपर्णा शिक्षा में मैरिट व खेलों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पद पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि वे प्रताप विद्यालय में सुबह-सायं वुशु कोच विनोद गुलिया की देख-रेख में खेल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय में कुशल प्रशिक्षण व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ होने के कारण ही वे पदक जीतने में सफल हुए हैं।



सैंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में प्रताप स्कूल रहा तृतीय।

सैंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में नेशनल साईंस डे के अवसर पर वंडर्स ऑफ इन्नोवेशन, स्पीच, पेटिंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रताप स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करके जिले सोनीपत व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रताप स्कूल के अर्पित ने स्पीच कम्पीटीशन में तृतीय स्थान, वंशिका व पंकज ने क्विज कम्पीटीशन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त विद्यालय के जितेश, लुभांशी, पंकज, पारूल, नैंसी, तमन्ना, वैष्णवी व महक ने भी उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व एटीएल इंचार्ज मंजीत ने स्वागत किया। सभी ने विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपना चहुँमुखी विकास करने के लिए प्रेरित किया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं। विद्यालय के विद्यार्थी पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं - साईंस प्रोजेक्ट मेंकिंग, साईंस क्विज, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं में जीतकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायो, लैंग्वेज, मैथ, ज्योग्राफी, कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था है। विद्यालय में निरंतर पाठ्येत्तर गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें विद्यार्थी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं और अपनी प्रतिभा को उजागर करते हैं।



नेशनल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक।

खेलो इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता जो कि नागलैंड में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के नवदीप ने 67 किग्रा ग्रीको रोमन में सिल्वर मैडल जीतकर व आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप जो कि झुंझनू, राजस्थान मे आयोजित हुई जिसमें सक्षम ने गोल्ड मैडल जीतकर अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नवदीप व सक्षम दोनों ही उभरते हुए खिलाड़ी हैं। नवदीप इससे पहले भी 2 बार नेशनल लेवल पदक जीतकर प्रदेश व अपने विद्यालय का नाम रोशन कर चुका है। नवदीप ने अभी हॉल में ही सम्पन्न ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रैसलिंग चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त किया था। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा कुश्ती सहित 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। नवदीप व सक्षम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया। नवदीप ने बताया कि आज उन्होंने जो भी सफलता प्राप्त की है इसमें उनके कोच ओमप्रकाश दहिया का बहुत योगदान है। कोच ओमप्रकाश दहिया से ही उसने कुश्ती के दाँव पेच सीखे हैं और उन्हीं के मार्गदशन के कारण वह आज यह सफलता प्राप्त करने में सफल हो पाया है। नवदीप व सक्षम का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व कुश्ती कोच प्रदीप, अंकित मलिक ने स्वागत किया।



एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की तमन्ना की जीता स्वर्ण।

हरियाणा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि नरवाना जींद में 24 से 25 फरवरी 2024 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की तमन्ना ने अंडर 20 आयुवर्ग में शॉटपूट में गोल्ड मैडल जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने बताया कि तमन्ना इससे पहले 3 बार नेशनल लेवल व 4 बार स्टेट लेवल पर पदक जीतकर प्रदेश व अपने विद्यालय का नाम रोशन कर चुकी है। तमन्ना ने अभी खेलो इंडिया यूथ गेमस में भी पदक प्राप्त किया था। भविष्य में भी तमन्ना से और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर तमन्ना का चयन नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि 8 से 10 मार्च 2024 को लखनउ में आयोजित होगी के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी तमन्ना से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। तमन्ना का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार ने स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने कहा कि आज लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। अभिभावकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों के चहुँमुखी विकास के लिए अभिभावकों को आगे आना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेलों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।



नेशनल पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक।

7वां नेशनल पेंचक सिलात फेडरेशन कप एवं फस्ट ऑल इंडिया पेंचक सिलात चैम्पिश्नशिप जो कि नांदेड, महाराष्ट्र में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड, 4 सिल्वर व 2 ब्रांज मैडल सहित कुल 14 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में फेडरेशन कप में सीनियर वर्ग में अभिषेक 75 ने ब्रांज मैडल, जूनियर वर्ग में कुनाल राठी 51, मोहित मलिक 79, अनिकेत 75 ने गोल्ड, गौतम व निखिल डबास ने रजत पदक, नेशनल चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ग में दिवस दीपेन्द्र, मोहित मलिक, अनिकेत, गौतम ने गोल्ड, कुनाल राठी व निखिल डबास ने सिल्वर मैडल व सब जूनियर वर्ग में हर्षित ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि पहले भी नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में ये खिलाड़ी और भी अच्छा प्रदर्शन कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रताप स्कूल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं। जिसके कारण यहाँ के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अब तक प्रताप विद्यालय के पेंचक सिलात के खिलाड़ी नेशनल लेवल पर 61 पदक प्राप्त कर चुके हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। विद्यालय की अपनी 550 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने स्वागत किया।



नेशनल वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक।

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशु चैम्पियनशिप जो कि जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 5 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में दीपिका 56 किग्रा, हर्ष मलिक 65 व हर्षित 75 ने स्वर्ण पदक, आदर्श 90 ने रजत व ईशु 80 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी मेहनती व होनहार खिलाड़ी हैं। इससे पहले दीपिका 1 बार इंटरनेशनल लेवल पर व 8 बार नेशनल, हर्ष मलिक 2 बार नेशनल लेवल पर, हर्षित 3 बार, आदर्श 4 बार व ईशु 9 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुक हैं। भविष्य में ये खिलाड़ी और भी अच्छा प्रदर्शन कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एन आइ एस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। साथ ही साथ विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षा एवं खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधा होने के कारण के लिए भारत के विभिन्न राज्यों व विदेशों से भी छात्र प्रताप स्कूल में आकर अपना चहुँमुखी विकास कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया।



पटना बिहार में नेशनल चैम्पियशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक।

नेशनल स्कूल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि पटना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की तमन्ना ने अंडर 17 आयुवर्ग में 64 किग्रा में व कपिल ने 102 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। वेट लिफ्टिंग सुमित दहिया ने बताया कि तमन्ना व कपिल इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 2 बार पदक प्राप्त कर चुके हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता एवं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। खिलाड़ियों के अभिभावकों ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों को देखते हुए हमने अपने बच्चों का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज हमारे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने में कामयाब हुए हैं। हम इसका श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को देते हैं। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की समुचित व्यवस्था है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रताप विद्यालय के विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, लैफ्टिनैंट, सांइटिस्ट आदि बनकर देश के विभिन्न राज्यों में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं वहीं खेलों में भी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एन आइ एस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। साथ ही साथ विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा के 6 छात्रों ने पास की सीए फाउंडेशन परीक्षा।

प्रताप स्कूल खरखौदा के 6 छात्रों ने सीए फाउंडेशन परीक्षा का फस्ट एग्जाम पास कर सीए बनने की पहली सीढ़ी को पार किया। प्रताप स्कूल की मुस्कान, दिव्या, आदित्य, अजय, शुभम व ध्रुव ने यह फस्ट एग्जाम पास किया। मुस्कान ने यह एग्जाम मैरिट के साथ पास किया। उपरोक्त विद्यार्थियों ने बताया कि पूर्व विद्यार्थी जो कि सीए बन चुके हैं ने विद्यालय में आकर सेमिनार का आयोजन किया था जिसमें उन्हें सीए बनने की संपूर्ण जानकारी दी गई, इसी से प्रेरित होकर उन्होंने सीए बनने का सपना साकार करने के लिए बहुत मेहनत की जिसके फलस्वरूप आज उन्होंने सीए फाउंडेशन का फस्ट एग्जाम पास कर पाए हैं। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, शिक्षकवृंद व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया। उपरोक्त विद्यार्थियों ने बताया कि वे सीए इंटरमिडिएट व सीए फाइनल का एग्जाम पास कर सीए बनकर अपने माता-पिता व अपने प्रताप विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर एक्सपर्ट, पूर्व विद्यार्थियों एवं शिक्षकवृंद द्वारा करियर काउंसलिंग भी करवाई जाती है। जिससे विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है। विद्यालय के 16 विद्यार्थियों का दिल्ली विश्वविद्यालय में भी प्रवेश हुआ है। उपरोक्त विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, एकाउंटैंसी अध्यापिका वर्षा ने स्वागत किया। सभी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी तथा भविष्य में भी इसी तरह अच्छा परिणाम प्राप्त कर अपने जीवन में चहुँमुखी विकास करने का आशीर्वाद दिया।



नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 8 पदक।

सेकेंड आइजीएफ नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप जो कि गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य पदकों सहित कुल 8 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में शौर्य ने स्वर्ण, बलराम, दिव्यम, कृष दहिया व तनिष्क ने रजत पदक तथा विराट, उदित व पार्थ ने कांस्य पदक प्राप्त किया। शूटिंग कोच संदीप ने बताया कि छात्रावास के कुछ खिलाड़ियों ने तो 6 महीने पहले ही शूटिंग खेल का अभ्यास आरंभ किया है और ये नेशनल लेवल पर पदक भी जीत चुके हैं। भविष्य में ये खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 10 स्टेशन व 2 कम्प्यूटराइज स्टेशन की 10 मी की शूटिंग रेंज है जिसमें शूटिंग के खिलाड़ी सुबह सायं एनआइएस क्वालीफाइड कोच की देखरेख में अभ्यास करते हैं। विद्यालय के खिलाड़ियों ने इससे पहले भी राष्ट्रीय लेवल पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व शूटिंग कोच संदीप ने स्वागत किया।



सीनियर नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के पहलवानों ने जीते 3 पदक।

सीनियर नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि जयपुर, राजस्थान में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवानों ने 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल सहित कुल 3 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में आशु 67 किग्रा व नितेश 97 किग्रा ने गोल्ड मैडल व करण 77 ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया ये तीनों ही पहलवान मेहनती हैं ये भविष्य में ओलम्पिक में पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि आशु इससे पहले 6 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर व 12 बार राष्ट्रीय स्तर पर, नितेश 3 बार अंतरराष्ट्रीय व 9 बार राष्ट्रीय स्तर पर व करण 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। पदक विजेता पहलवानों ने बताया कि उन्होंने द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया कुश्ती कोच से कुश्ती के दाँव-पेंच सीखे हैं। उन्होंने आज जो भी सफलता प्राप्त की है अपने गुरू ओमप्रकाश दहिया जी के कुशल मार्गदर्शन से प्राप्त की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने गुरू ओमप्रकाश दहिया, प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रताप विद्यालय कुश्ती सहित 5 खेलों का खेलों इंडिया सैंटर स्थापित किया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिनमें खिलाड़ी सुबह-सायं एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देख-रेख में अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रताप विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर पदक विजेता पहलवानों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, प्रशांत व हर्ष ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने विजेता पहलवानों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।



स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 22 पदक जीते।

हरियाणा स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप जो कि मानेसर, गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदक सहित कुल 22 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्री टीन वर्ग में धीरज 34 किग्रा ने स्वर्ण, दिव्यांक 28, वंश 32 व कार्तिक 42 ने रजत पदक, सब जूनियर वर्ग में जयेश 51, तक्ष 54, मनोज 57, प्रतीक 60 व हर्षित 63 ने स्वर्ण व आर्यन 48 ने रजत पदक, जूनियर वर्ग में कुनाल राठी 51, आदित्य 59, 67 दिवस, 75 अनिकेत, 79 में मोहित मलिक, 83 में निखिल डबास व ओपन में गौतम ने स्वर्ण पदक, कुनाल 71 ने रजत व वंशु 55 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अभिषेक 75 व आर्यन 85 ने स्वर्ण व मनप्रीत 80 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली नेशनल पेंचक सिलात चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी ये खिलाड़ी पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एन आइ एस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। साथ ही साथ विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग 7 खेलों की खेल नर्सरी स्थापित की गई है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षा एवं खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधा होने के कारण के लिए भारत के विभिन्न राज्यों व विदेशों से भी छात्र प्रताप स्कूल में आकर अपना चहुँमुखी विकास कर रहे हैं।



नेशनल नैटबाल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण पदक।

दूसरी फास्ट फाइव नेशनल सीनियर मैन एंड वुमैन नैटबाल प्रतियोगिता जो कि तेलंगाना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की पलक व डिम्पल ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। नैटाबल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक पहले भी 1 बार इंटरनेशनल लेवल व 9 बार नेशनल लेवल पर व डिम्पल 2 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में भी इन खिलाड़ियों से और भी अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि वे सुबह सायं नैटबाल कोच संसार दहिया की देखरेख में अभ्यास करते हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय में मिलने वाली खेल सुविधाओं को दिया। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में खेल के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियों का समय – समय पर आयोजन करवाया जाता है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगींण विकास हो सके। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। बच्चे की शारीरिक फिटनेस के आधार पर उसके खेल का चयन करते हैं और लगातार मेहनत करवाते हैं। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।



खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जो कि तमिलनाडू , चेन्नई में आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 रजत व 2 कांस्य पदक सहित 4 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में निखिलेश ने शॉटपूट में रजत पदक व तमन्ना ने कांस्य पदक, उमेश ने कुश्ती में 92 किग्रा ग्रीकोरोमन में रजत पदक व आदित्य ने वेट लिफ्टिंग में कांस्य पदक प्राप्त द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रताप विद्यालय में 5 खेलों का खेलों इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरी संचालित की गई है। विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का संचालन किया जाता है सभी खेलो के लिए एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को सुबह – सायं दो घंटे खेल का अभ्यास करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध किया गया है साथ ही साथ अपनी ही दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। विद्यालय की अपनी 550 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी है। प्रताप विद्यालय में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों व विदेशों से भी छात्र आकर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपना चहुँमुखी विकास कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, झरोठी गाँव के सरपंच जोगिन्द्र, कुश्ती कोच प्रदीप, अनिकेत, अंकित मलिक, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया, नैटबाल कोच संसार दहिया आदि महानुभावों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।



स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल ने जीते 4 पदक।

दिल्ली स्टेट वुशु चैम्पियनशिप जो कि दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 4 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में हर्ष मलिक ने 70 किग्रा में स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग में भविष्य 75 ने स्वर्ण, चेतन 60 व सुमित 65 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, समाजसेवी संचित नांदल, विशाल नांदल, एडवोकेट गौतम व वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर समाजसेवी संचित नांदल ने कहा कि प्रताप स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की बहुत ही अच्छी सुविधाऐं हैं। भविष्य में प्रताप स्कूल खरखौदा से बहुत से ओलम्पियक मैडलिस्ट खिलाड़ी भी निकलेंगे। जितनी अच्छी शिक्षा व खेलों की सुविधाऐं प्रताप स्कूल में हैं वह मैंने अपनी जीवन में कहीं नहीं देखी हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रताप स्कूल के निखलेश ने जीता पदक।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स जो की चेन्नई में आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखोदा के निखलेश ने शॉट पुट गेम में रजत पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। निखलेश का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ओमप्रकाश दहिया, प्रिंसिपल दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच प्रवीण, प्रवेश, हर्ष व निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। सभी ने निखलेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया निखलेश एक बेहतरीन खिलाड़ी है निखलेश इससे पहले भी 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। निखलेश सीबीएसई नेशनल खेलों का रिकॉर्ड होल्डर भी है। भविष्य में निखलेश से और भी बेहतर प्रदर्शन की पूरी-पूरी संभावना है। निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा व खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए हमने निखलेश का प्रवेश नर्सरी कक्षा में प्रताप विद्यालय में करवाया था। तभी से निखलेश प्रताप विद्यालय में पढ़ रहा है। निखलेश ने प्रताप स्कूल से दसवीं कक्षा मैरिट के साथ उत्तीर्ण की है व कक्षा 11वीं में भी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मेधावी विद्यार्थी होने के साथ-साथ निखलेश एथेलेटिक्स में 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है। इसका सारा श्रेय हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। निखलेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, दादा जी, कोच सूबेदार रमेश, प्रवीण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।



लिगल लिटरेसी प्रोग्राम में प्रताप स्कूल के विद्यार्थी छाए।

खंड स्तरीय लिगल लिटरेसी प्रोग्राम जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने लिगल लिटरेसी प्रोग्राम के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर व जीतकर अपने प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया। डोकूमैंटरी में प्रताप स्कूल खरखौदा की अमीषा ने पहला स्थान, कविता पाठ प्रतियोगिता में रीतिका ने प्रथम स्थान, स्किट में हर्षिता, मुस्कान, वंशिका, मुस्कान, यशिका, जितेश, खुशबू, लुभांशी व अनुष्का ने प्रथम स्थान, क्विज प्रतियोगिता में दीपेश व आदित्य ने प्रथम स्थान, डिबेट में मुस्कान व तनिशा ने प्रथम स्थान, श्लोग्न में अक्षिता दहिया ने प्रथम स्थान, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में साक्षी धोते ने प्रथम स्थान, भाषण प्रतियोगिता में तमन्ना ने तृतीय स्थन व पेटिंग में अस्मिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, नीतू दहिया व अंग्रेजी प्राध्यापक चन्द्र प्रकाश जैन ने स्वागत किया। सभी ने विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय लिगल लिटरेसी प्रोग्राम के लिए हुआ है। जिला स्तरीय लिगल लिटरेसी प्रोग्राम में भी इन विद्यार्थियों से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। विजेता विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय में समय-समय पर होने वाली पाठ्येतर गतिविधियों व अपने अध्यापक वर्ग को दिया।



खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रताप स्कूल की तमन्ना ने जीता पदक।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स जो की चेन्नई में आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखोदा की तमन्ना ने शॉट पुट गेम में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। तमन्ना का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ओमप्रकाश दहिया, प्रिंसिपल दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच प्रवीण व तमन्ना के पिताजी विनोद ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। सभी ने तमन्ना को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच प्रवीण कुमार ने बताया कि आज के दौर में बेटियां बेटों से कम नहीं है। अभिभावकों को अपनी बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। तमन्ना के पिताजी विनोद कुमार ने बताया कि उनकी बेटी तमन्ना ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक प्राप्त करके अपने गांव दुबलधन, अपने क्षेत्र व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया है इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का बहुत-बहुत आभारी हूं। द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है व सभी खेलों के लिए एन आई एस क्वालिफाइड कोचेज की व्यवस्था है जिसके फलस्वरुप यहां के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन पदक प्राप्त करके देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। तमन्ना ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं अपने प्रशिक्षक रमेश कुमार , प्रवीण कुमार व अपने माता-पिता को दिया।



हरियाणा नैटबॉल चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल ने जीते 3 पदक।

16वीं जूनियर हरियाणा स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि रोहतक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के नकुल ने लड़कों की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व जैसिका व हर्षिता ने लड़कियों की प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि विद्यालय में खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ होने के कारण खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। नकुल इससे पहले दो बार नेशनल लेवल पर भी पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध किया गया है साथ ही साथ अपनी ही दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। विद्यालय की अपनी 550 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी है। पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



इंटर कॉलेज कराटे चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की खुशी ने जीता पदक।

इंटर कॉलेज कराटे चैम्पियनशिप जो कि रोहतक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की खिलाड़ी खुशी ने रजत पदक प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। खुशी का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, खुशी की माता जी व कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने स्वागत किया। सभी ने खुशी को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि खुशी इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर 1 बार व राज्य स्तर पर 3 बार पदक प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुकी है। खुशी ने बताया कि वह 2019 से प्रताप विद्यालय में कराटे का अभ्यास जगमेन्द्र कोच की देखरेख में कर रही है। प्रताप विद्यालय में खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधा होने के कारण ही वह पदक जीतने में सफल हुई है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से विद्यालय में बॉक्सिंग खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग की तरफ 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं। विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



नेशनल कर्लिंग व आइस स्केटिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक।

थर्ड नेशनल कर्लिंग चैम्पियनशिप जो कि गुलमार्ग, जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ी विशेष ने रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल से तन्मय, भवनेश व मनन ने भी हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। ऑल इंडिया ओपन आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के यश राणा ने गोल्ड मैडल जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व स्केटिंग कोच सुमनलता ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से विद्यालय में 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग की तरफ से 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं। विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध किया गया है साथ ही साथ अपनी ही दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। विद्यालय की अपनी 550 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी है। पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



नेशनल नैटबाल में प्रताप स्कूल की वृंदा ने जीता पदक।

67वीं नेशनल स्कूल नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि दिल्ली आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की वृंदा ने अंडर 17 आयुवर्ग में रजत पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता वृंदा का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, नैटबाल कोच संसार दहिया व वृंदा के पिता ललित कुमार ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता वृंदा को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। वृंदा ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच संसार दहिया, प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति व अपने परिवार को दिया। वृंदा के पिता ललित कुमार ने बताया कि वृंदा नर्सरी कक्षा से प्रताप विद्यालय में पढ़ रही है। प्रताप स्कूल में शिक्षा एवं खेलों की उच्च स्तरीय व्यवस्था को देखते हमने वृंदा का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज वृंदा पढ़ाई में मेधावी होने के साथ-साथ खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी है। मैं इसका सारा श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को देता हूँ। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने कहा कि आज लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। अभिभावकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों के चहुँमुखी विकास के लिए अभिभावकों को आगे आना चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेलों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। आज प्रताप स्कूल की बहुत सी छात्राओं का खेलों में इंटरनेशनल व नेशनल में पदक होने से उनका प्रवेश दिल्ली में मिरांडा हाउस जैसे कॉलेज में खेल कोटे के तहत हो चुका है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि हम बच्चे की शारीरिक फिटनेस के आधार पर उसके खेल का चयन करते हैं और लगातार मेहनत करवाते हैं जिसके परिणामस्वरूप प्रताप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



नेशनल वेट लिफ्टिंग में प्रताप स्कूल के आदित्य ने जीता पदक।

नेशनल यूथ वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि इटानगर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के आदित्य ने 96 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। आदित्य का चयन खेलो इंडिया यूथ गेमस जो कि तमिलनाडू में आयोजित होंगे के लिए हुआ है। प्रताप विद्यालय की छात्रा तमन्ना का चयन भी खेलो इंडिया यूथ गेमस के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वेट लिफ्टिंग कोच यशबीर व सुमित दहिया ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया दोनों खिलाड़ी पहले भी पदक प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों से खेलो इंडिया यूथ गेमस जो कि तमिलनाडू में आयोजित होगी में भी पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से विद्यालय में बॉक्सिंग खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग की तरफ वेट लिफ्टिंग खेल सहित 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं। विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की हंसिका ने जीता स्वर्ण।

67वीं नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि दिल्ली में 03 से 09 जनवरी 2024 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की हंसिका ने अंडर 17 आयुवर्ग में 60 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता हंसिका का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप व नवीन ने ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता हंसिका को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि हंसिका इससे पहले 3 बार नेशनल व 4 बार स्टेट में पदक प्राप्त कर चुकी है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से विद्यालय में बॉक्सिंग खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग की तरफ से 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं। विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध किया गया है साथ ही साथ अपनी ही दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। विद्यालय की अपनी 550 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी है। हंसिका ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



खेलो इंडिया वुमैन वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की अपर्णा ने जीता स्वर्ण।

नॉर्थ जोन खेलो इंडिया वुमैन वुशु चैम्पियनशिप जो कि देहरादून में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की अपर्णा ने 52 किग्रा भावर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर अपर्णा का चयन नेशनल खेला इंडिया वुमैन वुशु चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। अपर्णा का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। सभी ने अपर्णा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी व भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि अपर्णा एक बेहतरीन खिलाड़ी है। अपर्णा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतकर भारतवर्ष का नाम रोशन कर चुकी है व नेशनल में 6 बार पदक जीत चुकी है। आगामी नेशनल चैम्पियनशिप में भी अपर्णा से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने प्रताप विद्यालय में वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ स्थापित की हैं। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ी अपर्णा के पिता बिजेन्द्र जो कि किसान हैं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व खेलों की सुविधा के कारण ही मैंने 7 साल पहले अपनी बेटी अपर्णा का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज अपर्णा शिक्षा में मैरिट व खेलों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पद पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। पदक विजेता अपर्णा ने बताया कि वे प्रताप विद्यालय में सुबह-सायं वुशु कोच विनोद गुलिया की देख-रेख में खेल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय में कुशल प्रशिक्षण व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ होने के कारण ही वे पदक जीतने में सफल हुए हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में दो दिवसीय इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन।

प्रताप स्कूल खरखौदा में सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय इंग्लिश लैंग्वेज एवं लिटरेचर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस कार्यशाला में सीबीएसई के विभिन्न स्कूलों से 50 शिक्षकगण एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। अंग्रेजी प्राध्यापक सी पी जैन व आरती दहिया ने सभी शिक्षकगण व रिसोर्स पर्सन का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर अभिनंदन करते हुए परिचय कराया। इस कार्यक्रम में सुश्री दीपिका सैनी, दिल्ली व सोनाक्षी शर्मा, उना, हिमाचल प्रदेश ने आधुनिक शिक्षण पद्धति का अनेकानेक गतिविधियों के माध्यम से अध्यापकगण को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्किल्स डेवलपमेंट एवं नई शिक्षा नीति से शिक्षक और शिक्षिकाओं को अवगत कराना था। इसके साथ-साथ कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को विषय के प्रति रूचि उत्पन्न कराना, रिजनिंग स्किल्स, लर्निंग स्किल्स, राइटिंग स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रेजेंटेशन स्किल्स, कॉलेबोरेट स्किल्स आदि स्किल्स के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की क्षमताओं, प्रवृत्तियों, प्रकियाओं को विकसित करना ही मुख्य उद्देश्य रहा। अंग्रेजी भाषा और साहित्य शिक्षकों के लिए सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ शिक्षकों को सशक्त बनाने का एक सराहनीय प्रयास था। इस आयोजन ने न केवल शिक्षकों की वर्तमान जरूरतों को संबोधित किया, बल्कि शैक्षिक समुदाय के भीतर चल रहे व्यावसायिक विकास और सहयोग के लिए एक मंच भी प्रदान किया। शिक्षकों ने कार्यक्रम की सामग्री और प्रस्तुति के लिए उत्साह और सराहना व्यक्त की। सत्रों की संवादात्मक प्रकृति और साथियों के साथ नेटवर्क बनाने के अवसर को विशेष रूप से लाभकारी बताया गया। कार्यक्रम की प्रभावशीलता का आंकलन करने और भविष्य की पहल में सुधार के लिए क्षेत्रों की पहचान करने के लिए फीडबैक फॉर्म एकत्र किए गए।



46वीं नेशनल थ्रोबॉल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल ने जीते 4 स्वर्ण।

46वीं सीनियर व 31वीं सब जूनियर नेशनल थ्रोबॉल चैम्पियनशिप जो कि रांची, झारखंड में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के सुमित व कुशल ने सीनियर वर्ग में तथा नमन व जतिन ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्रबंधक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व थ्रोबॉल कोच रिंकू ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी व भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। थ्रोबॉल कोच रिंकू ने बताया कि जतिन व कुशल इससे पहले भी नेशनल चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। उपरोक्त सभी खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक जीतकर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध किया गया है साथ ही साथ अपनी ही दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। विद्यालय की अपनी 550 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के हिमांशु ने जीता स्वर्ण।

67वीं नेशनल स्कूल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि बीकानेर, राजस्थान में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के हिमांशु ने अंडर 19 आयुवर्ग में 89 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। हिमांशु का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दया व सीमा ने स्वागत किया। सभी ने हिमांशु को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी व भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि हिमांशु एक उभरता हुआ खिलाड़ी है। हिमांशु ने पिछले वर्ष भी नेशनल स्कूल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। यह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा वेट लिफ्टिंग की नर्सरी के साथ-साथ 7 खेलों की नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिनके सहयोग के यहाँ के खिलाड़ी निरंतर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख-रेख में करवाया जाता है। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के उमेश ने जीता पदक।

67वीं नेशनल स्कूल रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि बीकानेर, राजस्थान में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के उमेश ने अंडर 19 आयुवर्ग में 89 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। उमेश का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्रबंधक सतप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया रैसलिंग कोच प्रदीप व संतोष कुमार ने स्वागत किया। सभी ने उमेश को पदक जीतने पर बधाई दी व भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उमेश एक उभरता हुआ पहलवान है। उमेश इससे पहले दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले का नाम रोशन कर चुका है। यह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा रैसलिंग की नर्सरी के साथ-साथ 7 खेलों की नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिनके सहयोग के यहाँ के खिलाड़ी निरंतर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख-रेख में करवाया जाता है। उमेश ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक।

67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शॉटपूट जो कि बल्लारपुर, महाराष्ट्र में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के निखलेश ने अंडर 19 आयुवर्ग में स्वर्ण व तमन्ना ने रजत पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्रबंधक सतप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच प्रवीन, निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया व तमन्ना के पिता विनोद ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कि निखलेश ने इससे पहले भी अंडर 16 आयु वर्ग में राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। निखलेश सीबीएसइ खेलों का भी रिकॉर्ड होल्डर है। निखलेश इससे पहले 4 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में निखलेश व तमन्ना अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा व खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए हमने निखलेश का प्रवेश नर्सरी कक्षा में प्रताप विद्यालय में करवाया था। तभी से निखलेश प्रताप विद्यालय में पढ़ रहा है। निखलेश ने प्रताप स्कूल से दसवीं कक्षा मैरिट के साथ उत्तीर्ण की है। मेधावी विद्यार्थी होने के साथ-साथ निखलेश एथेलेटिक्स में 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है। इसका सारा श्रेय हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। निखलेश व तमन्ना ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अभिभावकों, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं।



प्रताप स्कूल का छात्र अविक धामा बना फ्लाइंग ऑफिसर।

प्रताप स्कूल के पूर्व छात्र अविक धामा ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर प्रताप स्कूल खरखौदा, अपने माता-पिता व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। अविक धामा की इस उपलब्धि से उसका गाँव खेकड़ा, बागपत, उत्तर प्रदेश, माता-पिता, क्षेत्र और साथ में प्रताप स्कूल खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व विद्यालय स्टॉफ ने अविक धामा फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर अविक धामा ने बताया कि उसने सत्र 2016-2017 में प्रताप स्कूल से 12 वीं कक्षा विज्ञान संकाय से पास की। अविक धामा ने बताया कि बचपन से ही उसका फ्लाइंग ऑफिसर बनने का सपना था। इस सपने को साकार करने के लिए उनके मामा विक्रम दहिया, गाँव खांडा, सोनीपत, ने उसका एडमिशन प्रताप स्कूल में करवाया था। प्रताप स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ खेल की वे सभी आधुनिक सुविधाऐं मिली जिसके कारण आज वह फ्लाइंग ऑफिसर बना है। इस अवसर अविक धामा ने अपने कैमिस्ट्री टीचर सुकरमपाल व फिजिक्स टीचर रोहताश का विशेषरूप से धन्यवाद किया, वे हमेशा मेरा मार्गदर्शन हुए कहते थे कि आपके अंदर काबिलियत है कि आप कुछ अच्छा कर सकते हो। आज मैं जिस मुकाम पर पहुँचा हूँ उसके लिए मैं अपने प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति व टीचिंग स्टॉफ का धन्यवाद करता हूँ। फ्लाइंग ऑफिसर अविक धामा ने बताया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपके अंदर विल पॉवर का होना बहुत ही आवश्यक है।



नेशनल फैनसिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की दीपिका ने जीता पदक।

नेशनल फैनसिंग अंडर 17 चैम्पियनशिप जो कि महेसना, गुजरात में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा दीपिका ने सेबर इंवेट में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, जिला सोनीपत व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक जीतने पर दीपिका का चयन खेलो इंडिया युथ गेमस जो कि चेन्नई में आयोजित होंगे के लिए हुआ है। खेलो इंडिया युथ गेमस में दीपिका से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने दीपिका का स्वागत किया व पदक जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर पदक विजेता दीपिका ने बताया कि वह फैनसिंग कोच लोकेश राणा व प्रताप स्कूल की देख-रेख में सुबह सायं प्रताप विद्यालय में फैनसिंग खेल का अभ्यास करती है। प्रताप स्कूल में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने परिवार के सहयोग से वह पदक जीतने में सफल हो पाई है। दीपिका ने बताया कि वह खेलो इंडिया युथ गेमस में पदक प्राप्त कर प्रदेश व अपने विद्यालय का नाम रोशन करेगी। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि प्रताप स्कूल में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा सुबह-सायं 2 घंटे करवाया जाता है तथा सभी खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं उपलब्ध हैं। जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी निरंतर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर रहे हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा फैनसिंग खेल नर्सरी सहित 7 खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिनकी सहायता से प्रताप विद्यालय के खिलाड़ी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।



प्रताप स्कूल खरखौदा में इंट्रा इंग्लिश क्विज कम्पीटीशन का आयोजन।

प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित इंट्रा इंग्लिश क्विज कम्पीटीशन में सागर व इशिका रहे प्रथम। प्रताप स्कूल खरखौदा में कक्षा छठी से आठवीं तक इंट्रा इंग्लिश क्विज कम्पीटीशन का आयोजन हुआ। कम्पीटीशन में दो-दो विद्यार्थियों की टीम बनाई गई। जिसमें सागर व इशिका ने सबसे ज्यादा स्टीक उत्तर देते हुए पहला स्थान, श्रुति व वंश ने दूसरा, यश राणा व पूर्वी ने तीसरा तथा तन्मय व हर्षिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया। यह कम्पीटीशन मिडल विंग के इंग्लिश टीचर कोमल डागर, अजमेर सिंह, नवीन कौशिक, हरबीर सिंह व संजीव कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। मिडल विंग प्रभारी पूजा दहिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ में भाग लेना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। हमें पूरी तैयारी करके इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इससे हमारा सामान्य ज्ञान बढ़ता है। प्रतियोगिता जीतने में सफल न होने पर हताश नहीं होना चाहिए अपितु अगली बार और अधिक तैयारी के साथ प्रतियोगिता में जीतने का प्रयास करना चाहिए।



प्रताप स्कूल खरखौदा में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन।

वेदांत व विदित ने लगाई सबसे तेज दौड़। प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यिमक विद्यालय खरखौदा कक्षा तीसरी की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्या दया दहिया ने रेस आरंभ करवाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से सभी विदयार्थियों ने भाग लिया। कक्षा तीसरी लोट‌्स से लड़कों की 100 मी रेस में वेदांत ने पहला, हिमांशु ने दूसरा, अर्नव ने तीसरा व रचित ने चौथा स्थान, लड़कों की वन लैग रेस में अर्नव ने पहला, व्योम ने दूसरा, वंश ने तीसरा, कृष व नैतिक ने चौथा स्थान, शू रेस में हिमांशु ने पहला, वेदांत ने दूसरा, व्योम ने तीसरा व जैविक ने चौथा स्थान, लड़कियों की 100 मी रेस में दीक्षि ने पहला, जैविका ने दूसरा, दीक्षा ने तीसरा व प्रतीक्षा ने चौथा स्थान, वन लैग रेस में तानिया, दीक्षि, दीक्षा व पनवी ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, शू रेस में दीक्षा, जैविका, दीक्षि व प्रतीक्षा ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, तीसरी लीली कक्षा से 100 मी रेस में विदित, दक्ष, वैभव व जतिन ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, वन लैग रेस में विदित, अयान, मयंक व भविष्य ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, शू रेस में विदित, भविष्य, मयंक व दक्ष ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, लड़कियों की 100 मी रेस में दीपिका, हर्षिता, कीर्तिका व दिव्या ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, वन लैग रेस में हर्षिता, महिमा, कीर्तिका, पायल व दीपिका ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, शू रेस में दीपिका, तनिष्का, दिव्या व कीर्तिका ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या दया दहिया ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों ने स्कूली खेल व अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेल से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। इसलिए सभी को खेलना चाहिए और सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए।



हरियाणा स्टेट आइसलैस फ्लोर कर्लिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण पदक जीते।

हरियाणा स्टेट आइसलैस फ्लोर कर्लिंग चैम्पियनशिप जो कि पलवल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ी तन्मय, भवनिश, विशेष व मनन ने स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल कर्लिंग चैम्पियनशिप जो जम्मू कश्मीर में जनवरी 2024 में आयोजित होगी के लिए हुआ है। स्केटिंग कोच सुमनलता ने बताया कि तन्मय इससे पहले भी नेशनल चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। ये खिलाड़ी भी नेशनल चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व स्केटिंग कोच सुमनलता ने स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि प्रताप स्कूल में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा सुबह-सायं 2 घंटे करवाया जाता है तथा सभी खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं उपलब्ध हैं। जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी निरंतर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर रहे हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिनकी सहायता से प्रताप विद्यालय के खिलाड़ी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।



प्रताप स्कूल में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन गणित दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया।

प्रताप स्कूल खरखौदा में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन गणित दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में गणित विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिडल प्रभारी पूजा दहिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गणित विषय अध्यापिका प्रोमिला ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला। गणित अध्यापक जयदीप ने श्रीनिवास रामानुजन द्वारा गणित के क्षेत्र में की गई खोजों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने गणित पर आधारित माडल बनाए। विद्यार्थियों ने लघुतम समापवर्तक, कोण और अन्य पहलुओं का खुलकर वर्णन किया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा किए गए कुशल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। गणित प्रश्नोत्तरी में टीमों का नामकरण गणित की शब्दावली में किया गया इसमें टीमों के नाम थीटा, पाइ, फाइ, एक्स्पोनेंशियल आदि रखे गए। प्रत्येक टीम मे तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 4 राउंड किये गए। 4 राउंड के बाद तीन टीमों के अंक समान रहे जिसके चलते तीनों टीमों का ड्रा निकालकर एक्स्पोनेंशियल टीम ने फाइनल राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में थीटा टीम से अमन, वंश व संयम ने प्रथम स्थान, पाइ टीम से तन्मय, सागर व दीक्षांत ने द्वितीय, फाइ टीम से देव, कुशल व वंश ने तृतीय तथा एक्स्पोनेंशियल टीम से चेष्ठा, श्रुति व वान्या ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।



प्रताप स्कूल खरखौदा में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग कैंप का समापन।

स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि अकोला, महाराष्ट्र में 24 से 29 दिसम्बर 2023 को आयोजित होगी के लिए हरियाणा राज्य की अंडर 14 स्कूल बॉक्सिंग टीम का साप्ताहिक कैंप जो कि प्रताप स्कूल में 14 से 20 दिसम्बर 2023 तक चला आज उसका समापन हुआ। इस कैंप में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों से 11 खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग कोच संदीप लखी और टीम मैनेजर तिलकराज, अनिल हुड्‌डा की देख रेख में भाग लिया। कैंप के समापन पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने सभी बॉक्सिंग खिलाड़ियों को आगामी नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। हमें बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करना चाहिए। निरंतर अभ्यास से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। खिलाड़ियों ने बताया कि इस कैंप के आयोजन से वे काफी उत्साहित हैं और आगामी नेशनल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करके हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।



जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल की जन्नत, सारिका व प्रियंका रही प्रथम।

सोनीपत जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की जन्नत व सारिका ने कक्षा नौवीं से बारहवीं की निबंध प्रतियोगिता में प्रथम व प्रियंका ने पेटिंग कम्पीटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इन विद्यार्थियों का चयन स्टेट लेवल गीता महोत्सव प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इससे पहले विद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन अपना चयन जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता के लिए करवाया था। विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व विद्यालय स्टॉफ ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा आगामी स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा एवं खेल के साथ-साथ सह पाठ्येतर गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के विद्यार्थी जिला एवं राज्य स्तरीय सह पाठ्येतर गतिविधियों में जीतकर जिला सोनीपत एवं ब्लॉक खरखौदा का नाम रोशन करते हैं। जन्नत, सारिका व प्रियंका तीनों ही होनहार छात्राएँ हैं। स्टेट लेवल गीता महोत्सव प्रतियोगिता में भी ये तीनों छात्राएँ शानदार प्रदर्शन कर जिला सोनीपत व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम करेंगी।



प्रताप स्कूल के नवदीप मलिक ने जीता पदक।

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि चंडीगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के नवदीप मलिक ने 67 किग्रा भारवर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रताप स्कूल के एक अन्य पहलवान उमेश ने खेल महाकुंभ स्टेट रैसलिंग प्रतियोगिता में 79 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया। दोनों पहलवानों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व कुश्ती प्रशिक्षकों ने स्वागत किया। दोनों पहलवानों ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिनकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि खिलाड़ियों की डाइट का विशेष ध्यान रखते हुए छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए आर्गेनिक शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन एवं पौष्टिक दूध के लिए प्रताप डेयरी फॉर्म व दुग्ध डेयरी की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देखरेख में खिलाड़ी सुबह-सायं अभ्यास करते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप स्कूल के खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण व खेल विभाग हरियाणा के सहयोग से भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।



ब्लॉक स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता में छाए प्रताप स्कूल के विद्यार्थी।

खरखौदा खंड स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता जो पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की प्रतियोगिता में उर्वशी, मानसी व गौरव ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहला, हर्षिता व अनिशा ने संवाद में पहला, प्रियंका ने पेंटिंग में दूसरा, जन्नत ने निबंध प्रतियोगिता में तीसरा व हितेश ने श्लोक उच्चारण में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं तक की प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा की मानसी, तृषा व परमजीत ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दूसरा, सान्या ने भाषण में दूसरा, निशिका ने श्लोक उच्चारण में तीसरा व सारिका ने निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। ये सभी विजेता विद्यार्थी जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व विद्यालय स्टॉफ ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए खेल गतिविधियों के साथ-साथ पाठ‌‌्येत्तर गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है ताकि विद्यार्थियों की अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जा सके।



प्रताप स्कूल के 8 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप ट्रायल के लिए चयन।

66वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप जो कि भोपाल में 15 नवम्बर से 09 दिसम्बर 2023 तक आयोजित हो रही है। इस चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के 8 खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपना चयन इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप ट्रायल के लिए करवाया। उपरोक्त ट्रायल में शिवराम धामा, निखिल, अनुज, दिव्यम चौहान, कृष दहिया, शौर्य, वर्णित व शौर्य ठाकरान का चयन हुआ है। शूटिंग कोच संदीप ने बताया कि सभी खिलाड़ी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं ये अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप ट्रायल में भी अच्छा प्रदर्शन कर इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयनित होंगे। शूटिंग कोच ने बताया कि छात्रावास के कुछ खिलाड़ियों ने तो 6 महीने पहले ही अभ्यास आरंभ किया है और इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के ट्रायल तक पहुँच गए हैं। भविष्य में ये खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व शूटिंग कोच संदीप ने स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 10 स्टेशन व 2 कम्प्यूटराइज स्टेशन की 10 मी की शूटिंग रेंज है जिसमें शूटिंग के खिलाड़ी सुबह सायं एनआइएस क्वालीफाइड कोच की देखरेख में अभ्यास करते हैं। विद्यालय के खिलाड़ियों ने इससे पहले भी राष्ट्रीय लेवल पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



हरियाणा स्टेट वेट लिफ्टिंग खेल महाकुंभ में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक।

हरियाणा स्टेट सीनियर वेट लिफ्टिंग खेल महाकुंभ जो कि रोहतक में आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत सहित कुल 3 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में हिमांशु 89 किग्रा व आदित्य 96 ने स्वर्ण पदक व तमन्ना 64 ने रजत पदक प्राप्त किया। वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि इससे पहले भी हिमांशु ने राष्ट्रीय स्कूल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। हिमांशु , आदित्य व तमन्ना इससे पहले 2 बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन कर चुके हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में हरियाणा सरकार द्वारा वेट लिफ्टिंग खेल की नर्सरी स्थापित की गई है जिसके तहत खिलाड़ियों को स्टाईफंड एवं प्रशिक्षक की सुविधा प्रदान की गई हैं। विद्यालय में 26 प्रकार के अलग-अलग खेलों का अभ्यास सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख-रेख में करवाया जाता है। जिसके कारण विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर नेशनल व इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। छात्रावास के रहने वाले विद्यार्थियों व खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए छात्रावास के विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए आर्गेनिक शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन एवं पौष्टिक दूध के लिए प्रताप डेयरी फॉर्म व दुग्ध डेयरी की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया, वेदपाल पीटीआई, मोहित पंवार व संसार दहिया ने स्वागत किया।



प्रताप स्कूल की छात्रा हिमानी बनी सिविल जज।

प्रताप स्कूल की छात्रा हिमानी ने सिविल जज बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रताप स्कूल खरखौदा की पूर्व छात्रा हिमानी ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल सर्विस कम्पीटीटिव एग्जाम में छठा रैंक हासिल कर सिविल जज बन कर अपने क्षेत्र, माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया है। हिमानी की इस उपलब्धि से उसका गाँव, माता-पिता, क्षेत्र, प्रदेश और साथ में प्रताप स्कूल खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व विद्यालय स्टॉफ ने हिमानी को बुकें भेंटकर सम्मान स्वरूप शॉल देकर उनका स्वागत किया। हिमानी ने बताया कि वह 2007 में प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आई थी और और 2017 में प्रताप स्कूल से 12 वीं कक्षा कॉमर्स संकाय से पास की। इस अवसर पर हिमानी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सफलता का कोई shortcut नहीं होता। किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया से दूरी बनाई और अपने लक्ष्य को भेदने तक लगातार मेहनत करती रहीं। हिमानी ने अपनी स्कूली जीवन की यादों को वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साँझा किया। उन्होंने अपने उन अध्यापकों को विशेष धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें आज इस पथ पर अग्रसर किया। हिमानी ने स्कूली अनुशासन का महत्त्व समझाया और बताया कि किस प्रकार प्रताप स्कूल का अनुशासन उनके जीवन में काम आया। हिमानी ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा कि उनके जीवन के शुरूआती दिनों में सर्वाधिक प्रभाव किनका रहा तो उन्होंने पूरा श्रेय प्रताप स्कूल के पूर्व प्राचार्य स्व. धर्मप्रकाश जी को दिया। हिमानी के माता-पिता ने हिमानी को मिली सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल को दिया। उनका मानना है कि हिमानी की पढ़ाई के प्रति लगन, कमुनिकेशन स्किल और सकारात्मक सोच की नींव प्रताप स्कूल में ही रखी गई। इसके लिए उन्होंने प्रताप स्कूल का धन्यवाद किया। हिमानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने गुरूजनों और विशेष रूप से अपने प्राचार्य स्व. श्री धर्मप्रकाश जी को दिया। जिनके मार्गदर्शन से प्रेरित होकर आज वह इस मुकाम पर पहुँची हैं।



टैक चैलेंज में प्रताप स्कूल के विद्यार्थी छाए।

टैक चैलेंज 2023 जो कि एस आर एम युनिवर्सिटी, सोनीपत में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के हर्ष ने साईंस मॉडल कम्पीटीशन में प्रथम, शुभम खोखर व डैनियल धनखड़ ने द्वितीय स्थान, पोस्टर मेकिंग में प्रियंका व सृष्टि ने प्रथम व यश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्ष, प्रियंका व सृष्टि को 1500 रू व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले यश, शुभम खोखर व डैनियल धनखड़ को 1000-1000 रू तथा प्रशस्ति पत्र ईनाम स्वरूप मिले। विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एटीएल इंचार्ज मंजीत व अंग्रेजी अध्यापक चन्द्र प्रकाश जैन ने स्वागत किया। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें छात्राएँ व अन्य विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं। विद्यालय के विद्यार्थी पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं - साईंस प्रोजेक्ट मेंकिंग, साईंस क्विज, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं में जीतकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायो, लैंग्वेज, मैथ, ज्योग्राफी, कम्प्यूटर लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट लैब की व्यवस्था है। विद्यालय में निरंतर पाठ्येत्तर गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें विद्यार्थी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं और अपनी प्रतिभा को उजागर करते हैं।



आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक।

7वीं हरियाणा स्टेट आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि 1 से 4 दिसम्बर 2023 को गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदकों सहित कुल 7 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में यश राणा व तन्मय ने स्वर्ण, भविष्य ने रजत, भवनिश, मनन, विशेष व देव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। स्केटिंग कोच सुमनलता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। यश राणा, भविष्य व तन्मय इससे पहले भी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर चुके हैं। आगामी नेशनल चैम्पियनशिप में इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 26 प्रकार के अलग-अलग खेलों का अभ्यास सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख-रेख में करवाया जाता है। जिसके कारण विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर नेशनल व इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, व कोच सुमनलता ने शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।



प्रताप स्कूल खरखौदा में स्किल एग्जीबीशन का आयोजन।

प्रताप स्कूल खरखौदा में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक स्किल एग्जीबीशन का आयोजन किया गया। स्किल एग्जीबीशन में छात्रों ने सोलर सिस्टम, वेस्ट मैनेजमैंट, हाइड्रोपोनिक फॉर्मिंग, जीन क्येटेशन, सेंसर आधारित प्रोजेक्ट, रेन वाटर हारवेस्टिंग, वेलकोनो, ड्रीप इरीगेशन, डिविजन मशीन, टाइप ऑफ एंगल, स्पिन एंड स्पीक, वाटर साइकिल, लिकविड ट्री आदि विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रदर्शनी में नए विषय के तौर पर औषधीय पौधों को भी सम्मिलित किया गया। जिनके विषय ने आंगतुकों ने विशेष रूचि दिखाई। विज्ञान के साथ-साथ, लाइव स्केचिंग, कले मॉडलिंग, वेस्ट मैनेजमैंट व अन्य विषयों में भी विद्यार्थियों ने अपने बनाए हुए प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्किल एजीबीशन में डॉ संतराम देशवाल सौम्य, खेल निदेशक दीन बंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी, मुरथल, सोनीपत, सूरजमल मलिक, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक, हरियाणा शिक्षा विभाग, रामेहर सिंह छिक्कारा, राष्ट्रपति अवार्डी, सेवानिवृत्त प्रिंसीपल, पवन मलिक, महाराजा रणजीत सिंह अवार्डी एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान, राजबीर छिक्कारा अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान आदि महानुभावों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। स्किल एग्जीबीशन में कक्षा छठी से आठवीं में वन्या, चेष्ठा, हर्षिता ने प्रथम, ओजस, रितेश ने द्वितीय, नैंसी, वंशिका व निकिता तथा कबीर, धैर्य ने तृतीय स्थान, रक्षित, जय व जैफ ने चतुर्थ स्थान, कक्षा नौवीं से बारहवीं में सृष्टि ने प्रथम, मनोरमा ने द्वितीय व मधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ संतराम देशवाल सौम्य, खेल निदेशक दीन बंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी, मुरथल, सोनीपत ने स्किल एग्जीबीशन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगींण विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में हमारी हरियाणवी संस्कृति से जुडे हुए परिधान, आभूषण और सामान्य जीवन में प्रयोग होने वाले वस्तुओं को सम्मिलित करना चाहिए ताकि हमारी संस्कृति को जीवंत रखा जा सके। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने सभी मुख्य अतिर्थियों को शॉल एवं स्मृति-चिह्न देकर उनका सम्मान किया।



स्टेट वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 9 पदक।

हरियाणा स्टेट वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि नूह में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण व 3 रजत तथा दिल्ली स्टेट वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि कालकाजी दिल्ली में आयोजित हुई में 1 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। हरियाणा स्टेट वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सीमा 76 किग्रा ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण, हिमांशु 89 ने जूनियर में स्वर्ण व सीनियर में रजत पदक, आदित्य 96 ने यूथ में स्वर्ण व जूनियर में रजत, तमन्ना 64 ने यूथ में रजत पदक प्राप्त किया। दिल्ली स्टेट वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप यूथ कैटेगरी में कपिल 102 किग्रा ने स्वर्ण, देव भारद्धाज 89 व दीपांशु प्लस 109 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सीमा, हिमांशु, आदित्य व तमन्ना का चयन अरूणाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि इससे पहले सीमा कॉमनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन चुकी है। हिमांशु ने राष्ट्रीय स्कूल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। आगामी राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में हरियाणा सरकार द्वारा वेट लिफ्टिंग खेल की नर्सरी स्थापित की गई है जिसके तहत खिलाड़ियों को स्टाईफंड एवं प्रशिक्षक की सुविधा प्रदान की गई हैं। विद्यालय में 26 प्रकार के अलग-अलग खेलों का अभ्यास सुबह-सायं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख-रेख में करवाया जाता है। जिसके कारण विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर नेशनल व इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



सीबीएसइ नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के मुदित ने 3 पदक जीते।

सीबीएसइ नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप जो कि देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के मुदित ने 1 स्वर्ण पदक व 2 रजत पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुदित ने बताया कि वह प्रताप स्कूल खरखौदा में कक्षा नर्सरी से पढ़ रहा है। उनसे 2019 में आर्चरी खेल का अभ्यास आरंभ किया था। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि मुदित का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण की स्कीम के तहत सैंटर ऑफ एक्सीलैंस में भी हो रखा है जिसमें पूरे भारतवर्ष से केवल 8 खिलाड़ियों को चुना जाता है। इस स्कीम में हरियाणा प्रदेश से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें से एक प्रताप स्कूल खरखौदा से मुदित का है। इस स्कीम के तहत मुदित को 5 लाख रू0 सालाना खेल उपकरण खरीदने के लिए व 1 लाख 20 हजार रू प्रतिवर्ष स्टाईफंड के रूप में मिलता है। मुदित के पिता विनोद ने बताया कि प्रताप स्कूल में शिक्षा व खेलों की सुव्यवस्था को देखते हुए हमने मुदित का नर्सरी कक्षा में प्रवेश करवाया था। मुदित पिछले 5 वर्ष से प्रताप विद्यालय में आर्चरी खेल का अभ्यास कर रहा है। मुदित राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है। इसके लिए मैं व मेरा परिवार प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति के आभारी हैं जिन्होंने मेरे बेटे मुदित की प्रतिभा को निहारकर उसे इस मुकाम पर पहुँचाया है। मुदित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



सीबीएसइ नेशनल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक।

सीबीएसइ नेशनल ताएक्वांडो व जूडो चैम्पियनशिप जो नोएडा में तथा बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि महेन्द्रगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में ताएक्वांडो में शिवम, अंडर 17 ने 63 किग्रा में रजत, कृष, अंडर 19 ने 80 किग्रा में कांस्य पदक व जूडो में सावन ने अंडर 19 में 70 किग्रा में रजत पदक तथा बॉक्सिंग में जांशु ने अंडर 19 में 56 किग्रा में गोल्ड, रीधूमन ने प्लस 80 में गोल्ड, अंडर 17 में हंसिका ने 60 में गोल्ड व कुनाल ने 60 में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए बॉक्सिंग व जूडो सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा ताएक्वांडो खेल नर्सरी सहित 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय के खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के सहयोग से निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं व भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास हेतु विद्यालय छात्रावास में उत्तम डाइट, रहने की सुन्दर व्यवस्था व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विद्यालय में मिलने वाली शिक्षा एवं खेल सुविधाओं के कारण देश एवं प्रदेश के ही नहीं अपितु विदेशों से भी छात्र प्रताप स्कूल में प्रवेश लेकर अपनी प्रतिभा का निखार रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, जूडो कोच मोहित पंवार, रोहित दहिया व ताएक्वांडो कोच देवराज मलिक ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।



प्रताप स्कूल में आयोजित फिट इंडिया क्विज में आशीष, जतिन व निखिल ने बाजी मारी।

प्रताप स्कूल खरखौदा में फिट इंडिया क्विज कम्पीटीशन का आयोजन किया गया जिसमें 3-3 विद्यार्थियों की 10 टीमों ने भाग लिया। क्विज कम्पीटीशन में स्वास्थ्य, योग व खेल संबंधित प्रश्न पूछे गए। क्विज कम्पीटीशन का शुभारंभ द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए हम सभी को स्वस्थ शरीर के लिए योग एवं आसन करने चाहिए। योग करने से हमारा अंतकरण शुद्ध हो जाता है। हमारी एकाग्रता बढ़ती है। बौद्धिक क्षमता बढ़ती है। शारीरिक निर्बलता दूर होती है व बलवान बनते हैं। क्विज कम्पीटीशन में आशीष, जतिन व निखिल की टीम ने सबसे ज्यादा स्टीक उत्तर देते हुए पहला स्थान, जतिन, चेतन व दीक्षु ने दूसरा, मनोरमा, जन्नत व इशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि इस तरह के क्विज कम्पीटीशन से विद्यार्थियों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए समय-समय पर विद्यालय में पाठ‌‌्येत्तर गतिविधियों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। क्विज कम्पीटीशन शारीरिक शिक्षक सरवर सांगवान, वेदपाल व मोहित पंवार की देख-रेख आयोजित हुआ।



सीबीएसइ नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक।

सीबीएसइ नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि 17 से 19 नवम्बर 2023 को महेन्द्रगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल सहित कुल 4 मैडल जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में जांशु ने अंडर 19 में 56 किग्रा में गोल्ड, रीधूमन ने प्लस 80 में गोल्ड, अंडर 17 में हंसिका ने 60 में गोल्ड व कुनाल ने 60 में सिल्वर मैडल जीता। बॉक्सिंग कोच संदीप लखी ने बताया कि प्रताप स्कूल के खिलाड़ी पिछले 5 वर्ष से सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप व नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में ओवरआल चैम्पियन रहे हैं। हंसिका व कुनाल इससे पहले भी नेशनल में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए बॉक्सिंग सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 7 खेलों की खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय के खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के सहयोग से निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं व भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।



स्टेट स्केटिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक।

हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि 19 नवम्बर 2023 को गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में यश राणा व तन्मय ने स्वर्ण पदक व मनन ने रजत पदक प्राप्त किया। तीनों खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व स्केटिंग कोच सुमनलता ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। स्केटिंग कोच सुमनलता ने बताया कि यश राणा व तन्मय इससे पहले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर चुके हैं। इस बार भी नेशनल चैम्पियनशिप में इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



वर्ल्ड वुशु चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के खिलाड़ी अमेरिका रवाना।

सीनियर वर्ल्ड वुशु चैम्पियनशिप जो कि टैक्सास, अमेरिका में 17 से 22 नवम्बर 2023 को आयोजित हो रही है, में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के अनुज व रवि पांचाल अमेरिका के लिए रवाना हुए। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने दोनों खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं सहित रवाना किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन खिलाड़ी है। ये दोनों खिलाड़ी उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि रवि पांचाल इससे पहले 3 बार इंटरनेशनल लेवल पर व 7 बार नेशनल लेवल पर तथा अनुज 4 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी हॉल में ही गोवा में सम्पन्न हुए नेशनल गेम्स में भी पदक प्राप्त किया है। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल का खेलो इंडिया सैंटर खोला गया है। जिसमें खिलाड़ियों को खेल किट, खेल समान व प्रशिक्षक की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं मिल रही हैं। दोनों खिलाड़ियों ने आश्वासन दिया कि वे सीनियर वर्ल्ड वुशु चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे।



प्रताप स्कूल खरखौदा में अवेयरनैस प्रोग्राम - कैरियर ऑपशन्स इन कॉमर्स स्ट्रीम पर सेमिनार का आयोजन।

प्रताप स्कूल खरखौदा में अवेयरनैस प्रोग्राम - कैरियर ऑपशन्स इन कॉमर्स स्ट्रीम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर चार्टर्ड एकाउंटैंट मोहित राणा व सी ए अश्विनी दहिया ने विद्यार्थियों को अवेयरनैस प्रोग्राम - कैरियर ऑपशन्स इन कॉमर्स स्ट्रीम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सी ए बनने के लिए महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं को पीपीटी के माध्यम से समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटैंट ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को बताया। इंस्टीट्यूट द्वारा दी जाने वाली विभिन्न् स्कॉलरशिप व कॉर्सिस के जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सी ए बनने के लिए सबसे पहले आपकी एकाउंट व इकनोमिक्स विषय पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। सी ए फाउंडेशन में कक्षा दसवीं के बाद रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और फाउंडेशन में अपीयर होने के लिए कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके साथ उन्होंने अन्य प्रोफेश्नल कॉर्सिस जैसे सी एस, आइ सी डब्ल्यू ए, सी एम ए, एम बी ए आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कॉमर्स में कैरियर बनाने के लिए विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका सी ए मोहित राणा व सी ए अश्विनी दहिया ने विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन किया। मोहित राणा व अश्विनी दहिया ने बताया कि उन्होंने बारहवीं कक्षा प्रताप विद्यालय से ही पास की है। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटैंट बनने का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी कठोर मेहनत, प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकवृंद को दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि इस सेमिनार से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और इस तरह सेमिनार समय-समय पर होने चाहिए ताकि विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन हो सके और वे भविष्य में सही कैरियर चुन सकें। प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने सी ए मोहित राणा व अश्विनी दहिया को विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया।



प्रताप स्कूल की अपर्णा व नितेश ने जीता चम्बल वुशु टाइटल कप।

5वाँ अखिल भारतीय राजस्थान वुशु चम्बल टाइल कप 2023 जो कि कोटा राजस्थान में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल की अपर्णा ने 52 किग्रा भारवर्ग में विजेता बनकर चम्बल अग्नि व नितेश ने 90 किग्रा भारवर्ग में विजेता बन चम्बल महाबली का खिताब जीता। चैम्पियन बनने पर दोनों खिलाड़ियों को ट्राफी व 51000-51000 रू की नकद राशि प्रदान की गई। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर दोनों खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इससे पहले अपर्णा मास्को इंटरनेशनल वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी है व नितेश 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है। दोनों खिलाड़ियों से भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों से उनकी सफलता के बारे में पूछने पर खिलाड़ियों ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है जिसके तहत खिलाड़ियों को खेल किट, खेल उपकरण व प्रशिक्षक की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। सुबह सायं वुशु कोच विनोद गुलिया की देखरेख में वुशु खेल का अभ्यास करते हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



साईंस क्विज में प्रताप स्कूल रहा प्रथम।

साईंस कनक्लेव कम्पीटीशन 2023 जो कि भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर, गोहाना में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की सेजल, उर्वशी व रिंकी ने साईंस क्विज में प्रथम, प्रियंका ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान, साईंस एग्जीबीशन में चेष्ठा व पलक ने द्वितीय स्थान, निबंध प्रतियोगिता में रीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति प्रो. सुदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 3100 रू, द्वितीय को 2100 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100 रू नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एटीएल इंचार्ज मंजीत व साईंस अध्यापिका सुशीला ने स्वागत किया। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें छात्राएँ व अन्य विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं। विद्यालय के विद्यार्थी पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं - साईंस प्रोजेक्ट मेंकिंग, साईंस क्विज, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं में जीतकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायो, लैंग्वेज, मैथ, ज्योग्राफी, कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था है। विद्यालय में निरंतर पाठ्येत्तर गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें विद्यार्थी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं और अपनी प्रतिभा को उजागर करते हैं।



37वें नेशनल गेम्स में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक।

37वें नेशनल गेम्स जो कि गोवा में आयोजित हो रहे हैं जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 3 रजत व 4 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कुश्ती में नितेश 97 किग्रा ने स्वर्ण व अनिल दहिया 66 में कांस्य पदक, नैटबाल में पलक, गौरव दहिया व सुमित दहिया ने स्वर्ण पदक, वुशु में रवि पांचाल 65 ने स्वर्ण, अनुज 52, सचिन 65, योगेश 80 ने रजत पदक व आशीष 48, अमित राठी 60 व जशबीर 80 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर प्रात:कालीन प्रार्थना-सभा में अंतरराष्ट्रीय पहलवान तीर्थ राणा बीजेपी जिला अध्यक्ष सोनीपत, समाजसेवी राजबीर दहिया, पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन, सतेन्द्र ब्लॉक समिति खरखौदा चेयरमैन, मंजीत रोहणा जिला पार्षद, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, विद्यालय स्टॉफ एवं प्रशिक्षकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजबीर दहिया, पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन ने बताया कि वे जहाँ भी जाते हैं और जब भी वो किसी को बताते हैं कि वे खरखौदा से हैं तो लोग पूछते हैं कि वहीं खरखौदा जहाँ पर प्रताप स्कूल है। यह सुनकर मुझे गर्व की अनुभूति होती है कि लोग खरखौदा को प्रताप स्कूल के नाम से जानते हैं। हो भी क्यों नहीं क्योंकि प्रताप स्कूल का डंका देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी बज रहा है। तीर्थ राणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष सोनीपत ने खिलाड़यों को बताया कि खेल हमें शारीरिक स्वास्थ्य ही प्रदान नहीं करते अपितु जीवन में जीत के साथ हार को स्वीकार कर उससे कुछ नया सीखने का जज्बा भी प्रदान करते हैं। मंजीत रोहणा जिला पार्षद ने बताया कि क्यों खेल खेलना आज आम के आम और गुठलियों के दाम हैं क्योंकि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा और आर्थिक उन्नति में भी सहायक हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उपरोक्त खिलाड़ियों में से रवि पांचाल, नितेश व पलक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में ये खिलाड़ी ओलम्पिक में पदक प्राप्त कर तिरंगे का सम्मान बढ़ाएँगे।



सीबीएसइ नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के 2 खिलाड़ियों का चयन।

सीबीएसइ नॉर्थ जोन सेकेंड आर्चरी चैम्पियनशिप जो कि सिरसा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी मुदित ने अंडर 19 व विख्यात डागर ने अंडर 14 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना चयन नेशनल सीबीएसइ आर्चरी चैम्पियनशिप जो कि देहरादून में आयोजित होगी के लिए करवाया। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर दोनों खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व आर्चरी कोच प्रवीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने दोनों खिलाड़ियों को नेशनल सीबीएसइ चैम्पियनशिप में चयन होने पर बधाई दी तथा नेशनल प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि मुदित एक बेहतरीन खिलाड़ी हे। मुदित द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मुदित का चयन खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल सैंटर ऑफ एक्सीलैंस में हुआ है। इस योजना के तहत मुदित को प्रति माह 10,000 रुपये वजीफा और उपकरण के लिए 5 लाख रुपये प्रति वर्ष भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा मिलते हैं। मुदित पिछले 5 वर्ष से प्रताप विद्यालय में आर्चरी खेल का अभ्यास कर रहा है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा विद्यालय में खेलों इंडिया सैंटर स्थापित किया है व हरियाणा खेल विभाग के द्वारा आर्चरी खेल नर्सरी सहित 6 और अन्य खेलों की नर्सरियाँ स्थापित की हैं। इसके लिए हम भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग का धन्यवाद करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में इनके सहयोग से यहाँ के खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।



ताएक्वांडो में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 7 पदक।

सीबीएसइ नॉर्थ जॉन सेकेंड ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि पटियाला, पंजाब में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 रजत व 4 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 19 में प्रिंस 59 , कृष 80 ने रजत पदक, अंकित 58 ने कांस्य पदक, अंडर 17 में शिवम 63 ने रजत, प्रतीक 48 व अमन डागर 68 ने कांस्य पदक, अंडर 14 में 33 में तरूण मलिक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, ताएक्वांडो कोच देवराज ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। ताएक्वांडो कोच देवराज ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक जीतने पर प्रिंस, कृष व शिवम का चयन नेशनल सीबीएसइ ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि 22 से 27 नवम्बर 2023 को नोएडा में आयोजित होगी के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी संभावना है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के ताएक्वांडो खिलाड़ियों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इसी वर्ष विद्यालय में ताएक्वांडो खेल की खेल नर्सरी आरंभ की है जिसके तहत खेल नर्सरी में 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हरियाणा खेल विभाग की ओर से इन खिलाड़ियों को स्टाईफंड के साथ प्रशिक्षक की सुविधा प्रदान की गई है। खेल नर्सरी आरंभ करने पर हम हरियाणा खेल विभाग का धन्यवाद करते हैं और हम विश्वास दिलाते हैं भविष्य में भी हरियाणा खेल विभाग के सहयोग और भी अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।



जिला स्तरीय क्विज कम्पीटीश्न में प्रताप स्कूल की खुशी व दीक्षा बनी विजेता।

सोनीपत जिला स्तरीय रैड रिबन क्विज कम्पीटीशन जो कि सोनीपत में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की खुशी व दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इस कम्पीटीशन में सोनीपत जिले के विभिन्न स्कूलों से 9 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दोनों छात्राओं को 1500-1500 रू0 का नकद पुरूस्कार मिला। उपरोक्त प्रतियोगिता से पहले ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें खुशी व दीक्षा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके आधार पर इनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। विद्यालय प्रांगण में खुशी व दीक्षा का प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने स्वागत किया। सभी ने खुशी व दीक्षा को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जा सके।



नेशनल गेमस में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण पदक।

37वें नेशनल गेमस जो कि गोवा में आयोजित हो रहे हैं, में नैटबाल गेम में प्रताप स्कूल खरखौदा की पलक दहिया ने फास्ट फाइव नैटबाल वुमैन व टरेडिशनल नैटबाल वुमैन गेमस में व सुमित दहिया ने टरेडिशनल नैटबाल मैन गेमस में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर दोनों खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने दोनों खिलाड़ियों को नेशनल गेमस में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक इससे पहले 1 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व 7 बार राष्ट्रीय स्तर पर व सुमित दहिया 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुक हैं। भविष्य में भी इन खिलाड़ियों से और भी अच्छे प्रदर्शन कर पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ 24 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा है। सभी खेलों के लिए क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चौ0 प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति द्वारा छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए ऑर्गेनिक भोजन, दूध एवं दूध से बने हुए दही, पनीर, मिठाईयों आदि के लिए 450 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया हुआ है।



प्रताप स्कूल खरखौदा में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में भारत की एकता के वास्तुकार कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ अनमोल एसडीएम खरखौदा, अशोक नायब तहसीलदार, मोनिका दहिया चेयरपर्सन जिला परिषद, विनय नगरपालिका सचिव खरखौदा, तेजबीर दहिया बीइओ एसिसटैंट, कुलदीप सांगवान बीआरसी, एसएचओ सुनील कुमार, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया आदि महानुभाव उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम डॉ अनमोल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आज भारत की एकता व अखंडता के वास्तुकार कहे जाने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। सरदार पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार पटेल ने 562 विभिन्न रियासतों का भारत में विलय कराकर देश को एक सूत्र में बांधा था। यही वजह है कि उन्हें देश की एकता का वास्तुकार कहा जाता है। इस अवसर पर एसडीएम डॉ अनमोल ने सभी को देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। रन फॉर युनिटी रैली लघु सचिवालय खरखौदा से मुख्य मार्गों से होते हुए प्रताप स्कूल खरखौदा तक निकाली गई। इस अवसर पर लोगों को देश की एकता एवं अखंडता के प्रति जागरूक किया गया।



शॉटपूट व रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक।

सीबीएसई क्लस्टर एथलीट मीट जो कि गोहाना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी निखलेश ने शॉटपूट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक जीतने पर निखलेश का चयन सीबीएसइ नेशनल एथलेटिक्स मीट में चयन हुआ है। जिला सोनीपत रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि गोहाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 आयुवर्ग में यश राणा व तन्मय दहिया ने स्वर्ण पदक व मनन ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, स्केटिंग कोच सुमनलता व एथलेटिक्स कोच प्रवीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि निखलेश 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है। इससे पहले भी सीबीएसइ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्रापत कर चुका है। इस बार भी निखलेश से स्वर्ण पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। रस्केटिंग कोच सुमनलता ने बताया कि यश राणा, तन्मय दहिया व मनन का चयन स्टेट स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि पंचकुला में 14 से 17 नवम्बर 2023 को आयोजित होगी के लिए हुआ है। स्टेट चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। यश राणा व तन्मय दहिया राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रंबधन समिति को दिया जिनकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



नेशनल गेमस में प्रताप स्कूल खरखौदा के 9 वुशु खिलाड़ी रवाना।

39वें राष्ट्रीय गेमस जो कि 26 अक्तूबर से 09 नवम्बर 2023 को गोवा में आयोजित हो रहे हैं में वुशु खेल में प्रताप स्कूल खरखौदा के 9 खिलाड़ी रवाना हुए। रवाना हुए खिलाड़ियों में आशीष 48 किग्रा, अनुज 52, अमित राठी 60, रवि, सचिन रवि 65, योगेश व जतिन 80 किग्रा में भाग लेंगे। वुशु खेल 01 नवम्बर से 04 नवम्बर 2023 तक आयोजित होंगे। उपरोक्त सभी खिलाड़ियों ने जून में आयोजित हुई सीनियर नेशनल वुशु चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त किया था जिसके परिणामस्वरूप इन सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल गेमस के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने शुभकामनओं एवं आशीर्वाद देकर रवाना किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने पहले भी कई बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। अमित राठी, रवि, सचिन व रवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। नेशनल गेमस में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु का खेलो इंडिया सैंटर खोला गया है। प्रताप स्कूल खरखौदा के वुशु खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 व राष्ट्रीय स्तर पर 203 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। हम भविष्य में भी भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।



कविता पाठ प्रतियोगिता में चिराग व उन्नति रहे प्रथम।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों की हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति इस प्रतियोगिता में 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने हम शूर अखंडित भारत के, रख हौंसला वह मंजर भी आएगा, आत्मविश्वास, कुछ करना है तो डटकर चल, भारतीय संस्कृति आदि विषयों पर कविता पाठ के माध्यम से अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। हिन्दी कविता पाठ में कक्षा छठी से चिराग ने प्रथम, माही ने द्वितीय, आर्यन ने तृतीय व प्रथमा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं व आठवीं से उन्नति प्रथम, रिया ने द्वितीय, अक्षिता ने तृतीय व रोनक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने बधाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि हमें सभी स्कूली प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारी झिझक दूर होती है व हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। यदि हम प्रतियोगिता में जीत नहीं पाते हैं तो हमें धबराना नहीं चाहिए बल्कि अगली बार प्रतियोगिता में और अधिक तैयारी करके उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए और जीतने का प्रयास करना चाहिए।



सीबीएसइ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल बना चैम्पियन।

सीबीएसइ नॉर्थ जॉन सेकेंड बाक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि लुधियाना, पंजाब में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने लड़कों की अंडर 17 व अंडर 19 आयुवर्ग में चैम्पियन बनकर ओवरऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी जीती। अंडर 17 आयुवर्ग में कुनाल 60 किग्रा, हंसिका 60 ने स्वर्ण पदक, जतिन पहल व निधिश मलिक ने कांस्य पदक, अंडर 19 में जांशु ने 56 किग्रा में व रीद्धूमन ने 81 में स्वर्ण पदक व देव शर्मा 64 व जतिन 75 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पिछले वर्ष भी सीबीएसइ नॉर्थ जॉन सेकेंड बाक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा ओवरऑल चैम्पियन बना था। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, राष्ट्रीय बॉक्सिंग पदक विजेता प्रशांत दहिया, खिलाड़ी हंसिका के पिता सुरेन्द्र, कुणाल के पिता पवन कुमार, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन लाकड़ा आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेश प्रताप स्कूल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल सीबीएसइ बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी संभावना है। रीद्धूमन व हंसिका पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हंसिका के पिता सुरेन्द्र ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा एवं खेलों की उच्च स्तरीय सुविधाओं को देखते हुए हमने अपनी बेटी हंसिका का प्रवेश प्रताप विद्यालय में 2019 में कक्षा छठी में करवाया था। आज मेरी बेटी मेधावी छात्रा होने के साथ-साथ नेशनल मैडलिस्ट प्लेयर है। इसके लिए मैं और मेरा परिवार प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति के आभारी हैं। बॉक्सिंग कोच संदीप ने बताया कि विद्यालय में बॉक्सिंग का खेलो इंडिया सैंटर है। जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से खिलाड़ियों को खेल किट व खेल सामान व प्रशिक्षक की सुविधा प्रदान की जाती है जिसके परिणामस्वरूप यहाँ के खिलाड़ी निरंतर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप के प्रताप स्कूल खरखौदा का पहलवान नितेश कुमार अल्बानिया रवाना।

अंडर 23 वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप जो अल्बानिया में 23 से 29 अक्तूबर 2023 को आयोजित हो रही है के लिए साई सैंटर बहालगढ़ में ट्रायल आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान नितेश कुमार ने 97 किग्रा भारवर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए अपना चयन करवाया। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर नितेश कुमार का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। सभी ने पहलवान नितेश कुमार को वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने की शुभकामनाएँ देकर रवाना किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नितेश एक बेहतरीन पहलवान है। नितेश 3 बार इंटरनेशनल व 8 बार नेशनल रैसलिंग चैम्पियनशिप में पदक जीत चुका है। पिछली बार भी नितेश ने अंडर 23 वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त किया था इस बार भी नितेश से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। नितेश कुमार ने बताया कि उसने 2011 में प्रताप स्कूल खरखौदा में छठी कक्षा में प्रवेश लिया था तभी से प्रताप स्कूल खरखौदा में कुश्ती का अभ्यास आरंभ किया था। नितेश ने बताया कि उसने द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया से कुश्ती के गुर सीखे हैं। आज मैंने जो भी सफलता प्राप्त की है उसके लिए मैं द्रोणाचार्य अवार्डी कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का आभारी हूँ। नितेश ने बताया कि उसने उपरोक्त वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप के लिए अच्छी तैयारी की है और उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर अवश्य ही भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा।



प्रताप स्कूल में मनाया गया दशहरा का त्योहार।

प्रताप स्कूल खरखौदा में विजयदशमी दशहरा व आयुध-पूजा का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। भगवान राम ने इस दिन रावण का वध किया था तथा दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्या दया दहिया ने दीप प्रज्वलित करके की। उन्होंने बच्चों को इस त्योहार को क्यों और कैसे मनाएँ, यह बच्चों को समझाया और सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीं। इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने नाटक, नृत्य, गणेश पूजा, डांडिया नृत्य और ज्ञानवर्धक कविता वाचन कर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, गणेश और भगवान शिव के अवतार में रंगमंच पर उतरे। इस अवसर पर अभिभावक भी उपस्थित रहे।



हरियाणा स्टेट ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक।

56वीं हरियाणा स्टेट स्कूल ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि 16 से 20 अक्तूबर 2023 को रेवाड़ी में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 में कुनाल 73 किग्रा ने स्वर्ण, शिवम 59, प्रतीक 48 व नितेश 51 ने रजत, अंडर 19 में हिमांशु 73 ने स्वर्ण, कृष 78 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व ताएक्वांडो कोच देवराज मलिक ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। ताएक्वांडो कोच देवराज मलिक ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्कूल ताएक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि खिलाड़ियों को सुबह-सायं 2 घंटे एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों द्वारा खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्रावास मे रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट का ध्यान रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों उगाई जाती हैं। साथ ही साथ अपनी ही प्रताप दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया गया है। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि वे नेशनल चैम्पियनशिप के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं और नेशनल चैम्पियनशिप में पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन करेंगेँ।



नेशनल थ्रोबॉल चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के 3 खिलाड़ियों का चयन।

हरियाणा राज्य स्कूली थ्रोबॉल चैम्पियनशिप जो कि 17 से 19 अक्तूबर 2023 को फतेहाबाद में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के जतिन, कुशल व धीरज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसके परिणामस्वरूप तीनों खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्कूल थ्रोबॉल चैम्पियनशिप के लिए हरियाणा की टीम में चयन हुआ है। सिरसा में आयोजित स्टेट स्कूल जूडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के दक्ष दलाल ने प्लस 90 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ियों का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, थ्रोबॉल कोच रिंकू, जूडो कोच रोहित व मोहित ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। बच्चे की शारीरिक फिटनेस के आधार पर उसके खेल का चयन करते हैं और लगातार मेहनत करवाते हैं। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।



पीजीआई रोहतक के अनुसंधान दल ने किया प्रताप स्कूल का दौरा।

खेल चिकित्सा विभाग, पीजीआईएमएस रोहतक की ओर से हरियाणा के खिलाड़ियों में विटामिन डी के मूल्य का अनुमान लगाने के लिए अनुसंधान परियोजना के लिए साई केन्द्र प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा का दौरा किया गया। प्रताप विद्यालय प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने मैडिकल टीम का स्वागत किया। स्पोटर्स मैडिसन विभाग पीजीआईएमएस रोहतक द्वारा गठित शोध टीम में डॉ राजेश रोहिल्ला, सीनियर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्रिंसीपल इनवेस्टिगेटर, को इनवेस्टिगेटर डॉ दीपशिखा बेनीवाल, स्पोटर्स फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ मनदीप खेल मनोवैज्ञानिक, डॉ दीक्षा दंत रोग विशेषज्ञ ने दौरा किया। मैडिकल टीम ने विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की मैडिकल जाँच की। डॉक्टर राजेश रोहिला ने बताया कि कई बार खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी के कारण स्ट्रैस, फ्रैक्चर, प्रतिरोध क्षमता व खेल के प्रदर्शन में कमी हो सकती है। उन्होंने बताया कि सूर्य की रोशनी के द्वारा विटामिन डी की प्राप्ति होती है। मैडिकल टीम द्वारा खिलाड़ियों को स्पोटर्स इंजरी से भी अवगत कराया गया साथ ही उनके उपचार की जानकारी भी गई। मैडिकल टीम ने प्रताप स्कूल खरखौदा की खेल सुविधाओं का निरीक्षण करने उपरांत बताया कि ग्रामीण आँचल में इस तरह की शिक्षा एवं खेल सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए मैडिकल टीम का धन्यवाद किया।



हरियाणा राज्य इंटर स्कूल टैक्नोलॉजी फैस्टीवल में प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

हरियाणा राज्य इंटर स्कूल टैक्नोलॉजी फैस्टीवल सिनरजी 2023 जो कि गुरूग्राम में एसजीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ। इस फैस्टीवल में प्रताप स्कूल खरखौदा के दसवीं कक्षा की चेष्टा, स्वाति व रिया ने लैंड स्लाइड इंडीकेटर एंड एक्सीडैंट प्रीवैंटर प्रोजेक्ट बनाकर टैक्नोलॉजी फैस्टीवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप टैन में स्थान प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। टैक्नोलॉजी फैस्टीवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर तीनों छात्राओं, एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका व अटल टिकरिंग लैब इंचार्ज मनजीत को मैन काईंड फॉर्मा लिमिटेड कम्पनी के वाइस चेयरमैन राजीव जुनेजा, एसजीटी यूनिवर्सिटी चांसलर राय बहादुर व इंडियन फॉर्मा एलाइंस के सचिव सुदर्शन जैन ने ट्राफी व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रांगण में चेष्टा, स्वाति व रिया का प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया गया और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं। हर वर्ष आयोजित होने वाली टैक्नोलॉजी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को उजागर करते हैं।



क्वानकीडो में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियो ने जीते 12 पदक।

छठी सोनीपत जिला क्वानकीडो खेल प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 12 पदक प्राप्त करके प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में सब जूनियर वर्ग में सुशांत 29 किग्रा, चिराग 35 व कृष्णा 41 ने स्वर्ण पदक कैडेट में अक्षित ने 49 में रजत व आयुष 53 ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में अर्पित 51, प्रिंस 59 ने स्वर्ण पदक, अमन 68 यश 56 व मयंक 48 ने रजत पदक, सीनियर वर्ग में आशीष 63 ने स्वर्ण व अमन 61 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, क्वानकीडो कोच देवराज मलिक व फैनिसंग कोच लोकेश राणा ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कोच देवराज मलिक ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, छात्रावास में मिलने वाले पौष्टिक भोजन, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने आश्वासन दिया कि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे।



स्केटिंग व पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियो ने जीते 5 पदक।

पाँचवीं बैंडी नेशनल आईस स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के यश राणा व तन्मय दहिया ने अंडर 14 आयुवर्ग में भाग लेकर हरियाणा की टीम को द्वितीय स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सातवीं दिल्ली स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप जो कि नजफगढ़ में आयोजित हुई जिसमें जूनियर वर्ग में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी चाँद 63 किग्रा ने रजत पदक व प्रिंस 55 ने कांस्य पदक, सीनियर वर्ग में वैभव 70 ने रजत पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, स्केटिंग कोच सुमनलता, पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल, खिलाड़ी यश के पिता अजय व तन्मय दहिया के पिता सतपाल ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अभिभावक अजय व सतपाल ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ व कुशल प्रशिक्षण के कारण हमारे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने में सफल हुए हैं। इसके लिए हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे बच्चे भविष्य में भी प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति के कुशल मार्गदर्शन में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।



स्केटिंग व पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियो ने जीते 5 पदक।

पाँचवीं बैंडी नेशनल आईस स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के यश राणा व तन्मय दहिया ने अंडर 14 आयुवर्ग में भाग लेकर हरियाणा की टीम को द्वितीय स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सातवीं दिल्ली स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप जो कि नजफगढ़ में आयोजित हुई जिसमें जूनियर वर्ग में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी चाँद 63 किग्रा ने रजत पदक व प्रिंस 55 ने कांस्य पदक, सीनियर वर्ग में वैभव 70 ने रजत पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, स्केटिंग कोच सुमनलता, पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल, खिलाड़ी यश के पिता अजय व तन्मय दहिया के पिता सतपाल ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अभिभावक अजय व सतपाल ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ व कुशल प्रशिक्षण के कारण हमारे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने में सफल हुए हैं। इसके लिए हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे बच्चे भविष्य में भी प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति के कुशल मार्गदर्शन में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।



प्रताप स्कूल खरखौदा के 10 विद्यार्थी हरियाणा राज्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित।

राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना, जिला फतेहाबाद द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार हेतु राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता 2023 आयोजित की गई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के 10 विद्यार्थियों कक्षा नौवीं से रक्षित, तेजवीर, सन्नी, साक्षी व रीतिक, कक्षा दसवीं से साहिल, कक्षा ग्यारहवीं से अमीषा, प्रिया, नमित व रीतिका ने उपरोक्त प्रतियोगिता में मैरिट प्राप्त की जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना, जिला फतेहाबाद द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया व विजेता ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया गया। सभी विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका ने स्वागत किया। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व खेल गतिविधियों के साथ-साथ सह पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करवाया जाता है ताकि विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास हो सके।



वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 41 पदक।

प्रताप स्कूल के 24 स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का राज्य प्रतियोगिता के लिए चयन। सोनीपत जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि खानपुर खुर्द, गोहाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 24 स्वर्ण, 12 रजत व 5 कांस्य पदक सहित कुल 41 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में युथ कैटेगरी में प्रथम, मनीष, कपिल, अंशुल, आदित्य, तनिश, तमन्ना व देव ने स्वर्ण, शौर्य, यश, पारस, वंश व परवेज ने रजत, अभय ने कांस्य, जूनियर वर्ग में हिमांशु, दीपांशु, कपिल, आदित्य, मनीष, आवेश, देव भारद्धाज, तमन्ना, अंशुल, परवेज व पारस ने स्वर्ण, शौर्य, वंश, देव, यश व प्रथम ने रजत व अभय व तनिश ने कांस्य पदक, सीनियर वर्ग में सीमा, तमन्ना, दीपांशु, अजय, कपिल व हिमांशु ने स्वर्ण, वंश व प्रथम ने रजत, देव भारद्वाज व तनिश ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, राहुल आर्य, अध्यक्ष थैंक्स भारत, वेट लिफि्टंग कोच सुमित दहिया ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राहुल आर्य ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें वर्तमान में जीवन जीना चाहिए। यदि हम वर्तमान में जीवन जिएँगें तो जो भी हमारे लक्ष्य होते हैं उनको आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आप सभी भाग्यशाली हैं जो प्रताप विद्यालय में पढ़ रहें हैं जहाँ पर शिक्षा के साथ-साथ उच्च स्तर की खेल व्यवस्था है जहाँ पर आप अपने भविष्य को सँवार सकते हैं और अपनी जीवन का चहुँमुखी विकास कर सकते हो। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नवम्बर में आयोजित होने वाली हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों उगाई जाती हैं। साथ ही साथ अपनी ही प्रताप दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। विद्यालय के खिलाड़ी प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख-रेख में अपने खेल का अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के 16 विद्यार्थियों का चयन।

प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रताप स्कूल के 16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 6 से 8 अक्टूबर 2023 को करनाल में आयोजित होगी। प्रताप स्कूल खरखोदा की तरफ से अंडर 14 आयु वर्ग में नमन, आयुष का 600 मीटर रेस में प्रिंस व धीरज का ट्रिपल जंप, अंडर 16 में यश का लॉन्ग जंप में निशांत का 300 मीटर रेस व कार्तिक का 100 मीटर रेस में चयन हुआ है अंडर 18 में जतिन 100 मीटर रेस शुभम जैवलिन थ्रो, विवेक 800 मीटर रेस, कार्तिक अहलावत डिस्कस थ्रो भविष्य 100 मीटर रेस, सचिन शॉट पुट, हितेश 110 मी हर्डल रेस, अंडर 20 में हर्ष का जैवलिन थ्रो में चयन हुआ है। सभी खिलाड़ियों को द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एथलेटिक्स कोच प्रवीण ने शुभकामनाओं व आशीर्वाद देकर रवाना किया। विजेता खिलाड़ियों ने आश्वासन दिया कि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल का नाम रोशन करेंगे।



स्केटिंग में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक।

राज्य स्तरीय स्केटिंग चैम्पिनशिप में 1 स्वर्ण व सोनीपत जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 13 पदक। द्वितीय हरियाणा राज्य स्केटिंग बैंडी चैम्पियनशिप जो कि गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के तन्मय ने अंडर 14 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर तन्मय का चयन राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि 7 से 9 अक्तूबर 2023 को गुरूग्राम में आयोजित होगी के लिए हुआ है। सोनीपत में आयोजित हुई छठी जिला सोनीपत आइस रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया। इन सभी खिलाड़ियों का चयन हरियाणा स्टेट स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि 8 अक्तूबर 2023 को रोहतक में आयोजित होगी के लिए हुआ है। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व स्केटिंग कोच सुमनलता ने स्वागत किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरी खोली गई हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के मार्गदर्शन और सहयोग से हम निरंतर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं।



समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

स्वास्थ्य लाभ और नशा मुक्त समाज, प्रताप स्कूल से हुआ आगाज़ | समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए, विद्यार्थियों को किया गया जागरूक | गांधी जयंती पर सीबीएसई द्वारा स्कूलों में चलाये जा रहे 'तम्बाकू मुक्त भारत' अभियान को मद्दे नजर रखते हुए प्रताप सिंह मेमोरियल स्कूल में प्रार्थना सभा मे तन-मन और पर्यावरण की शुद्धता के लिए हवन करवाया गया। इस अवसर पर वेदपाल शास्त्री (सेवानिवृत्त प्राध्यापक मण्डोरी स्कूल) जी ने हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं अपने ओजस्वी विचारों द्वारा सभी विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताएं और नशा रहित स्वस्थ जीवन के लाभ और प्रभाव बताए। इसी आयोजन के तहत जैसिका (NCC केडेट) ने सभी बच्चों को तंबाकू और अन्य किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर (द्रोणाचार्य अवाडी कोच) श्री ओमप्रकाश दहिया जी ने गांधी जी के जीवन मूल्यों से विद्याथियों को अवगत करवाया। अकादमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया जी ने बच्चों को समझाया कि गांधी जी चाहते थे कि स्वस्थ समाज के लिए लोगों के आचरण मे अहिंसा बहुत जरूरी है, उसी प्रकार गांधी जी स्वस्थ शरीर के भी बहुत बड़े हितैषी थे। उनके जीवन मूल्यों को याद करते हुए, युवा वर्ग को अपने जीवन से सभी कुरितियों को त्याग देना चाहिए और न केवल तंबाकू मुक्त अपितु सम्पूर्ण नशा मुक्त जीवन जीना चाहिए|



प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।

12 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अनिल यादव के आदेशानुसार प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी जूनियर एवं सीनियर विंग के कैडेट्स ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक जनजागरूकता रैली निकाली। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली प्रताप स्कूल खरखौदा से खरखौदा के मुख्य मार्गों से होते से खरखौदा बस स्टैंड तक निकाली गई। इस अवसर पर कैडेट्स हाथों में स्वच्छता के शलोगनों – सौ रोगों की एक दवाई घर की रखो साफ सफाई, गंदगी को दूर भगाओ भारत को स्वच्छ बनाओ, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, हम सबका यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना, गांधी जी के सपनों का भारत बनाएँगें चारों तरफ स्वच्छता फैलाएँगे आदि श्लोगनों से लोगों को जागरूक किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कैडेट्स का उत्वाहवर्धन व मार्गदर्शन करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत बनाकर ही भारतवर्ष को महान बना सकते हैं। हमें किसी विशेष दिन ही बल्कि रोजाना स्वच्छ रह कर कार्य करना चाहिए। इससे हम बीमारियों से दूर रहते हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वच्छ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए हम सभी को अपने आस-पास स्वच्छता का माहौल बनाना चाहिए तथा अपने संबंधियों व पडौसियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने भारतवर्ष को स्वच्छ बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर ऋषि कुमार, ड्रिल इंस्ट्रैक्टर सुखबीर सिंह भी मौजूद रहे।



सीनियर नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की खिलाड़ी पलक ने जीता स्वर्ण।

41वीं सीनियर नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि कन्या महाविद्यालय खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की पलक ने हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए हरियाणा प्रदेश को स्वर्ण पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने राजस्थान की टीम को 41-34 से हराया। पलक का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पलक को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 बार भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक प्राप्त किया है। पलक राष्ट्रीय स्तर पर 7 पदक प्राप्त कर चुकी है। स्पोटर्स कोटे के तहत पलक का प्रवेश मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली में प्रवेश हुआ है। पलक के पिता रविन्द्र दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की सुव्यवस्था को देखते हुए हमने पलक का प्रवेश 2014 में चौथी कक्षा में प्रताप विद्यालय में करवाया था। पलक 2015 से प्रताप विद्यालय में नैटबाल खेल का अभ्यास कर रही है। आज पलक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी है। इसके लिए हम प्रताप विद्यालय प्रंधबन समिति का धन्यवाद करते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि पलक एक बेहतरीन खिलाड़ी है। पलक का चयन नेशनल गेमस जो कि अक्तूबर 2023 में गोवा में आयोजित होंगे के लिए भी हुआ है। राष्ट्रीय गेमस में भी पलक से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है।



राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 9 पदक।

हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि यमुनानगर व रोहतक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। रोहतक में आयोजित लड़कों की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंडर 17 में आदित्य 96, कपिल 102 ने स्वर्ण पदक, प्रथम 81 व तनिश नरवाल 89 ने रजत पदक, अंडर 19 में हिमांशु 89 ने स्वर्ण पदक, दीपांशु 102 ने रजत व देव ने 81 में कांस्य पदक प्राप्त किया। यमुनानगर में आयोजित लड़कियों की प्रतियोगिता में अंडर 17 में तमन्ना 64 किग्रा ने स्वर्ण व आयुशी 81 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर कन्या कॉलेज खरखौदा एवं चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान वेदप्रकाश पहलवान, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, सचिन सागर स्पोटर्स, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने स्वागत किया। उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर सचिन सागर स्पोटर्स की तरफ से सभी खिलाड़ियों को ईनाम स्वरूप टी-शर्ट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ी हिमांशु ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्कूली वेट लिफि्टंग प्रतियोगिता में रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश, जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया है। इस बार सभी खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी संभावना है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में हरियाणा खेल विभाग की तरफ से वेट लिफ्टिंग की खेल नर्सरी के साथ-साथ 5 खेलों की और खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं व भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, छात्रावास में मिलने वाले पौष्टिक भोजन, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 11 पदक।

हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं कराटे, फैनसिंग व कुश्ती में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 1 रजत व 6 कांस्य पदकों सहित कुल 11 पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। जींद में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के मनप्रीत सिंह ने अंडर 19 में 78 किग्रा में स्वर्ण पदक, खरखौदा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में उमेश 92 किग्रा ग्रीको रोमन ने स्वर्ण, यश 65 ने रजत व हर्ष 80 ने कांस्य पदक, जींद में आयोजित फैनसिंग प्रतियोगिता में योगेश व रेमन्त ने स्वर्ण पदक, पंकज, आयुष, शिवम, पुनीत व अमन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कराटे कोच जगमेन्द्र, कुश्ती प्रदीप, सोनू व फैनसिंग कोच लोकेश राणा ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 6 खेलों की खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिनमें खिलाड़ियों को स्टाईफंड, खेल किट व खेल सामान उपलब्ध करवाया जाता है। जिससे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, छात्रावास में मिलने वाले पौष्टिक भोजन, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



ग्रेपलिंग व नैटबाल में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 6 स्वर्ण।

नेशनल सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती चैम्पियनशिप जो कि रोहतक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के मनीत अंडर 13, 55 किग्रा, हेमंत अंडर 11, 46 किग्रा व विश्वजीत अंडर 11, 60 किग्रा ने स्वर्ण पदक व हरियाणा सीनियर स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप जो कन्या महाविद्यालय, खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की खिलाड़ी निशू, पलक व विधि ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि नेशनल ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता तीनों खिलाड़ियों का चयन नवम्बर में रूस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। स्टेट नैटबाल में स्वर्ण पदक विजेता तीनों ही खिलाड़ियों का नेशनल नैटबाल प्रतियोगिता के लिए कैंप में चयन हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नैटबाल की तीनों खिलाड़ी प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा रही हैं। इन्होंने कक्षा छठी से नैटबाल खेल का अभ्यास आरंभ किया था। आज तीनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुकी हैं। विधि व पलक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर व नीशू ने भारत देश का प्रतिनिधित्व कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विधि ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक व राष्ट्रीय स्तर पर 5, पलक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक व राष्ट्रीय स्तर पर 6 पदक व नीशू ने 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं। स्पोटर्स कोटे के पलक का मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली, विधि का महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली व निशु का टीकाराम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत में प्रवेश हुआ है। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



खेलो इंडिया पेंचक सिलात में प्रताप स्कूल की तान्या व साधना ने जीता स्वर्ण।

हरियाणा राज्य खेलो इंडिया पेंचक सिलात वुमैन लीग जो कि हिसार में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की तान्या ने 38 किग्रा व साधना ने 45 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रताप विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने स्वागत किया। सभी ने दोनों विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर तान्या व साधना का नेशनल खेलो इंडिया पेंचक सिलात वुमैन लीग में चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी मुदित का खेलो इंडिया स्कीम में चयन।

प्रताप स्कूल खरखौदा के आर्चरी के खिलाड़ी का मुदित ने यूथ वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियशनशिप ट्रायल जो कि बहालगढ़, सोनीपत में आयोजित हुआ जिसमें मुदित ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम आठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल सैंटर ऑफ एक्सीलैंस में हुआ है। इस स्कीम के तहत मुदित को प्रति माह 10,000 रुपये वजीफा और खेल उपकरण के लिए 5 लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। मुदित का प्रताप विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, आर्चरी कोच प्रवीन व मुदित के पिता विनोद ने स्वागत किया। सभी ने मुदित को खेलो इंडिया स्कीम में चयन होने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुदित ने बताया कि उन्होंने हॉल ही में सम्पन्न हुई दो नेशनल आर्चरी रैकिंग टूर्नामैंट में दूसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया है। भविष्य में वह और अधिक अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। मुदित के पिता विनोद ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करते हैं। प्रताप स्कूल में शिक्षा व खेलों की सुव्यवस्था को देखते हुए हमने मुदित का नर्सरी कक्षा में प्रवेश करवाया था। मुदित की बचपन से खेलों में रूचि थी। प्रताप विद्यालय में खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखकर ही मुदित ने आर्चरी खेल को चुना। उन्होंने बताया कि उन्होंने बैंक से लोन लेकर मुदित को आर्चरी का खेल सामान उपलब्ध करवाया था। मुदित पिछले 5 वर्ष से प्रताप विद्यालय में आर्चरी खेल का अभ्यास कर रहा है। आज मुदित का चयन खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल सैंटर ऑफ एक्सीलैंस में हो गया है जिसमें मुदित को प्रति माह 10,000 रुपये वजीफा और उपकरण के लिए 5 लाख रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे। इसके लिए मैं व मेरा परिवार प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति के आभारी हैं जिन्होंने मेरे बेटे मुदित की प्रतिभा को निहारकर उसे इस मुकमा पर पहुँचाया है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा विद्यालय में खेलों इंडिया सैंटर स्थापित किया है व हरियाणा खेल विभाग के द्वारा आर्चरी खेल नर्सरी सहित 5 और अन्य खेलों की नर्सरियाँ स्थापित की हैं। इसके लिए हम भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग का धन्यवाद करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में इनके सहयोग से यहाँ के खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। ओमप्रकाश दहिया ने बताया मुदित के अलावा भी प्रताप स्कूल के बहुत से खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल सैंटर ऑफ एक्सीलैंस में हो चुका है।



एथलेटिक्स व स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 19 पदक।

सोनीपत जिला स्तरीय ओपन एथलेटिक्स मीट जो सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक व सोनीपत में आयोजित ओपन नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में एथलेटिक्स में यश ने लंबी कूद में स्वर्ण, भविष्य ने 100 मी रेस, सागर ने 100 मी रेस, नमन ने 600 मी रेस, शुभम ने शॉटपूट व हितेश ने 110 मी रेस में रजत पदक तथा कार्तिक ने डिस्कस में कांस्य पदक प्राप्त किया। स्केटिंग प्रतियोगिता में रितेश, तन्मय दहिया व यश राणा ने स्वर्ण पदक, तन्मय पाराशर, योगेश, दिक्षांत व श्रीकांत ने रजत पदक तथा जयेश, भवनिश व मनन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 15 से 17 सितम्बर 2023 को पंचकुला में आयोजित होने वाली ओपन हरियाणा स्टेट चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच प्रवीन व स्केटिंग कोच सुमनलता ने स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों उगाई जाती हैं। साथ ही साथ अपनी ही प्रताप दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। विद्यालय के खिलाड़ी प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख-रेख में अपने खेल का अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रात:कालीन प्रार्थना-सभा में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कविता व भाषण के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर विद्यालय के शिक्षकवृंद ने भी शिक्षक दिवस पर विस्तार से अपनी प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि डॉ राधाकृष्णन जी ने कहा था कि - शिक्षक वो नहीं, जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन डाले, बल्कि वास्तविक शिक्षक वो है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। सभी विद्यार्थियों ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विद्यालय में प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण की झॉकी निकाली, नृत्य किया और मनमोहक गान प्रस्तुत किया। इस अवसर बाल-गोपाल के लिए मनमोहक पालना भी बनाया गया। छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने पालने में बैठकर कृष्ण की छवि प्रस्तुति की। शिक्षकवृंद के द्वारा विद्यार्थियों को जन्माष्टमी पर्व की कथा सुनाई गई और इस पर्व में छुपा संदेश विद्यार्थियों को समझाया गया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया, प्राइमरी प्रभारी नीतू दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने छोटे-छोटे विद्यार्थियों के मध्य आकर उनके संग खेलते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।



खेलो इंडिया वुशु वुमैन लीग में प्रताप स्कूल खरखौदा की खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

हरियाणा राज्य खेलो इंडिया वुशु वुमैन लीग जो कि पानीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक सहित 4 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में इशा 45 किग्रा, अपर्णा 52, दीपिका 60 ने स्वर्ण पदक व गरिमा 56 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों पदक जीतने पर बधाई दी। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक जीतने पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नॉर्थ जोन खेलो इंडिया वुशु वुमैन लीग जो कि कश्मीर में आयोजित होगी के लिए हुआ है। नॉर्थ जोन खेलो इंडिया वुशु वुमैन लीग में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इससे पहले भी दीपिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 व राष्ट्रीय स्तर पर 9, अपर्णा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 व राष्ट्रीय स्तर पर 6 तथा इशा राष्ट्रीय स्तर पर 4 बार पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण ने वुशु के साथ बॉक्सिंग, जूडो, कुश्ती व कबड्‌डी का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग ने 6 खेल नर्सरियां स्थापित की हैं जिनके सहयोग से यहाँ के खिलाड़ी निरंतर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया और आगामी नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करने का आश्वासन दिया।



नशा मुक्ति जागरूकता साइकिल रैली का प्रताप स्कूल खरखोदा में स्वागत।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा नशा मुक्ति अभियान के लिए चलाई गई साइकिल रैली का खरखोदा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। साइकिल रैली का झरोट्टी टोल टैक्स पर पहुंचने पर खरखोदा एसडीएम डॉक्टर अनमोल ने स्वागत किया। साइकिल रैली में प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान हम नशा नहीं करेंगे व नशे से रहो सदा दूर आदि नारे लगाते हुए लोगों को नशे के बारे में जागरूक किया। साइकिल रैली झरोट्टी टोल टैक्स से होते हुए प्रताप स्कूल खरखोदा में पहुंची जहां पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया ने साइकिल रैली में आए महानुभावों का स्वागत किया। इस दौरान एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि हमें नशे से दूर रहना है। नशे से दूर रहकर ही हम अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का उत्थान कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ओएसडी सीएम वीरेंद्र सिंह बड़खालसा, खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री, अध्यक्ष जिला परिषद मोनिका दहिया एवम राजवीर दहिया दहिया, प्रधान दहिया खाप सुरेंद्र दहिया, डॉक्टर अनिल, वीर पहलवान, समाजसेवी देवेंद्र कादियान, डॉक्टर अशोक कुमार एनसीबी, डी पी सी जितेंद्र छीकारा, अमित कुमार एसडीएम सोनीपत, सुनील कुमार एस एच ओ खरखोदा आदि महानुभाव उपस्थित रहे।



प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा रीतिका का राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए चयन।

जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता जो कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अडडा, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा रीतिका ने अंग्रेजी माध्यम से उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम 10 प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त कर अपना चयन राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए करवाया। रीतिका का प्रताप विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, अंग्रेजी प्राध्यापक चन्द्रप्रकाश जैन व आरती दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने रीतिका को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीतने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि रीतिका एक मेधावी छात्रा है। वह कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान की छात्रा है। रीतिका ने प्रताप विद्यालय से कक्षा दसवीं मैरिट के साथ उत्तीर्ण की है। रीतिका ने दसवीं कक्षा में अंक प्राप्त करने में खरखौदा ब्लॉक में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि रीतिका पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की अन्य पाठ‌्येत्तर गतिविधियों में भी हमेशा अव्वल रहती है। रीतिका ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन समिति, अध्यापकगण व अपने माता-पिता के सफल मार्गदर्शन को दिया। रीतिका ने बताया कि अक्तूबर-नवम्बर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी वह अच्छा प्रदर्शन कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेगी।



नेशनल कुराश चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के मयंक ने जीता पदक।

7वीं नेशनल सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप जो कि इंदौर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के मयंक ने 60 किग्रा में रजत पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रताप विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर मयंक का विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार रोहणा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, जूडो कोच रोहित, मोहित पंवार व मयंक के पिता राजेश सांगवान व विजय पूर्व प्रधान पिपली ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने मयंक को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मयंक के पिता राजेश सांगवान ने बताया कि उसका बेटा पिछले 3 वर्ष से प्रताप विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ कुराश खेल का अभ्यास कर रहा है। प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में मिल रही सुविधाओं के कारण ही मैंने अपने बेटे का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। इसी के परिणामस्वरूप मेरा बेटा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने में सफल रहा है। इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



जिला स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक।

सोनीपत जिला स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में दिनांक 26 से 28 अगस्त 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 8 रजत व 10 कांस्य पदकों सहित कुल 22 पदक जीतकर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 19 में मोक्ष 72 किग्रा, अंडर 17 में यश 65 व उमेश 92 व अंडर 14 में अर्जुन ने स्वर्ण पदक, शुभम 62, प्रताप 80, युवराज 48, देवा 55, सौरभ 67, दीपांशु 87, उर्मित 97 ईशान 61 ने रजत पदक, हिमांशु 48, हेमंत 57, गौरव 71, लक्ष्य 92, यश 55, पार्थ 110, हितेश 60, ऋषभ 65, नवीन 70 व नवीन 63 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच प्रदीप व अनिकेत ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतने की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने बताया प्रताप स्कूल खरखौदा में हरियाणा खेल विभाग द्वारा कुश्ती की नर्सरी के साथ-साथ 5 अन्य खेलों की नर्सरी व भारतीय खेल प्राधिकरण ने कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, वुशु व कबड्‌डी खेल का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल किट, प्रशिक्षकों की सुविधा दी जाती है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि छात्रावास में दी जाने वाली डाइट बहुत पौष्टिक है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रताप फॉर्म में जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध किया गया है साथ ही साथ अपनी ही दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध, दही, पनीर का प्रबंध विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। विद्यालय की अपनी 500 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



जिला स्तरीय स्कूली वेट लिफि्टंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 22 पदक। प्रतियोगिता में 22 पदक जीत कर प्रताप स्कूल खरखौदा रहा अव्वल।

सोनीपत जिला स्तरीय स्कूली वेट लिफि्टंग प्रतियोगिता जो कि प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण, 5 रजत व 1 कांस्य पदक कुल 22 पदक जीतकर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 लड़कियों में तमन्ना 64 किग्रा व अंडर 19 में आयुषी 81 ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 लड़कों में देव, पारस, शौर्य, प्रथम, तनिश, आदित्य, कपिल ने स्वर्ण, यश, अक्ष व अभ्य ने रजत पदक तथा परवेज ने कांस्य पदक, अंडर 19 में अंशुल, मनीष, देव भारद्धाज, हिमांशु, वंश व दीपांशु ने स्वर्ण पदक, विशाल व सचिन ने रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूली वेट लिफि्टंग प्रतियोगिता जो कि यमुनानगर में 19 से 21 सितम्बर 2023 को आयोजित होगी के लिए हुआ है। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वेटलिफि्टंग कोच सुमित दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतने की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने बताया प्रताप स्कूल खरखौदा में हरियाणा खेल विभाग द्वारा वेट लिफिटंग खेल की नर्सरी के साथ 5 अन्य खेलों व भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल किट, प्रशिक्षकों की सुविधा दी जाती है। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के सहयोग से यहाँ के खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उपरोक्त सभी खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। वेट लिफि्टंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ी हिमांशु ने राष्ट्रीय स्कूली वेट लिफि्टंग प्रतियोगिता में रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश, जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।



प्रताप स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमन, संयम व वंश रहे प्रथम।

प्रताप स्कूल खरखौदा में मिडल विंग की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में तीन-तीन विद्यार्थियों की टीम बनाई गई। प्रतियोगिता में नौ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें अमन, संयम व वंश ने सबसे ज्यादा प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए पहला स्थान, सनाया, श्रुति व सानिया ने दूसरा, सारिका, निशिका व त्रिशा ने तीसरा तथा हीना, सेजल व साक्षी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन मिडल विंग प्रभारी पूजा दहिया, जीके अध्यापिका दर्शना, शालू व एस घोष की देख-रेख में हुआ। प्राचार्या दया दहिया, मिडल प्रभारी पूजा दहिया व दीपिका दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारी झिझक समाप्त होती है व हमारी प्रतिभा का विकास होता है। हमारी सोचने की क्षमता, समस्या को सुलझाने के कौशल व आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इसलिए हमें सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता में असफल होने पर निराश नहीं होना चाहिए अपितु अगली बार और अधिक अभ्यास करके सफल होने का प्रयास करना चाहिए।



जिला स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखौदा ने जीती।

छठी सोनीपत जिला स्तरीय रोलबॉल अंडर 14 व अंडर 11 प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की अंडर 14 टीम ने प्रतियोगिता में पहला व अंडर 11 की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रताप स्कूल की तरफ से अंडर 14 की टीम में तन्मय दहिया, विशेष, मनन, भवनिश, श्रीकांत, तन्मय, यश राणा, दक्ष, दीक्षांत, योगेश, वंश और कर्ण ने भाग लिया वहीं अंडर 11 की टीम में चेतन्य, मोहित, लक्ष्य, लोकेश, रूद्र ने भाग लिया। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्य दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, दीपिका दहिया व रोलबॉल कोच सुमनलता ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया व खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी। कोच सुमनलता ने बताया कि अंडर 14 टीम से तन्मय दहिया, तन्मय व यश राणा व अंडर 11 टीम से लक्ष्य व मोहित का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि सितम्बर 2023 में आयोजित होगी के लिए सोनीपत की टीम में चयन हुआ है। इस अवसर पर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में रोलबॉल, रोलर स्केटिंग, स्केडबोर्ड व आइस स्केटिंग का भी अभ्यास करवाया जाता है। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। विद्यालय के खिलाड़ी भविष्य ने पिछले वर्ष गुलमर्ग कश्मीर में आयोजित विंटर खेलो इंडिया आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाडि़यों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



ब्लॉक लेवल स्कूली खेल प्रतियोगिता का प्रताप स्कूल खरखौदा में शुभारंभ।

प्रतियोगिता के पहले दिन प्रताप स्कूल खरखौदा की हंसिका ने बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक। खरखौदा ब्लॉक लेवल स्कूली खेल प्रतियोगिता जो कि 21 से 24 अगस्त 2023 को प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री, खंड परियोजना अधिकारी कुलदीप सांगवान, असिसटैंट खंड शिक्षा अधिकारी तेजवीर, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने बाउट आरंभ करवा किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व डॉ सुबोध दहिया ने बुके भेंट कर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री, खंड परियोजना अधिकारी कुलदीप सांगवान, असिसटैंट खंड शिक्षा अधिकारी तेजवीर का स्वागत किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रताप विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने खरखौदा ब्लॉक स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किया गया कार्य हमें खुशी प्रदान करता है व भविष्य में हमारे लिए लाभकारी सिद्ध होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीतने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने व उनकी पूरी टीम ने प्रताप स्कूल खरखौदा में चल रही शिक्षा एवं खेल गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करने उपरांत बताया कि इस तरह की शिक्षा एवं खेल का संगम पूरे भारतवर्ष में अग्रणी संस्थानों में से एक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की अंतराष्ट्रीय सुविधाएँ खिलाड़ियों को चाहिए वे सभी सुविधाएँ प्रताप स्कूल खरखौदा में उपलब्ध हैं। जो विद्यार्थी एकेडमिक में सफल नहीं हो पाते हैं वे यहाँ पर खेल में सफलता हासिल कर अपने जीवन में चहुँमुखी विकास करते हैं। यहाँ के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन खेलों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व सोनीपत जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। आज सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग में हंसिका 60 किग्रा प्रताप स्कूल ने स्वर्ण पदक, रीधिका 50 राजकीय विद्यालय गौरड, 57 में पूजा राजकीय विद्यालय सिसाना, रोनक 63 बीसीएस ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी जिला सोनीपत स्कूल खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह‌्न देकर उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील लाकड‌़ा राजकीय विद्यालय मंडौरा, राजकुमार प्राचार्या राजकीय विद्यालय रोहणा, वेदपाल हैडमास्टर राजकीय विद्यालय कंवाली, राजेश शर्मा डीपी राजकीय विद्यालय झरोठ, निर्मल धनेलवाल राजकीय विद्यालय खरखौदा आदि महानुभाव भी उपस्थित रहे।



नेशनल वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक।

नेशनल जूनियर व युथ वुशु चैम्पियनशिप जो कि 06 से 11 अगस्त 2023 को पटना, बिहार में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक सहित 6 पदक जीतकर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में ईशा 48 किग्रा व धीरज 80 ने स्वर्ण पदक, युथ वर्ग में दीपिका 56, अमित 75 व आदर्श 80 ने स्वर्ण पदक व आशीष 70 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि वह पिछले 14 वर्षों से प्रताप स्कूल खरखौदा में वुशु कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस दौरान यहाँ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 पदक व राष्ट्रीय स्तर 203 पदक प्राप्त कर चुके हैं। सभी प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया की देख-रेख में कार्य कर रहे हैं। प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं के साथ-साथ, छात्रावास में रहने व खिलाड़ियों के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था की गई है जिसके फलस्वरूप खिलाड़ी निरंतर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा है। वुशु के खिलाड़ियों ने पिछले माह सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भी 5 स्वर्ण व 2 रजत पदक प्राप्त किए थे। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय प्रताप स्कूल की खेल व्यवस्था, कोच के मार्गदर्शन, खुद के मन में जीतने की जिद और जीत की जिद के लिए कठोर मेहनत को दिया। पटना, बिहार से प्रताप स्कूल के जो खिलाड़ी सोने के तमगे लाए हैं वो वास्तव में वहाँ अपनी मेहनत, प्रताप स्कूल खेल व्यवस्था की उत्तम तकनीक, अपने योग्य व मेहनती कोच की आभा को लोगों में बांट आए हैं। यह परम सत्य है कि सफलता की आवाज की गूँज बहुत दूर तक जाती है और न जाने कितने लोगों का मार्गदर्शन कर उन्हें भी इस पथ पर चलने को प्रेरित कर देती है। प्रताप स्कूल के खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से मैडलों की झडी लगाकर अपना, अपने स्कूल का, अपने क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं समाज को मुकाबले में आने के लिए बाध्य भी कर रहे हैं। यह बाध्यता जरूरी है क्योंकि समाज उसी ओर गतिमान होगा जहाँ उन्हें अपने बच्चों का स्वर्णिम भविष्य दिखाई देगा। परोक्ष रूप से देखा जाए तो प्रताप स्कूल का खेल परिणाम अन्य स्कूल व खेल एकेडमियों को स्वयं को अपडेट करने के लिए बाध्य कर रहा है जो समाज व खेल जगत के लिए अच्छा संकेत है। प्रताप स्कूल का जो खेल परिणाम है उसमें यहाँ पर छात्रावास की उत्तम व्यवस्था, शुद्ध सात्विक भोजन, योग्य कोच व खेलो इंडिया सैंटर के तहत खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं का बड़ा हाथ है।



प्रताप स्कूल खरखोदा के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर लोगों को देशभक्ति के प्रति किया जागरूक।

देश भक्ति की लहरें हैं उफान पर जैसे विजय पाने चली हो तूफान पर तन ,मन , धन चाहे हो जाए कुर्बान पर आंच न आने देंगे हम तिरंगे की शान पर। देश भक्ति की ऐसी भावना से ओत-प्रोत प्रताप सिंह मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर खरखोदा में आजादी के समान में पैदल मार्च किया। इस रैली की अगुवाई द्रोणाचार्य अवार्डी श्री ओम प्रकाश और एकेडमी डायरेक्टर डाक्टर सुबोध दहिया कर रहे थे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी आशु, प्रवीण मलिक, संजीत, सीमा, अपर्णा, दीपिका भी उपस्थित रहे। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जहां आजादी दिवस को सम्मान देना था वही परोक्ष रूप से समाज को विद्यार्थियों के जज्बे, उनकी स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता, और एकता की भावनाओं को भी प्रदर्शित करना था। रैली में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कदम ताल ऐसी थी मानो साक्षात क्रांतिकारियों की टोली चली आ रही हो। पूरा खरखोदा वंदे मातरम की नारों से मूंज रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे झंडे का केसरिया रंग आशीर्वाद स्वरुप दुआएं दे रहा हो कि जुग जुग जियो मेरे सपूतों खूब खेलो कूदो और देशभक्ति में अपने संग औरों को भी ले डूबो। इस अवसर पर प्रधानाचार्या दया जी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश भक्ति एक ऐसी भावना है जो हर नागरिक में होनी जरूरी है क्योंकि जो देश का सगा नहीं वह किसी भी रिश्ते और संस्था के प्रति ईमानदार, सभ्य और शिष्ठ नहीं हो सकता।



हरियाणा स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक।

22वीं हरियाणा स्टेट कराटे चैम्पियनशिप जो कि कुरूक्षेत्र में 4 से 6 अगस्त को सम्पन्न हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक सहित 6 पदक जीत कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कुनाल राठी 50 किग्रा ने स्वर्ण पदक, तान्या 30 किग्रा व मोहित मलिक प्लस 70 ने रजत पदक तथा धीरज 30, निखिल डबास 55 व मनप्रीत सिंह 76 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी कुनाल राठी का चयन नेशनल कराटे चैम्पियनशिप जो कि चंडीगढ़ में आयोजित होगी के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी कुनाल से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास हेतु विद्यालय छात्रावास में उत्तम डाइट, रहने की सुन्दर व्यवस्था व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिसके कारण विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



जिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते।

जिला सोनीपत बॉक्सिंग चैम्पियनशिप अंडर 14 व अंडर 12 जो कि गन्नौर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य पदकों सहित कुल 15 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 15 आयुवर्ग में जय 43 किग्रा, यश 46, सूर्या 55, आर्यन 58 व युवराज 70 ने स्वर्ण पदक, रनबीर 43, देव 46 व लोकेश 61 ने रजत पदक, जिज्ञांस 52, रोनक 55 व रोनक 61 ने कांस्य पदक, अंडर 12 में गर्वित 46, सात्विक 48 व आर्यन 30 ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल किट, खेल उपकरणों के साथ-साथ खेल प्रशिक्षकों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जिसके फलस्वरूप खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम निरंतर रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं।



वाद-विवाद प्रतियोगिता में पूर्व, परमजीत, हार्दिक व तेजस रहे प्रथम।

प्रताप स्कूल खरखौदा में मिडल विंग की कक्षा छठी से आठवीं की हिन्दी व अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में दो-दो विद्यार्थियों की टीम बनाई गई। एक ने पक्ष में तथा दूसरे ने विपक्ष में अपने तर्क दिए। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय ऑनलाइन शिक्षा, इंटरनेट, विज्ञान वरदान या अभिशाप, इंटरनेट वरदान या अभिशाप, सृजनात्मकता और ज्ञान में कौन महत्तवपूर्ण रहे। विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त विषयों के संदर्भ में पक्ष व विपक्ष की दी गई प्रस्तुती बहुत ही सुंदर रही। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने प्रतियोगिता के बीच-बीच में विद्यार्थियों से विषय से संबंधित प्रश्न भी किए जिनके पक्ष व विपक्ष में विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर जवाब देते अपनी प्रस्तुती दी। हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में पूर्व, परमजीत ने पहला, छवि व पारूल ने दूसरा, हीना व नैंसी ने तीसरा, संध्या, तृषा, महक व रीया ने चौथा स्थान, अंग्रेजी डिबेट में हार्दिक व तेजस ने पहला, दिव्यांजलि व सनाया ने दूसरा, महक व कीर्ति ने तीसरा व योगेश व जिशिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारे अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। साथ ही साथ हमें अनुभव भी प्राप्त होता है जो भविष्य में हमारे लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होता है।



हरियाणा स्टेट ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखोदा के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

तीसरी हरियाणा स्टेट सब जूनियर ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप जो कि 29 से 30 जुलाई को हांसी में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक सहित कुल 4 पदक जीतकर जिला सोनीपत व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर – 11 आयुवर्ग में विश्वजीत 46 किग्रा व हेमंत 60 ने स्वर्ण पदक, अंडर 13 आयुवर्ग में मनीत 55 ने स्वर्ण व अतीक 60 ने कांस्य पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र पांचाल व जूडो कोच मोहित पंवार ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इन सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि छात्रावास में उत्तम डाइट, रहने की सुन्दर व्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के कारण हम खिलाड़ियों का अच्छा अभ्यास करवा रहे हैं जिससे खिलाड़ी मेडल प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया। खिलाड़ियों ने बताया कि वे नेशनल चैम्पियनशिप के लिए भी कडी मेहनत कर रहे हैं, नेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।



हरियाणा स्टेट कुराश चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के मयंक ने जीता स्वर्ण पदक।

हरियाणा स्टेट सब जुनियर कुराश चैम्पिशनशिप जो कि रोहतक में दिनांक 30 जुलाई 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी मयंक ने 60 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता मयंक का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, कुराश कोच मोहित पंवार व जूडो कोच रोहित ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कोच मोहित पंवार ने बताया कि उपरोक्त चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर मयंक का चयन 18 से 20 अगस्त को इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी मयंक से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। कुराश कोच मोहित पंवार ने बताया कि मयंक इससे पहले भी स्टेट लेवल पर 3 पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन कर चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर भी मयंक से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जूडो का खेलो इंडिया सैंटर बनाया है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट, खेल उपकरणों के साथ-साथ योग्य प्रशिक्षक भी उपलब्ध करवाए जाते हैं जिनकी देख-देख में खिलाड़ी कडी मेहनत कर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मयंक के पिता राजेश कुमार ने बताया कि वह बहादुरगढ़ के निवासी हैं। मयंक पिछले 3 वर्षों से प्रताप स्कूल छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ कुराश खेल का अभ्यास करता है। प्रताप स्कूल में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व छात्रावास में मिलने वाली उत्तम डाइट के कारण ही वह पदक जीतने में सफल रहा है। इसके लिए हम प्रताप स्कूल खरखौदा की प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हैं। मयंक ने बताया कि वह नेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर प्रदेश व प्रताप स्कूल का नाम रोशन करेगा।



वाद-विवाद प्रतियोगिता में सृष्टि व प्रियंका रही प्रथम।

प्रताप स्कूल में सीनियर विंग की कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में दो-दो विद्यार्थियों की टीम बनाई गई। एक ने पक्ष में तथा दूसरे ने विपक्ष में अपने तर्क दिए। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय मनोविज्ञान एक चमत्कार या अंधविश्वास, संयुक्त एकल परिवार, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली, आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस, शिक्षा-नीति, नोटबंदी, यूनिफॉर्म सीविल कोड रहे। विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त विषयों के संदर्भ में पक्ष व विपक्ष की दी गई प्रस्तुती बहुत ही सुंदर रही। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने प्रतियोगिता के बीच-बीच में विद्यार्थियों से प्रश्न भी किए जिनके पक्ष व विपक्ष में विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर जवाब देते अपनी प्रस्तुती दी। इस प्रतियोगिता में सृष्टि व प्रियंका ने पहला स्थान, राधिका व कोमल ने दूसरा, केशव व दीपेश ने तीसरा, अन्नु, उमा, रीतिका, कीर्तिका, दिक्षा व वैष्णवी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। प्रतियोगिता के अंत में एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने विद्यार्थियों को आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस के विषय में विस्तार से विद्यार्थियों को समझाते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे हमें अपनी कमियों का पता चलता है। कमियों का पता चलने पर हम उसमें सुधार करके अगली बार और अच्छा प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जीत सकते हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लीशा सिंह रही प्रथम प्रथम।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में मिडल विंग में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का टोपिक सेव अर्थ, पृथ्वी बचाओ, एंटीरैंगिंग, प्रदूषण था, जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाते हुए सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में लिशा सिंह ने प्रथम, निशिका ने द्वितीय, काजल ने तृतीय तथा संध्या ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता कला अध्यापक प्रशरणजीत व परमवीर की देख-रेख में सम्पन्न हुई। प्राचार्या दया दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पृथ्वी को बचाने के लिए व अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पेड पौधों के कटाव को रोकना होगा अधिक से अधिक पेड़ पौधे रोपित कर सुरक्षा के साथ देखभाल करनी होगी ताकि रोपित किए हुए पौधे हरे-भरे पेड बनकर हमें ऑक्सीजन, औषधि, फल एवं छाया दें। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज में भी सभी को पेडों की सुरक्षा एवं नए पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।



प्रताप स्कूल खरखौदा में चन्द्रयान – 3 की सफलतापूर्वक लॉचिंग पर सेमिनार का आयोजन।

चन्द्रयान-3 की चौथे चरण की सफलतापूर्वक उडान के उपलक्ष में प्रताप स्कूल खरखौदा में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों ने इसरो के स्पेस प्रोग्राम की जिज्ञासापूर्वक जानकारी ग्रहण की। इस दौरान चन्द्रयान - 3 के उद्देश्यों की चर्चा की गई जिसमें छात्रा सिमरन, दिव्यांजलि, रौनक, सनाया व भूमिका ने अपने विचार रखे। सेमिनार का आयोजन प्रताप विद्यालय की मिडल विंग की सांइस संकाय द्वारा किया गया। जिसमें सांइस संकाय के शिक्षकवृंद आशा, गीता चौधरी, नरेन्द्र व जयदीप ने भाग लिया। सेमिनार में इसरो के स्पेस् प्रोग्राम का मॉडल भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अध्यापिका गीता चौधरी ने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि वे किस प्रकार इसरो के स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। सेमिनार के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि स्पेस रहस्य और रोमांच से भरी हुई दुनिया है। जिसके विषय की जानकारी हमारे जीवन को बदल सकती है। हमें भी स्पेस की दुनिया को समझने और देखने के लिए अभी से प्रयास करने होंगे।



जिला स्तरीय कुराश चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप जो कि 24 जुलाई 2023 को सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीतकर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अभिनव प्लस 60 किग्रा, मयंक 60, प्रिंस दहिया, 50, खुशहाल राठी 35 व मयंक पंवार 40 ने स्वर्ण पदक, आर्य 30, गौरव 40 व प्रिया राठी 44 ने रजत पदक तथा शिवम दहिया 50, सागर 40 व वंश 25 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, कुराश कोच मोहित पंवार व जूडो कोच रोहित ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कोच मोहित पंवार ने बताया कि उपरोक्त चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 30 जुलाई 2023 को रोहतक में आयोजित होने वाली स्टेट लेवल कुराश चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। स्टेट चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जूडो का खेलो इंडिया सैंटर बनाया है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट, खेल उपकरणों के साथ-साथ योग्य प्रशिक्षक भी उपलब्ध करवाए जाते हैं जिनकी देख-देख में खिलाड़ी कडी मेहनत कर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



जिला सोनीपत सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखोदा के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक जीते।

तीसरी जिला सोनीपत सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखोदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक जीतकर ब्लॉक खरखौदा व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर – 11 आयुवर्ग में कपिल 38 किग्रा, हेमंत 60 व विश्वजीत 46 ने स्वर्ण पदक, अंडर 13 आयुवर्ग में मनीत 55 व अतीक 60 ने स्वर्ण पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र पांचाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इन सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन 29 से 30 जुलाई को हांसी में आयोजित होने वाली हरियाणा राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि छात्रावास में उत्तम डाइट, रहने की सुन्दर व्यवस्था, अच्छी खेल सुविधाओं, योग्य एवं समर्पित कुशल प्रशिक्षण के कारण हम अच्छा अभ्यास कर मेडल प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन करेंगे।



प्रताप स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूर्व व परमजीत रहे प्रथम।

प्रताप स्कूल खरखौदा में मिडल विंग की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में दो-दो विद्यार्थियों की टीम बनाई गई। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें पूर्व व परमजीत ने सबसे ज्यादा प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए पहला स्थान, हार्दिक व धैर्य ने द्वितीय, छवि व पारूल ने तृतीय तथा यश व अभय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन मिडल विंग प्रभारी पूजा दहिया, जीके अध्यापिका दर्शना, किरण व भारती की देख-रेख में आयोजित हुई। प्राचार्या दया दहिया, मिडल प्रभारी पूजा दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारी प्रतिभा का विकास होता है और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। हमारी सोचने की क्षमता, समस्या को सुलझाने के कौशल व आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इसलिए हमें सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।



जिला सोनीपत सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखोदा में संपन्न।

तीसरी जिला सोनीपत सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखोदा में आयोजित हुई जिसका शुभारंभ द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखोदा व जिला सोनीपत ग्रेपलिंग संघ के महासचिव श्री मनीष दहिया ने बाउट आरंभ करवाकर किया। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष की आयु तक के लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गी व नेगी दोनों इवेंट का आयोजन किया गया। आज संपन्न हुई प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम भार वर्ग में नीरज ने गोल्ड व दीपांशु ने सिल्वर पदक 42 किलोग्राम में वंश ने गोल्ड मलकीत ने सिल्वर मोहित ने ब्रॉन्ज 47 किलोग्राम में विश्वास ने गोल्ड सौरभ ने सिल्वर सौरभ अहुलाना ने ब्रोंज 50 किलोग्राम अरमान ने गोल्ड हर्ष ने सिल्वर 53 किलोग्राम में हिमांशु ने गोल्ड राहुल ने सिल्वर, लड़कियों की प्रतियोगिता में अंडर 11 में दीक्षा ने गोल्ड अननया ने सिल्वर अंडर 30 में दिव्यांशी ने गोल्ड कीर्ति ने सिल्वर अंडर 15 में काजल ने गोल्ड मेडल जीता। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व श्री ब्रहम प्रकाश अध्यक्ष व चेयरमैन श्री राजेश पहलवान सोनीपत ग्रेपलिंग संघ ने मेडल पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर ग्रेपलिंग कोच जगमेंद्र पांचाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर पदक विजेता खिलाड़ी 29-30 जुलाई को हांसी में होने वाली राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।



लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है कर्नल अमित कासोडेकर

15 अगस्त 2023 तक 4000 किमी की लो टू हाई, केरल से लद‌्दाख की रनिंग का उदेश्य लेकर दौड़ रहे रनर आशीष व कर्नल अमित कासोडेकर का प्रताप विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। इस दौरान रनर आशीष कासोडेकर व कर्नल अमित कासोडेकर के साथ हरी धम्मलपटटी व फिजियो ऋषिकेश गायकवाड भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कर्नल अमित कासोडेकर ने बताया कि रनर आशीष कासोडेकर का उद्देश्य भारत के लिए 76 दिन में 76 लाख माइलेज इकट‌्ठा करना है चाहे वह रनिंग, साइकलिंग, पैदल चाल, रेसिंग कोई भी फिटनेस एक्टीवीटी हो, के द्वारा प्राप्त करना है। इसके लिए स्वयं आशीष 76 दिन में 4000 किमी की रेस को पूर्ण करने के संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने प्रताप स्कूल खरखौदा के सभी खिलाड़ियों को कोई भी फिटनेस एक्टीवीटी करने के लिए प्रेरित किया और अपने लक्ष्य की प्राप्त करने में सहयोग के लिए आग्रह किया। प्रताप स्कूल खरखौदा में खेल गतिविधियों को देखने उपरांत कर्नल अमित कासोडेकर ने कहा कि प्रताप स्कूल निश्चित रूप से जमीनी स्तर पर प्रशिक्षण देकर पदक विजेता तैयार करने का पावर हाउस है। शिक्षा एवं खेलों का ऐसा संगम उन्होंने कहीं ने देखा। उन्होंने कहा कि यहाँ की खेल गतिविधियों को देखकर मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि यहाँ के खिलाड़ी भविष्य में ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने रनर आशीष कासोडेकर व उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाओं सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



हरियाणा स्टेट सीनियर पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

हरियाणा स्टेट सीनियर पेंचक सिलात चैम्पियनशिप जो कि 16 से 17 जुलाई 2023 को मदीना, गोहाना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 4 पदक जीत कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में मनप्रीत सिंह 85 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक, साधना 45 ने रजत पदक तथा धीरज 80 व पारस ने प्लस 110 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए कैंप में चयन हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। सभी खेलों के अभ्यास के लिए एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिनकी देख-रेख में खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं, छात्रावास में मिलने वाली डाइट व अपने माता-पिता को दिया।



प्रताप स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चिराग, अर्पित व प्रिंस रहे प्रथम।

प्रताप स्कूल खरखौदा में कक्षा नौवीं व दसवीं की सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में तीन-तीन विद्यार्थियों की टीम बनाई गई। प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें चिराग, अर्पित व प्रिंस ने सबसे ज्यादा प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए पहला स्थान, हँसी, गार्गी व खुशबू ने दूसरा, पलक, नैंसी, प्रिया एवं रूपांशु, रमित व रक्षित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता अर्थशास्त्र प्राध्यापिका शालू, मोहित, सुमन की देख-रेख में आयोजित हुई। प्राचार्या दया दहिया, मिडल प्रभारी पूजा दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारे अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। इस तरह की प्रतियोगिताओ में भाग लेना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। इससे हमारा सामान्य ज्ञान बढ़ता है। प्रतियोगिता जीतने में सफल न होने पर हताश नहीं होना चाहिए अपितु अगली बार और तैयारी के साथ प्रतियोगिता में जीतने का प्रयास करना चाहिए।



हरियाणा स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 25 पदक जीत जीते।

हरियाणा स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप जो कि 7 से 9 जुलाई 2023 को मदीना, गोहाना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण, 5 रजत व 4 कांस्य पदकों सहित कुल 25 पदक जीत कर सोनीत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्री-टीन अंडर 12 दिव्यांक 24 किग्रा, धीरज 34, अंश 54, अतीक दहिया 64 व नव्या 30 ने स्वर्ण पदक, भूमि 34 ने रजत व वंश 30 ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर अंडर 14 में तान्या 39, तरूण 33, आर्यन 45, लक्ष्य 63, निखिल 75 व हर्षित 54 ने स्वर्ण पदक, आयुषमान 48, प्रतीक 60 व आदित्य 66 ने रजत पदक तथा अनंत 57 ने कांस्य पदक जीता। जूनियर वर्ग में कुनाल राठी 51, सन्नी 55, दिवस 63, मनप्रीत 75 व गौतम प्लस 100 ने स्वर्ण पदक, रजत 79 ने रजत, अनिकेत 79, मोहित मलिक 83 व आर्यन ने सोलो में कांस्य पदक जीता। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, पेंचक सिलाट कोच जगमेन्द्र पांचाल व कबड्‌डी कोच सुरेन्द्र राठी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने खिलाड़ियों की सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय में मिलने वाली खेल सुविधाओं व छात्रावास में मिलने वाली डाइट को दिया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में खिलाड़ियों को अपने प्रताप फॉर्म से जैविक खाद से तैयार शुद्ध व सात्विक भोजन व दुग्ध डेयरी से दुध उपलब्ध करवाया जाता है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर भी पदक जीतने में सफल हो रहे हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में विश्व जनसंख्या दिवस पर विद्यार्थियों को किया जागरूक।

प्रताप स्कूल खरखौदा में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने छात्रावास के विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने विद्यार्थियों को जनसंख्या दिवस के विषय में जागरूक करते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। जनसंख्या दिवस शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और महिलाओं के सशक्तिकरण तक पहुंच की आवश्यकता पर भी जोर देता है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या मानव संसाधन के तौर पर किसी भी देश के लिए उपयोगी हो सकती है लेकिन लगातार अनियंत्रित रूप से जनसंख्या में बढ़ोतरी उसी देश के लिए संकट का सबब भी बन सकती है। खेती के लिए घटती जमीन, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और भुखमरी जैसी समस्याएं अनियंत्रित बढ़ती जनसंख्या की ही देन हैं। इस समस्या से निपटने के लिए परिवार नियोजन जैसे समाधान मौजूद हैं लेकिन लोगों में इसे लेकर जागरूकता का काफी अभाव है। हमें लोगों को परिवार नियोजन के बारे में समझाना होगा ताकि लोगों की बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या पर थोड़ा ब्रेक लगाया जा सके। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बच्चों को विश्व जनसंख्या दिवस के बारे बताते हुए कहा लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक गंभीर चिंता का विषय है। बढ़ती जनसंख्या के कारण भूखमरी, गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जरूरी कदम उठाए जाएं। भारत में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं, बेतहाशा बढ़ते जनसैलाब को रोकने के लिए जिम्मेदार अभिभावक अधिनियम, जनसंख्या नियंत्रण कानून और टू चाइल्ड पॉलिसी जैसी योजनाओं को लागू करने की तैयारी की जा रही है। सभी विद्यार्थियों ने प्रबंधक व प्राचार्या के विचारों को ध्यान से सुना और इन्हें अपने जीवन में आत्मसात‌ करने का संकल्प लिया।



वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के दो खिलाड़ियों का चयन।

वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु जो कि 28 जुलाई से 08 अगस्त 2023 को चेंगडु, चीन में आयोजित होगी के लिए चंडीगढ़ में ट्रायल आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी रवि 60 किग्रा व हर्षित डागर 70 किग्रा ने पहला स्थान प्राप्त करके अपना चयन वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु के लिए करवाया। विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर दोनों खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने रवि व हर्षित डागर को वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु में चयनित होने पर बधाई दी तथा इस प्रतियोगिता में पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि रवि इससे पहले एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर तथा हर्षित 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु में ये दोनों खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों के विशेष अभ्यास के लिए प्रशिक्षक, खेल उपकरणों व खेल किट का भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रबंध किया गया है। रवि व हर्षित डागर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



प्रताप स्कूल खरखौदा में हरियाणा स्टेट फैनसिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ।

हरियाणा स्टेट सीनियर, जूनियर, कैडेट व सब जूनियर चैम्पियनशिप जो कि 01 से 06 जुलाई 2023 को प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हो रही है का शुभारंभ हरियाणा स्टेट फैनसिंग एसोसिएशन के वाइस प्रेजीडेंट जितेन्द्र जगलान, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल डॉ सुबोध दहिया ने बाउट आरंभ करवा किया। इस अवसर पर वाइस प्रेजीडेंट जितेन्द्र जगलान ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और सभी खिलाड़ियों को जीतने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर फैनसिंग कोच लोकेश राणा भी उपस्थित थे उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय फैनसिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज सम्पन्न हुई लड़कों की सब जूनियर चैम्पियनशिप में नकुल हिसार ने प्रथम, आरव जींद ने द्वितीय, वंश हिसार व नकुल पानीपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



प्रताप स्कूल खरखौदा को ज्वेल्स ऑफ हरियाणा अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

दैनिक भास्कर द्वारा पुरस्कार समारोह “ज्वेल्स ऑफ हरियाणा अवार्ड 2023” का भव्य आयोजन दिल्ली में किया गया। | मुख्य अतिथि श्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार ने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभिन्न विलक्षण हस्तियों व संस्थाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया| भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक प्रताप स्कूल खरखौदा को शिक्षा एवं खेलों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए ज्वेल्स ऑफ हरियाणा 2023 के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर द्रोणाचार्या अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्रबंधक प्रताप विद्यालय व प्राचार्या दया दहिया ने खुशी जाहिर करते हुए दैनिक भास्कर द्वारा दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकवृंद, प्रशिक्षकगण, अभिभावकों व विद्यार्थियों से विशेष सहयोग से यह अवार्ड मिला है इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में भी प्रताप विद्यालय और अधिक मेहनत से कार्य करते हुए विद्यार्थियों व खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारकर राष्ट्र-निर्माण में विशेष भूमिका निभाएगा।



प्रताप स्कूल खरखौदा के नितेश ने एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक।

एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप अंडर 23 जो कि कीर्गिस्तान बिश्केक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के नितेश ने ग्रीको रोमन स्टाइल में 97 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता नितेश का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच संदीप आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने नितेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नितेश एक होनहार पहलवान है। इससे पहले भी नितेश वर्ल्ड रैसलिंग व एशियन रैसलिंग चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में नितेश ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि नितेश ने प्रताप विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लिया था और तभी से यह लगातार विद्यालय में कुश्ती का अभ्यास कर रहा है। नितेश की कुश्ती में उपलब्धियों के आधार पर पिछले वर्ष नितेश का चयन भारतीय रेलवे में हुआ है। आगामी एशियन कुश्ती प्रतियोगिता के लिए नितेश बहुत मेहनत कर रहा है। आगामी एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में भी नितेश पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। नितेश के पिता आनन्द सिंह ने नितेश की उपलब्धियों के लिए प्रताप स्कूल का धन्यवाद किया।



राज्य स्तरीय वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के अमृत कुमार ने जीता स्वर्ण पदक।

बिहार राज्य स्तरीय जूनियर व यूथ वुशु चैम्पियनशिप जो कि 9 से 12 जून 2023 को नालंदा, बिहार में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी अमृत कुमार ने यूथ कैटेगरी में 75 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया, मास्टर महेन्द्र रोहणा, बिजेन्द्र आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने अमृत कुमार को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर अमृत कुमार का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अमृत कुमार से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। अमृत कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार से रहने वाला है। प्रताप विद्यालय में खेलों व छात्रावास की उच्चतम सुविधाओं के कारण मेरे माता-पिता ने मेरा प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं, छात्रावास में रहने व छात्रावास में मिलने वाले पौष्टिक भोजन के कारण ही मैं यह सफलता प्राप्त करने में सफल हुआ हूँ। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति व कोच विनोद गुलिया का धन्यवाद करता हूँ। मैं अच्छा अभ्यास कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर अपने राज्य, प्रताप विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन करूँगा।



हरियाणा स्टेट ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

35वीं हरियाणा स्टेट जूनियर ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि अंबाला में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण व 2 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 4 पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में शिवम 59 किग्रा ने स्वर्ण, हिमांशु 68 व अंकुश 78 ने रजत पदक तथा प्रिंस 63 ने कांस्य पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रताप स्कूल खरखौदा में पहुँचने पर पदक विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व ताएक्वांडो कोच देवराज ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि कर्नाटक में 04 से 09 जुलाई 2023 को होगी के लिए राष्ट्रीय कैंप में हुआ है। राष्ट्रीय ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। ताएक्वांडो कोच देवराज ने बताया कि हिमांशु, शिवम व प्रिंस इससे पहले भी राष्ट्रीय ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। आगामी नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में खेल और शिक्षा में अच्छा तालमेल करने के लिए छात्रावास की उत्तम सुविधा है। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन के प्रबंध हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।



हरियाणा स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 13 पदक जीते।

हरियाणा स्टेट यूथ एंड जूनियर वुशु चैम्पियनशिप जो कि बेरी झज्जर में 2 से 4 जून 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण व 2 रजत व 5 कांस्य पदकों सहित कुल 13 पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में इशा 45 किग्रा, ध्रुव 52, चिराग 60 उर्मित 80, यूथ में दीपिका 56 व आदर्श 80 ने स्वर्ण पदक, निखिल 75 ने यूथ व नेहा 48 ने जूनियर में रजत पदक, शुभम 48, आदित्य 45, केशव 75 व धीरज 70 ने जूनियर वर्ग में कांस्य व साहिल 56 ने यूथ वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रताप स्कूल खरखौदा में पहुँचने पर पदक विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया व आर्मी कोच प्रवीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशिप जो कि पटना, बिहार में आयोजित होगी के लिए चयन हुआ है। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी इनसे पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण ने वुशु का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया हुआ है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षक व खिलाड़ियों को खेल किट के साथ-साथ खेल उपकरणों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। आर्मी वुशु कोच प्रवीन ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं पूरे भारतवर्ष में घूम चुका हूँ लेकिन शिक्षा व खेलों का जो संगम प्रताप विद्यालय में हैं वह अन्य भारतवर्ष में कहीं पर नहीं है। ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुश्ल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



प्रताप स्कूल खरखौदा की यशिका ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेमस में जीता स्वर्ण पदक।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेमस 2023, वेट लिफ्टिंग, जो कि नोएडा, उत्तर प्रदेश में दिनांक 25 मई से 3 जून 2023 को आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की यशिका ने जीता स्वर्ण पदक जीतकर प्रताप स्पोर्ट्स क्लब खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रताप स्कूल खरखौदा में पहुँचने पर यशिका का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया व यशिका के पिता हरीश ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने यशिका को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि यशिका स्वच्छ अभियान खरखौदा की ब्रांड अम्बेसडकर भी है। यशिका इससे पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी है। भविष्य में भी यशिका से और भी बेहतर परिणाम की पूरी-पूरी संभावना है। यशिका के पिता हरीश कुमार ने बताया कि प्रताप स्कूल में शिक्षा एवं खेलों की उत्तम सुविधाओं को देखते हुए हमने यशिका व उसके भाई प्रियांशु दोनों का प्रवेश प्रताप स्कूल में करवाया था। यशिका ने आरंभ से ही प्रताप स्कूल खरखौदा में पढ़ाई की है। आज मेरी बेटी यशिका व मेरा बेटा प्रियांशु दोनों राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी हैं। इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। यशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुश्ल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।



प्रताप स्कूल खरखौदा के एन सी सी कैडेटस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया।

12 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अनिल यादव के आदेशानुसार प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटस ने हाथों में पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, साँसे हो रही हैं कम आओ पेड़ लगाएं हम, पेड़ लगाना है वरदान एक पेड़ दस पुत्र समान, पेड़ बचाओ पृथ्वी बचाओ, पेड़ ही पेड़ लगाते चलो धरती को स्वर्ग बनाते चलो आदि श्लोगनों की पटि्टयां लेकर उनके नारे लगाए। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने सभी कैडेट्स को पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व भर में पर्यावरण बचाओ दिवस के रूप में मनाया जाता है। पेड़ हमारे जीवन का आधार है। पेड़-पौधे जहाँ पक्षियों को आश्रय देते हैं वहीं हमें जीवनदायनी आक्सीजन भी देते हैं। हम दैनिक दिनचर्या में चाहे-अनचाहे पर्यावरण को दूषित करते हैं। परिणामस्वरूप हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। प्रकृति का प्राकृतिक सौंदर्य धूमिल हो जाता है। उन्होंने बताया कि मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण प्रदूषण करके या वृक्षों के कम होने से मानव शरीर पर सीधा असर पड़ता है। जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ, सूखा, भूस्खलन, हिमस्खलन आदि का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमें अत्याधिक हो रही वृक्षों की कटाई को रोकना होगा और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने होंगे तथा अपने परिवार, सगे-संबंधियों को भी पेड़ों की महत्ता को बताते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार भी उपस्थित थे।



प्रताप स्कूल खरखौदा में ब्लॉक कोडिंग स्किल वर्कशॉप का आयोजन।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आदेशानुसार प्रताप स्कूल खरखौदा में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ब्लॉक कोडिंग स्किल डेवलपमैंट, चार दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कम्प्यूटर साईंस टीचर डॉ रविन्द्र कुमार व मंजीत ने विद्यार्थियों को बताया कि डिजिटलाइजेशन के दौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सेक्टर आजकल बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विभिन्न मोबाइल एप्स, ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मांग बढ़ रही है। आजकल दुनियाभर में कंपनियां डिजिटल संसाधनों का उपयोग करके अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रहीं हैं। इसलिए, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बहुत स्कोप हैं। कम समय में ज्यादा तरक्की के लिए नवीनतम तकनीक और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल के साथ आधुनिक तकनीकी ज्ञान भी आवश्यक है। आईटी इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस और जरूरी स्किल्स के साथ तरक्की जल्द हो सकती है। सभी विद्यार्थी इस दौरान काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं। विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए समय-समय पर पाठ‌्येतर गतिविधियों के साथ सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन करवाया जाता है ताकि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार सकें।



प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स ने तम्बाकू निषेध जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जो कि हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है के अवसर पर प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट‌्स द्वारा तम्बाकू निषेध जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल व प्राचार्या दया दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर प्रताप स्कूल एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि देश में प्रति वर्ष 13.50 लाख लोगों की मौत तम्बाकू उत्पादों की वजह से हो रही है। यदि हमने समय रहते तम्बाकू सेवन पर रोक नहीं लगाई तो यह आकड़ें और भी भयावह हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अक्सर तंबाकू का सेवन करने वाले इसके दुष्प्रभावों के बारे में देर से समझ पाते हैं। इन्हें तब अहसास होता है, जब इसका बुरा असर उनकी जिंदगी या फिर शरीर पर पड़ता है। तम्बाकू सेवन से हम बच भी जाते हैं तो यह हमारे शरीर को विकृत बना देता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में देश को बचाना है तम्बाकू को हटाना है, गुटखा जो चबाएगा जिंदगी भी गवाएगा, तम्बाकू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा, हम सबका यही है सपना नशामुक्त हो देश अपना, तम्बाकू से नाता तोडो स्वस्थ जीवन से नाता जोडो आदि श्लोग्नों की पटि्टयाँ लेकर व इन श्लोग्नों के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करते हुए खरखौदा के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड तक एनसीसी ड्रील इंस्ट्रक्टर सुखबीर सिंह व एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार के नेतृत्व यह रैली निकाली।



स्वस्थ शरीर के लिए योग आवश्यक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया

हरियाणा सरकार के आदेशानुसार 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने हेतु तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर दिनांक 29 से 31 मई 2023 तक प्रताप स्कूल खरखौदा में लगाया गया। तीनों दिन सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक योग प्रशिक्षण दिया गया। सतबीर डीपी रोहट एवं अनिल नकलोई ने योग शिक्षक के रूप में सभी को योग का प्रशिक्षण दिया। इस योग प्रशिक्षण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी खरखौदा की तरफ से संजय पीजीटी मैथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा, सुरजीत पीटीआई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहट, अनिल डीपीई राजकीय हाई स्कूल नकलोई, अनिल पीटीआई राजकीय हाई स्कूल कुण्डल व सोमबीर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटौला ने भाग लिया। 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लॉक लेवल स्तर पर योग दिवस मनाने हेतु उपरोक्त कर्मचारियों की कमेटी ही आयोजन के समय कार्य करेगी। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि योग करने से हमारा अंतकरण शुद्ध हो जाता है। हमारी एकाग्रता बढ़ती है। बौद्धिक क्षमता बढ़ती है। शारीरिक निर्बलता दूर होकर बलवान बनते हैं। योग एवं व्यायाम की सहायता से हम प्रत्येक बीमारी को समाप्त कर सकते हैं। जो व्यक्ति प्रतिदिन योग एवं व्यायाम करता है उसके बीमार होने की संभावनाएँ समाप्त हो जाती हैं। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर संजय कुमार, आयुष विभाग से डॉक्टर जसवंत, राकेश कुमार, होशियार सिंह डीपी, राजेश पीटीआई, सुभाषचन्द्र पीटीआई, प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व विभिन्न खेल प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया।



वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा का आशु किर्गिस्तान रवाना।

वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती चैम्पियनशिप जो कि 1 से 4 जून 2023 को किर्गिस्तान में आयोजित हो रही है के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा का पहलवान आशु किर्गिस्तान रवाना हुआ। इस प्रतियोगिता में आशु 67 किग्रा ग्रीको रोमन में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेगा। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती प्रशिक्षक टिंकू, नवीन लठवाल व साथी पहलवानों ने आशु को उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक जीतने की शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि आशु एक बेहतरीन पहलवान है। आशु ने अब तक अंतराष्ट्रीय स्तर पर 5 पदक व राष्ट्रीय स्तर पर 9 पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। आशु ने इसी वर्ष जगरेब ओपन कुश्ती प्रतियोगिता जो कि क्रोशिया में आयोजित हुई में भी कांस्य पदक व राष्ट्रीय गेमस कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। उपरोक्त वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में भी आशु से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 6 खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिसमें खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक, खेल उपकरण एवं खेल किट की सुविधा प्रदान की गई है। भारतीय खेल प्राधिकरण एवं हरियाणा खेल विभाग के सहयोग के यहाँ के खिलाड़ी निरंतर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हेतु प्रताप स्कूल खरखौदा में तीन दिवसीय योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर आरंभ।

हरियाणा सरकार के आदेशानुसार 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने हेतु तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण दिनांक 29 से 31 मई 2023 तक प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हो रहा है के पहले दिन सुबह 6 बजसे से 7:30 बजे तक योगाभ्यास किया गया। इस योगाभ्यास के लिए योग प्रशिक्षण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी खरखौदा की तरफ से संजय पीजीटी मैथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा, सुरजीत पीटीआई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहट, अनिल डीपीई राजकीय हाई स्कूल नकलोई, अनिल पीटीआई राजकीय हाई स्कूल कुण्डल व सोमबीर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटौला की ड्यटी लगाई गई है। सभी ने योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉक्टर जसवंत, प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, मोहित पंवार पीटीआई प्रताप स्कूल व अन्य महानुभावों ने भी भाग लिया।



उत्तराखंड स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के रीदूमन ने जीता स्वर्ण पदक।

छठी उत्तराखंड स्टेट मैन एंड वुमैन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जो कि 19 से 21 मई 2023 को देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के रीदूमन ने 92 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रताप विद्यालय प्रांगण में रीदूमन का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, रीदूमन की माता रश्मि व पिता नकुल नेगी, बॉक्सिंग कोच नवीन लाकड़ा व संदीप लखी ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने रीदूमन को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच नवीन लाकड़ा ने बताया कि रीदूमन एक बेहतरीन बॉक्सर है। रीदूमन इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में भी रीदूमन से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। उपरोक्त चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर रीदूमन का चयन राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि गंगटोक, सिक्किम में 12 से 18 जून 2023 को आयोजित होगी के लिए हुआ है। रीदूमन के माता-पिता ने बताया कि रीदूमन का बचपन से ही बॉक्सिंग खेल में लगाव रहा है। देहरादून में अच्छी खेल व्यवस्था न होने के कारण हमने प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की उच्चतम सुविधाओं को देखते हुए अपने बेटे रीदूमन का प्रवेश 4 साल पहले प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज हमारा बेटा राष्ट्रीय व राज्य स्तर पद पदक प्राप्त कर चुका है। इन उपलब्धियों के लिए हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति व यहाँ के प्रशिक्षकों का धन्यवाद करते हैं। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं और सभी खेलों के प्रशिक्षण के लिए एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की सुविधा है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष व अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



जिला सोनीपत कराटे चैम्पियनशिप में 22 पदक प्राप्त कर छाए प्रताप स्कूल के खिलाड़ी।

जिला सोनीपत कराटे चैम्पियनशिप जो कि 22 मई 2023 को गोहाना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 5 रजत व 8 कांस्य पदकों सहित कुल 22 पदक प्राप्त कर ब्लॉक खरखौदा व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में धीरज 30 किग्रा, अंश 58, लोकेश 57, दिवस 63, मोहित मलिक प्लस 70, कुनाल राठी 50 आर्यन 68, मनप्रीत सिंह 75 व तान्या 32 ने स्वर्ण पदक, तरूण 35, अनंत 50, निखिल 76, आदित्य 47 व कुनाल 67 ने रजत पदक, भविष्य 25, अनिकेश 50, हर्षित 55, शुभम 40, सुमित 52, आर्यन 52, प्रिंस 57, लक्ष्य प्लस 55 व शुभम 52 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल, कुश्ती कोच संतोष कुमार व अनिकेत ने स्वागत किया व पदक जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में खिलाड़ियों के बेहतरीन अभ्यास हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ-साथ सुबह-सायं एन आई एस क्वालीफाइ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। खिलाड़ियों की डाइट को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में खिलाड़ियों को अपने प्रताप फॉर्म से जैविक खाद से तैयार शुद्ध व सात्विक भोजन व दुग्ध डेयरी से दुध उपलब्ध करवाया जाता है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर भी पदक जीतने में सफल हो रहे हैं। उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



ड्रग्स के तंत्र को नष्ट करना अति आवश्यक डॉ सुबोध दहिया

प्रताप स्कूल में नार्कोटिक्स ड्रग्स एवं नशा मुक्ति पर सेमिनार का आयोजन। प्रताप स्कूल खरखौदा में हरियाणा सरकार के आदेशानुसार विद्यार्थियों को ड्रग के विरूद्ध जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को ड्रग से संबंधित नारकोटिक एंड साइकोट्रोपिक सबसटांस एक्ट 1985 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मनोविज्ञान अध्यापिका शीतल ने बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन करने, इसे बनाने, खरीद-बिक्री करने के खिलाफ देश में जो कानून है, उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 कहते हैं। इसे शॉर्ट में NDPS एक्ट कहा जाता है। इसके तहत 2 तरह के नशीले पदार्थ आते हैं- नारकोटिक और साइकोट्रोपिक। कुछ का उत्पादन मेडिकल जरूरतों या अन्य कार्यों के लिए जरूरी भी होता है, लेकिन उन पर कड़ी निगरानी रखनी होती है, नहीं तो लोगों में नशे की लत बढ़ सकती है। इसी नियंत्रण के लिए NDPS एक्ट बनाया गया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कविता व भाषण के माध्यम से भी ड्रग संबंधित जानकारी साझा की। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि ड्रग संपूर्ण समाज के लिए हानिकारक है। दुनिया के देशों में नशा करने वालों की मृत्यु दर भी बढ़ती जा रही है। प्रतिवर्ष लाखों लोग दुनिया में नशें के कारण अकाल मौत मर रहे हैं। ड्रग से शारीरक नुकसान के साथ-साथ मानसिक व आर्थिक नुकसान भी होता है। आज का युवा, बुजुर्ग एवं महिला भी ड्रग में लिप्त होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के तंत्र को नष्ट करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर सभी स्टॉफ सदस्यों, विद्यार्थियों ने ड्रग न लेने की, अपने साथियों, परिवार व समाज को भी ड्रग फ्री करने का संकल्प लिया।



राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के साहिल व कुशल ने जीता स्वर्ण पदक।

33वीं राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल चैम्पियनशिप जो कि उना, हिमाचल प्रदेश में 12 से 14 मई 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के साहिल व कुशल ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। साहिल व कुशल के बेहतरीन प्रदर्शन से फाइनल मैच में हरियाणा ने पंजाब को 25-20 व 25-19 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रताप विद्यालय प्रांगण में साहिल व कुशल का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व थ्रोबॉल कोच रिंकू ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने दोनों खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच रिंकू ने बताया कि साहिल इससे पहले भी दो बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है। भविष्य में भी ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि साहिल पिछले 6 साल से व कुशल 5 वर्ष से विद्यालय में पढ़ रहे है और विद्यालय छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ खेल का अभ्यास करता है। साहिल ने कक्षा बारहवीं कॉमर्स संकाय से 87.8 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं और सभी खेलों के प्रशिक्षण के लिए एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की सुविधा है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष व हरियाणा राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।



सोनीपत जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में 147 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा रहा प्रथम।

चतुर्थ सोनीपत जिला स्तरीय सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व अलग-अलग आयु वर्ग व भार वर्ग की पेंचक सिलाट प्रतियोगिता प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पवन खरखौदा, चेयरमैन एस सी सैल हरियाणा, प्रवीन शर्मा, चेयरमैन शक्ति विद्या मंदिर स्कूल बहादुरग‌ढ‌़, प्राचार्या दया दहिया ने बाउट आरंभ करवा कर किया। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने लड़कों की प्रतियोगिता में 39 स्वर्ण, 40 रजत व 35 कांस्य पदक तथा लड़कियों की प्रतियोगिता में 19 स्वर्ण, 7 रजत व 7 कांस्य पदक सहित कुल 147 पदक जीतकर अपना दबदबा कायम किया। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा ने पहला स्थान, विजय मार्शल आर्ट एकेडमी गोहाना ने द्वितीय स्थान व विकास स्पोर्ट्स एकेडमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पेंचक सिलाट कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सोनीपत जिले के 18 स्कूलों एवं खेल एकेडिमयों से 423 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व जिला सोनीपत पेंचक सिलाट अध्यक्ष सोमबीर आर्य, एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल खरखौदा डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर उनका स्वागत किया व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से रूद्रा, दिव्यांक, अंश, अंश, वंश, जलकेश, अभिनव, शरोण, विशेष, पुलकित, गर्वित, वंश, भविष्य, दीपांशु, नक्ष, धीरज, आदित्य, तरूण, लक्ष्य, शुभम, आर्यन, आयुषमान, हर्षित, अनंत, लक्ष्य, निखिल, मुकुल, विकास, शुभम, कुनाल, आशीष, लोकेश, दिवस, आदित्य, केशव, मनप्रीत, मोहित, रक्षित, आर्यन, ईशांत, आशीष, अभिषेक, हिमांशु, मनप्रीत व गौरव आदि खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



माता-निर्माता भवति डॉ सुबोध दहिया

प्रताप स्कूल खरखौदा में मदर डे सेलिब्रेट किया और इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने ढंग से माँ के ऊपर अपने विचार रखे। किसी ने कविता तो किसी ने भाषण के माध्यम से तो कुछ बच्चों ने पोस्टर माध्यम से माँ के प्रति भावनाओं को व्यक्त किया। वहीं बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि माता-निर्माता भवति अर्थात् माता निर्माण करने वाली होती है। उन्होंने बच्चों को अपनी मां के प्रति आदर और सम्मान रखने के लिए प्रेरित किया और कहा मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। हमें अपनी मां को जीवन में कभी नहीं भूलना चाहिए। मां और उसकी दुआ हर समय अपने बच्चों के साथ रहती हैं। इस अवसर अध्यापक नवीन, जयदीप, प्रोमिला आदि भी उपस्थित रहे।



प्रताप स्कूल खरखौदा की अंजलि सहरावत ने सोनीपत जिले में प्राप्त किया दूसरा स्थान।

सी बी एस ई बारहवीं कक्षा के वार्षिक परिणाम में प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने 106 मैरिट व 124 प्रथम श्रेणी व दसवीं कक्षा में 68 मैरिट व 98 प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अंजलि सहरावत ने 500 में से 486 अंक, 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए सोनीपत जिले में विज्ञान संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया। नेहा दहिया ने कला संकाय में 482 अंक लेकर 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ खरखौदा ब्लॉक में द्वितीय स्थान व गार्गी दहिया ने कला संकाय में 476 अंक लेकर 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं में शुभम श्योराण ने 483 अंक, 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ ब्लॉक खरखौदा में पहला व रीतिका दहिया ने 482 अंक, 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ ब्लॉक खरखौदा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुनाल दहिया ने 479 अंक, 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं में 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। व्यक्तिगत विषयों में मुस्कान ने एकाउंटैंसी में, अंजलि ने कैमेस्ट्री व योगेश ने ज्योग्राफी में 100 में से 100 अंक, आर्यन ने इतिहास में 99, भौमिता ने बिजनेस स्टडी, अंजलि ने कम्प्यूटर साईंस व अंग्रेजी में, शुभम गोयल व साहिल ने एफएमएम में, पायल ने हिन्दी, आंचल, किरण, लिजा, प्रिंस, जयंत व हर्ष ने शारीरिक शिक्षा में 98 अंक, निकिता ने गणित, नेहा ने राजनीति विज्ञान में 97, अंजलि ने बॉयोलॉजी, भौमिता व गार्गी ने इकोनोमिक्स, अंजलि ने फिजिक्स व नेहा ने साईकलोजी में 95 अंक प्राप्त किए। दसवीं कक्षा में शुभम श्योराण, दीपांशु, कुनाल, मनोरमा, शिवांशी, शुभम, रोहन व राहुल ने इनफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी में 100 में से 100 अंक, रीतिका ने सामाजिक अध्ययन में 99, दीपांशु ने विज्ञान में 97, मनोरमा, रीतिका, खुशी ने हिन्दी में 96, नमिता ने अंग्रेजी में, रीतिका शुभम श्योराण, कुनाल व पंकज ने गणित विषय में 95 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय में मिठाइयाँ बाँटकर खुशी मनाई गई। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, शिक्षकों के समर्पण, कठोर परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग को दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकवृंद का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे बच्चों को समर्पित होकर निरंतर परिश्रम करने के लिए उत्साहित किया। इसी के परिणामस्वरूप हमारे बच्चे इस सफलता को प्राप्त करने में सफल हुए। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी तथा इसी प्रकार से लगन और मेहनत करते हुए भविष्य में अपने जीवन की उच्चतम सफलताओं को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।



आज का युग टैक्नोलॉजी का युग डॉ सुबोध दहिया

प्रताप विद्यालय खरखौदा में नेशनल टैक्नोलॉजी डे मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को भारत की नई टैक्नोलॉजी से अवगत कराया गया। विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब से बच्चों द्वारा बनाए मॉडल को प्रस्तुत किया गया। जिनमें मुख्य रूप से अष्मिता व वृंदा ने ब्लूटूथ कार प्रोजेक्ट, गार्गी और पलक ने ब्लाइंड स्टिक, महक ने थ्री डी पैन व इशु ने स्मार्टवायलैट मॉडल की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त इंडियन ऑयल एवं पैट्रोलियम मंत्रालय द्वारा स्वदेशी निर्मित सोलर कुकर सूर्यनूतन, फाइव जी टैक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस, बेस एडिटिंग, डीएनए फिंगर प्रिंटिंग के बारे में जानकारी दी गई। नेशनल टैक्नोलॉजी डे के अवसर पर विद्यालय में मिडिल साईंस विभाग द्वारा साईंस क्विज का आयोजन भी करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्या दया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारत में हर साल 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 11 मई 1998 को भारत ने पोखरण, राजस्थान में परमाणु परीक्षण किया था। उसी की सफलता के उपलक्ष में इस दिन को भारत में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी का सही तरीके से प्रयोग करते हुए राष्ट्र-निर्माण में योगदान देना चाहिए। हमें तकनीकी का केवल उपभोग कर्ता नहीं बनना है अपितु तकनीकी उत्थान कर्ता बनना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रताप विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास हेतु अटल टिंकरिंग लैब की व्यवस्था की गई है जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन नई-नई टैक्नोलॉजी को विकसित करके अपनी प्रतिभा को उजागर करते हैं।



मॉस्को वुशु स्टार्स 2023 इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल की दीपिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक |

मॉस्को वुशु स्टार प्रतियोगिता जो की 3 मई से 8 मई तक मॉस्को, रूस में आयोजित हुई उसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की दीपिका दहिया ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। दीपिका ने 56 किग्रा भारवर्ग में इस प्रतियोगिता में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व किया और इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर भारत देश, हरियाणा प्रदेश, जिला सोनीपत व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्वर्ण पदक विजेता दीपिका का भव्य स्वागत किया गया | स्वागत समारोह में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका, वुशु कोच विनोद गुलिया व पूजा गुलिया, दीपिका के पिता जी नरेश कुमार और दादी जी, बिजेन्दर सिंह सिसाना, अंकित दहिया सिसाना, राम निवास किडोली, समाजसेवी दिलबाग सिंह मोजुद रहे और दीपिका को उपरोक्त चैम्पियनशिप में पदक जीतने की शुभकामनाएं दी | दीपिका ने इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर 5 बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि दीपिका एक मेधावी छात्रा होने के साथ-साथ वुशु की बेहतरीन खिलाड़ी है। दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया। जिसके चलते उसका खेलो इंडिया में सिलेक्शन हुआ। दीपिका रोहणा गाँव निवासी श्री नरेश दहिया और श्रीमती रश्मिला की पुत्री हैं। दीपिका का एक भाई भी है ध्रुव दहिया, जिसने गत वर्ष वुशु वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर तिरंगे का मान बढ़ाया है | अब दीपिका की निगाहे एशिया में अपने देश के लिए गोल्ड लाने पर टिकी हुई हैं। दीपिका के कोच विनोद गुलिया को पूरा भरोसा है कि दीपिका एक दिन एशिया, और वर्ल्ड की दौड़ को पूरा करते हुए ओलंपिक में पदक जीत कर देश का नाम रोशन जरूर करेगी।



हरियाणा राज्य सीनियर वुशु चैम्पियनशिप में छाए प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी।

हरियाणा राज्य सीनियर वुशु चैम्पियनशिप जो कि समालखा, पानीपत में दिनांक 29 अप्रैल से 01 मई 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित 6 पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अमित राठी 60 किग्रा, इशु 75, योगेश 80, नितेश 90 व अर्पणा 52 ने स्वर्ण पदक व शुभम 65 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में विद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इन खिलाड़ियों में इशु व अर्पणा ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर व अन्य सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उपरोक्त चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा बॉक्सिंग, जूडो, कबड्‌डी, कुश्ती व वुशु खेल का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया है। जिसमें खिलाड़ियों के उच्च प्रशिक्षण के लिए साई द्वारा प्रशिक्षकों व खेल सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाती हैं। विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा में मैरिट प्राप्त करने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैं इन सभी खिलाड़ियो को राष्ट्रीय वुशु चैम्पिनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ देता हूँ। सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।



नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 पदक जीते।

फस्ट नेशनल फास्ट फाइव सब जूनियर नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रियांशु व दिवेश ने दिल्ली राज्य से खेलते हुए प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रात:कालीन प्रार्थना-सभा में विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। विजेता खिलाड़ियों ने बताया वे प्रताप विद्यालय में नैटबाल कोच संसार दहिया की देख-रेख में अभ्यास करते हैं। प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा खेलों में दी गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल-सुविधाओं के कारण ही वे पदक प्राप्त करने में सफल हुए हैं। उन्होंने आवश्वासन दिया कि वे भविष्य में और भी ज्यादा मेहनत करके अच्छा परिणाम देने की कोशिश करते रहेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि निरंतर अभ्यास के द्वारा ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रियांशु कक्षा बारहवीं व दिवेश कक्षा दसवीं का छात्र है। दोनों ही खिलाड़ी बहुत मेहनती हैं, कोच संसार दहिया की देख-रेख में अभ्यास करते हैं। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। खिलाड़ियों का सुबह-सायं निरंतर अभ्यास करवाया जाता है जिसके परिणामस्वरूप प्रताप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में विद्यार्थियों को आगजनी पर काबू पाने की जानकरी दी गई।

प्रताप स्कूल खरखौदा में विद्यार्थियों व स्टॉफ को आगजनी होने उपरांत बचाव के बारे में मॉक ड्रील के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राजेश हलालपुर ने आग पर काबू कैसा पाए जाए मॉक ड्रील के माध्यम यह करके दिखाया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की उपस्थिति में शार्ट सर्किट या चिंगारी आदि के द्वारा आग लग जाती है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए यदि हम आग लगने वाले स्थान पर ऑक्सीजन को कम या समाप्त कर दें तो आग बुझ जाती है। यदि आग किसी खुले स्थान पर ज्यादा मात्रा में लग जाती है तो ऑक्सीजन को कम करना असंभव हो जाता है, इस दौरान हम आग बुझाने वाले अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके आग पर काबू पा सकते हैं। इस अवसर उन्होंने विद्यार्थियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके दिखाया व विद्यार्थियों से भी अग्निशमन यंत्र द्वारा आग बुझवाकर उन्हें इसका प्रयोग करना सिखाया। घरों पर प्रयोग होने वाले सिलेंडरों में आग लगने पर आग पर काबू के लिए उन्होंने गीली बोरी या गीली दरी आदि का प्रयोग करके आग को काबू करने का उपाय बताया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि इस तरह की जानकारी से बहुत से लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की जानकारी विद्यार्थियों की जाती है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और आवश्यकता पड़ने पर परेशानियों का सूझबूझ के साथ सामना कर सकें।



एन सी सी जूनियर डिविजन व जूनियर विंग में प्रवेश हेतु प्रताप स्कूल में सम्पन्न हुई शारीरिक दक्षता व साक्षात्कार डॉ सुबोध दहिया

12 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अनिल यादव के आदेशानुसार प्रताप स्कूल खरखौदा में एन सी सी जूनियर डिविजन व जूनियर विंग में प्रवेश के लिए एन सी सी कैडेट्स की शारीरिक दक्षता परीक्षा व उनका साक्षात्कार हुआ। जिसमें 135 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की दौड़, शारीरिक माप-तौल, पुश-अप, शीट-अप, चिन-अप करवाई गई। इस अवसर पर हवलदार लक्ष्मीनारायण, टेकराम, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एनसीसी अफसर ऋषि कुमार, ड्रिल इंस्ट्रैक्टर सुखबीर सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के लिए एनसीसी के महत्त्व को बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने एन सी सी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि एन सी सी का मुख्य लक्ष्य एक योग्य, कर्मठ, चरित्रवान, प्रशिक्षित, उर्जावान और जिम्मेवार नागरिक बनाना है ताकि वह जीवन में अनुशासित रहते हुए राष्ट-निर्माण में अहम योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि एन सी सी के ए, बी और सी सर्टिफिकेट के मिलने पर हमें सेना में, सीएपीएफ में 5 से 10 प्रतिशत बोनस अंक के रूप में मिलते हैं। आपके विद्यालय में एनसीसी की जूनियर व सीनियर डिविजन की व्यवस्था है। जिसमें आप प्रशिक्षण प्राप्त करके सेना, पुलिस व पैरा मिलिट्री में अपना कैरियर बना सकते हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में बच्चों का चहुँमुखी विकास संभव चेयरमैन राजबीर दहिया

प्रताप स्कूल खरखौदा में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण व कविता पाठ के द्वारा पृथ्वी के प्रति अपनी सोच और जिम्मेदारी का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन राजबीर दहिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथि राजबीर दहिया का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजबीर दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध और सुंदर बनाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में दी जा रही अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा में दी जा रही सुविधाओं से बच्चों का चहुँमुखी विकास हो सकता है। उन्होंने साइंस ओलम्पियाड़ के विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझेने का आग्रह किया। उन्होंने पृथ्वी की तुलना माँ से करते हुए कहा कि पृथ्वी एक माँ की भाँति सभी को हर वो सुविधा प्रदान कर रही है जो जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। परंतु पृथ्वीवासी नादानी, नासमझी व लालच में आकर इसका दुरूपयोग करके इसका संतुलन खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस विषय में गंभीरता से सोचना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इसके दुरूपयोग को रोकना होगा। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने पृथ्वी के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि हमने पृथ्वी को क्यों और किसके लिए बचाना है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पृथ्वी का संतुलन इंसानों ने बिगाड़ा है हमें पृथ्वी को बचाना भी इंसानों से है और पृथ्वी को बचाना भी इंसानों ने ही है। पशु-पक्षी व अन्य जीव आदिकाल से ही पृथ्वी के हितकारी और आज्ञाकारी प्राणी रहे हैं। मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जो अपने लालच व बुद्धिहीनता के कारण खुद की जननी यान पृथ्वी माँ को इस अवस्था में ले आया है कि उसका अस्तित्व खतरे में आ गया है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक साफ-सफाई, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने, बिजली बचाने और पानी के बचाव पर भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स ने पृथ्वी बचाओ संबंधित नारे लगाते हुए विद्यालय से खरखौदा के मुख्य मार्गों पर रैली निकालते हुए लोगों को पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।



प्रताप स्कूल खरखौदा में साईंस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन।

प्रताप स्कूल खरखौदा में सीबीएसइ के दिशा निर्देशानुसार कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों की साईंस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों से साईंस विषय से संबंधित प्रतियोगितात्मक परीक्षा ली गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक ज्ञान को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा का पता लगाने में मदद करना था। प्रतिभागियों ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और सीखने के जुनून का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं नौवीं व दसवीं से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया जो साईंस चैलेंज के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई हुए हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को उनकी उपलब्धियों को पहचानने के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विज्ञान स्पष्ट व अस्पष्ट रूप से हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है और हमें आसपास की दुनिया को समझने में मदद करता है। इस विषय को बेहतर बनाने, समझने व रोचक बनाने के लिए विद्यालय में सहपाठ‌्येतर गतिविधियाँ निरंतर रूप से करवाई जाती हैं ताकि बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके व साईंस- टैक्नोलॉजी में विद्यार्थियों को अग्रसर किया जा सके।



हरियाणा राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के निखलेश ने जीता पदक।

12वीं हरियाणा राज्य अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि करनाल में दिनांक 15 से 16 अप्रैल 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के निखलेश ने शॉटपुट में कांस्य पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथेलेटिक्स कोच सूबेदार रमेश, निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया व दादा ईश्वर सिंह, मास्टर महेन्द्र, बॉक्सिंग कोच संदीप, नवीन, ताएक्वांडो कोच देवराज, वुशु कोच पूजा गुलिया, बिजेन्द्र रोहणा आदि महानुभावों ने निखलेश का स्वागत किया। कोच सूबेदार रमेश ने बताया कि निखलेश एक बेहतरीन खिलाड़ी है निखलेश इससे पहले भी 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। निखलेश सीबीएसई नेशनल खेलों का रिकॉर्ड होल्डर भी है। भविष्य में निखलेश से और भी बेहतर प्रदर्शन की पूरी-पूरी संभावना है। निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया व दादा ईश्वर सिंह ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा व खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए हमने निखलेश का प्रवेश नर्सरी कक्षा में प्रताप विद्यालय में करवाया था। तभी से निखलेश प्रताप विद्यालय में पढ़ रहा है। निखलेश ने प्रताप स्कूल से दसवीं कक्षा मैरिट के साथ उत्तीर्ण की है व कक्षा 11वीं में भी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मेधावी विद्यार्थी होने के साथ-साथ निखलेश एथेलेटिक्स में 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है। इसका सारा श्रेय हम प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देते हैं। निखलेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, दादा जी, कोच सूबेदार रमेश व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।



हरियाणा राज्य नैटबाल चैम्पियनशिप में छाई प्रताप स्कूल की खिलाड़ी।

फस्ट फाइव जूनियर एवं सब जूनियर हरियाणा राज्य वुमैन नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि 13 से 15 अप्रैल 2023 को सिसाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें सोनीपत की टीम ने जूनियर वर्ग में रजत पदक व सब जूनियर में कांस्य पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले का नाम रोशन किया। जूनियर वर्ग में प्रताप स्कूल खरखौदा की पलक, निशु व विधि तथा सब जूनियर वर्ग में कशिश ने उम्दा खेल प्रदर्शन करते हुए सोनीपत जिले को रजत व कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, सोमबीर आर्य, नैटबाल कोच संसार दहिया, खिलाड़ी कशिश के पिता राजेश कुमार आदि महानुभावों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जग उत्थान खेल समिति के अध्यक्ष सोमबीर आर्य ने बताया कि प्रताप विद्यालय विश्व का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहाँ शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। यहाँ पर 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। यहाँ के खिलाड़ी प्रतिदिन किसी न किसी खेल में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिस तरह से यहाँ के खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं मुझे पुरा विश्वास है कि यहाँ के खिलाड़ी ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। यहाँ के शिक्षक और प्रशिक्षक प्रतिदिन बहुत अधिक पुरूषार्थ करते हैं तथा विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास करते हैं। यहाँ पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी और खिलाड़ी शत प्रतिशत कामयाब होकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कोच संसार दहिया ने बताया कि उपरोक्त चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पलक का चयन राष्ट्रीय कैंप में हुआ है। इससे पलक व विधि साउथ एशियन चैम्पिशनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय में छात्रावास के विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के लिए शुद्ध व पौष्टिक भोजन के लिए प्रताप फॉर्म व पौष्टिक दूध के लिए 500 गाय-भैसों की प्रताप डेयरी खोल रखी है। हमें अभिभावकों द्वारा भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। हम भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर परिणाम देने के निरंतर प्रयास करते रहेंगे। खिलाड़ियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया। खिलाड़ी निशु ने बताया कि वह प्रताप स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। उसने राष्ट्रीय स्तर पर 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक प्राप्त किया है। जिसके परिणामस्वरूप हरियाणा सरकार द्वारा उसे 5 लाख 50 हजार की नकद राशि प्राप्त हो चुकी है। इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति, अपने प्रशिक्षक संसार दहिया व हरियाणा सरकार का धन्यवाद करती हूँ।



प्रताप स्कूल खरखौदा में बैसाखी व डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गयी।

प्रताप स्कूल खरखौदा में बैसाखी का त्योहार व डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई गई। बैसाखी के अवसर पर विद्यार्थियों ने पंजाब व हरियाणा की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर मनमोहक नृत्य करते हुए पंजाब व हरियाणा की संस्कृति को दर्शाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बैसाखी व डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन पर भाषण भी दिए। प्राचार्या दया दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बैसाखी को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है। बैसाखी को मेष संक्रांति भी कहा जाता है। इस पर्व से कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। सिख समुदाय के लोग इस दिन को नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। ये पर्व खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है। वैशाख महीने तक रबी की फसलें पक जाती हैं और उनकी कटाई शुरू हो जाती है। ऐसे में इस दिन फसल के कटकर घर आ जाने की खुशी में लोग ईश्वर को धन्यवाद देते हैं और अनाज की पूजा करते हैं। प्राचार्या दया दहिया ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में एक गांव में हुआ था। डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उनकी भूमिका संविधान निर्माण में तो अतुल्य थी ही, साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण रही। डॉ. आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। हम सभी को डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र उत्थान में योगदान देना चाहिए। परिवार व समाज को भी राष्ट्र के उत्थान के लिए प्रेरित करना चाहिए।



यज्ञ के साथ प्रताप स्कूल खरखौदा के शैक्षणिक सत्र 2023-24 का आरंभ हुआ।

प्रताप स्कूल खरखौदा में आज विद्यालय के 24वें सत्र 2023-24 का संसार के श्रेष्ठ कर्म यज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका, संपूर्ण स्टॉफ, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने यज्ञ में आहुति दी। सभी ने सत्र 2023-24 में और भी अधिक मेहनत करके विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के चहुँमुखी विकास करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा सबसे पहले हमारा स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए क्योंकि हमारा स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी हम चहुँमुखी विकास कर सकते हैं। उपप्राचार्य नरेश दहिया ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हम अनुशासन एवं संस्कारित होकर ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आरंभ से ही अनुशासन में रह कर अपने कार्यों को पूर्ण करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है। प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षा प्राप्त करते हुए यह सिद्ध किया है कि मेधावी विद्यार्थी खेल में अच्छी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर सकता है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का पदक प्राप्त खिलाड़ी शिक्षा के क्षेत्र में मैरिट प्राप्त कर सकता है। मैं विद्यालय की प्रबंधन समिति की बहुत ही आभारी हूँ कि उन्होंने विद्यालय में शिक्षा, संस्कार, स्पोर्टस एवं शिक्षकवृंद की उत्तम व्यवस्था दी है। विद्यालय के शिक्षकवृंद एवं खेल प्रशिक्षकों को भी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के प्रति उनके समर्पण, कठोर परिश्रम, कुशल प्रशिक्षण और उनकी योग्यता के लिए धन्यवाद करती हूँ। विद्यार्थियों की सफलता अभिभावकों के आशीर्वाद, विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, प्रशिक्षकों एवं शिक्षकवृंद का स्नेह तथा शिक्षा समिति द्वारा दी गई मूलभूत सुविधाओं का परिणाम है।



राष्ट्रीय फेडरेशन कप वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 पदक जीते।

छठे राष्ट्रीय फेडरेशन कप वुशु चैम्पियनशिप जो कि जालंधर, पंजाब में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित कुल 3 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में इशु 80 किग्रा व अमित राठी 65 ने स्वर्ण पदक व अपर्णा 52 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इससे पहले अपर्णा व इशु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर व पदक प्राप्त करके व अमित राठी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में भी ये खिलाड़ी उम्दा प्रर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। सभी खेलों के अभ्यास के लिए एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा में मैरिट प्राप्त करने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ी अपर्णा के पिता जी बिजेन्द्र जो कि किसान हैं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व खेलों की सुविधा के कारण ही मैंने 7 साल पहले अपनी बेटी अपर्णा का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। आज अपर्णा शिक्षा में मैरिट व खेलों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पद पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि वे प्रताप विद्यालय में सुबह-सायं वुशु कोच विनोद गुलिया की देख-रेख में खेल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय में कुशल प्रशिक्षण व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ होने के कारण ही वे पदक जीतने में सफल हुए हैं।



सीनियर राज्य स्तरीय नैटबाल चैम्पियनशिप में छाए प्रताप स्कूल के खिलाड़ी।

पहली सीनियर राज्य स्तरीय फस्ट फाइव नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि 22 से 24 मार्च 2023 को सिसाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें सोनीपत लड़कों की टीम ने पहला स्थान व सोनीपत की लड़कियों की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त जिले का नाम रोशन किया। प्रताप स्कूल खरखौदा के क्षितिज व सुमित ने सोनीपत जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सोनीपत की टीम में पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। प्रताप स्कूल खरखौदा से निशु, पलक, डिम्पल व विधि ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सोनीपत की लड़कियों की टीम को दूसरा स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सोनीपत की लड़कों की टीम ने रोहतक की टीम को 34-29 से हराकर पहला स्थान व लड़कियों की टीम ने भिवानी की टीम को 20-18 से हराया। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार, नैटबाल कोच संसार दहिया ने स्वागत किया। खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया विधि व पलक इससे पहले साउथ एशियन चैम्पियनशिप, निशु, पलक, डिम्पल, सुमित व क्षितिज राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। खिलाड़ी निशु ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा व खेलों की बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। वह 11वीं कक्षा की छात्रा है। दसवीं कक्षा में मैरिट श्रेणी में पास की है। वह सुबह-सायं खेल का अभ्यास करती है व दिन में स्कूल में शिक्षा ग्रहण करती है। सरकार की तरफ से उसे खेलो में अच्छा प्रदर्शन करने पर अब तक 5 लाख 50 हजार रू कैश प्राइज मिल चुका है। इसके लिए मैं हरियाणा सरकार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करती हूँ। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए शिक्षा की सहपाठ्येतर गतिविधियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाऐं हैं। जिसके परिणामस्वरूप छात्र निरंतर शिक्षा व खेलों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित।

प्रताप स्कूल खरखौदा की कक्षा नर्सरी से नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा का सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम सुनने के लिए बच्चे अभिभावकों संग स्कूल पहुंचे। परीक्षा परिणाम सुनाने से पहले प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में हवन किया गया। नर्सरी कक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके 27 विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान, 1 विद्यार्थी ने द्वितीय, 2 ने तृतीय व 1 विद्यार्थी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा के0 जी0 में 25 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, 4 ने द्वितीय, 2 ने तृतीय तथा 1 विद्यार्थी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रथम कक्षा में 26 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 6 ने द्वितीय, 3 ने तृतीय व 3 विद्यार्थियों ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। द्वितीय कक्षा में 16 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 12 ने द्वितीय, 5 ने तृतीय व 1 विद्यार्थियों ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा में 17 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 9 ने द्वितीय, 1 ने तृतीय व 5 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी में 14 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 5 ने द्वितीय, 8 ने तृतीय व 6 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँचवीं में 19 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 6 ने द्वितीय, 3 ने तृतीय व 10 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी में छवि ने 600 में से 595 अंक लेकर प्रथम, दिव्या ने 586 अंक लेकर द्वितीय, मानसी ने 584 अंक लेकर तृतीय व कंचन ने 582 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सातवीं में अमन ने 600 में से 597 अंक लेकर प्रथम, तन्मय ने 594 अंक लेकर द्वितीय, तृषा ने 590 अंक लेकर तृतीय व श्रुति ने 587 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में प्रिंया ने 600 में से 594 अंक लेकर प्रथम, अमित ने 592 अंक लेकर द्वितीय, रक्षित ने 591 अंक लेकर तृतीय व तानी ने 589 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं में ईशा व हांसी ने 500 में से 492 अंक लेकर प्रथम, कीर्ति ने 488 अंक लेकर द्वितीय, प्रतीक ने 487 अंक लेकर तृतीय व स्नेहा ने 486 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा ग्यारहवीं में कला संकाय में नेहा ने 500 में से 488 अंक लेकर प्रथम, केशव ने 485 अंक लेकर द्वितीय, अंश नागर ने 484 अंक लेकर तृतीय व तनिशा ने 481 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में भारत ने 500 में से 471 अंक लेकर प्रथम, हर्षित ने 470 अंक लेकर द्वितीय, ईशांत ने 463 अंक लेकर तृतीय व कोमल दहिया ने 453 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में उर्वशी ने 500 में से 482 अंक लेकर प्रथम, सेजल ने 481 अंक लेकर द्वितीय, प्रियंका व साक्षी ने 468 अंक लेकर तृतीय व रिंकी ने 465 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम सुनने के बाद बच्चे अब अगली कक्षा में प्रवेश के लिए काफी उत्साहित हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा परिणाम सुनने के लिए सुबह से ही उत्सुकता बनी रही। स्कूल पहुंचने के बाद परिणाम का पता चला। परीक्षा में अच्छे अंक आने पर काफी खुशी हो रही है। प्राचार्या दया दहिया ने अच्छा परिणाम लाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा जो विद्यार्थी वर्ष भर शिक्षकों व अपने माता-पिता के आदेशानुसार अनुशासित होकर कार्य करता है उसे बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध करते हुए प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि सफलता एवं असफलता में केवल इस विचारधारा का अंतर है कि एक दिन में फर्क पड़ता है तथा एक दिन में क्या फर्क पड़ता है। जो व्यक्ति एक दिन कार्य न करने के फर्क को समझते हैं वही सम्पूर्ण सफलता प्राप्त करते हैं। इसलिए निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए।



राष्ट्रीय रैंकिंग आर्चरी चैम्पियनशिप प्रताप स्कूल खरखौदा के मुदित ने जीता रजत पदक।

राष्ट्रीय रैंकिंग आर्चरी चैम्पियनशिप जो कि 21 से 22 मार्च को मेघालय, शिलांग में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के मुदित ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की समुचित व्यवस्था है जिसके परिणामस्वरूप यहाँ के विद्यार्थी निरंतर शिक्षा व खेलों में बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। आर्चरी कोच नवीन दहिया ने बताया कि आगामी 5 से 11 अप्रैल 2023 को वर्ल्ड युथ आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल होना है। जिसमें देश के उच्च्तम तीन खिलाड़ी भाग लेते हैं। मुदित वर्तमान में दूसरे स्थान पर है। हमें पूरी आशा है कि मुदित आगामी ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन कर अपना चयन वर्ल्ड युथ आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए करवाएगा। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि मुदित विद्यालय का 11वीं कक्षा का मेधावी छात्र होने के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी है। विद्यालय में हरियाणा खेल विभाग द्वारा आर्चरी, फैनसिंग, कुश्ती, वॉलीवाल खेल की नर्सरी स्थापित कर खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया है। जिसके तहत खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर पदक प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं। मुदित ने बताया कि विद्यालय में खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधा के साथ-साथ बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधा होने के कारण वह पदक जीतने में सफल हुआ है। वर्ल्ड युथ आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए होने वाले ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा।



राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के सोमबीर ने जीता पदक।

21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो कि पुणे में 16 से 20 मार्च 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के सोमबीर ने जैवलीन थ्रो में 18 मी थ्रो कर कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता सोमबीर का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, सोमबीर के कोच सूबेदार रमेश सांगवान सेना में एथेलैटिक कोच, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, देवेन्द्र दहिया रोहणा, राष्ट्रीय एथलेटिक्स पदक विजेता निखलेश ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। कोच सूबेदार रमेश ने बताया कि सोमबीर इससे पहले 2 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर चुका है तथा 7 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुका है। कोच सूबेदार रमेश सांगवान ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ होने के कारण हमने सेना के खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु प्रताप स्कूल खरखौदा का चयन किया है। हम आजकल सेना के खिलाड़ियों को साथ लेकर प्रताप स्कूल आए हैं। इसी के परिणामस्वरूप खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहते हैं। इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। सोमबीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा राज्य खेलो इंडिया वुमैन वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा की खिलाड़ियों ने 3 पदक जीते।

हरियाणा राज्य खेलो इंडिया दस का दम वुमैन वुशु चैम्पियनशिप जो कि अम्बाला में 10 मार्च 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़िया में अपर्णा 52 किग्रा व दीपिका 56 किग्रा ने स्वर्ण पदक व नेहा 48 किग्रा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। खेलो इंडिया 10 का दम वुशु चैंपियनशिप का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य देश भर के एथलीटों को प्रोत्साहित करना और खेल के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा और क्षमता को पहचानना था। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इससे पहले अपर्णा 1 बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर व 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर, दीपिका 6 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। विजेता खिलाड़ियों का प्रताप विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डीएसी प्रदीप खत्री व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बेटी खिलाओ का नारा देते हुए अनुरोध किया कि हमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी लड़कियों को आगे लाने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें आरंभ से ही उनकी पढ़ाई व खेलों पर ध्यान देना चाहिए। डीएसपी प्रदीप खत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों व वुशु कोच विनोद गुलिया को बधाई दी। उन्होंने लड़कियों को खेलो में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रताप स्कूल में दी जा रही शिक्षा के साथ-साथ खेल सुविधाओं के लिए प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया। खिलाड़ियों ने उनके अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के लिए अपने स्कूल, कोच और माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त किया। वे कड़ी मेहनत करने और भविष्य में अधिक से अधिक सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित होते हैं।



एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 2023 के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के आशु और सज्जन का चयन।

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप जो कि 9 से 14 अप्रैल 2023 को कजाकिस्तान के अस्ताना में होगी जिसमें भारतीय टीम में प्रताप स्कूल खरखोदा के आशु 67 किलोग्राम व सज्जन 77 किलोग्राम का चयन हुआ है। द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुश्ती कोच एवं खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि आशु और सज्जन दोनों ही प्रताप विद्यालय के छात्र रहे हैं। दोनों ही उभरते हुए पहलवान हैं दोनों ही पहलवान प्रताप स्कूल खरखौदा में चल रही भारतीय खेल प्राधिकरण की खेलो इंडिया स्कीम के पहलवान खिलाड़ी हैं। कोच ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि ये दोनों ही पहलवान एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में पदक प्राप्त कर भारत देश का नाम रोशन करेंगे। इससे पहले सज्जन ने 11 अंतरराष्ट्रीय व 17 राष्ट्रीय पदक व आशु ने 6 अंतरराष्ट्रीय व 11 राष्ट्रीय पदक प्राप्त कर भारत देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में ये पहलवान ओलंपिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया स्कीम के तहत पांच खेलों का एक्सटेंशन सेंटर खोला गया है व हरियाणा खेल विभाग द्वारा भी खेलों की 6 नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के सहयोग से यहां के खिलाड़ी निरंतर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहे हैं और आगे भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।



सीनियर नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्पोर्ट्स क्लब की विधि ने स्वर्ण पदक जीता।

40वीं सीनियर नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि 01 से 04 मार्च 2023 को नागपुर, महाराष्ट में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी विधि ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्पोर्ट्स क्लब खरखौदा का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में विधि का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, विधि के पिता जी बिजेन्द्र माता जी संजीता देवी, हर्ष दहिया आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विधि को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विधि ने बताया कि वह हरियाणा की टीम की वाईस कैप्टन है। फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने दिल्ली की टीम को 46-30 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। विधि ने बताया कि वह इससे पहले साउथ एशियन गेमस में रजत पदक व 6 बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है। खेल कोटे के तहत ही उसका एडमिशन दिल्ली युनिवर्सिटी में हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विधि एक बेहतरीन नैटबाल की खिलाड़ी है। खेलों में पदक जीतने पर वह अब तक 12 लाख रू सरकार द्वारा प्राप्त कर चुकी है। भविष्य में भी विधि और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करती रहेगी। विधि की माता संजीता देवी व पिता बिजेन्द्र ने बताया कि विधि ने आरंभ से प्रताप विद्यालय में पढ़ी है और नैटबाल खेल का अभ्यास किया है। प्रताप विद्यालय में खेलों की अतंरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं उपलब्ध हैं इसी के परिणामस्वरूप हमारी बेटी यह सफलता प्राप्त करने में सफल रही है। हम अपनी बेटी का सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को देते हैं।



ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो चैम्पियनशिप में प्रताप स्पोर्ट्स क्लब खरखौदा के आदर्श ने स्वर्ण पदक जीता।

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो चैम्पियनशिप जो कि चंडीगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्पोर्ट्स क्लब खरखौदा के आदर्श ने 83 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। स्वर्ण पदक विजेता आदर्श का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। सभी ने आदर्श को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया हमारे विद्यालय के विद्यार्थी निरंतर किसी ने किसी खेल में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर 3 पदक व राज्य स्तर पर भी 4 पदक प्राप्त कर प्रदेश व सोनीपत जिले का नाम रोशन कर चुका है। आदर्श के पिता राजेश जो कि किसान हैं ने बताया कि मेरा बेटा पिछले 7 साल से विद्यालय छात्रावास में रहकर खेल का अभ्यास करता है। अपने बेटे के चहुँमुखी विकास के लिए उसने अपने बेटे का प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था जिसके परिणामस्वरूप आज मेरा बेटा राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने में सफल रहा है। मैं इस सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को देता हूँ। आदर्श ने अपनी सफलता का श्रेय छात्रावास में मिलने वाले पौष्टिक भोजन, अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।



आल इंडिया इंटर साई जूडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रिंस मलिक ने स्वर्ण पदक जीता।

आल इंडिया इंटर साई जूडो चैम्पियनशिप जो कि भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रिंस मलिक ने 50 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करके हरियाणा प्रदेश, भारतीय खेल प्राधिकरण सैंटर, सोनीपत व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रिंस मलिक का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व जूडो कोच मोहित पंवार ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। सभी ने प्रिंस मलिक को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया प्रताप विद्यालय पिछले 11 वर्षों से लगातार सीबीएसइ नॉर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता अंडर 17 व 19 में चैम्पियन रहा है। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। हमारे विद्यालय के विद्यार्थी प्रतिदिन किसी ने किसी खेल में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रिंस मलिक इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर 3 स्वर्ण पदक व राज्य स्तर पर 5 स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश व सोनीपत जिले का नाम रोशन कर चुका है। प्रिंस के पिता प्रदीप कुमार जो कि किसान हैं अपने बेटे की सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया। स्वर्ण पदक विजेता प्रिंस मलिक ने बताया कि वह प्रताप विद्यालय में 11वीं कक्षा का विद्यार्थी है वह पिछले 6 वर्षों से विद्यालय में पढ़ रहा है और छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ जूडो खेल का अभ्यास कर रहा है। प्रिंस ने बताया कि वह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं व ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। प्रिंस मलिक ने अपनी सफलता का श्रेय छात्रावास में मिलने वाले पौष्टिक भोजन, अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।



राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के जतिन दलाल ने स्वर्ण पदक जीता।

राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैम्पियनशिप जो कि चेन्नई, तमिलनाडू में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के जतिन दलाल ने 73 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करके हरियाणा प्रदेश व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। जतिन दलाल का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व जूडो कोच मोहित पंवार ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। सभी ने जतिन दलाल को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया जतिन जूडो इंडिया स्कीम का खिलाड़ी है जिसके तहत जतिन को सालाना 5 लाख रू स्कॉलरशिप मिलती है। प्रताप स्कूल खरखौदा में भारतीय खेल प्राधिकरण का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा 6 खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं इसके लिए हम भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग का धन्यवाद करते हैं। जूडो कोच मोहित पंवार ने बताया कि जतिन दलाल ने इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 3 बार स्वर्ण व 6 बार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करके प्रदेश व विद्यालय का नाम रोशन किया है। जतिन के पिता संदीप जो कि किसान हैं उन्होंने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की बेहतरीन सुविधा होने के कारण ही मैंने जतिन का प्रवेश प्रताप विद्यालय छात्रावास में करवाया था। परिणामस्वरूप मेरा बेटा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुआ हूँ इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। स्वर्ण पदक विजेता जतिन दलाल ने बताया कि वह प्रताप विद्यालय में 11वीं कक्षा का विद्यार्थी है वह पिछले 6 वर्षों से विद्यालय में पढ़ रहा है और छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ जूडो खेल का अभ्यास कर रहा है। जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया।



हरियाणा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण पदकों के साथ 3 पदक जीतकर प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया

38वीं हरियाणा राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता जो कि 17 से 18 फरवरी 2023 को उचाना, जींद में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के हिमांशु व रोहित ने स्वर्ण व कृष्ण ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपने जिले, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कबड्डी कोच विकास व सुरेन्द्र राठी ने पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों का बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सफलता में भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग का भी बहुत योगदान है। भारतीय खेल प्राधिकरण ने प्रताप विद्यालय में खेलो को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। जिस कारण विद्यालय के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के खिलाड़ी पदक के साथ-साथ कैश अवार्ड भी प्राप्त कर रहे हैं। खिलाड़ी अंकुश ने पिछले वर्ष जस्ट कबड्डी लीग में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 लाख 50 हजार का कैश प्राइज प्राप्त किया था। इस वर्ष ये तीनों खिलाड़ी आगामी जस्ट कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश व प्रताप विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। कबड्डी कोच सुरेन्द्र राठी ने बताया कि विद्यालय में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए आधुनिक खेल सुविधाओं के साथ छात्रावास में उत्तम भोजन की व्यवस्था है जिसके फलस्वरूप खिलाड़ी पदक जीतने में सफल हो रहे हैं।



आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी वुमैन नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्पोटर्स क्लब की आँचल ने स्वर्ण पदक जीता।

आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी वुमैन नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि 15 से 18 फरवरी 2023 को महेन्द्रगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा की खिलाड़ी आँचल ने दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। आँचल का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्पोटर्स क्लब, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने आँचल को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आँचल की माता जी राजरानी ने बताया कि आँचल का प्रवेश प्रताप स्कूल में 5वीं कक्षा में करवाया था उसी समय से आँचल निरंतर प्रताप विद्यालय में नैटबाल का अभ्यास कर रही है। प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ हैं इसी कारण मेरी बेटी आँचल यह सफलता प्राप्त करने में सफल रही है। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करती हूँ। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि आँचल एक होनहार छात्रा होने के साथ साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी है। आँचल ने 8 बार नेशनल में स्वर्ण पदक कर अपने प्रदेश व माता-पिता व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया है। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ही खेल कोटे के तहत आँचल को देश के बेहतरीन कॉलेजों में एक मिरांडा हाउस में प्रवेश मिला है। विद्यालय के अन्य बहुत से विद्यार्थियों का भी प्रवेश खेल कोटे के तहत मिरांडा हाउस कॉलेज में हुआ है और वहाँ पर ये विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर अपने कॉलेज एवं प्रताप स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। आँचल ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



खेलो इंडिया विंटर गेमस आइसस्केटिंग में प्रताप स्कूल खरखौदा के भविष्य ने पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया

खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेमस आइसस्केटिंग जो कि 10 से 14 फरवरी 2023 को गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के भविष्य ने 15 से 19 आयुवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर भविष्य का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका व स्केटिंग कोच सुमनलता ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ी भविष्य को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरी खोली गई हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के मार्गदर्शन और सहयोग से हम निरंतर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि यहाँ के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। स्केटिंग कोच सुमनलता ने बताया कि इससे पहले भी भविष्य ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर भविष्य के पिता विनोद जो कि बिजली विभाग में जेई के पद पर कार्यरत हैं ने बताया कि भविष्य ने नर्सरी से अब तक प्रताप विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है व इसके साथ-साथ खेल का अभ्यास किया है। प्रताप विद्यालय में शिक्षा व खेलो की बहुत ही सुंदर व्यवस्था है। इसी के फलस्वरूप मेरा बेटा भविष्य पदक जीतने में सफल रहा है। भविष्य ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्पोटर्स क्लब के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी वुशु चैम्पियनशिप जो कि 07 से 11 फरवरी 2023 को चंडीगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 2 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 4 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, खरखौदा ब्लॉक, अपनी युनिवर्सिटी व प्रताप स्पोटर्स क्लब का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में हर्ष मलिक 70 किग्रा ने स्वर्ण पदक, योगेश खत्री 75 किग्रा व रवि 60 ने रजत पदक तथा अपर्णा 52 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्पोटर्स क्लब, प्रताप विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरी खोली गई हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के मार्गदर्शन और सहयोग से हम निरंतर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि यहाँ के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अपर्णा विज्ञान संकाय की मेधावी छात्रा होने के साथ-साथ अपर्णा ने इंटरनेशनल स्तर पर पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। डॉ दीपिका ने कहा कि अभिभावकों को लड़कियों को भी खेलों में आगे लाना चाहिए और प्राइमरी स्तर से खेल अभ्यास आरंभ करवाना चाहिए ताकि लड़कियाँ दसवीं कक्षा तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर सकें। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा सीनियर स्टेट नैटबाल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 पदक जीते।

16वीं सीनियर स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि 10 से 13 फरवरी 2023 को सिसाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 5 पदक प्राप्त किए। पदक विजेता खिलाड़ियों में लड़कियों की प्रतियोगिता में निशु, निधि व पलक ने सोनीपत जिले की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोनीपत की टीम को प्रतियोगिता में दूसरा स्थान, लड़कों की टीम में क्षितिज ने सोनीपत की टीम से खेलते हुए दूसरा स्थान व नकुल ने हिसार की टीम से खेलते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने-अपने जिले, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रताप विद्यालय की खिलाड़ी निशु, विधि व पलक का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम के कैंप में चयन हुआ है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि इन खिलाड़ियों में से विधि व पलक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशु, क्षितिज व नकुल राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे।



खेलो इंडिया राष्ट्रीय वुशु गेमस में प्रताप स्कूल खरखौदा की दीपिका ने स्वर्ण पदक जीता।

खेलो इंडिया राष्ट्रीय वुमैन वुशु गेमस जो कि कोयम्बटूर, तमिलनाडू में आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की दीपिका ने 56 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर स्वर्ण पदक विजेता दीपिका का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता दीपिका को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर के तहत पाँच खेलों में तथा खेल नर्सरी हरियाणा की तरफ से छह खेलों में खेल नर्सरियाँ चल रही हैं। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि दीपिका एक बेहतरीन खिलाड़ी है। दीपिका अब तक 7 बार राष्ट्रीय पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। दीपिका भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगी। डॉ सुबोध दहिया ने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि हमें अपनी बेटियों को भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके लिए हमें प्राइमरी लेवल से ध्यान देने की आवश्यकता है। खिलाड़ी दीपिका ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



वर्ल्ड सीनियर रैंकिंग कुश्ती चैम्पियनिशप में पदक प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान आशु ने देश का सम्मान बढ़ाया द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया

वर्ल्ड सीनियर रैंकिंग कुश्ती चैम्पियनशिप जो कि जागरेब, क्रोएशिया में 1 से 7 फरवरी 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान आशु ने 67 किग्रा ग्रीको रोमन भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच साई हरगोविन्द, कुश्ती कोच संतोष, टिंकु, अनिकेत, संदीप व प्रदीप ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर पहलवान आशु का स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता आशु को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि आशु एक बेहतरीन पहलवान है। भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करता रहेगा। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि आशु ने उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। आशु भारतीय कुश्ती प्राधिकरण की टोपस स्कीम का खिलाड़ी है जिसमें ओलम्पिक के लिए पहलवान तैयार किए जाते हैं। आशु ने 18 बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। भविष्य में आशु ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा।



इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टैलेंट हंट में प्रताप स्कूल खरखौदा के यश ने तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया।

वैस्टरन ओवरसिज द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टैलेंट हंट प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें सोनीपत जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के यश गौतम, कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय ने तीसरा स्थान व आयुष, कक्षा बारहवीं कला संकाय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर यश गौतम को रू0 11000 का नकद पुरस्कार मिला। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका, उपप्राचार्य नरेश कुमार ने यश गौतम को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि यश गौतम एक होनहार विद्यार्थी है। दसवीं कक्षा में यश गौतम ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट प्राप्त की थी। यश गौतम विद्यालय की सभी गतिविधियों में अग्रणी रहता है। विद्यालय में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए शिक्षा व खेल के साथ-साथ सह पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन होता रहता है जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पॉजीशन प्राप्त कर मैडल व कैश प्राइज प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।



राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के पारस ने जीता पदक डॉ सुबोध दहिया

6वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता जो कि गोवा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी पारस ने प्लस 110 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ी पारस का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश दहिया व कोच जगमेन्द्र पांचाल ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ी पारस को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि पारस बारहवीं विज्ञान संकाय का छात्र है। विद्यालय छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल का अभ्यास करता है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने इस वर्ष पेंचक सिलात एवं कराटे प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भविष्य में भी यहाँ के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। पारस ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा राज्य गौरव पुरस्कार के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के 5 विद्यार्थियों का चयन।

राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना, जिला फतेहाबाद द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार के चयन हेतु राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता 2022 आयोजित की गई थी जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के 5 विद्यार्थियों नमिता, रक्षित, सन्नी, साहिल व मानवी ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन कर मैरिट श्रेणी में स्थान बनाते हुए अपना चयन हरियाणा राज्य गौरव पुरस्कार के लिए करवाया। इन सभी विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका, नीतू, हिन्दी प्राध्यापक फुलकंवार व रीतू ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। सभी विजेता विद्यार्थियों, उनके अध्यापक व विद्यालय प्राचार्य को राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना, जिला फतेहाबाद द्वारा प्रमाण-पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए शिक्षा व खेल के साथ-साथ विद्यालय में सह पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करवाया जाता है।



हम भी प्रताप स्कूल खरखौदा की तर्ज पर लेह लद्दाख में खेलों को बढ़ावा देंगे मोसेस कुनजैंग खेल निदेशक लद्दाख

लेह लद्दाख के खेल निदेशक मोसेस कुनजैंग ने लेह लद्दाख में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा का भ्रमण किया। प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा की प्राचार्या दया दहिया ने बुकें भेंट कर मोसेस कुनजैंग खेल निदेशक लद्दाख का स्वागत किया। शारीरिक शिक्षा अध्यापक मोहित पंवार ने मोसेस कुनजैंग खेल निदेशक लद्दाख को प्रताप स्कूल खरखौदा में चल रही खेल गतिविधियों का निरीक्षण करवाया। मोसेस कुनजैंग खेल निदेशक लद्दाख ने कहा कि एक ही कैम्पस में शिक्षा, खेल, चरित्र निर्माण, पौष्टिक आहार व छात्रावास में रहन सहन की उत्तम व्यवस्था का ऐसा संगम मैंने अन्यत्र कहीं नहीं देखा है। प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 215, राष्ट्रीय स्तर पर 1653 व राज्य स्तर पर 3206 पदकों की सूची को देखकर उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। उन्होंने प्रताप डेयरी एवं फॉर्म का भी दौरा किया वहाँ पर विद्यालय संस्थापक एवं डेयरी प्रबंधक सतप्रकाश नम्बरदार से फॉर्म एवं पशुओं के रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी ली। प्रताप फॉर्म पर देशी खाद से तैयार पौष्टिक आहार व सब्जियों का स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि वे भी प्रताप स्कूल खरखौदा की तर्ज पर लेह लद्दाख में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के मॉडल को अपनाएँगे। इनके साथ डॉ स्टेनिजन थकछोस ओएसडी यूटी लद्दाख, चेविंग मोटप रीमो एक्सपैडीसन लेह लद्दाख आदि भी उपस्थित थे।



राष्ट्रीय फैनसिंग प्रतियोगिता में 3 पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

राष्ट्रीय फैनसिंग प्रतियोगिता जो कि केरल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 रजत व 2 कांस्य पदक सहित 3 पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में गौरव चोधरी ने रजत पदक, युवराज व योगेश ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, फैनसिंग कोच लोकेश राणा, बॉक्सिंग कोच नवीन, संदीप लखी, नैटबाल कोच संसार दहिया, एथलेटिक्स कोच रविन्द्र व सतबीर फौजी ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, प्रताप फॉर्म एवं डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन, रहन-सहन की सुंदर व्यवस्था को दिया। कोच लोकेश राणा ने बताया कि खिलाड़ी प्रतिदिन कडा अभ्यास कर रहे हैं निकट भविष्य में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए ये खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे।



राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता में 20 पदक जीतकर प्रताप स्कूल एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

10वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता जो कि नांदेड, महाराष्ट्र में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 6 रजत व 8 कांस्य पदकों सहित 20 पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में आयुषमान शर्मा 44 किग्रा, अनंत वत्स 54, लक्ष्य दहिया 51, लोकेश 57, निखिल 69 व मनप्रीत सिंह 71 ने स्वर्ण पदक, धीरज 30, लोकेश 46, प्रतीक 50, तरूण 33, आर्यन 42 व आर्यन 60 ने रजत पदक तथा रनबीर 38, धीरज 39, वंशु 45, नकुल 54, रोनक 66, कुनाल राठी 51, सचिन सिंधु 100 व वैभव 75 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच जगमेन्द्र पांचाल का विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, खिलाड़ियों के अभिभावक वीरपाल सिंह पंवार इंजीनियर इरिगेशन विभाग यूपी, राजेन्द्र वत्स, मीनू वत्स, नरेन्द्र वत्स, अनिता, विद्या, देवेन्द्र, पूनम, दीपांशी, सोनाक्षी, अवनी, मानवी आदि महानुभावों ने मिठाई खिलाकर, फूल माला व नोटों की माला पहनाकर पहनाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों के कोच जगमेन्द्र पांचाल का अच्छा प्रशिक्षण देने के लिए एवं प्रताप स्कूल मैनेजमैंट का विद्यार्थियों को दी जाने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, चरित्र निर्माण एवं अनुशासन के साथ उच्च कोटि की शिक्षा, प्रताप फॉर्म एवं डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन, रहन-सहन की सुंदर व्यवस्था के लिए आभार जताया। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि भविष्य में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए इन खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। ट्रायल उपरांत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त कर पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे।



मुक्केबाजों की कडी मेहनत ने प्रताप स्कूल खरखौदा को बनाया चैम्पियन प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

नेशनल सीबीएसइ बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 4 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीतकर लड़कों की अंडर 19 व लड़कियों की अंडर 19 व अंडर 17 प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहते हुए प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन बनकर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 में हंसिका 60 किग्रा व साक्षी 57 ने स्वर्ण पदक, आशीष 46 व रिद्धीमन प्लस 80 ने रजत पदक, अंडर 19 में प्रिंस 60 व अंशु 52 ने स्वर्ण पदक, हर्ष प्लस 80 व कार्तिकेय 64 ने रजत पदक तथा कृष 75 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रताप स्कूल खरखौदा के बॉक्सर प्रिंस को प्रतियोगिता के बेस्ट बॉक्सर का अवार्ड मिला। विद्यालय प्रांगण में सभी विजेता बॉक्सरों का प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, राष्ट्रीय बॉक्सिंग पदक विजेता प्रशांत दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता बॉक्सरों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया विद्यालय के बॉक्सरों व प्रशिक्षकों ने कड़ी मेहनत करके विद्यालय को चैम्पियन बनाया है। विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है और लगातार कड़ी मेहनत करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ, कुशल प्रशिक्षण एवं छात्रावास में पौष्टिक भोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं उसी के फलस्वरूप वे पदक जीतने में कामयाब होते हैं। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरी खोली गई हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के मार्गदर्शन और सहयोग से हम निरंतर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।



इंस्पायर अवार्ड के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा तन्नु का चयन।

स्मार्ट वॉलेट प्रोटेक्टर प्रोजेक्ट बनाने पर प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा तन्नु का चयन इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए हुआ है। जिसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तन्नु का नाम इंस्पायर अवार्ड के लिए नामित हुआ है। इसके लिए तन्नु को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। स्मार्ट वॉलेट प्रोटेक्टर प्रोजेक्ट के तहत तन्नु ने ऐसा पर्स बनाया है जिसको कोई भी स्पर्श करता है तो उसी समय पता चल जाएगा कि किसी ने पर्स को स्पर्श किया है। जिससे पर्स को चोरी होने से बचाया जा सकता है। तन्नु ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया। तन्नु ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में अटल टिंकरिंग लैब है जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट बनाना सिखाया जाता है। हमारे मन में जो भी प्रोजेक्ट बनाने का विचार आता है तो हम उसे अपने अटल टिंकरिंग इंचार्ज के साथ साझा करते हैं व अपने प्रोजेक्ट को पूर्ण करते हैं। विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका, मेजर नरसिंह मॉडल राजकीय सी सै स्कूल मटिण्डू, बॉयोलॉजी अध्यापिका रूचि, कैमिस्ट्री अध्यापक संदीप, विज्ञान अध्यापक संदीप, मनजीत लैब टिंकरिंग इंचार्ज ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं और अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं।



विद्यालय एवं समाज में बच्चे को सुरक्षा देना हमारा पहला कर्तव्य डॉ राज सिंह सांगवान

प्रताप स्कूल खरखौदा में डॉ राज सिंह सांगवान, पूर्व कमिशनर रोहतक, प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस की अगुवाई में दो दिवसीय पोस्को एक्ट के विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। डॉ राज सिंह सांगवान ने पोस्को एक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कुल आबादी की 40 से 42 प्रतिशत की आबादी बच्चों की है। जो कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक है। बच्चों के शोषण से बचाने के लिए, अच्छी प्रकार से चहुँमुखी विकास कर योग्य नागिरक बनाने के लिए एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए पोस्को एक्ट बनाया गया है। कोई भी महिला एवं पुरूष किसी किसी भी 18 वर्ष से नीचे के बच्चे को गंदा बोलकर, मारपीट करके, छू कर ही नहीं बल्कि आँखों से देख कर भी शोषण नहीं कर सकते। अगर किसी के मोबाइल में किसी भी प्रकार की अश्लील फोटो या फिल्म है तो भी यह माना जाता है कि उसका उद्देश्य बच्चे के शोषण करने का हो सकता है। इसलिए यह भी अपराघ की श्रेणी में आता है। किसी बच्चे का किसी भी प्रकार से किसी के द्वारा भी उसमें परिवार के सदस्य, पड़ोसी या अनजान कोई भी शोषण करता है और उस शोषण को होते हुए देखने या जानकारी रखने वाला व्यक्ति यदि उस शोषण की जानकारी प्रशासन को नहीं देता है तो वह भी दोषी है। उन्होंने बच्चों का शोषण करने वालों पर लगने वाली धाराओं, कैद, जुर्माने एवं दोनों की पूर्ण जानकारी दी। विद्यालय स्टॉफ ने डॉ राज सिंह सांगवान की बातों को ध्यान से सुना और सभी बातों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने डॉ राज सिंह सांगवान का उपरोक्त जानकारी देने पर धन्यवाद किया।



खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत ने बढ़ाया हमारा सम्मान द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया

राष्ट्रीय सीबीएसइ जूडो प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में दिनांक 7 से 11 जनवरी 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक जीतते हुए प्रतियोगिता में लड़कों की चैम्पियनशिप अपने नाम की। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्रिंस ने अंडर 17 आयुवर्ग में 50 किग्रा, जतिन ने 66 व हर्ष फोगाट ने अंडर 19 में 55 किग्रा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विेजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, राजकुमार रोहणा व जूडो कोच मोहित पंवार व रोहित ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर पदक प्राप्त करके हम सभी का सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर राजकुमार रोहणा ने स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 500 रू देकर उनका उत्साहवर्धन किया। जूडो कोच मोहित पंवार ने बताया कि जतिन व प्रिंस इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। प्रिंस का चयन खेलो इंडिया गेमस जो कि मध्यप्रदेश में आयोजित होंगे के लिया हुआ है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के 29 खिलाड़ियों का चयन।

राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता जो कि 13 से 16 जनवरी 2023 को नांदेड, महाराष्ट्र में आयोजित होगी में प्रताप स्कूल खरखौदा के 29 खिलाड़ी हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रताप स्कूल खरखौदा अंडर 12 में धीरज, रनबीर, आयुष्मान, प्रतीक, लोकेश व अनन्त वत्स, सब जूनियर वर्ग में तरूण मलिक, धीरज, आर्यन, वंशु, जयेश, हर्षित, लक्ष्य, नकुल, लोकेश, आर्यन, रोनक, प्रिंस, निखिल, शुभम जूनियर वर्ग में राहुल, भविष्य, सन्नी, कुनाल राठी, इशांत, दिवस, दीपेन्द्र, अभिषेक, मनप्रीत, सचिन का चयन उपरोक्त प्रतियोगिता के लिए हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, सोमबीर आर्य, अध्यक्ष जिला सोनीपत पेनचाक सिलाट संघ, डॉ सुबोध दहिया व कोच जगमेन्द्र पांचाल ने सभी खिलाड़ियों को चयनित होने पर बधाई दी तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि यह हमारे लिए विशेष गर्व की बात है एक ही विद्यालय से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 29 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी ये खिलाड़ी पदक प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर के तहत पाँच खेलों में तथा खेल नर्सरी हरियाणा की तरफ से छह खेलों में खेल नर्सरियाँ चल रही हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



जिला स्तरीय सीनियर नैटबाल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों का दबदबा।

16वीं जिला स्तरीय सीनियर लड़के एवं लड़कियों की नैटबाल प्रतियोगिता सिसाना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की लड़कियों विधि, पलक व नीशू ने स्वर्ण पदक तथा लड़कों की टीम ने रजत पदक प्राप्त कर ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। लड़कों की टीम में क्षितिज, प्रियांशु, ऋषभ, अमन, हितेश, यशवंत, भविष्य, हर्ष व रोहित ने भाग ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को रजत पदक दिलाया। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पलक, ऋतिज व हर्ष का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



एन एस एस वार्षिक कैंप का समापन।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में एनएसएस वार्षिक कैंप जो कि 2 जनवरी 2023 से 8 जनवरी 2023 तक आयोजित हुआ, का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉ दीपिका दहिया ने बच्चों को एनएसएस के महत्त्व के बारे में समझाया तथा जीवन में अच्छी आदतों को अपनाकर सफल होकर समाज के उत्थान में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, चरित्र निर्माण, माता पिता बुर्जुगों की सेवा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंगानुपात, विज्ञान वरदान या अभिशाप तथा महात्मा गांधी स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए बच्चों को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर डॉ सुबोध दहिया ने स्वयंसेवकों को नशा मुक्त भारत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जहाँ नशे से हमारे शरीर को नुकसान होता है वहीं हमें आर्थिक नुकसान भी होता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने बडे ही उत्साह से कैंप में भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, पीओ फूलकंवार, सीमा, भी उपस्थित थे।



डिजिटल इंडिया से समय की बचत और भ्रष्टाचार की समाप्ति नरेश कुमार

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में राष्ट्रीय सेवा योजना वार्षिक कैंप के छठे दिन उपप्राचार्य नरेश कुमार ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस मिशन योजना की शुरूआत महात्मा गांधी द्वारा की गई जो कि बाद में 24 सितम्बर, 1969 तत्कालीन शिक्षा मंत्री वी के आर राय ने स्कूल, कॉलेजों में इसकी शुरूआत की। उन्होंने स्वयंसेवकों को डिजिटल इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसकी शुरूआत 01 जुलाई, 2015 से की गई। इसका उद्देश्य सरकारी व गैर सरकारी सभी को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ने का मिशन था ताकि समय की बचत हो और व्यक्ति घर पर बैठकर सभी कार्य कर सके। आज हम डिजिटल के माध्यम से एग्रीकल्चर, शिक्षा के क्षेत्र, प्रापर्टी, रेल टिकट, जहाज टिकट बुकिंग, बिजली, पानी बिल की पेमेंट घर बैठे ही कर सकते हैं। डिजिटल कार्य होने से भ्रष्टाचार का भी समाधान हो रहा है। इस अवसर पर स्कूल कार्यक्रम अधिकारी फूलकंवार, सीमा, प्रहलाद वर्मा आदि महानुभाव उपस्थित रहे।



यातायात के नियमों का पालन करना अति आवश्यक डॉ सुबोध दहिया

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में राष्ट्रीय सेवा योजना वार्षिक कैंप के पाँचवें दिन डॉ सुबोध दहिया ने एनएसएस स्वयंसेवकों को यातायात के नियमों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि हमें हमेशा यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमेशा हैलमैट पहनकर स्कूटर या मोटरसाइकिल चलाएँ, नशा करके कभी भी वाहन नहीं चलाएँ, गाड़ी को सेफ स्पीड पर चलाएँ, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, कभी भी गलत तरीके से गलत साईड से ओवरटेक नहीं करना चाहिए और सडक़ दुर्घटना के शिकार लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। यातायात के नियमों का पालन करने से आप स्वयं भी और अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर स्मार्ट क्लास ऑपरेटर प्रहलाद वर्मा ने एनएसएस स्वयंसेवकों को स्मार्ट क्लास व प्रोजेक्ट के माध्यम से फस्ट एड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ दीपिका दहिया, स्कूल कार्यक्रम अधिकारी फूलकंवार, प्रहलाद वर्मा, आदि महानुभाव उपस्थित रहे।



स्वर्ण पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया राज्य का सम्मान द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया

राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता जो कि रांची, झारखंड में आयोजित हुई जिसमे हरियाणा की टीम ने मुम्बई को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से चार खिलाड़ियों नितिन, मनीष, साहिल व धीरज ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हरियाणा की टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्रताप विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, थ्रोबॉल कोच रिंकू ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच रिंकू ने बताया कि इससे पहले भी नितिन, साहिल व धीरज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर हरियाणा सरकार से एक लाख से ढ़ाई लाख तक का कैश अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हरियाणा सरकार की तरफ से प्रत्येक खिलाड़ी को ढ़ाई-ढ़ाई लाख रू का कैश अवार्ड प्राप्त होगा। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि बारहवीं कक्षा पास करने उपरांत प्रत्येक खिलाड़ी हरियाणा सरकार की खेल नीति के अनुसार सरकारी नौकरी प्राप्त करने का अधिकार भी प्राप्त हो गया। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार दोनों की खेल नीतियों का विद्यालय में विशेष सहयोग है। वर्तमान में विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर के तहत पाँच खेलों में तथा खेल नर्सरी हरियाणा की तरफ से छह खेलों में खेल नर्सरियाँ चल रही हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा खेल सुविधा, छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी खिलाड़ियों के लिए उत्तम एवं पौष्टिक भोजन के लिए दुध डेयरी एवं आर्गेनिक खेती का प्रबंध, खेल प्रशिक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को दिया।



पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग: प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में राष्ट्रीय सेवा योजना वार्षिक कैंप के तीसरे दिन प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को स्वच्छ वातावरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधों को अच्छे ढंग से लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व स्वयंसेवकों ने पौधा-रोपण भी किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को पश्चिमी सभ्यता से बचने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हमें अपना पहनावा अच्छा रखना चाहिए। अच्छे संस्कारों से ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है।



अपने माता-पिता के सपनों को कड़ी मेहनत से साकार करो दिनेश कुमार

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में राष्ट्रीय सेवा योजना वार्षिक कैंप के दूसरे दिन दिनेश कुमार, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ने कैंप में शिरकत की। उन्होंने अपना संबोधन भारत माता की जय के जयकारों से आरंभ किया। उन्होंने बच्चों को एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा विजन एवं मिशन हैं जहाँ पर हम व्यक्तिगत प्रगति के साथ-साथ राष्ट्र की प्रगति में विशेष योगदान देते हैं। आप जब कड़ी मेहनत कर अपने माता पिता के सपनों को साकार कर जीवन की उच्चतम सफलताओं को प्राप्त करते हो तो माता पिता एवं अध्यापक सबसे ज्यादा गौरवांवित होते हैं। भारत देश विश्व का युवा देश है। निकट भविष्य में भारत विश्व का प्रथम देश होने का गौरव प्राप्त करेगा। हमारी युवाओं की जनसंख्या हमारी शक्ति है। हमें ज्योतिभा फूले, स्वामी विवेकानन्द, महाराणा प्रताप, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, स्वामी दयानंद, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद आदि को पढ़ना चाहिए। हमें मोबाइल की कैद से बचने का प्रयास करना चाहिए। जितना हम मोबाइल से अलग रहेंगे तनावमुक्त रहेंगे। स्वयं से जुडेंगे अपना निर्माण करेंगे। इस अवसर जिला कॉरडीनेटर नरेश कुमार सरोहा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, स्कूल कार्यक्रम अधिकारी फूलकंवार, कुलदीप पीटी, सहयोगी सीमा आदि महानुभाव उपस्थित रहे।



एन एस एस वार्षिक कैंप का शुभारंभ।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में एनएसएस वार्षिक कैंप का आयोजन 02 जनवरी 2023 से 08 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। कैंप का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य बच्चों को एनएसएस के महत्त्व को समझाते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्र उत्थान में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को चरित्रवान बनने, नशे से दूर रहने, प्रतिदिन व्यायाम करने, माता-पिता व गुरू की आज्ञा का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर प्राचार्य ने एनएसएस स्वयंसेवकों को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जारी संदेश आत्मनिर्भर भारत के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमने सामाजिक, आर्थिक, वैचारिक रूप से आत्म निर्भर बनकर जीवन में पूरे उत्साह से कार्य करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थी काल से आरंभ करके प्रौढ़ अवस्था तक जारी रखनी चाहिए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने बडे ही उत्साह से कैंप में भाग लिया और प्राचार्य द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में आत्मसात कर उनका पालन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पीओ फूलकंवार, कुलदीप पीटीआई भी उपस्थित थे।



राष्ट्रीय नैटबाल प्रतियोगिता में हरियाणा रहा सेकंड रनर-अप।

35वीं राष्ट्रीय जूनियर नैटबाल प्रतियोगिता जो कि पश्चिमी बंगाल में आयोजित हुई जिसमें हरियाणा की टीम ने सेकंड रनर अप रहते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रताप स्कूल खरखौदा की तीन खिलाड़ियों निशु, विधि और पलक ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए हरियाणा की टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तीनों खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया – प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि विधि व पलक पहले भी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर तथा निशु राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करके देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। तीनों ही खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



खेलो इंडिया यूथ गेमस जूडो के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के 2 खिलाड़ियों का चयन।

खेलो इंडिया यूथ गेमस जूडो के लिए दिल्ली में दिनांक 27 व 28 दिसम्बर 2022 को ट्रायल हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रिंस 50 किग्रा व पुनीत चौहान 81 ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना चयन खेलो इंडिया यूथ गेमस के लिए करवाया। खेलो इंडिया यूथ गेमस फरवरी में मध्य प्रदेश में आयोजित होंगे। विद्यालय प्रांगण में दोनों खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, जूडो कोच मोहित पंवार, रोहित दहिया व कुश्ती कोच प्रदीप ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को उपरोक्त प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाई दी तथा पदक जीतने का आशीर्वाद दिया। दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। जूडो कोच मोहित पंवार ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी मेहनती हैं। इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। खेलो इंडिया यूथ गेमस जूडो प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।



दिल्ली राज्य पेंचक सिलात खेल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 पदक जीते।

छठी दिल्ली राज्य पेंचक सिलात खेल प्रतियोगिता जो कि द्वारका, दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित कुल 2 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में वैभव दहिया 71 किग्रा ने स्वर्ण पदक व सीनियर वर्ग में हर्ष फोगाट ने 80 किग्रा में रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व डॉ सुबोध दहिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। कोच जगमेन्द्र ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



हरियाणा राज्य पेंचक सिलात खेल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 28 पदक जीते।

हरियाणा राज्य पेंचक सिलात खेल प्रतियोगिता जो कि भिवानी में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण, 8 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 28 पदक जीतकर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्री टीन आयुवर्ग में दिव्यांक 26 किग्रा, वंश 28, धीरज 30, चिराग 34, रणबीर 38, लोकेश 44, प्रतीक 50, अनंत 54 ने स्वर्ण पदक, भूमि 32 ने रजत व आयुष 42 ने कांस्य पदक, सब जूनियर वर्ग में जयेश 45, हर्षित 48, लक्ष्य 51, नकुल 54, आर्यन 60, प्रिंस 63, निखिल 69 ने स्वर्ण पदक, धीरज 39, तरूण 33, आर्यन 42, विशु, शुभम, यश व आर्यन ने रजत पदक तथा मुकुल 36, लोकेश 57 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, साईंस अध्यापक जयदीप व पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने खिलाड़ियों के लिए छात्रावास में रहकर पढ़ने एवं खेलने के लिए शिक्षण संस्थान ने उत्तम प्रबंध किया हुआ है। भोजन के लिए प्रबंधन समिति लगभग 125 एकड भूमि पर गोबर की देशी खाद से पशुओं का चारा, जैविक खेती से तैयार अनाज, दूध और दूध से बनी हुई मिठाईयाँ, घी, पनीर पौष्टिकता एवं शुद्धता को ध्यान में रखते हुए प्रताप डेयरी से उपलब्ध करवाई जाती है। ब्रेकफास्ट में खिलाड़ी दूध एवं दूध से बने पदार्थ, दोपहर में दही, छाछ आदि व सायंकाल को पनीर, सोया चाप, मौसम अनुसार सब्जी के साथ दालों का प्रचुर मात्रा में प्रयोग ताकि डाइट में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा खिलाड़ियों को मिलती रहे, का प्रबंध किया गया है। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए समय-सारणी की पालना के अनुसार खेल का अभ्यास एवं पढ़ाई की व्यवस्था की गई है ताकि खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेल में कड़ी मेहनत कर समय का सदुपयोग करते हुए चहुँमुखी विकास कर देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। कोच जगमेन्द्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता जो कि महाराष्ट्र में 13 से 16 जनवरी 2023 को आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



सीबीएसइ नॉर्थ जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा रहा चैम्पियन।

सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 22 से 25 दिसम्बर 2022 को प्रताप स्कूल खरखौदा में सम्पन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पदम श्री विनेश ओलम्पियन, जयवीर सिंह, पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, एमएलए खरखौदा, जिला सोनीपत अध्यक्ष भाजपा तीर्थ राणा अंतरराष्ट्रीय पहलवान, जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी रही। विशिष्ट अतिथि डीएसपी हरियाणा पुलिस प्रदीप खत्री, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पदक विजेता, सोमबीर राठी अंतराष्ट्रीय पहलवान, देवेन्द्र दहिया सीनियर कुश्ती कोच हरियाणा खेल विभाग एवं चिराग मान, चौखी ढाणी, गन्नौर रहे। प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा ओवरऑल चैम्पियन रहा। अंडर 17 लड़कियों में साक्षी प्रताप स्कूल को बेस्ट बॉक्सर, बेस्ट चैंलेंजर नैसी टीएसइपीएस सोनीपत रही। अंडर 19 लड़कों में बेस्ट बॉक्सर प्रिंस प्रताप स्कूल, बेस्ट चैंलेंजर गर्व पीएमएलएस चंडीगढ़, बेस्ट राइजिंग स्टार अक्षित कादियान एलएएसएस सोनीपत रहा। अंडर 17 लड़कों की प्रतियोगिता में 8 प्वाइंट के साथ प्रताप स्कूल खरखौदा चैम्पियन, 7 प्वाइंट के साथ रनर अप एमआरजीएस रोहतक, अंडर 19 लड़कों में प्रताप स्कूल खरखौदा चैम्पियन, रनरअप पीएमएलएसडी चंडीगढ़, अंडर 17 लड़कियों में प्रताप स्कूल खरखौदा चैम्पियन रनरअप एचसीएस सोनीपत रहे। बेस्ट रेफरी अनिल आर्य व बेस्ट जज राकेश गुलिया सोनीपत रहे। कन्या कॉलेज खरखौदा एवं चौ प्रताप सिंह शिक्षा समिति के प्रधान वेद प्रकाश पहलवान, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह‌्न देकर धन्यवाद किया। तीर्थ राणा ने बताया मैं स्वयं और विनेश यहीं के कुश्ती के खिलाड़ी हैं। मुझे गर्व है कि मेरे प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ खेलों का अति उत्तम प्रबंध हैं। शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन, उच्च संस्कार, शिक्षा एवं खेलों का ऐसा संगम विश्व में शायद सर्वश्रेष्ठ हो। विनेश ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि आपने में से अनेक ऐसी प्रतिभा के धनी हो जो विश्व में तिरंगा फहराकर देश का गौरव बढ़ाएँगे। जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी ने कहा कि जिला खेल अधिकारी की तरफ से जो भी सुविधाएँ प्रताप स्कूल के लिए आवश्यक होंगी मैं सदा तैयार रहूँगी। विद्यायक जयवीर ने बताया कि प्रताप स्कूल की पहचान शिक्षा, संस्कार एवं खेलों में विश्व स्तर पर है। यह मेरे लिए गर्व का विषय है। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गण, सभी प्रशिक्षकों, टीम मैनेजरस, सीबीएसइ ऑबजरवर, सभी खिलाड़ियों, एनसीसी कैडे्टस, एनएसएस वॉलिनटीयरस व स्टॉफ सदस्यों का धन्यवाद किया। अंडर 19 लड़कियों में 48 किग्रा में सिमरन हिसार प्रथम, प्रियंका हिसार द्वितीय, खुशबू रेवाड़ी व मन्नत पंजाब तृतीय स्थान पर, 51 में विशु राठी ने प्रथम, 54 में प्रीति डांडा गुरूग्राम, तान्या पंजाब व प्रिया झज्जर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान, 57 में चंचल रेवाडी, गुनगुन अंबाला ने प्रथम व द्वितीय, 60 में प्रतिभा फतेहाबाद ने प्रथम, 69 में ममता फरीदाबाद व सिमरन पंजाब क्रमश: पहले, दूसरे स्थान पर, 75 में इविशा दादरी प्रथम, नैना रोहतक द्वितीय, 81 में चेलसी यादव गुरूग्राम पहले व मानसी दादरी दूसरे तथा प्लस 81 में मुस्कान झज्जर ने पहला स्थान प्राप्त किया। लड़कों में अंडर 19 में 49 किग्रा में हिमांशु भिवानी, प्रांजल प्रताप स्कूल खरखौदा, प्रदीप कैथल व राजन भिवानी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, 52 में आशु प्रताप स्कूल खरखौदा, युवराज पंजाब, लवकेश रेवाडी व दीपांशु सोनीपत क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर 56 में अक्षित सोनीपत, गर्व चंडीगढ़, मोहन प्रताप स्कूल खरखौदा व हर्ष झज्जर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, 60 में प्रिंस प्रताप स्कूल खरखौदा, निशू सिरसा, नितिन सोनीपत व नितेश झज्जर, 64 में अंशु पलवल, कार्तिकेय प्रताप स्कूल खरखौदा, बेअंत सिंह पंजाब व आर्यन पानीपत ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, 69 में युवराज सोनीपत, उदय गुरूग्राम, अक्षय प्रताप स्कूल व दुष्यंत हिसार, 75 में विनल सोनीपत, कृष प्रताप स्कूल, सुमित दादरी व सुशांत सोनीपत, 81 में अरमान झज्जर, सुमित भिवानी, कुनाल हिसार व सक्षम प्रताप स्कूल खरखौदा, प्लस 81 में साहिल दादरी, हर्ष प्रताप स्कूल खरखौदा, आयुष हिमाचल प्रदेश व राहुल सिरसा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।



सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता

सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 22 से 25 दिसम्बर 2022 को प्रताप स्कूल खरखौदा में सम्पन्न हो रही है के तीसरे दिन बॉक्सरों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्य अतिथि विवेक पदम सिंह धनखड़ अतिरिक्त खेल निदेशक हरियाणा सरकार एवं विरेन्द्र सिंह हुड्डा, स्पोटर्स डायरेक्टर, डीकरस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल विद्यालय में पहुँचे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा एवं प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने मुख्य अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर विवेक पदम सिंह धनखड ने कहा कि विद्यालय की गतिविधियों, आवश्यक संसाधनों, छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए पौष्टिक आहार देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करना विशेष गर्व की बात है। जिसके परिणामस्वरूप प्रताप विद्यालय में तैयार खिलाड़ी विदेशों में स्वर्ण पदक प्राप्त करके तिरंगा फहराते हैं एवं राष्ट्रीय धुन जन गण मन बजवाते हैं। विरेन्द्र सिंह हुड्डा, स्पोटर्स डायरेक्टर, डीकरस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल बहुत आवश्यक है। खेलों के माध्यम से युवाओं की उर्जा को अच्छी प्रकार से प्रयोग किया जाता है। प्रताप विद्यालय अन्य खेल एकादमियों से बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षा में भी नए आयाम स्थापित कर रहा है। यहाँ के खिलाड़ी खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा परिणाम दे रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी सामाजिक बुराईयों से बच जाते हैं। आज सम्पन्न हुई बाक्सिंग बाउट में अंडर 17 लड़कों के क्वार्टर फाइनल में विनीत सोनीपत ने 42 किग्रा ने भावित गुरूग्राम को हराकर, अजय भिवानी ने लक्की करनाल को, 46 किग्रा में आशीष पीएसएस खरखौदा ने रिंकू फरीदाबाद, भवेश चंडीगढ़ ने अमनप्रीत सोनीपत को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर 19 में सेमीफाइनल में कृष पीएसएम खरखौदा ने 75 किग्रा ने सुमित दादरी को, युवराज सोनीपत ने दुष्यंत हिसार को, 81 किग्रा में सुमित भिवानी को कुनाल हिसार को, अरमान झज्जर ने सक्षम झज्जर को, प्लस 81 में हर्ष पीएसएम सोनीपत ने आयुष हिमाचल प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मंच संचालन करते हुए आरती दहिया ने विद्यालय की शिक्षा एवं खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।



वर्तमान में खेलों में उज्ज्वल भविष्य सुनील मलिक

सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 22 से 25 दिसम्बर 2022 को प्रताप स्कूल खरखौदा में सम्पन्न हो रही है के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील मलिक, इंडियन हॉकी टीम के सैलेक्शन मैम्बर व पवन खरखौदा, चेयरमैन एससी सैल, हरियाणा ने बाउट आरंभ करवाकर किया। इस अवसर पर सुनील मलिक ने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा और खेल का जो संगम है वहीं अन्य कहीं पर नहीं हैं। वास्तव में इस प्रकार के स्कूल को ही खेल स्कूल कहते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिक्षा व खेल की सुविधाएँ उपलबध करवाने के लिए प्रताप स्कूल खेल प्रबंधन समिति की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पवन खरखौदा, चेयरमैन एस सी सैल हरियाणा ने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा इलाके की शान है। मेरे लिए और अधिक गर्व की बात है कि यह स्कूल मेरे क्षेत्र में आता है। मेरे द्वारा या सरकार द्वारा जो भी संभव सहायता होगी स्कूल में उपलब्ध करवाई जाएगी। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का बुकें भेंट कर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अनिल डबास नेशनल एम्पायर हॉकी, कैप्टन रणबीर सिंह दहिया, सोमबीर आर्य, अध्यक्ष जग उत्थान खेल समिति, सचिव कुश्ती एसोसिएशन अंबाला, सचिव कबड्डी एसोसिएशन पंचकुला, अशोक खत्री अध्यक्ष सोनीपत बॉक्सिंग संघ, राजपाल गुलिया, अंतराष्ट्रीय पहलवान सोमबीर राठी व विनेश फोगाट के पिता राजपाल राठी, मास्टर महेन्द्र आदि महानुभाव उपस्थित थे। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने सभी अतिथियों का अपने कीमती समय में से समय निकाल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया।



उच्च सफलता के लिए अनुशासन एवं कडी मेहनत अनिवार्य ललिता शर्मा क्षेत्रीय अधिकारी साई

सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 22 से 25 दिसम्बर 2022 को प्रताप स्कूल खरखौदा में सम्पन्न हो रही है का शुभारंभ मुख्य अतिथि ललिता शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, भारतीय खेल प्राधिकरण, सोनीपत ने सीबीएसइ ध्वज फहराकर विधिवत खेल आरंभ करने की घोषणा कर बॉक्सिंग खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर बाउट आरंभ करवाकर किया। इस अवसर पर ललिता शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए कड़ी मेहनत करके अपने विद्यालय, प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाने के लिए उत्साहित किया। प्रताप विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा, खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि मैं अपने प्रदेश एवं अन्य देश में जहाँ पर भी जाती हूँ वहाँ के लोगों को यह जानकारी देती हूँ कि प्रताप विद्यालय द्वारा तैयार मॉडल को अपनाना चाहिए। जहाँ पर सीमित जमीन क्षेत्रफल में 26 प्रकार के खेलों का प्रबंध जिसमें खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पदक प्राप्त कर विदेशी धरती पर तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रीय धुन बजवाई जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में भी यहाँ के विद्यार्थियों ने अच्छी सफलता प्राप्त कर देश एवं विदेशों में उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं। मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि ऐसा विद्यालय मेरे अधिकार क्षेत्र में आता है। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रताप विद्यालय में पाँच खेलों बॉक्सिंग, जूडो, कबड्डी, कुश्ती व वुशु का खेलो इंडिया सैंटर खोला गया है। यहाँ के विद्यार्थी निरंतर खेलों में अच्छी सफलता प्राप्त कर हमारा भी गौरव बढ़ाते रहते हैं। मंच संचालन करते हुए प्राध्यापिका आरती व वर्षा ने विद्यालय की सभी गतिविधियों की जानकारी दी। प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल दया दहिया एवं द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बुके भेंट कर ललिता शर्मा का स्वागत किया। प्राचाय धर्मप्रकाश आर्य ने स्मृति चिह्न देकर धन्यवाद किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बॉक्सर विनीत दहिया, विनीत के पिता कुलदीप सिंह, भारतीय खेल प्राधिकरण से बाबू राम, सीबीएसइ ऑबजर नरेश चौधरी पंजाब, विभिन्न प्रदेशों एवं विद्यालयों से आए मैनेजर, प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं उनके माता पिता, विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



पाँच राज्यों के बॉक्सर दिखाएँगे अपने पंच का दमखम प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा के प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि सीबीएसइ द्वारा प्रताप स्कूल खरखौदा को सीबीएस नॉर्थ जोन सेकेंड बाक्सिंग अंडर 17 व अंडर 19 लड़के व लड़कियों की प्रतियोगिता 22 से 25 दिसम्बर 2022 तक करवाने का दायित्व सौंपा गया है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ व जम्मू कश्मीर के सीबीएसइ से संबंधित स्कूलों के 1400 खिलाड़ी भाग लेंगे। 21 दिसम्बर 2022 को सायं 5 बजे तक टीमों की इंट्री होगी व सायं 6 बजकर 30 पर खिलाड़ियों का वेट होगा। खिलाड़ी अपने साथ रजिस्ट्रेशन प्रोफॉर्मा, आई कार्ड व आधार कार्ड साथ लेकर आएँगे। प्रताप स्कूल खरखौदा में प्रतियोगिता करवाने की तैयारी पूरे उत्साह से की जा रही हैं। खिलाड़ियों के रहने व उनके भोजन के प्रबंध की सभी तैयारी कर दी गई हें। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, भारतीय खेल प्राधिकरण उत्तरी क्षेत्र सोनीपत की क्षेत्रीय अधिकारी ललिता शर्मा, जिला सोनीपत भाजपा अध्यक्ष भाई तीर्थ राणा अंतरराष्ट्रीय पहलवान, सोनीपत बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक खत्री, अर्जुन अवार्डी बॉक्सर व द्रोणाचार्य अवार्डी कोच मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों को आशीर्वाद देंगे।



प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा प्रियंका का एमबीबीएस में चयन।

प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा प्रियंका का एमबीबीएस में चयन हुआ है। प्रियंका ने एनइइटी की परीक्षा में 720 में से 500 अंक प्राप्त कर अपना चयन पीजीआईएमएस रोहतक में एमबीबीएस में करवाया। विद्यालय प्रागंण में प्रियंका व उनकी माता सुजाता ने यह जानकारी दी। विद्यालय में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल व विद्यालय स्टॉफ ने प्रियंका व उनकी माता जी का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस सफलता का श्रेय प्रियंका ने विशेषकर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, अपने शिक्षकवृंद बॉयोलॉजी प्राध्यापक नरेश कुमार, रोहताश फिजिक्स, आरती अंग्रेजी, फुलकंवार हिन्दी, सरिता कैमेस्ट्री का दिया। प्रियंका ने बताया शिक्षकवृंद ने समय-समय पर उसका मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया। इसी का परिणाम है कि आज मेरा चयन एमबीबीएस में हुआ है। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व शिक्षकवृंद की बहुत आभारी हूँ। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने प्रियंका को बधाई देते हुए कहा कि प्रियंका एक होनहार छात्रा रही है। हमें पूरा विश्वास है यह भविष्य में एक अच्छी डॉक्टर बनकर देश की सेवा करेगी।



हरियाणा राज्य पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते।

हरियाणा राज्य जूनियर पेंचक सिलात प्रतियोगिता जो कि 13 दिसमबर 2022 को मदीना, गोहाना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक जीतकर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में सन्नी 47 किग्रा, कुनाल राठी 51, दिवस 59, अभिषेक 67, मनप्रीत 67 व सचिन सिंधू ने स्वर्ण पदक, मोहित 78 ने रजत पदक तथा राहुल 47 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व पेंचक सिलात कोच जगमेन्द्र पांचाल ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। कोच जगमेन्द्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता जो कि महाराष्ट्र में 13 से 16 जनवरी 2023 को आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी मिशन कम्पीटीशन में प्रताप स्कूल खरखौदा की पायल व दीक्षा रही प्रथम।

सोनीपत जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी कम्पीटीशन 2022 23 जो कि सोनीपत में आयोजित हुआ। इस कम्पीटीशन में प्रताप स्कूल खरखौदा की पायल व दीक्षा ने डिबेट कम्पीटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल, डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका ने दोनों की छात्राओं का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पायल व दीक्षा को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए भी शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा एवं खेल के साथ-साथ सह पाठ्येतर गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के विद्यार्थी जिला एवं राज्य स्तरीय सह पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेकर जिला एवं ब्लॉक खरखौदा का नाम रोशन करते हैं। पायल व दीक्षा दोनों ही होनहार छात्राएँ हैं। जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी मिशन कम्पीटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पायल व दीक्षा का चयन डिविजन स्तर पर हुआ है। डिविजन स्तर पर पायल व दीक्षा की जीतने की पूरी-पूरी उम्मीद है।



वर्ल्ड वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी ध्रुव का भव्य स्वागत।

8वीं वर्ल्ड जूनियर वुशु प्रतियोगिता जो कि 03 से 11 दिसम्बर 2022 को इंडोनेशिया में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी ध्रुव ने 52 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा, अपने माता-पिता व अपने गाँव रोहणा का नाम रोशन किया। स्वर्ण पदक विजेता ध्रुव का विद्यालय प्रार्थना-सभा में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, वुशु कोच विनोद गुलिया, खिलाड़ी ध्रुव के दादा कलीराम, रणबीर, बिजेन्द्र, चाचा रतन सिंह, दीपक, भाई दीपक, रोहणा गाँव के सरपंच सतप्रकाश, पूर्व सरपंच रोहणा एवं वर्तमान में हल्का अध्यक्ष जेजेपी देवेन्द्र, ठेकेदार विकास रोहणा आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ग्राम पंचायत रोहणा द्वारा स्वर्ण पदक विजेता ध्रुव को 11000 रू0 ईनाम स्वरूप, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा प्रताप दुग्ध डेयरी का 100 किग्रा दूध, विकास ठेकेदार रोहणा ने 1100 रू, दादा कलीराम, रणबीर व बिजेन्द्र ने 500 रू नकद देकर उत्साहवर्धन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि ध्रुव एक बेहतरीन खिलाड़ी है। ध्रुव ने इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर 3 बार पदक प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। ध्रुव भविष्य में ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। ध्रुव ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि ध्रुव के पिता नरेश कुमार एवं माता रसमीला दोनों ही जन्म से दिव्यांग हैं। गरीब एवं दिव्यांग होते हुए उनके मजबूत इरादों एवं अच्छी सोच के कारण अपनी संतानों को योग्य बनाने में समर्थ हो रहे हैं। इस अवसर पर ध्रुव की दादी दयावंती विशेषरूप से उत्साहित थी। ग्रामवासियों ने रूपयों की माला पहनाकर, लड्डू खिलाकर व ढोल नगाडों के साथ खिलाड़ी ध्रुव का गाँव रोहणा में स्वागत किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। गाँव में लोगों को खेल और पढ़ाई के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने कहा कि आपके बच्चे भी ध्रुव और दीपिका की तरह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ा सकते हैं।



हरियाणा राज्य नैटबाल प्रतियोगिता में सोनीपत रहा रनरअप।

15वीं जूनियर हरियाणा राज्य स्तरीय नैटबाल प्रतियोगिता जो कि 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2022 को सिसाना, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें सोनीपत की टीम ने रनरअप रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया। प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा विधि, निशु, पलक और निशिता ने सोनीपत की टीम की तरफ से खेलते हुए सोनीपत की टीम को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रताप स्कूल खरखौदा की निशु, विधि और पलक का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम के कैंप में चयन हुआ है। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल खरखौदा, डॉ दीपिका, कुलदीप पीटीआई, रेखा पीटीआई, नैटबाल कोच संसार दहिया ने फल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



राष्ट्रीय ताएक्वांडो प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 पदक जीते।

राष्ट्रीय कैडेट एवं जूनियर ताएक्वांडो प्रतियोगिता जो कि नई दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण व 3 कांस्य पदकों सहित कुल 6 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कैडेट वर्ग में प्रिंस 56 किग्रा ने स्वर्ण, मयंक 48 व अनिक 37 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में हिमांशु 54 किग्रा व शिवम 58 ने स्वर्ण पदक व सुमित 77 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, फैनसिंग कोच लोकेश राणा, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन व ताएक्वांडो कोच देवराज ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लए विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर खोला गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण के मार्गदर्शन और सहयोग से हम निरंतर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।



ब्लॉक लेवल लीगल लिटरेसी कम्पीटीशन में प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थी छाए।

खरखौदा ब्लॉक लेवल लीगल लिटरेसी कम्पीटीशन 2022 23 जो कि बीइओ ऑफिस खरखौदा में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर व पॉजीशन प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। पावर प्वाइंट प्रेजैंटेशन प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल की तनिशा ने प्रथम स्थान, कविता प्रतियोगिता में सृष्टि ने दूसरा स्थान, निबंध प्रतियोगिता में नेहा ने दूसरा स्थान, क्विज प्रतियोगिता में हर्ष, आर्यन व केशव ने दूसरा स्थान, डिबेट में पायल व रीतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ये सभी विजेता विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने विद्यालय प्रागंण में फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें निरंतर मेहनत करनी है। निरंतर मेहनत करने से ही हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।



दिल्ली राज्य स्तरीय फैनसिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 26 पदक जीते।

दिल्ली राज्य स्तरीय फैनसिंग अंडर 19 व अंडर 14 प्रतियोगिता जो कि 3 से 4 दिसम्बर 2022 को रोहिणी, दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 6 रजत व 17 कांस्य पदकों सहित कुल 26 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 19 आयुवर्ग में निखिल, गौरव, रोहित ने स्वर्ण पदक, अंकित, आरूष ने 2 रजत पदक, युवराज ने रजत, गौरव, रोहित, कुलदीप, मयंक, अंश, पुलकित व सर्वेश ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर 14 आयुवर्ग में गौरव ने रजत व कांस्य, योगेश व युवराज ने 2 कांस्य, अमन, पार्थ, मानव, गौरव व आयुष ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, फैनसिंग कोच लोकेश राणा, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन, ताएक्वांडो कोच देवराज ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। फैनसिंग कोच लोकेश ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उपरोक्त खिलाड़ियों में से निखिल, गौरव, गौरव, रोहित, अंकित, कुलदीप, व योगेश का चयन राष्ट्रीय फैनसिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीदी है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा राज्य स्कूली थ्रोबॉल प्रतियोगिता में सोनीपत रहा सेकेंड रनर-अप।

55वीं हरियाणा राज्य स्कूली थ्रोबॉल प्रतियोगिता जो कि पानीपत में आयोजित हुई जिसमें सोनीपत की टीम सेकेंड रनर-अप रही। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया और सोनीपत की टीम को सेकंड रनर-अप बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से साहिल, धीरज, नितिन, धीरज, हिमांशु, मनदीप व विशाल ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रताप स्कूल खरखौदा के तीन खिलाड़ियों साहिल, धीरज व नितिन का चयन राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम में चयन हुआ है। विजेता खिलाड़ियों व थ्रोबॉल कोच रिंकू का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते।

राष्ट्रीय कैडेट, जूनियर, सीनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता जो कि गोंडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 8 पदक जीत कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में उर्मी ने 53 किग्रा नोगी में स्वर्ण पदक, शिवानी ने 53 गी में स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग में साहिल दहिया 84 किग्रा ने गी वर्ग में रजत पदक, कैडेट वर्ग में पूजा कुमारी ने 56 किग्रा नोगी वर्ग में रजत व गी में कांस्य, आदित्य 76 किग्रा नोगी वर्ग, सचिन सिंधू प्लस 100 किग्रा गी वर्ग में रजत पदक, आर्यन ने 92 किग्रा गी वर्ग मं कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़यों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं। ये निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के 2 खिलाड़ियों का चयन।

राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता के लिए हरियाणा जूडो टीम के लिए पानीपत में 30 नवम्बर 2022 को ट्रायल हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के जतिन 73 किग्रा व प्रिंस 55 किग्रा ने ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना चयन राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता जो कि रांची में 16 से 19 दिसम्बर 2022 को आयोजित होगी के लिए करवाया। दोनों खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, राष्ट्रीय जूडो पदक विजेता विशाल, जूडो कोच मोहित पंवार, रोहित, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को जीतने पर बधाइ दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। जूडो कोच मोहित ने बताया कि ये दोनों ही खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। ये दोनों खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा स्टेट वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 पदक जीते।

हरियाणा स्टेट वेट सीनियर, यूथ, जूनियर लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि महम, रोहतक में 25 से 27 नवम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों यशिका ने सीनियर वर्ग में प्लस 87 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक, हिमांशु ने यूथ कैटेगरी में 89 किग्रा ने रजत पदक तथा तमन्ना ने यूथ कैटेगरी में 64 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल, डॉ सुबोध दहिया, रामपाल व वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाइ दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा स्टेट रोल बॉल खेल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 पदक जीते।

हरियाणा स्टेट रोल बॉल खेल प्रतियोगिता जो कि रोहतक में 26 से 27 नवम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों शिवम एवं भविष्य ने अंडर 17 जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, उपप्राचार्य नरेश कुमार व स्केटिंग कोच सुमनलता ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाइ दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा स्कूल स्टेट कराटे प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 पदक जीते।

हरियाणा स्कूल स्टेट कराटे प्रतियोगिता जो कि जगाधरी, यमुनानगर में 22 से 24 नवम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों आर्यन अंडर 14, 40 किलोग्राम व हर्ष फोगाट अंडर 19, 78 किग्रा ने कांस्य पदक जीतकर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाइ दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



बच्चों के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुडकर उनकी सहायता की जा सकती है डॉ राज सिंह सांगवान

चाइल्ड लाइन सोनीपत की टीम ने प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा मे पहुँचकर विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ राज सिंह सांगवान, एक्स चेयरमैन सीडब्ल्यूसी, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, बैंच ऑफ मजिस्ट्रैट एवं डायरेक्टर चाइल्ड लाइन सोनीपत ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों से प्रत्यक्ष रूप से जुडकर उनके अधिकारों, कर्तव्यों तथा किसी कारण से आपातकाल में फंसे किस प्रकार स्वयं को बचा सकते हैं की जानकारी देना है। उन्होंने कहा पूरे देश में 14 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम मनाया जाता है। यह कार्यक्रम बच्चों के अधिकारों को उन तक पहुँचाने के लिए व बच्चों के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर सोनीपत चाइल्ड लाइन के काउंसलर अशोक धनखड ने कहा कि आज के समय में बच्चे इलैक्ट्रानिक मीडिया की तरफ बढ़ रहा है। जिससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास कम हो रहा है। हमारा उद्देश्य बच्चों को हर संभव सहायता व उनको सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे का शोषण हो रहा है तो उसकी सहायता करके मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे का शोषण हो रहा है तो वह अपने परिवार के सदस्यों या अपने अध्यापक के साथ अपने विचार रख कर उससे छुटकारा पा सकते हैं। यदि फिर भी उनका समाधान नहीं हो पा रहा है तो हम टोल फ्री नम्बर 1098 पर कॉल करके शोषण करने वाले की शिकायत कर सकते हैं। ऐसा करने पर शिकायतकर्ता का नाम व उनकी पहचान गोपनीय रखी जाती है। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बच्चों के मार्गदर्शन करने के लिए डॉ राज सिंह सांगवान व अशोक धनखड का धन्यवाद किया।



हरियाणा स्कूल स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने बनाया सोनीपत को चैम्पियन।

हरियाणा स्कूल स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि यमुनानगर में 22 से 24 नवम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर जिला सोनीपत की टीम को प्रतियोगिता में पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। प्रताप स्कूल खरखौदा के पदक विजेता खिलाड़ियों में हिमांशु ने अंडर 19 आयुवर्ग में 89 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक, आदित्य ने अंडर 17 आयुवर्ग में 89 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक, अक्षित अंडर 17, 61किग्रा ने रजत, कुशल अंडर 19 ने 102 किग्रा में रजत व दीपांशु ने अंडर 19 में 102 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया व जगबीर सिंह ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाइ दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



खेलों हरियाणा सोनीपत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छाए प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी।

खेलों हरियाणा सोनीपत जिला स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना चयन खेलों हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए करवाया। प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से कुश्ती में मोहित, उर्मित, उमेश व आशीष, फैनसिंग में निखिल, अंकित, कुलदीप, गौरव, मयंक, आरूष, रोहित, गौरव, दीपिका, वंशिका, जूडो में प्रिंस, जतिन, मोहित, बॉक्सिंग में गगनदीप, साक्षी, अशोक कुमार, प्रिंस, कबड‌्डी में सक्षम जांगडा, राहुल संधू, एथलेटिक्स में कार्तिक, आर्चरी में जतिन, मुदित, दिव्य, वेट लिफ‌्टिंग में अरूण, राही, अक्षित, आदित्य, प्रियांशु, कुशल, साइकलिंग में अक्षय, प्रदीप, उज्जवल, आदित्य, अक्षित, हिमांशु, नवीन, जतिन, वॉलीवाल में हिमांशु, वेदांत, अरूण, केशव, दीपांशु, वंश, हितेश व राहुल योगा में निकिता, नैंसी, यशिका, विशाल, गौरव, गर्वित, साहिल, देव आदि खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा प्रतियोगिता के लिए हुआ। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कुश्ती कोच संदीप, अंकित, प्रदीप, टिंकू, संतोष, आर्चरी कोच नवीन, एथलेटिक्स रविन्द्र, ओमप्रकाश कबड्डी, देवराज ताएक्वांडो, जूडो कोच रोहित, बॉक्सिंग कोच नवीन, संदीप, फैनसिंग कोच लोकेश, वुशु कोच विनोद गुलिया, बिजेन्द्र रोहणा व सतबीर फौजी ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।



हरियाणा राज्य स्कूली जूडो प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

55वीं हरियाणा राज्य स्कूली जूडो प्रतियोगिता जो कि 16 से 19 नवम्बर 2022 को कैथल में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 2 रजत पदक सहित कुल 4 पदक जीतकर सोनीपत जिले को प्रतियोगिता में अंडर 17 आयुवर्ग में चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्रताप स्कूल खरखौदा के अंशु 45 किग्रा व जतिन 66 ने स्वर्ण पदक, प्रिंस 50 व मोहित 73 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, जूडो कोच रोहित, मोहित पंवार व अमित कुमार ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करके देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। जूडो कोच मोहित पंवार ने बताया उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। इससे पहले भी अंशु, जतिन व प्रिंस ने इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



एजुकेशन फेयर में भूमिका व अस्मिता रही प्रथम।

प्रताप स्कूल खरखौदा में कक्षा तीसरी से आठवीं कक्षा तक एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया। एजुकेशन फेयर में छात्रों ने सोलर सिस्टम, रेन वाटर हारवेस्टिंग, वेलकोनो, ड्रीप इरीगेशन, डिविजन मशीन, टाइप ऑफ एंगल, स्पिन एंड स्पीक, वाटर साइकिल आदि विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। एजुकेशन फेयर में कक्षा तीसरी से अक्षित ने प्रथम, निशिता ने द्वितीय, शताक्षी ने तृतीय व अंगद ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी से लक्षिता, दिव्यांक, जीविका व रीशू तथा नव्या ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, कक्षा पाँचवी से माही ने पहला, चिराग, इच्छा व दीया ने दूसरा, सिद्धांत व पुलकित ने तीसरा, मयंक व हार्दिक ने चौथा स्थान, कक्षा छठी से तनिश ने पहला, सचिन व पूर्व ने दूसरा, दिक्षा ने तृतीय, चिराग व मनप्रीत ने चौथा स्थान, कक्षा सातवीं से ओजश, रक्षित व दीक्षांत, स्नेहा व गौरांश, सिमोन ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, कक्षा आठवीं से भूमिका व अस्मिता ने प्रथम, अर्पित व लक्ष्य ने द्वितीय, रीतिक ने तृतीय व जतिन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका ने एजुकेशन फेयर का निरीक्षण कर विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बच्चों के एजुकेशन फेयर की सराहना की तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज का युग साईंस टैक्नोलॉजी का युग है। हमें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व समाज को नई दिशा देने के लिए साईंस टैक्नोलॉजी का अधिक से अधिक सदुपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय साईंस फैकेल्टी से जसबीर राणा, सुशीला, नरेन्द्र दहिया, गीता चौधरी, जयदीप, आशा भी उपस्थित रहे।



राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के निखलेश ने जीता पदक।

37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो कि गुहावटी में दिनांक 11 से 15 नवम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के निखलेश ने 18.42 मीटर शॉटपूट फेंक कर रजत पदक प्राप्त करके हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रागंण में कन्या कॉलेज खरखौदा व चौ0 प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान वेद प्रकाश पहलवान, प्रताप विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, मास्टर महेन्द्र रोहणा, खिलाड़ी निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया, बिजेन्द्र रोहणा, डॉ सुबोध दहिया, सूबेदार रमेश एथलेटिक्स कोच आर्मी, कोच प्रवेश, कुश्ती कोच प्रदीप, जयबीर पहलवान रोहणा आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने निखलेश को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया ने अपने बेटे की सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति एवं कुशल प्रशिक्षण को दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया सैंटर खोला गया है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाड़ियों के चहुँमुखी विकास के लिए सुविधाएँ दी जाती हैं। एथलेटिक्स ट्रैनर प्रवेश ने बताया कि निखलेश ने इससे पहले भी अंडर 16 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। निखलेश सीबीएसइ खेलों का रिकॉर्ड होल्डर है। एथलेटिक्स कोच सूबेदार रमेश ने बताया कि निखलेश में भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाने की क्षमता है।



कविता पाठ प्रतियोगिता में महक व अपिर्त रहे प्रथम।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों की हिन्दी व अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कक्षा छठी से आठवीं से इस प्रतियोगिता में 74 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने पर्यावरण, माँ, कश्मीर तो होगा पर पाकिस्तान नहीं होगा, विपत्ति जब आती है, जीवन का लक्ष्य, हम दीवानों की क्या हस्ती आदि विषयों पर कविता पाठ के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। हिन्दी कविता पाठ में कक्षा छठी से महक ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय, पूर्व ने तृतीय व रिया ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं व आठवीं से अर्पित प्रथम, वृंदा ने द्वितीय, यशवीर ने तृतीय व अस्मिता ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता पाठ में कक्षा छठी से छवि, तनिश, पारूल गुप्ता व पूर्वी तथा दिशी भारद्धाज ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान, कक्षा सातवीं-आठवीं से संध्या, तृषा व अर्पित, अस्मिता, रक्षित व प्रींसी धोते ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारे अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। इस अवसर पर डॉ सुबोध, डॉ दीपिका, पूजा दहिया व विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।



प्रताप स्कूल खरखौदा के तुषार व अंशु ने हरियाणा राज्य इंटर स्कूल टैक्नोलॉजी फैस्टीवल में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

हरियाणा राज्य इंटर स्कूल टैक्नोलॉजी फैस्टीवल सिनरजी 2022 जो कि गुरूग्राम में आयोजित हुआ। इस फैस्टीवल में प्रताप स्कूल खरखौदा के दसवीं कक्षा के छात्र तुषार व अंशु ने स्मार्ट जेबरा क्रोसिंग प्रोजेक्ट बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त कर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। तृतीय स्थान प्राप्त करने पर हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, छात्र तुषार, अंशु व एटीएल इंचार्ज मनजीत को सम्मानित किया। स्मार्ट जेबरा क्रोसिंग प्रोजेक्ट के तहत रोड़ एक्सीडैंट से बच सकते हैं। लोगों को रोड़ क्रोस करने में आसानी होती है। स्मार्ट जेबरा क्रोसिंग प्रोजेक्ट के तहत रैड लाइट होने पर रोड़ पर बैरियर ओपन हो जाता है जिससे गाड़ियाँ बैरियर से पहले रूक जाती हैं। जेबरा क्रोसिंग पर बूढ़े, बच्चे, दिव्यांग बैल्टमशीन के द्वारा बिना चले एक तरफ से दूसरी तरफ आसानी से पहुँच जाते हैं। तृतीय स्थान प्राप्त करने पर छात्र तुषार व अंशु को राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने ट्राफी व रू0 6000 का नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व विद्यालय स्टॉफ ने छात्र तुषार व अंशु का प्रातकालीन प्रार्थना सभा में स्वागत किया गया और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं और अपनी प्रतिभा को उजागर करते हैं।



राष्ट्रीय नैटबाल फेडरेशन कप में प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पकद जीते।

14वाँ राष्ट्रीय नैटबाल मैन एंड वोमैन फेडरेशन कप जो कि कलिंगा, भिवानी में 10 से 13 नवम्बर 2022 को आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के 3 खिलाड़ियों पलक, विधि व क्षितिज ने हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए हरियाणा प्रदेश को दोनो ही वर्गों में पहला स्थान दिलाकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। लड़कियों में हरियाणा की टीम ने पंजाब की टीम को 41-38 से लड़कों में भी पंजाब की टीम को 53-46 से हराकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। पलक, विधि, क्षितिज व नैटबाल कोच संसार दहिया का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल खरखौदा ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि विधि ने शिक्षा एवं खेलों में उच्चतम सफलता को अर्जित कर देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में से एक मीरिंडा हाउस दिल्ली में प्रवेश लिया है। इससे पहले भी विद्यालय से अनेक मेधावी एवं खेलों में अग्रणी विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों में विशेष उपलब्धि प्राप्त कर देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेकर जीवन में उच्चतम सफलताएँ प्राप्त की हैं तथा देश एवं प्रदेश में अच्छी सेवाएँ देकर उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं। नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि इससे पहले पलक व विधि साउथ एशियन नैटबाल प्रतियोगिता में व क्षितिज ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। भविष्य में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया। जिनकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



लगातार किया गया प्रयास कभी विफल नहीं जाता सचिन

प्रताप स्कूल खरखौदा के छात्र सचिन पुत्र हरेन्द्र का एम बी बी एस में चयन हुआ है। छात्र सचिन ने नेशनल एलीजीबिलिटी इनटरेंस टैस्ट फॉर मैडीकल अर्थात राष्ट्रीय मैडीकल पात्रता-परीक्षा को पास करते हुए अपने को एम बी बी एस के लिए चयनित करवाया। सचिन का चयन आइसीएमएस मैडिकल कॉलेज दिल्ली में हुआ है। सचिन के पिता हरेन्द्र सिंह ने कहा कि सचिन ने इस परीक्षा को पास करने के लिए कडी मेहनत की है। आज इसकी सफलता पर हम बहुत खुश हैं। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि सचिन एक होनहार छात्र रहा है। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि सचिन ने अपनी मेहनत एवं तपस्या के बलबूते पर इस परीक्षा में 720 में से 593 अंक प्राप्त करते कर अपनी योग्यता को सिद्घ किया है। इस अवसर पर सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, विद्यालय स्टॉफ व अपने माता-पिता को दिया। सचिन ने बताया मैं विशेष रूप से अपने शिक्षकवृंद नरेश कुमार बायोलॉजी, रोहताश फिजिक्स, सुक्रमपाल एवं सविता कैमेस्ट्री, आरती अंग्रेजी, हरिओम एवं मनोज कुमार हिन्दी, कश्मीर सिंह गणित एवं उपप्राचार्य नरेश कुमार का धन्यवाद किया। सभी ने सचिन कुमार, उसके पिता एवं ताउ जी को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। सचिन ने कहा कि लगातार किया गया प्रयास कभी विफल नहीं जाता। उसने इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत कडी मेहनत की है। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय स्टॉफ में काफी खुशी थी सभी ने सचिन को बधाई दी। विद्यालय में मिठाई बाँटकर खुशी मनाई।



नॉर्थ जॉन वुशु रैंकिंग सीरीज में प्रताप स्कूल खरखौदा की दीपिका ने स्वर्ण पदक जीता।

नॉर्थ जॉन वुशु रैंकिंग सीरीज जो कि श्रीनगर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की दीपिका ने जूनियर वर्ग में 56 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता दीपिका का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, मास्टर महेन्द्र रोहणा, जूडो कोच रोहित, अंतरराष्ट्रीय वुशु मैडलिस्ट अर्पणा व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने दीपिका को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने पर दीपिका का चयन राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के लिए है। राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में भी दीपिका से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। दीपिका इससे पहले भी 4 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। दीपिका ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया।



सोनीपत जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों का दबदबा।

सोनीपत जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य पदकों सहित कुल 23 पदक जीतकर ब्लॉक खरखौदा , प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में तनिश, दीपांशु, अक्षित, शौर्य, अरूण, प्रियांशु, अमित, कुशल, हिमांशु, मुकुल, राही, आदित्य, आदित्य तोमर, यशिका व तमन्ना ने स्वर्ण पदक, कपिल, भानु, मनीष, आयुषी व कुशल ने रजत तथा प्रथम, आवेश व पारस ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, वुशु कोच विनोद गुलिया, कुश्ती कोच आशीष, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि महम में 25 से 27 नवम्बर 2022 को आयोजित होगी के लिए हुआा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया।



हरियाणा राज्य स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के अर्नव ने स्वर्ण पदक जीता।

36वीं हरियाणा राज्य स्केटिंग अंडर 14 प्रतियोगिता जो कि 3 से 6 नवम्बर 2022 को पंचकुला में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के अर्नव ने इनलाइन क्लासिक फ्रीस्टाईल स्लोलम स्केटिंग इंवेट में स्वर्ण पदक जीत कर सोनीपत जिले, खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता अर्नव का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल खरखौदा, आनन्द दहिया पीजीटी हिस्ट्री, स्केटिंग कोच सुमनलता ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने अर्नव को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। स्केटिंग कोच सुमनलता ने बताया कि अर्नव का चयन राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता जो कि बेंगलूर में 11 से 22 दिसम्बर 2022 को आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अर्नव से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 पदक जीते।

31वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता जो कि श्रीनगर में 28 अक्तूबर से 02 नवम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 3 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में नवीन 90 किग्रा ने रजत पदक, रवि 60 व अमित 65 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में एसिसटैंट डायरेक्टर भारतीय खेल प्राधिकरण सोनीपत शिवानी व श्वेतो त्यागी, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। एसिसटैंट डायरेक्टर शिविन ने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा एवं खेल में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों का उज्ज्वल भविष्य है। श्वेतो त्यागी ने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा में खेलों के विकास के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण का खेलो इंडिया सैंटर है। यहाँ से प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार होकर देश व प्रदेश में पदक प्राप्त कर भारत व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रताप स्कूल खरखौदा व भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग के भारतीय खेलों को नई उंचाइयों पर ले जाया सकता है। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि ये खिलाड़ी पहले भी कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति व अपने माता-पिता को दिया।



प्रताप स्कूल खरखौदा के चहुँमुखी विकास मॉडल को पूरे भारत में अपनाना चाहिए शिविन ए डी साई

भारतीय खेल प्राधिकरण एनआरसी सोनीपत की एसिसटैंट डायरेक्टर शिविन व श्वेतो त्यागी ने प्रताप स्कूल खरखौदा में चल रही शिक्षा एवं खेल गतिविधियों को निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने विस्तार से शिक्षा, संस्कार, खेल गतिविधि एवं जैविक विधि द्वारा तैयार पौष्टिक भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण करने के दौरान विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की सुविधाओं को देखकर एसिसटैंट डायरेक्टर शिविन ने कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा एवं खेल में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों का उज्ज्वल भविष्य है। एक ही कैम्पस में 25 प्रकार के खेलों की सुविधा, छात्रावास के विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ आर्गेनिक शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन एवं दूध के लिए प्रताप डेयरी फॉर्म की व्यवस्था का होना चहुँमुखी विकास में सहायक है। पूरे भारतवर्ष में प्रताप स्कूल खरखौदा के मॉडल को अपनाकर विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों का चहुँमुखी विकास किया जाना चाहिए। एसिसटैंट डायरेक्टर साई श्वेतो त्योगी ने विद्यालय की शिक्षा, खेलों, चरित्र एवं व्यक्तित्व विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का अवलोकन करने उपरांत बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा भारतीय खेल प्राधिकरण के विजन प्रतिभा खोज की पहचान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रताप स्कूल खरखौदा व भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग के भारतीय खेलों को नई उंचाइयों पर ले जाया सकता है। मास्को इंटरनेशनल वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता प्रताप स्कूल खरखौदा की खिलाड़ी अपर्णा ने बताया कि मैंने विज्ञान संकाय में मैरिट भी प्राप्त की है। यह शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई सुसुविधाओं, प्राचार्य, शिक्षकवृंद, खेल प्रशिक्षक के विशेष सहयोग एवं मेरे माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है। विद्यालय में मेरे जैसे और भी अनेक विद्यार्थी हैं जो शिक्षा में मेधावी होने के साथ-साथ खेलों में भी पदक विजेता हैं।



देश के उत्थान के लिए अनुशासन एवं एकता सबसे जरूरी तीर्थ राणा

राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रताप स्कूल खरखौदा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा अंतरराष्ट्रीय पहलवान ने हरी झंडी दिखा कर रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया। तीर्थ राणा ने विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात् करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकसुत्र में पिरौने का कार्य किया था। हमारा भारतवर्ष उनके पद चिह्नों पर चलते हुए जल्द ही विश्व गुरू कहलाएगा। इसके लिए हम सभी का भी यह कर्तव्य बनता है कि हम अनुशासन में रहकर देश के उत्थान में सहयोग करें। इस अवसर पर तीर्थ राणा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता, समर्पण, संप्रभुता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, वरिष्ठ कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया, वॉलीवाल कोच सुनीता, वेटलिफ्टिंग कोच यशवीर व नैटबाल कोच दीपक व हरियाणा पुलिस विभाग से जोगेन्द्र एएसआई साइबर क्राइम ब्रांच, अपनी टीम के साथ विशेष सहयोग के लिए उपस्थित रहे। सोनीपत जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी ने रैली का निर्देशन करते हुए कहा कि भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक ने सच्चे विचार से संविधान की शपथ के अनुसार अपने कर्तव्यों को निर्वाह करके देश का सम्मान बढ़ाना चाहिए। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति उत्साहित करते हुए कहा कि आज ऐसे महान पुण्य आत्मा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती राष्ट्र मना रहा है जिन्होंने 365 टुकड़ों में बंटे भारत को एक कर एक भारत का निर्माण किया। लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने हमेशा राष्ट्र हित को सर्वोपरि सम्मान दिया। राष्ट्रीय एकता दिवस को जीवन में आत्मसात् करते हुए परिवार, समाज को राष्ट्रीय एकता के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। किसी भी प्रकार के लोभ-लालच या अन्य किसी भ्रांति के कारण राष्ट्रीय एकता को टूटने नहीं देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के 376 विद्यार्थी खिलाड़ियों ने विद्यालय से एकता के लिए दौड़ आरंभ कर शहर के मुख्य मार्गों से बस स्टैंड खरखौदा तक रैली निकाली।



राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रताप स्कूल खरखौदा के 5 खिलाड़ियों का चयन।

32वीं राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता जो कि 27 से 29 दिसम्बर 2022 को झारखंड में आयोजित होगी के लिए हरियाणा राज्य की टीम का ट्रायल 27 अक्तूबर 2022 को जींद में हुआ। इस ट्रायल में प्रताप स्कूल खरखौदा के 5 खिलाड़ियों प्रेम, नितिन, धीरज, मनीष व साहिल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना चयन उपरोक्त प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम में करवाया। खिलाड़ियों व थ्रोबॉल कोच रिंकू का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, जूडो कोच मोहित पंवार ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी खिलाड़ियों को 32वीं राष्ट्रीय जूनियर थ्रोबॉल प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाई दी तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। थ्रोबॉल कोच रिंकू ने बताया कि इनमें से 4 खिलाड़ी नितिन, साहिल, धीरज व प्रेम पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। इस बार भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



अभिभावक के सहयोग से विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास होगा प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में अभिभावक-अध्यापक मीटिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए अभिभावक एवं अध्यापक के विचारों का आदान-प्रदान होना अति आवश्यक है। साथ ही विद्यार्थी की पढा़ई एवं खेल की विकास रिपोर्ट, व्यवहार एवं विद्यालय में उपस्थिति आदि के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। अभिभावकों ने विद्यार्थी द्वारा घर पर गृहकार्य करने एवं परिवार के सदस्यों के साथ व्यवहार की जानकारी अध्यापक को दी। अध्यापक व अभिभावक विद्यार्थी को साथ लेकर दोनों भविष्य की योजना तैयार करते हैं। कुछ अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया गया कि अपने बच्चे की दैनिक डायरी नियमित चैक करके हस्ताक्षर करें, ऐसा करने से बच्चा नियमित कार्य करता है। अनेक अभिभावक इस अवसर पर प्राचार्य से भी मिले जिसमें अभिभावकों द्वारा विद्यालय में चल रही शिक्षा के साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की भी सराहना की। प्राचार्य ने बताया कि इससे हमारा उत्साह बढ़ता है। हम अधिक उर्जा और समर्पण के साथ कार्य करते हैं। अभिभावकों एवं अध्यापकवृंद से पूछने पर बताया कि अभिभावक-अध्यापक मीटिंग अति आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यार्थी भी अपने अनुभव अध्यापक एवं अभिभावक के सामने साँझा करते हैं। विद्यालय परिसर, शिक्षण विधि या घर पर किसी प्रकार की समस्या है तो उसके समाधान के लिए अभिभावक, अध्यापक कार्य करते हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति भी उपस्थित रहती है। अभिभावक आवश्यकतानुसार प्रबंधन समिति से मिलते हैं।



इंटर जिला कराटे प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 पदक जीते।

इंटर जिला कराटे प्रतियोगिता जो कि खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने सोनीपत जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 6 पदक जीत कर सोनीपत जिले को प्रतियोगिता में पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पदक विजेता खिलाड़ियों में मोहित मलिक 65 किग्रा, निखिल डबास 70 व केशव 40 ने स्वर्ण पदक, कार्तिक 45 ने रजत पदक तथा कुनाल राठी 50 व आयुषमान 45 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन।

प्रताप स्कूल खरखौदा में प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों द्वारा दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ दीपिका ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने विद्यार्थियों को इको फ्रेंडली दीपावली मनाने की शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम में प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने प्राइमरी विंग को घर पर बनाए रंग बिरंगो दीओं से सजाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा डांस, भाषण, कविता पाठ का भी आयोजन किया। विद्यार्थियों ने भाषण व कविताओं के माध्यम से बताया कि हम दीपावली क्यों मनाते हैं, दीपावली फुलझड़ियाँ, पटाखे जलाकर नहीं मनाई जाती है बल्कि अपनी परिवार के साथ समय बिताकर व खुशी मनाकर मनाई जाती है।



हरियाणा राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता में 8 पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

हरियाणा राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता जो कि 14 से 16 अक्तूबर, 2022 को सिरसा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 8 पदक जीत कर सोनीपत जिले, खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में रवि 60 किग्रा, अमित राठी 65, अमन 70, इशु 75, योगेश 80 व नितेश प्लस 90 ने स्वर्ण पदक, सौरभ 56 व हरदीप 85 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विदयालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, देवेन्द्र दहिया वरिष्ठ कुश्ती कोच हरियाणा खेल विभाग, खेलो इंडिया कुश्ती कोच टिंकू, वुशु कोच विनोद गुलिया व गुलाब सिंह आदि महानुभावों ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं हैं। खेल सुविधाओं के साथ-साथ छात्रावास में रहने, शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन की उत्तम व्यवस्था है। जिसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी निरंतर कठोर परिश्रम कर पदक प्राप्त करने में सफल होते हैं। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर विद्यालय के खिलाड़ियों ने जिले व प्रताप विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सीनियर वुशु प्रतियोगिता जो कि 28 अक्तूबर 2022 से जम्मू में आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। ये खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



राष्ट्रीय गेमस 2022 बॉक्सिंग में प्रताप स्कूल खरखौदा के बॉक्सर विनीत ने स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का मान बढ़ाया।

36वें राष्ट्रीय खेल 2022 जो कि गुजरात में आयोजित हुए जिसमें बॉक्सिंग में प्रताप स्कूल खरखौदा के बॉक्सर विनीत दहिया ने 80 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता बॉक्सर विनीत दहिया का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बॉक्सर विनीत दहिया के दादा चंदराम दहिया, ताउ बलजीत दहिया, पिता कुलदीप दहिया, भाई आर्यन, अंकुश ठेकेदार, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन, राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान शादिक हुसैन व साथी खिलाड़ियों ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बॉक्सिंग कोच संदीप लखी ने बताया कि विनीत ने इससे पहले 2 बार अंतरराष्ट्रीय व 8 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनकी मेहनत पर हमें पूरा विश्वास है कि ये पहलवान भविष्य में ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोश्न करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि खिलाड़ियों की सफलता में प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ-साथ खेल विभाग हरियाणा प्रदेश एवं भारतीय खेल प्राधिकरण का भी विशेष योगदान है। समय – समय पर आवश्यक संसाधनों के साथ-साथ अच्छा मार्गदर्शन भी उपलब्ध रहता है। इसलिए हम हरियाणा सरकार एवं भारत सरकार के आभारी हैं। बॉक्सर विनीत दहिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा प्राप्त हो रही हैं।



क्रांतिकारी पर्वतारोही नीतीश दहिया हम सभी का प्रेरणास्रोत प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

क्रांतिकारी, देश प्रेमी, समाजसेवी, निडर, युवाओं के प्रेरणास्रोत, मात्र 22 वर्ष की आयु में अनेक कीर्तिमान स्थापित करने वाले पर्वतारोही क्रांतिकारी नीतीश दहिया को प्रताप विद्यालय शिक्षा समिति पदाधिकारी, सदस्यगण, सुरेश बूरा, सेवानिवृत्त प्राचार्या कन्या महाविद्यालय खरखौदा, मानव अधिकार सरंक्षण संघ के प्रतिनिधि सत्यवीर आर्य, प्रताप विद्यालय शिक्षकवृंद एवं विद्यार्थियों ने हवन कर भावभीनी श्रदांजलि दी। इस अवसर पर सभी ने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि युवा दिलों की धड़कन, हमारे विद्यालय परिवार के सदस्य वीर क्रांतिकारी नीतीश दहिया को अपने श्री चरणों में स्थान दे। परमात्मा, समाज को ऐसा श्रेष्ठ पुत्र देने वाले हमारे इस यशस्वी समाज सेवा में समर्पित परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विद्यालय के विद्यार्थियों ने काव्य पाठ द्वारा नीतीश दहिया को श्रदांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने कहा कि धार्मिक, सामाजिक कर्तव्यों के पुरोधा, युवाओं के मागदर्शक, विद्यालय के पूर्व निडर एवं जज्बाती छात्र, कीर्तिमान स्थापित करने वाले क्रांतिकारी पर्वतारोही नीतीश दहिया हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। नीतीश दहिया जब भी किसी कार्य की योजना बनाते थे तो विद्यालय में आकर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया एवं प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य से विचार विमर्श करते थे। विद्यालय की तरफ से हर बार वैचारिक एवं आर्थिक सहयोग दे करके हम नीतीश का इसी दुर्घटना के डर के साथ उत्साह बढ़ाते थे। क्योंकि दूसरी बार विश्व की सबसे उंची चोटी एवरेस्ट पर चढ़ाई चढ़ने से पहले नीतीश ने बतलाया था कि रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त शव देखने को मिले हैं। हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि नीतीश दहिया ने समाज-उत्थान के जो स्वप्न देखे थे उनको पूरा करके ही हम उन्हें सच्ची श्रदांजलि अर्पित करें। इस अवसर पर प्राचार्य ने स्थानीय एवं नीतीश के साथी युवाओं से अनुरोध किया कि नीतीश दहिया के द्वारा समाज उपयोगी संचालित कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए प्रताप विद्यालय परिवार यथासंभव हमेशा आपके साथ सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।



आल इंडिया पुलिस गेमस में मेडल प्राप्त कर बढ़ाया प्रताप स्पोटर्स क्लब एवं सीआइएसएफ का मान-सम्मान प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

आल इंडिया पुलिस गेमस 2022 जो कि दिल्ली में आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के खिलाड़ी विशाल मलिक जूडो खेल में प्लस 100 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने विभाग सीआइएसएफ, हरियाणा प्रदेश, प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता विशाल मलिक का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, वुशु कोच आशीष मेहला, हैंडबाल कोच कृष्ण मेहला, अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी अक्षित तोमर, सूरत सिंह, मोहित सांगवान, जूडो कोच रोहित एवं मोहित पंवार ने मिठाई खिलाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विशाल मलिक को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश, प्रदेश, अपने विभाग सीआइएसएफ का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विशाल मलिक ने बताया कि मैंने नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई प्रताप विद्यालय में की और साथ-साथ में जूडो खेल का भी अभ्यास करता रहा। शिक्षा एवं खेलों के आधार पर मेरा चयन सीआइएसएफ में खेल कोटे से हुआ। वर्तमान में सीआइएसएफ में जूडो टीम का सदस्य हूँ। भविष्य में और अच्छी मेहनत कर मैं अपने सीआइएसएफ विभाग और अपने प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा का मान-सम्मान बढ़ाउँगा। जूडो कोच मोहित पंवार ने बताया कि विशाल मलिक एक बेहतरीन खिलाड़ी है इससे पहले भी विशाल मलिक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। विशाल का चयन राष्ट्रीय गेमस जो कि अक्तूबर 2022 में गुजरात में आयोजित होंगे के लिए हुआ है। राष्ट्रीय गेमस 2022 में भी विशाल मलिक से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



छात्रावास की उत्तम डाइट, अच्छी खेल सुविधायें एवं कुशल प्रशिक्षण के कारण हम विजेता बनते हैं मोहित खरब

हरियाणा राज्य स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि कुरूक्षेत्र में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत व 3 कांस्य पदकों सहित कुल 5 पदक जीत कर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 19 आयुवर्ग में मोहित खरब 64 किग्रा ने स्वर्ण पदक, प्रिंस 60 ने रजत पदक, अशोक कुमार 75 व आशीष कुमार 75 ने कांस्य पदक, अंडर 17 में रीद्धिमन 80 किग्रा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश् दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी एवं नवीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में विद्यालय, माता-पिता, जिला सोनीपत, प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाने की शुभकामनाएँ दीं। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मोहित खरब ने बताया कि छात्रावास में उत्तम डाइट, रहने की सुन्दर व्यवस्था, अच्छी खेल सुविधाओं, योग्य एवं समर्पित कुशल प्रशिक्षण के कारण हम खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर मेडल प्राप्त करने में सफल होते हैं। हम विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का अभ्यास करते हैं।



विद्यार्थियों की सफलता बढ़ाती है हमारा उत्साह प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

छात्र अजय एनइइटी की परीक्षा में 720 में से 645 अंक प्राप्त कर माता-पिता, शिक्षकवृंद एवं विद्यालय का अरमान पूरा किया। अजय कुमार अपनी माता कुन्ती देवी एवं पिता रणबीर सिंह के साथ विद्यालय में पहुँचे। विद्यालय में पहुँचकर अजय कुमार ने शिक्षकवृंद को माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राचार्य एवं शिक्षकवृंद द्वारा भी अजय कुमार माता कुन्ती देवी एवं पिता रणबीर सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अजय कुमार ने बताया कि मैंने प्रताप विद्यालय में आठवीं कक्षा में प्रवेश लिया। प्रथम दिन से ही विद्यालय का पठन-पाठन, योग्य एवं कर्मठ शिक्षकवृंद का समर्पण मुझे बहुत अच्छा लगा। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कक्षा अध्यापक, विषय अध्यापक तथा विद्यालय में सेवारत्त लाइब्रेरिन के सहयोग की प्रशंसा की। अजय की माता कुन्ती देवी जो कि साधारण गृहीणी हैं उन्होंने बताया कि मैं लगातार अजय के सभी अध्यापकों से मिलकर अजय के पठन-पाठन एवं अनुशासन की जानकारी लेती रही। शिक्षकवृंद द्वारा सदैव मुझे सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ। अजय कुमार घर पर निरंतर पढ़ाई में लगनशील रहता था। मैंने कभी उसे पढ़ने के लिए उत्साहित करने की आवश्यकता नहीं रही। अजय कुमार के पिता जी श्री रणबीर सिंह सेना से नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हैं ने जानकारी दी कि अजय कुमार बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि वाला बालक रहा है। अजय कुमार के माता-पिता ने अजय की सफलता में प्रताप विद्यालय एवं शिक्षकवृंद का बहुत बड़ा सहयोग बताया। अजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, विद्यालय स्टॉफ, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व अपने माता-पिता को दिया। अजय ने बताया कि उसने प्रताप स्कूल खरखौदा में कक्षा आठवीं में प्रवेश लिया था और सत्र 2018-19 में कक्षा बारहवीं 90 प्रतिशत अंको से पास की। कक्षा दसवीं ने उसने 10 सीजीपीए प्राप्त करते हुए पास की। अजय ने सभी अध्यापकों का विशेष आभार व्यक्त किया। अजय ने बताया कि उनके पिता रनबीर सिंह आर्मी से सेवानिवृत्त सूबेदार हैं तथा माता कुन्ती गृहीणी हैं। अजय के माता-पिता ने बताया कि अजय इस सफलता से पूरे परिवार व क्षेत्र खरखौदा में खुशी का माहौल है। अजय एक सफल डॉक्टर बन देश की सेवा करेगा। उन्होंने कहा कि अजय की सफलता में प्राचार्य धर्म प्रकाश, प्रताप विद्यालय स्टॉफ सदस्यों का बहुत योगदान है इसके लिए मैं और मेरा परिवार इन सबके बहुत आभारी हैं। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने कहा कि विद्यालय में शिक्षार्थ विद्यार्थियों की सफलता निरंतर हमें उत्साहित करती रहती है जिसके परिणामस्वरूप हम सभी शिक्षकवृंद और अधिक उत्साहित हो करके पूरी लगन, निष्ठा एवं समर्पण के साथ विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं। हम परमात्मा से कामना करते हैं कि अजय योग्य, समर्पित डॉक्टर बनकर देश की सेवा करे। इस अवसर पर विशेष रूप से द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, शिक्षकवृंद उपप्राचार्य नरेश कुमार, अंग्रेजी अध्यापिका आरती, नरेश चौहान, हरबीर, राजेश, अजमेर, फिजिक्स अध्यापक रोहताश, आनंद, विज्ञान अध्यापिका गीता, हिन्दी अध्यापक फुल कंवार, हरिओम, सुरेश देवी, गणित अध्यापक मोहित, प्रोमिला, लाइब्रेरियन विनोद बाल्याण, शारीरिक शिक्षक कुलदीप ने भी अजय कुमार को आशीर्वाद दिया । अजय कुमार की कुन्ती देवी एवं पिता रणबीर सिंह का सहयोग एवं उत्साहवर्धन के लिए आभार व्यक्त किया।



जीवन में उच्चतम सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य एवं अनुशासन के साथ अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए तीर्थ राणा

सोनीपत जिला स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, फैनसिंग, थ्रोबॉल, वेटलिफ्टिंग, कराटे, नैटबाल, आर्चरी, क्रिकेट, ताएक्वांडो, शूटिंग, कबड्डी, एथलेटिक्स, वालीबॉल, कोरफबॉल आदि में प्रताप स्कूल खरखौदा के 436 खिलाड़ियों ने भाग लेकर 161 खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान, 105 ने द्वितीय व 55 ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया। सभी विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों का विद्यालय प्रांगण मे भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत जिला अध्यक्ष, हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव, हरियाणा पेचिंग सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान तीर्थ राणा, अंतरराष्ट्रीय पहलवान परमजीत यादव कॉमनवेल्थ मैडलिस्ट, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, मास्टर महेन्द्र रोहणा ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बुके भेंट कर तीर्थ राणा व परमजीत यादव कॉमनवेल्थ मैडलिस्ट का स्वागत किया। इस अवसर पर तीर्थ राणा ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए धैर्य के साथ अनुशासन में रहकर अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व महान टैनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर भी धैर्य व मेहनत के दम पर खेल में बुलंदियों पर पहुँचे हैं। तीर्थ राणा ने कहा कि हम सभी ने अपने माता-पिता व गुरूजनों का मान-सम्मान करना चाहिए। इन्हीं के आशीर्वाद व सहयोग से हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं भी कई वर्षों तक प्रताप स्कूल खरखौदा में ही अपने गुरू द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा की देख-रेख में कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रताप विद्यालय के विद्यार्थी संस्कार, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्रों में अपनी बौद्धिक एवं शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगे का सम्मान बढ़ाते रहते हैं। यह मेरे लिए विशेष गर्व का विषय है। उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।



सोनीपत जिला स्कूली शूटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियो ने 6 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय स्कूली शूटिंग प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण व 2 रजत पदक सहित कुल 6 पदक प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 एयर राइफल में शौर्य ने स्वर्ण व तनिश ने रजत पदक, अंडर 17 एयर राइफल में मयंक गहलोत ने स्वर्ण व पुलकित ने रजत, एयर राइफल ओपन साइट में शिवम धामा ने स्वर्ण, अंडर 19 एयर पिस्टल में अक्षिता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, गुरबच्चन सिंह बाबेहली, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पंजाब, शूटिंग कोच संदीप व अभिभावकों ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गुरबच्चन सिंह बाबेहली, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पंजाब ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यहाँ के बच्चे खेल एवं शिक्षा में सदैव अग्रणी रहेंगे। एक स्कूल प्रांगण में 24 प्रकार की खेल गतिविधियाँ करवाना छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए डेयरी से दूध, आर्गेनिक भोजन का प्रबंध करना अपने आप में चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसलिए मैं विद्यालय की प्रबंधन समिति, शिक्षकवृंद, खेल प्रशिक्षकों को साधुवाद देता हूँ। इस अवसर पर शूटिंग कोच संदीप ने बताया इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता जो कि फरीदाबाद में आयोजित होगी के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सोनीपत जिले का नाम रोशन करेंगे। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रताप स्पोटर्स स्कूल के खिलाड़ी बढ़ाएँगे जिले का सम्मान द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया

सोनीपत जिला स्तरीय स्कूली ताएक्वांडो प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 5 रजत व 7 कांस्य पदक सहित कुल 21 पदक जीतकर खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 आयुवर्ग में सुशांत 25 किग्रा ने स्वर्ण पदक, सक्षम 27, ध्रुव 38 ने रजत पदक व चिराग 35 व यश प्लस 41 ने कांस्य पदक, अंडर 17 में अनिक 35, सागर 41, वार्गिश 55, शिवम 59, प्रिंस 68, सुमित 73 ने स्वर्ण पदक, अंकित 48, कुनाल 51, देव प्लस 78 ने रजत पदक, प्रतीक 45, नवीन 63, विशाल 78 ने कांस्य पदक, अंडर 19 में दिवेश 51, हिमांशु 55 ने स्वर्ण पदक, अमन 48 व निखिल 59 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, ज्योति बरोणा व ताएक्वांडो कोच देवराज मलिक ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 17 से 20 अक्तूबर 2022 को करनाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ताएक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सोनीपत जिले का नाम रोशन करेंगे। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



सोनीपत जिला स्कूली नैटबाल प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखौदा ने जीती।

सोनीपत जिला स्तरीय स्कूली नैटबाल प्रतियोगिता अंडर 17, जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रताप स्कूल खरखौदा की अंडर 19 व अंडर 14 की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से मयंक, हर्ष, प्रदीप व हितेश का अंडर 19 की टीम में, नकुल, अमन, ध्रुव व शुभम का अंडर 17 की टीम में तथा करन, कार्तिक, वैभव, हर्ष व जतिन का अंडर 14 राज्य स्तरीय नैटबाल प्रतियोगिता के लिए सोनीपत जिले की टीम में चयन हुआ है। लड़कियों की अंडर 19 राज्य स्तरीय नैटबाल प्रतियोगिता के लिए पलक, निशिता व निशु, अंडर 17 में वंशिका व अंडर 14 में कशिश का चयन हुआ है। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नैटबॉल कोच संसार दहिया ने बताया कि इस 30 सितम्बर से 02 अक्तूबर को झज्जर में लड़कों की व 27 से 29 सितम्बर 2022 को रेवाड़ी में लड़कियों की राज्य स्तरीय नैटबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। इन प्रतियोगिताओं में भी ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सोनीपत जिले का नाम रोशन करेंगे। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



सोनीपत जिला स्कूली वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 19 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय स्कूली वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि गन्नौर, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण, 5 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 आयुवर्ग में आदित्य, अक्षित, कृष, प्रथम, तमन्ना ने स्वर्ण पदक, मनीष व शौर्य ने रजत पदक तथा भानुप्रताप ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर 19 आयुवर्ग में तनिश, कपिल, दीपांशु, आवेश, कुशल, हिमांशु, अरूण व आयुषी ने स्वर्ण पदक, सक्षम, जतिन व पारस ने रजत पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़यों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, नैटबाल कोच संसार दहिया, वेटलिफ्टिंग कोच सुमित ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वेटलिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि 10 से 12 अक्तूबर 2022 को यमुनानगर में आयोजित होगी के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



सोनीपत जिला कराटे प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 22 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय स्कूली कराटे प्रतियोगिता जो कि गोहाना सोनीपत में दिनांक 12 से 14 सितम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 22 पदक प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 आयुवर्ग में तान्या 34 किग्रा, आर्यन 40, वंशु डाबास 45, लक्ष्य दहिया 50, नकुल 55, जयेश 60 व तरूण 30 ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 में केशव 40, भविष्य 45, मोहित मलिक 70, सचिन 82 ने स्वर्ण पदक, कुनाल राठी 50, गजेन्द्र 58, वैभव 66 रजत पदक व लोकेश 54 ने कांस्य पदक, अंडर 19 में अंकिता 64, सन्नी 45, कुनाल 58, हर्ष फोगाट 78 ने स्वर्ण पदक, मुस्कान 48 व दिवस 54 ने रजत पदक तथा पलक 44 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़यों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, राष्ट्रीय बॉक्सिंग पदक विजेता प्रशांत, कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल, नैटबाल कोच संसार दहिया, वेटलिफ्टिंग कोच सुमित ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय लड़कों की कराटे प्रतियोगिता जो कि 10 से 12 अक्तूबर 2022 को यमुनानगर, व लड़कियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि रोहतक में 14 से 16 अक्तूबर को आयोजित होगी के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



सोनीपत जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 21 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में दिनांक 12 से 14 सितम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के बॉक्सरों ने 7 स्वर्ण, 7 रजत व 7 कांस्य पदकों सहित कुल 21 पदक प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 आयुवर्ग में देव शर्मा 60 किग्रा, रीद्धिमन 80, साक्षी 54 व हंसिका 60 ने स्वर्ण पदक, रोहित 57, अर्नव 66, जतिन 70, सक्षम प्लस 80 ने रजत पदक, हर्ष दत्त 75, अंशु 52 ने कांस्य पदक, अंडर 19 में मोहित 64, प्रिंस 60 व प्रांजल 46 ने स्वर्ण पदक, हर्ष प्लस 91, कुनाल 50 ने रजत पदक, अंशु 52, जतिन 56, यश 64, नितिन 69, कृष 75, व आर्यन 91 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़यों को विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन व विरेन्द्र रोहणा ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच संदीप लखी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले बॉक्सरों का चयन राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 19 से 21 सितम्बर 2022 को कुरूक्षेत्र में आयोजित होगी के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी इन बॉक्सरों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



सोनीपत जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवानों ने 20 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो कि भदाना में दिनांक 14 सितम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवानों ने 6 स्वर्ण, 9 रजत व 5 कांस्य पदकों सहित कुल 20 पदक प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 आयुवर्ग में नैतिक 48 किग्रा, अमन 71 व उमेश 80 ने स्वर्ण पदक, इशान 51, विराट 71, अनुज 92 व पारूल 45 ने रजत पदक, नवीन 51, शुभम 48, मोक्ष 67, आशीष 60 व दीपांशु 80 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर 19 आयुवर्ग में प्रियकांत 61, यश 63 व मोहित 92 ने स्वर्ण पदक, दीपांशु 65, सौरभ 67, आदित्य 74, प्रशांत 77 आर्यन 87 ने रजत पदक किया। सभी पदक विजेता खिलाड़यों को विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, वरिष्ठ कुश्ती कोच एवं कार्यकारी जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र दहिया खेल विभाग हरियाणा, कुश्ती कोच संदीप बिधलान, सोनू दहिया, मोहन, प्रदीप, टिंकू, रामधन भैसरूँ कलां व विकास शर्मा बिजनैसमेन असम ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कुश्ती कोच सोनू दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवानों का चयन राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी इन पहलवानों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। पहलवानों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



छात्रा मानसी का एमबीबीएस में चयन हमारे लिए गर्व की बात प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

छात्रा मानसी का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ। मानसी ने बताया कि एनइइटी की परीक्षा में 720 में से 638 अंक प्राप्त किए। मानसी ने इसका श्रेय अपनी कठोर मेहनत, विद्यालय स्टॉफ, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व अपने माता-पिता को दिया। मानसी ने बताया कि उसने प्रताप स्कूल खरखौदा में नर्सरी कक्षा में प्रवेश लिया। प्रति वर्ष अपनी कक्षा में सदैव पहले तीन स्थान प्राप्त किए। बारहवीं कक्षा 94.8 अंकों के साथ पास की। मानसी ने कहा कि हमें लक्ष्य निर्धारित करके उनको प्राप्त करने के लिए निरंतर अधिक मेहनत करनी चाहिए। परीक्षा में अगर कम अंक भी आ जाएं तो हतोत्साहित नहीं होना चाहिए अपितु और अधिक मेहनत करके सफल होने का प्रयास करना चाहिए। मानसी ने अन्य विद्यार्थियों को अच्छी मेहनत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। मानसी ने कहा कि हमें अपने शिक्षकवृंद पर पूर्ण विश्वास कर ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। एनसीआरटी की बुक्स को अधिक से अधिक फोलो करना चाहिए और कडी से कडी मेहनत करनी चाहिए। इस अवसर पर मानसी ने अपने नर्सरी से बारहवीं तक पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों का विशेष आभार व्यक्त किया। मानसी की माता जी साधारण गृहीणी हैं व पिता जी दिल्ली डीटीसी में चालक हैं। इस अवसर पर मानसी के माता-पिता ने बताया कि मानसी की इस सफलता से पूरे परिवार व गाँव कंवाली मे खुशी का माहौल है। मानसी ने कक्षा नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक प्रताप स्कूल खरखौदा में पढ़ाई की है। मानसी एक सफल डॉक्टर बन देश की सेवा करेगी। मानसी की सफलता में प्राचार्य धर्म प्रकाश, प्रताप विद्यालय स्टॉफ सदस्यों का बहुत योगदान है इसके लिए मैं और मेरा परिवार इन सबके बहुत आभारी हैं। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि मानसी अल्प आयु से ही मेधावी, अनुशासित, संस्कारवान छात्रा रही है। जिसके परिणामस्वरूप उसने विद्यालय, माता-पिता का डॉक्टर बनने का स्वप्न पूरा किया है। हम परमात्मा से कामना करते हैं कि वह योग्य, समर्पित डॉक्टर बनकर देश की सेवा करे।



जिला स्तरीय फैनसिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल का दबदबा।

सोनीपत जिला स्तरीय फैनिसंग प्रतियोगिता हो जो कि खरखौदा, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 10 रजत व 17 कांस्य पदकों सहित कुल 38 पदक जीतकर ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 में गौरव ने स्वर्ण व रजत, मानव, युवराज व आकाश ने स्वर्ण पदक, योगेश व गौरव ने रजत, अमन, पुनीत, शिवम व आकाश ने कांस्य पदक, अंडर 17 में साहिल, रेमंत, आरूष व दीपिका ने स्वर्ण पदक, रोहित, केशव व वंशिका ने रजत पदक, जतिन, पुलकित, जय लाकड़ा, लक्ष्य ने कांस्य पदक, अंडर 19 में गौरव, अंकित, मंजेश व अंकित ने स्वर्ण पदक, निखिल व कुलदीप ने रजत पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़यों को विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, फैनसिंग कोच लोकेश राणा, वार्डन सतबीर व गुरदयाल सिंह, प्रमोद ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर फैनसिंग कोच लोकेश राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



हिन्दी की बिंदी एवं हिन्दी भाषा को प्रयोग कर सम्मान देना चाहिए सुनीता डागर

आज हिन्दी दिवस पर कविता के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत करते हुए हिन्दी अध्यापिका सुनीता डागर ने कहा कि 14 सितम्बर को हम हिन्दी दिवस के रूप में मनाते हैं। संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 के अंतगर्त हिन्दी को आज के दिन 1949 को राजभाषा का दर्जा मिला। लेकिन आज तक हिन्दी को बोलने में कुछ अंग्रेजी प्रेमी हीनता महसूस करते हैं। जबकि हिन्दी भाषा सैद्धांतिक एवं वैज्ञानिक भाषा है। वर्णमाला में जैसा उच्चारण है वैसा ही शब्द और वाक्यों मे प्रयोग होता है दूसरी कई भाषाओं में ऐसा नहीं है। इसलिए हिन्दी भाषा का प्रयोग कर गौरवांवित महसूस करना चाहिए। इसी विषय पर उन्होंने एक कविता पेश की। उपस्थित शिक्षकवृंद एवं विद्यार्थियों ने कविता का आनंद लेते हुए हिन्दी के महत्त्व को समझा। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा की मधुरता, सरलता एवं वैज्ञानिकता के साथ सीखने एवं प्रयोग करने के लिए उत्साहित रहना चाहिए। हिंदी बीच भँवर में फँसी खड़ी थी नाम बताया हिंदी वो बोली में अपनों की त्यागी मुझ-सा नहीं, कोई अभागी मेरे अपनों ने ही मुझको आज दिया दुत्कार अंग्रेज़ी को गोद ले लिया करते उसका लाड़ हिंद के वासी लगे भूलने कहाँ लगे अनुस्वार बिना झिझक के पूछ रहे कैसे लिखें संसार राजभाषा का दर्जा पाया मैंने अपने संविधान में फिर मुझे बोलने पर शर्मिंदा क्यों हो हिंदुस्तान में? सबसे सरल वैज्ञानिक भाषा मुझे जगत ने माना है जो बोली वो लिखी जाती ऐसा, मेरा ताना-बाना है। चाहिए सीखनी भिन्न-भिन्न भाषा शौक से पालो ये अभिलाषा जहाँ जरूरत हिंदी की हो वहाँ तो चमके मेरी आभा मात्र दिवस मनाने भर से घाव न ये भर पाएगा दो राज़भाषा को राजा-सा दर्जा तभी हिंदी का स्वर्णिम युग आएगा। विद्यालय प्रताप सिंह मैमोरियल सी सै स्कूल, खरखौदा, सोनीपत हिंदी अध्यापिका सुनीता डागर



जिला स्तरीय स्कूली थ्रोबॉल प्रतियोगिता प्रताप स्कूल खरखौदा ने जीती।

अंडर 14 सोनीपत जिला स्तरीय स्कूली थ्रोबॉल प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में दिनांक 12 सितम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की टीम ने डीपीएस पब्लिक स्कूल की टीम को 15-11 से हराकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रागंण में राष्ट्रीय थ्रोबॉल पदक विजेता साहिल ने फूल माला पहनाकर व कुशल राज्य स्तरीय पदक विजेता ने मिठाई खिलाकर विजेता खिलाड़ियों एवं कोच रिंकू का स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों से प्रताप विद्यालय छात्रावास में रहकर शिक्षा, संस्कार ग्रहण करते हुए खेलों का विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं। चौ0 प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति द्वारा छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए ऑर्गेनिक भोजन, दूध एवं दूध से बने हुए दही, पनीर, मिठाईयों आदि के लिए 450 गाय-भैसों की दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया हुआ है। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से सूर्या, जश्न, नमन, जतिन, ईशांत, दक्ष, सूर्यवंश, ईशांत, रीतिक, साहिल व आदित्य ने भाग लिया। बेहतरीन प्रदर्शन करने उपरांत प्रताप स्कूल खरखौदा के सूर्या, जश्न, नमन, जतिन, ईशांत व दक्ष का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सोनीपत जिले की टीम में चयन हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कडी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाऐं प्राप्त हो रही हैं।



प्रताप विद्यालय का विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए उत्तम प्रयास विजय सिंह यादव

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई पंचकुला विजय सिंह यादव ने कहा कि हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि चौ प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति शिक्षा, संस्कार एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए अति उत्साह से प्रयासरत है। खिलाड़ियों के परिणामों को जाँचने उपरांत मुझे बहुत ही सुखद अनुभव है कि प्रताप विद्यालय में विद्यार्थियों को सभी प्रकार की शिक्षा एवं खेलों की सुविधाएँ उत्तम हैं। यहाँ के खेलों के प्रशिक्षक एवं अध्यापक मेहनती, योग्य एवं समर्पित हैं जिसके परिणामस्वरूप शिक्षा एवं खेलों मे सफलता के परिणाम सराहनीय हैं। राष्ट्रीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता जो कि केरल में दिनांक 1 से 6 सितम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीतकर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में लड़कियों में अपर्णा ने 52 किग्रा में स्वर्ण पदक, लड़कों में यश 52 किग्रा, अमन 65 व कुशल 75 ने स्वर्ण पदक, हर्षित 70 ने रजत पदक तथा आदर्श 80 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में विजय सिंह यादव क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई पंचकुला, मोहित कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतन पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी होनहार खिलाड़ी हैं इससे पहले भी अपर्णा ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अन्य सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। भविष्य में भी इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है।



ब्लॉक स्तरीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा का दबदबा।

ब्लॉक स्तरीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 25 स्वर्ण, 4 रजत व 1 कांस्य पदक सहित 30 पदक जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करके प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 में जय 42 किग्रा ने, आयुष 36, कार्तिक 38, रक्षित 30, शुभम 48 ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 में आशीष 46, श्रीकांत 50, साक्षी 54, हंशिका 60, सक्षम 80, रिद्धिमन 80, अंशु 52, जतिन 70, देव 60, अर्नव 66, रोहित 57, हर्ष 70, निधि 91 ने स्वर्ण पदक, जांशु, 48, देव 57, कार्तिक 64 व हर्ष 54 ने रजत पदक, चिराग 63 ने कांस्य पदक, अंडर 19 में प्रिंस 60, प्रांजल 48, कृष 75, नितिन 66, आर्यन 91, जतिन 54 व हर्ष प्लस 90 ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, खेलों इंडिया बॉक्सिंग कोच नवीन व संदीप लखी प्रताप स्कूल ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच संदीप ने बताया कि स्कूली खेल प्रतियोगिताएँ स्कूल स्तर से आरंभ होती हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक होती रही हैं। वर्तमान सत्र 2022-23 में समाचार-पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि स्कूल गेम फेडरेशन इंडिया को तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है जिसके कारण स्कूली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएँ होने में संशय बना हुआ है। इससे पूरे भारतवर्ष के विद्यार्थी मायूस हैं। अत: भारत सरकार द्वारा इस विषय को जल्द से जल्द सुलझा कर स्कूली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।



राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवानों ने 2 पदक जीते।

अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती जो कि कोची, केरल में दिनांक 02 से 04 सितम्बर 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवानों ने 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित कुल 2 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, जिला सोनीपत, ब्लॉक खरखौदा व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता पहलवानो में नितेश जागसी 97 किग्रा ने स्वर्ण पदक व विशाल धनखड 72 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता दोनों पहलवानों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कुश्ती प्रशिक्षक संदीप दहिया साई, देवेन्द्र दहिया वरिष्ठ कुश्त कोच खेल विभाग हरियाणा, कुश्ती प्रशिक्षक संदीप बिधलान, संदीप, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, जूडो कोच मोहित पंवार व रोहित ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता पहलवानों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इससे पहले नितेश ने एशियन कैडेट प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में भी दोनों ही पहलवानों से और भी अच्छे प्रदर्शन कर पूरी-पूरी उम्मीद है। नितेश व विशाल ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



ब्लॉक स्तरीय स्कूली योगा प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा ओवरआल चैम्पियन।

ब्लॉक स्तरीय स्कूली योगा प्रतियोगिता जो कि खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में ओवरआल चैम्पियन रहते हुए प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। लड़कियों में अंडर 14 आयुवर्ग में नीशू ने द्वितीय, अश्मिता ने तीसरा व अश्मिता ने पाँचवा स्थान, अंडर 17 में रूपल ने दूसरा, ज्योति ने तीसरा, सोनाली ने चौथा व मानसी ने पाँचवा स्थान अंडर 19 में नैंसी ने पहला, यशिका ने तीसरा, शीतल व निकिता ने चौथा व दीक्षा ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया। लड़कों में अडर 14 में मानव ने पहला, निशांतु ने तीसरा, देव ने चौथा व हर्षित ने पाँचवा स्थान, अंडर 17 में आर्यन ने पहला, वेदांत ने दूसरा, प्रांजल ने तीसरा, जतिन ने चौथा व मनीष ने पाँचवा स्थान, अंडर 19 में आयुष ने पहला, हिमांशु ने दूसरा, आर्यन ने तीसरा, उज्जवल ने चौथा व जयेश ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, डॉ दीपिका, कुश्ती कोच संदीप दहिया, वेदपाल पीटीआई, योगा अध्यापिका ज्योति व सुप्रज्ञा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।



हरियाणा राज्य पेंचकसिलात खेल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 31 पदक जीते।

हरियाणा राज्य पेंचकसिलात खेल प्रतियोगिता जो कि 26 से 28 अगस्त 2022 को बरवाला, हिसार में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण, 7 रजत व 7 कांस्य पदकों सहित कुल 31 पदक जीत कर सोनीपत जिले को प्रतियोगिता में तीसरा स्थान दिलाकर, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्रीटीन वर्ग में धीरज 28 किग्रा, आयुषमान शर्मा 42, मोनू 44, लक्ष्य 48, अनंत वत्स 54, गजेन्द्र 58 व हेमंत 56 ने स्वर्ण पदक, आर्यन 40 व लोकेश 44 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में वंशु डबास, लक्ष्य 51, लोकेश 54, नकुल 57 व रोनक 60 ने स्वर्ण पदक, जयेश 45 व निखिल 69 ने रजत पदक, शुभम 36, केशव 39, हर्षित 48 ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में कुनाल राठी 47, मनप्रीत सिंह 67, अभिषेक 75 व सचिन प्लस 100 ने स्वर्ण पदक, राहुल 39, भविष्य 43 व मोहित मलिक 71 ने रजत पदक, विनीत 63 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अकाश 90 व पारस प्लस 113 ने रजत पदक व आदित्य 80 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कोच जगमेन्द्र पांचाल व कुश्ती कोच मोहन ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 पदक जीते।

राष्ट्रीय कुराश कैडेट एंड जूनियर कुराश प्रतियोगिता जो कि रोहतक में दिनांक 26 से 28 अगस्त 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक जीत कर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कैडेट वर्ग में प्रिंस 50 किग्रा व जतिन दलाल 65 ने स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग में चिराग 50 किग्रा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, उपप्राचार्य नरेश कुमार, कॉमनवेल्थ वेटलिफटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सीमा, जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता प्रवीन, कोच मोहित पंवार, रोहित दहिया, खिलाड़ी जतिन के पिता संदीप दलाल, दादा रामकंवार दलाल, ताउ रणबीर दलाल, खिलाड़ी प्रिंस के फूफा जोगेन्द्र दहिया व बुआ सुनीता व साथी खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच मोहित पंवार ने बताया कि प्रिंस व जतिन दोनों ही खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में भी इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



मेजर ध्यानचंद की तरह समर्पित होकर देश का सम्मान बढ़ाना चाहिए सीमा अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मैडलिस्ट

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर संपूर्ण राष्ट्र राष्ट्रीय खेल दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल, खरखौदा में पारंपरिक खेलों मटका रेस, रस्साकस्सी, लैग क्रिकेट, थ्री लैग रेस, बोरी रेस, म्यूजिक चेयर, डोज बाल, रूमाल पिकअप रेस, गैलरी आदि का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कॉमनवेल्थ वेटलिफटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सीमा, जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता प्रवीन, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने किया। इन गेमस के द्वारा सभी विद्यार्थियों ने खूब मनोरंजन किया। अंतरराष्ट्रीय वेटलिफटिंग गोल्ड मैडलिस्ट सीमा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी ने कड़ी से कड़ी मेहनत करके मेजर ध्यानचंद की तरह समर्पित होकर देश का सम्मान बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद जी ने 1928, 1932 एवं 1936 में आयोजित ओलम्पिक खेलों में भारत को हॉकी खेल में गोल्ड मैडल जिताकर देश का गौरव बढ़ाया था। हॉकी द्वारा गेंद पर मेजर ध्यानचंद की पकड़ बहुत ही ज्यादा थी। विरोधी खिलाड़ी गेम के दौरान मेजर ध्यानचंद से गेंद छिनने में कभी सफल नहीं हुए। इसी कारण मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है। इस दिन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड एवं खेल रत्न मेजर ध्यानचंद अवार्ड से व सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण अवार्ड द्रोणाचार्य अवार्ड से महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा सम्मानित किया जाता है। विद्यालय में आयोजित पारंपरिक खेलों मटका रेस में भूमिका ने प्रथम, मधु ने द्वितीय व मधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लैग क्रिकेट में कक्षा बारवहीं प्रथम व ग्यारहवीं द्वितीय, रस्साकस्सी में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं संयुक्त विजेता, डॉज बाल में कक्षा बारहवीं ने प्रथम, कक्षा नौवीं ने द्वितीय ने स्थान, बोरी रेस में राहुल, कार्तिक, जशन, विराट व सागर ने क्रमश: पहला, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान, थ्री लैग रेस में पुनीत, दीपक, तेजस व लक्की ने क्रमश: पहला, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान, गैलरी में निशा, अन्नु, निशू व अक्षरा प्रथम, मुस्कान, वरिंदा, रोशन व सोनाली ने द्वितीय स्थान, रूमाल पिकअप रेस में कक्षा सातवीं की टीम ने प्रथम व कक्षा आठवीं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय स्टॉफ द्वारा भी फन्नी गेम म्यूजिक चेयर में भाग लिया गया। पुरूष स्टॉफ में हरिओम हिन्दी अध्यापक ने प्रथम, सरवर सांगवान शारीरिक शिक्षक ने द्वितिय, संदीप लैब सहायक ने तृतीय व संदीप कैमिस्ट्री प्राध्यापक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। महिला स्टॉफ में मुकेश प्राइमरी टीचर ने प्रथम, सुशीला विज्ञान अध्यापिका ने द्वितीय, मोनिका अंग्रेजी अध्यापिका ने तृतीय व मीना राजनीति विज्ञान प्राध्यापिका ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं में पारितोषिक देकर उनका उत्साहवर्धन किया।



स्पोर्ट्स स्कूल के सर्वश्रेष्ठ मॉडल में से एक है प्रताप स्कूल खरखौदा अश्वनी तानाजी आइएएस

अश्वनी तानाजी आइएएस, सहायक सचिव खेल विभाग, अनिल राठौर आइएएस, सहायक सचिव खेल विभाग नई दिल्ली व उनकी टीम ने प्रताप स्कूल खरखौदा का अवलोकन किया। विद्यालय के विषय में जानकारी देते हुए प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि यह विद्यालय स्वर्गीय चौ0 प्रताप सिंह नम्बरदार के विचार विद्यार्थियों में शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य का निर्माण होना चाहिए के आधार पर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विद्यार्थिों को चरित्रवान एवं संस्कारित बनाने के लिए समय-समय पर विद्धानों द्वारा मार्गदर्शन करवाया जाता है। अच्छी शिक्षा के लिए कर्मठ, अनुभवी, समर्पित शिक्षकवृंद के साथ-साथ सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाऐं प्रबंधन समिति द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम रहे इस विचार की पूर्ति के लिए विद्यालय में 24 प्रकार के विभिन्न खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। खिलाड़ी विद्यार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 201 व राष्ट्रीय स्तर पर 1548 पदक प्राप्त किए गए हैं। विद्यालय में विद्यार्थी चरित्रवान, संस्कारित, बलवान एवं विद्वान युवा तैयार होते हैं। अपनी जीवन की उच्चतम सफलताओं को प्राप्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। इस दौरान अश्वनी तानाजी आइएएस, सहायक सचिव खेल विभाग, अनिल राठौर आइएएस, सहायक सचिव खेल विभाग नई दिल्ली व उनकी टीम ने स्कूल की शिक्षा गतिविधियों के साथ-साथ खेलों की गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। शिक्षा व खेलों की सुंदर व्यवस्था को देखकर उन्होंने कहा कि प्रताप स्पोटर्स स्कूल निश्चित रूप से स्पोर्ट्स स्कूल के सर्वश्रेष्ठ मॉडल में से एक है। विद्यालय में उत्कृष्ट खेल बुनियादी ढांचा है जिसको अच्छी तरह से मेनटेन किया गया है व उसका अच्छी तरह से उपयोग किया जाता है। विद्यालय में शैक्षणिक लैबों अटल टिंकरिंग लैब, लैंगवेज लैब, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, ज्योग्राफी, मैथेमैटिक्स आदि की बहुत ही सुंदर व्यवस्था है। शिक्षा व खेलों की इतनी सुंदर व्यवस्था के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया से भी मिलकर विशेष रूप से उनके 35 वर्ष के खेल प्रशिक्षण एवं 12 वर्ष के खिलाड़ी के अनुभव के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि रोहणा गाँव से मिट्टी के अखाडे में कुश्ती का अभ्यास आरंभ किया। निरंतर अभ्यास करते हुए शिक्षा के साथ-साथ कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर 1985 में कुश्ती प्रशिक्षण का डिप्लोमा प्राप्त कर आज तक निरंतर कुश्ती का अभ्यास करवा रहा हूँ। मेरे खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी सफलता प्राप्त की। जिसके परिणामस्वरूप महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 29 अगस्त, 2020 को गुरू का सर्वश्रेष्ठ मान-सम्मान द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया भी उपस्थित रहे।



राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीते।

राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता जो कि हल्द्वानी, उत्तराखंड में दिनांक 19 से 21 अगस्त 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदकों सहित कुल 11 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 11 में विपिन 72 किग्र, हेमंत 54 ने स्वर्ण पदक, ध्रुव 50, दक्ष 34, युवराज 30 ने कांस्य पदक, अंडर 13 में दीपिका दहिया 44 ने स्वर्ण पदक, अनिकेश 46 ने कांस्य पदक, अंडर 15 में इशांशू दहिया 48, काजल 52 व स्नेहा 57 ने स्वर्ण व सिमरन 48 ने रजत पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कुश्ती कोच विरेन्द्र व संदीप बिधलान ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा राज्य वुशु प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 9 पदक जीते।

हरियाणा राज्य जूनियर एवं यूथ वुशु प्रतियोगिता जो कि फतेहाबाद में दिनांक 19 से 21 अगस्त 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 7 पदक, 1 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीतकर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में चिराग 45 किग्रा, यश 52, आदर्श 80 ने स्वर्ण पदक, चिराग 56 ने रजत पदक व दीपिका 52 ने कांस्य पदक, यूथ वर्ग में अर्पणा 52, अमन 65 किग्रा, अंकित नेहरा 70, कुशल 75 ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, वरिष्ठ कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया खेल विभाग हरियाणा, बलबीर सिंह गिल सेवानिवृत्त कुश्ती कोच साई, बिजेन्द्र रोहणा, सोनीपत वुशु संघ सचिव एवं वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता जो कि 1 से 7 सितम्बर 2022 को केरल में आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी ओलम्पियन विनेश फौगाट भारत का गौरव ओमप्रकाश दहिया

बर्मिघम, इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेथ गेमस कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत कर लौटने उपरांत राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी ओलम्पियन विनेश फौगाट विनेश का प्रताप विद्यालय खरखौदा में भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने ओलम्पियन विनेश, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, वरिष्ठ कुश्ती प्रशिक्षक देवेन्द्र दहिया, खेल विभाग हरियाणा का बुके भेंट स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप विद्यालय खरखौदा के प्रधान वेदप्रकाश पहलवान ने विनेश को 11000 रू की माला व कुश्ती कोच द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व वरिष्ठ कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया को 5100-5100 रू की माला पहना कर स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विनेश एक बेहतरीन खिलाड़ी है, विनेश ने अनेकों बार अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है। विनेश पूरे भारववर्ष में एकमात्र महिला खिलाड़ी है जिसने कॉमनवेल्थ गेमस में लगातार 3 बार गोल्ड मैडल प्राप्त करके देश का नाम रोशन किया है। 10 से 17 सितम्बर 2022 को सर्बिया में होने वाली विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भी विनेश स्वर्ण पदक प्राप्त कर तिरंगे का गौरव बढ़ाएगी। विनेश ओलम्पिक 2024 में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगी। विनेश फौगाट प्रताप विद्यालय, हरियाणा प्रदेश एवं देश के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने विनेश को पदक जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर विनेश ने सभी विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि लड़कियों को अपने आपको कमजोर नहीं समझना चाहिए। वे कड़ी मेहनत करके देश का नाम रोशन कर सकती हैं। इस अवसर पर विनेश ने प्रधान वेदप्रकाश पहलवान, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का इस मान-सम्मान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों में भी मेहनत करनी चाहिए। सभी खेलों व शिक्षा के क्षेत्र में भी कड़ी मेहनत कर अपना भविष्य संवारा जा सकता है।



राज्य स्तरीय विज्ञान पुरस्कार बहुस्तरीय प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के 6 विद्यार्थियों ने मैरिट प्राप्त की।

राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना, फतेहाबाद द्वारा आयोजित विज्ञान पुरस्कार बहुस्तरीय प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के छह विद्यार्थियों कीर्तिका, साक्षी, यश, खुशबु, पूर्व व प्रशांत ने मैरिट प्राप्त कर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। मैरिट प्राप्त विद्यार्थियों को प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य द्वारा प्रमाण-पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियो को सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। इस अवसर पर विनोद लाइब्रेरियन, ज्योति पीटीआई भी उपिस्थत रही।



हरियाणा राज्य कुराश प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 पदक जीते।

हरियाणा राज्य कैडेट एंड जूनियर कुराश प्रतियोगिता जो कि रोहतक में दिनांक 13 अगस्त 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदक सहित कुल 5 पदक जीत कर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कैडेट वर्ग में प्रिंस 50 किग्रा व जतिन दलाल 65 ने स्वर्ण पदक, अंशु 50 ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में चिराग 50 किग्रा ने रजत पदक व जतिन दहिया 55 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी प्रिंस को टूर्नामैंट का बेस्ट खिलाड़ी का ईनाम मिला। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, कोच मोहित पंवार, रोहित दहिया, खिलाड़ी जतिन के पिता संदीप दलाल, दादा रामकंवार दलाल, ताउ रणबीर दलाल व साथी खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच मोहित पंवार ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता जो कि 26 से 28 अगस्त 2022 को रोहतक में आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 9 पदक जीते।

21वीं हरियाणा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता जो कि 5 से 7 अगस्त 2022 को कुरूक्षेत्र में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य पदक प्राप्त करते हुए कुल 9 पदक जीत कर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कृष्णा 40 किग्रा अंडर 10 आयुवर्ग, आर्यन 45 किग्रा अंडर 12 आयुवर्ग, लक्ष्य 50 किग्रा अंडर 14 आयुवर्ग, कुनाल 52 किग्रा अंडर 16 आयुवर्ग, मनप्रीत सिंह 70 किग्रा अंडर 16 आयुवर्ग ने स्वर्ण पदक, शालू व साधना अंडर 21 ने रजत पदक व जयेश 45 किग्रा अंडर 14 व तान्या 30 किग्र अंडर 12 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कराटे कोच जगमेन्द्र दहिया व अभिभावकों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में इन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



प्रताप विद्यालय के विद्यार्थी खेल, शिक्षा एवं संस्कार के बल पर तिरंगे का सम्मान बढ़ाते रहते हैं तीर्थ राणा

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह‌्वान पर आजादी के 75वें अमृतमहोत्सव यात्रा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा ने प्रताप स्कूल खरखौदा में पहुँचकर विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा ने बुकें भेंट कर जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आजादी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, सुभाष चन्द्र बोस, खुदी राम बोस, वीर सावरकर, झांसी की रानी एवं अन्य लाखों देश भक्तों के बलिदानों के उपरांत प्राप्त हुई है। हमें उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 13 से 15 अगस्त 2022 को हर घर तिरंगा फहराना है। इसके लिए हमें अपने परिवार के सदस्यों, सगे संबंधियों को भी प्रेरित करना है। उन्होंने कहा हम सभी ने अपने माता-पिता व गुरूजनों का मान-सम्मान करना चाहिए। इन्हीं के आशीर्वाद व सहयोग से हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी प्रताप स्कूल खरखौदा में पढ़ा है और अपने गुरू द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा की देख-रेख में कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रताप विद्यालय के विद्यार्थी संस्कार, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्रों में अपनी बौद्धिक एवं शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगे का सम्मान बढ़ाते रहते हैं। यह मेरे लिए विशेष गर्व का विषय है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को घर पर तिरंगा फहराने के लिए तिरंगा वितरण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों से विद्यार्थियों में देशभक्ति का जोश भरा। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा व प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा का विद्यार्थियों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुनील पांचाल, रामनिवास व विद्यालय स्टॉफ भी उपस्थित रहा।



शिक्षा, खेलों व संस्कारों का प्रयागराज है प्रताप स्कूल खरखौदा डॉ राज सिंह

निरमोही अखाड़े के सौजन्य से आजादी के 75वें अमृतमहोत्सव यात्रा के अंतर्गत प्रताप स्कूल खरखौदा में पहुँचे डॉ राज सिंह, निदेशक, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, निरमोही अखाड़े के मुख्य सलाहकार व राम जन्म भूमि न्यास की सलाहकार समिति के सदस्य ने प्रताप स्कूल खरखौदा छठी से नौवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने डॉ राज सिंह व डॉ मिनाक्षी का बुकें भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ राज सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों का अवलोकन करते हुए तथा विद्यालय की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि प्रताप स्कूल खरखौदा शिक्षा, खेलों एवं संस्कारों का प्रयागराज है। उन्होंने विद्यार्थियों को आजादी के 75वें अमृतमहोत्सव यात्रा की जानकारी देते हुए निरमोही अखाड़े द्वारा जारी श्लोगन रक्षा बंधन का त्योहार, बहनों को तिरंगे का उपहार का नारा दिया तथा विद्यार्थियों को इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा देशभक्ति ही देव भक्ति होती है। उन्होंने अपना गीत भारत का तिरंगा प्यारा गाकर बच्चों में देश भक्ति का जोश भरा। विद्यार्थियों ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद‌्घोषों के साथ माहोल को देशभक्ति मय बना दिया। इस अवसर पर कक्षा छठी से अमन, सारिका, तन्मय, कक्षा सातवीं से तानी, प्रिया, प्रिंसी, रोशन, कक्षा आठवीं से पलक, गार्गी, इशा, शिवांश, खुशी, आरजू, हांसी, स्वाति, प्रतीक कक्षा नौवीं रीतिका, खुशी, शिवांशी, दीपांशु, शुभम व कुनाल को पुरस्कृत किया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन के लिए डॉ राज सिंह का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सत्यदेव पाराशर, निदेशक शंभू दयाल सी सै स्कूल खांडा, सुमेधा व विद्यालय स्टॉफ भी उपस्थित रहा।



राष्ट्रीय गेमस के लिए हरियाणा राज्य वुशु टीम का ट्रायल सम्पन्न।

36वें राष्ट्रीय गेमस जो कि 27 सितम्बर से 10 अक्तूबर 2022 को गुजरात में सम्पन्न होंगे के लिए हरियाणा राज्य की वुशु टीम का ट्रायल 07 अगस्त 2022 को प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरखौदा, सोनीपत में सम्पन्न हुआ। ट्रायल का शुभारंभ अनिल विज उपाध्यक्ष भारतीय वुशु संघ, भारतीय वुशु संघ से ऑबजरवर राजीव उर्फ बिटटू डागर, हरियाणा ओलम्पिक से ऑबजरवर अनिल कुमार हॉकी कोच खेल विभाग हरियाणा, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बाउट आरंभ करवा कर किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य अनिल विज उपाध्यक्ष भारतीय वुशु संघ का बुकें भेंट कर स्वागत किया। 52 किग्रा भारवर्ग में अपर्णा प्रताप स्कूल खरखौदा, 75 में रवि प्रताप स्कूल खरखौदा व 60 में करीना झज्जर से राष्ट्रीय गेमस वुशु के लिए हरियाणा की टीम में चयन हुआ। इस अवसर पर ताउलु इंवेट का भी नेशनल गेमस के लिए ट्रायल हुआ जिसमें अंजली पंचकुला, रजनी कैथल, राहुल सिरसा, गुरदीप सिरसा व जय पानीपत से चयन हुआ। इस अवसर पर हरियाणा वुशु संघ से तकनीकी अधिकारी रामेहर, ऑबजरवर दीपक लोट कैथल से, विनय कुरूक्षेत्र से, बीरू भिवानी से, चॉद झज्जर, दिनेश भोगिया फतेहाबाद, संदीप गोस्वामी करनाल, कुलदीप पानीपत, रविन्द्र गुड़गाँव, अभिलाष सक्सेना पंचकुला व विनोद गुलिया सचिव सोनीपत वुशु संघ आदि महानुभाव उपस्थित थे।



राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 पदक जीते।

राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता जो कि श्रीगंगानगर, राजस्थान में दिनांक 27 से 29 जुलाई 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 2 पदक जीत कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में प्रिंस 60 किग्रा ने रजत पदक व कैडेट वर्ग में जतिन 55 किग्रा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, कोच मोहित पंवार, रोहित दहिया, खिलाड़ी प्रिंस के दादा उमेद सिंह व दादी बिमला व साथी खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच मोहित पंवार ने बताया कि प्रिंस इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



प्रदीप खत्री डीएसपी हरियाणा पुलिस ने बढ़ाया तिरंगे का सम्मान: ओमप्रकाश दहिया

वर्ल्ड पुलिस गेमस जो कि नीदरलैंड में दिनांक 22 से 31 जुलाई 2022 को सम्पन्न हुए जिसमें प्रदीप खत्री डीएसपी हरियाणा पुलिस ने कुश्ती में 97 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश, हरियाणा पुलिस एवं प्रताप विद्यालय खरखौदा का सम्मान बढ़ाया। प्रताप विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्रताप विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, विपुल दहिया एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, डॉ सुबोध दहिया, समाजसेवी सुनील फतेहपुर, सेवानिवृत्त मास्टर करतार सिंह पीपली, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान प्रवीन मलिक, अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी रवि, अमित राठी, संदीप दहिया कुश्ती कोच, विद्यार्थी एवं स्टॉफ ने फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रताप विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान सोमबीर राठी ने रू 11000-11000 की माला पहनाकर प्रदीप खत्री, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया गदा भेंट कर डीएसपी प्रदीप खत्री का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रदीप खत्री जब स्कूल में पढ़ता था तो उनके सानिध्य में अभ्यास करता था। उसी समय से प्रदीप खत्री मेहनती एवं अनुशासित खिलाड़ी रहा है। वर्तमान में हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद को सुशोभित कर रहा है। प्रदीप खत्री स्वयं कुश्ती में एनआइएस पास हैं और भारतीय टीम में खिलाड़ी एवं कोच के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुका है। वर्तमान समय में भी प्रदीप को जब भी समय मिलता है प्रताप स्कूल में आकर कुश्ती का अभ्यास करता है। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने विद्यार्थियों को बताया कि इस पदक से जहाँ हरियाणा पुलिस का मान-सम्मान बढ़ा है वहीं प्रताप विद्यालय को भी गौरवांवित किया है। डीएसपी प्रदीप खत्री से आशा करते हैं कि भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर सभी का गौरव बढ़ाएँगें साथ ही साथ अपने कुशल प्रशिक्षण के द्वारा दूसरे खिलाड़ियों को भी देश का गौरव बढ़ाने के प्रशिक्षित करेंगे। सभी ने प्रदीप खत्री डीएसपी हरियाणा पुलिस को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी देश व प्रदेश का सम्मान बढ़ाने का आशीर्वाद दिया।



एशियन जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षित तोमर का शानदार स्वागत।

एशियन जूनियर कैडेट जूडो प्रतियोगिता जो कि बैंकॉक, थाईलैंड में 16 से 22 जुलाई 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी अक्षित तोमर ने 66 किग्रा भारवर्ग में भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए 5वां स्थान अर्जित किया। अक्षित तोमर का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, जूडो कोच मोहित पंवार व रोहित दहिया ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने अक्षित तोमर को शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी तथा भविष्य में पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच मोहित पंवार ने बताया कि अक्षित तोमर एक बेहतरीन खिलाड़ी है। यह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। अक्षित तोमर बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थी भी है। हॉल में सीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में अक्षित तोमर ने मैरिट प्राप्त की है। अक्षित तोमर ने बताया कि प्रताप विद्यालय में ऑर्गेनिक भोजन की सुविधा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने की सुविधा है। इसी कारण वह इस मुकाम पर पहुँचा है। भविष्य में और अधिक मेहनत करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा।



सोनीपत जिला स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों का दबदबा।

सोनीपत जिला स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता जो कि खरखौदा, सोनीपत में दिनांक 23 जुलाई 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 36 स्वर्ण, 16 रजत व 6 कांस्य पदक प्राप्त करके खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्री टीन 12 में दिव्यांश 26 किग्रा, धीरज 28, कार्तिक 34, कृष्णा 38, मोनू 42, लोकेश 44, प्रतीक 46, लक्ष्य 48, हेमंत 54 व गजेन्द्र 58 ने स्वर्ण पदक, सब जूनियर वर्ग में तरूण 30, वंश 36, केशव 39, धीरज 42, जयेश 45, हर्षित 48 लक्ष्य 51, लोकेश 54, नकुल 57 ने स्वर्ण पदक, शुभम 39, शुभम 42, कार्तिक 45, मनीत 48, शौर्य 51 कुनाल 54, रोनक 60 ने रजत पदक, जूनियर वर्ग में राहुल 39, सन्नी 43, कुनाल 47, विनय 51, रवि 55, प्रांजल 59, मनप्रीत 63, विनीत 67, मोहित मलिक 71, अभिषेक 75, प्रसिद्ध 83 व सचिन 100 ने स्वर्ण पदक, भविष्य 39, प्रतीक 51, दिवस 59, मोक्ष 67, विराट 71 ने रजत पदक सीनियर वर्ग में मयंक 50, युवराज 55, दीपक 60, कार्तिक 80, अंश 85, वंश 95 व पारस 100 ने स्वर्ण पदक अंशु 60 ने रजत पदक प्राप्त किया। लड़कियों में भूमि 30, मेघा 42, साधना 45 व खुशी 50 ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, मास्टर महेन्द्र रोहणा, बिजेन्द्र रोहणा, जयवीर पहलवान रोहणा, रामधन भैंसरू खुर्द, कोच जगमेन्द्र पांचाल, संदीप दहिया बिधलान आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा राज्य ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते।

हरियाणा राज्य सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता जो कि 23 से 24 जुलाई 2022 को खरखौदा, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदकों सहित कुल 8 पदक सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में ध्रुव 35 किग्रा, विपिन 65 व हेमंत 55 ने स्वर्ण पदक, निशांत 30 ने रजत पदक, अनिकेश 50, युवराज 31, आयुष 30 व दक्ष 28 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, मास्टर महेन्द्र रोहणा, बिजेन्द्र रोहणा, जयवीर पहलवान रोहणा, रामधन भैंसरू खुर्द, कोच संदीप दहिया बिधलान, जगमेन्द्र पांचाल आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच संदीप दहिया ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता जो कि अगस्त में देहरादून में आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



अभिभावक के सहयोग के बिना विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास असंभव प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में अभिभावक-अध्यापक मीटिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए अभिभावक एवं अध्यापक का विचारों का आदान-प्रदान होना अति आवश्यक है। साथ ही विद्यार्थी की पढा़ई एवं खेल की विकास रिपोर्ट, व्यवहार एवं विद्यालय में उपस्थिति आदि के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है। अभिभावक विद्यार्थी द्वारा घर पर गृहकार्य करने एवं परिवार के सदस्यों के साथ व्यवहार की जानकारी अध्यापक को दी जाती है। विद्यार्थी को साथ लेकर दोनों भविष्य की योजना तैयार करते हैं। अभिभावकों एवं अध्यापकवृंद से पूछने पर बताया कि अभिभावक-अध्यापक मीटिंग अति आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यार्थी भी अपने अनुभव अध्यापक एवं अभिभावक के सामने साँझा करते हैं। विद्यालय परिसर, शिक्षण विधि या घर पर किसी प्रकार की समस्या है तो उसके समाधान के लिए अभिभावक, अध्यापक कार्य करते हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति भी उपस्थित रहती है। अभिभावक आवश्यकतानुसार प्रबंधन समिति से मिलते हैं।



विद्यालय टॉपर साक्षी डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है धर्मप्रकाश आर्य

सी बी एस ई बारहवीं कक्षा के परिणाम में 113 मैरिट प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा का परिणाम गत वर्षों की तरह रहा सराहनीय। सी बी एस ई बारहवीं कक्षा के वार्षिक परिणाम में प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने 113 मैरिट व 142 प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में विज्ञान संकाय से साक्षी ने 500 से 481 अंक कर 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, प्रिया विज्ञान संकाय व आयुष दारा कला संकाय ने 471 अंक लेकर 94.2 अंकों के साथ द्वितीय स्थान व दीपांशु ने कॉमर्स संकाय में 470 अंकों के साथ 94 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। व्यक्तिगत विषयों में दीपांशु व ममता ने बिजनेस स्टडी में 100 में से 100, दीपांशु व आयुष दारा ने शारीरिक शिक्षा में 99, साक्षी ने कैमेस्ट्री में 98, खुशी ने ज्योग्राफी में 98, नितिका ने एकाउंटैंसी, साक्षी ने बॉयोलोजी व अजीत सिंह ने कम्प्यूटर साईंस में 97, आयुष दारा ने अंग्रेजी, प्रिया ने गणित मे 95, निशा ने इतिहास, साक्षी ने फिजिक्स, खुशी, विधि, प्रियंका व आयुष दारा ने राजनीति विज्ञान में 95, प्रीति ने हिन्दी में 94 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया। विद्यालय में टॉपर रही साक्षी ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। प्रिया ने बताया कि वह आइएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। आयुष दारा ने बताया कि आइइएलटीएस परीक्षा में 8वां बैंड प्राप्त किया है। अब मैं सितम्बर 2022 में कनाडा में लॉ की स्टड़ी करने के लिए जा रहा हूँ। दीपांशु ने बताया कि बिजनेसमैन बनकर देश की इकोनॉमी में सेवा करना चाहता हूँ। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए अपनी कठोर मेहनत, शिक्षकों के समर्पण, कठोर परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग को दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता के लिए प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकवृंद का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारे बच्चों को समर्पित होकर निरंतर परिश्रम करने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने सभी विद्यार्थियों को इसी प्रकार से लगन और मेहनत करते हुए भविष्य में अपने जीवन की उच्चतम सफलताओं को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।



राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के रोकी चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक।

राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि चेन्नई में 5 से 11 जुलाई 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के रोकी चौधरी ने 81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ी रोकी चौधरी का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन, खिलाड़ी रोकी चौधरी के पिता लोकेन्द्र सिंह व साथी खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता रोकी चौधरी को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच संदीप लखी ने बताया कि रोकी चौधरी इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में भी रोकी चौधरी से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। रोकी चौधरी ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार एवं समाज के लिए नशा मुक्त रहना अत्यंत आवश्यक देवेन्द्र दलाल

हरियाणा राज्य नार्कोटिस कंट्रोल ब्यूरो के चीफ श्रीकांत जादव, आइपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर पूरे हरियाणा प्रदेश में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरखौदा, सोनीपत में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करते हुए सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र दलाल, ए एस आई केयर टेकर प्रयास संस्था रोहतक रेंज ने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें नशे से दूर रहना है। नशा करने से हमारे शरीर को नुकसान होता है साथ ही साथ हमें आर्थिक नुकसान भी होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार एवं समाज के लिए नशा मुक्त रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति टोल फ्री नम्बर 9050891508 भी दिया। नशा करने वाला नशा मुक्ति हेतु इस टोल फ्री नम्बर पर काल करके अपना नशा छोड़ने के लिए कॉल कर सकता है जिसका फ्री ऑफ कोस्ट इलाज किया जाएगा। इसके साथ-साथ अगर कोई व्यक्ति नशा बेचने वालों की सूचना भी इस टोल फ्री नम्बर पर दे सकता है जिसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस अवसर पर डी पी दहिया सेवानिवृत्त वाइस प्रिंसीपल, प्रधान प्रयास संस्था जिला झज्जर बताया कि नशे से दूर रहने से शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक लाभ होने के साथ-साथ परिवार एवं समाज में खुशहाली एवं भाई-चारा बना रहता है। प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया ने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में आनंद प्राप्त करने के लिए विद्धान, चरित्रवान, बलवान एवं धनवान होना अत्यंत आवश्यक है। ये चारों गुण उसी व्यक्ति, परिवार एवं समाज में रह सकते हैं जो नशे से मुक्त रहते हैं। विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति की सारी जानकारियों को ध्यान से सुना और जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ ली। इस अवसर पर डी पी दहिया सेवानिवृत्त वाइस प्रिंसीपल, प्रधान प्रयास संस्था जिला झज्जर, राज कुमार अरोड़ा मीडिया प्रभारी प्रयास संस्था जिला झज्जर, चाँद राठी, एडवोकेट, लीगल एडवाइजर, प्रयास संस्था जिला झज्जर, डॉ दुष्यंत काजला, सेवानिवृत्त डॉ0 हेल्थ एडवाइजर, प्रयास संस्था जिला झज्जर, सुनील, अशोक आदि महानुभाव भी उपस्थित थे। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने सभी महानुभावों का विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।



हरियाणा राज्य कुराश प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 पदक जीते।

हरियाणा राज्य कुराश कैडेट प्रतियोगिता जो कि 17 से 18 जुलाई 2022 को पानीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक जीते सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में जतिन 55 किग्रा ने स्वर्ण, हर्ष फोगाट 50 किग्रा ने रजत व प्रिंस 50 किग्रा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, कोच मोहित पंवार ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच मोहित पंवार ने बताया उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर जतिन का चयन राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता जो कि गंगानगर में 27 से 29 जुलाई को आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी जतिन से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 02 स्वर्ण पदक जीते।

22वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता जो कि मंडी, हिमाचल प्रदेश में 9 से 15 जुलाई 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की इशा मलिक 42 किग्रा व धरू 52 किग्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों इशा मलिक व धरू का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया व लोकेन्द्र सिंह ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इशा मलिक इससे पहले भी दो बार व धरू एक बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में भी इन खिलाड़ियों से और भी अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। इशा मलिक व धरू ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के सुमित ने जीता पदक।

राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि चेन्नई में 5 से 11 जुलाई 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के सुमित ने 57 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ी सुमित का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन व साथी खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता सुमित को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। सुमित ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधा रोपण।

12 हरियाणा बटालियन सोनीपत के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल यादव के आदेशानुसार प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स ने प्रताप विद्यालय खरखौदा में पौधा-रोपण किया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने कैडेट्स को पेड़-पौधों के महत्त्व के बारे में बताते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमारे जीवन में पेड़ पौधों का विशेष महत्व है। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है तथा हानिकारक कार्बन ऑक्साइड को ग्रहण कर वातावरण को शुद्ध बनाते है। पेड़ पौधों के बिना हमारा तथा इस पृथ्वी का कोई अस्तित्व नहीं है। पेड़ पौधे हमारे चारो और के वातावरण को हरा भरा बनाते है। प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार पेड़ पौधे है, जिनके द्वारा हम अपने जीवन को व्यापन कर रहे है। पेड़ पौधे हमारे ही नहीं बल्कि अन्य प्राणियों के लिए भी सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें प्रति वर्ष कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए और अपने परिवार के सदस्यों व आस-पड़ोस के लोगों को भी पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर ऋषि कुमार, डॉ सुबोध दहिया व एनसीसी ड्रील इंस्ट्रक्टर सुखबीर भी मौजूद थे।



राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 पदक जीते।

हरियाणा राज्य स्तरीय जूनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 7 से 11 जुलाई 2022 को रोहतक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा साक्षी ने 54 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीतकर व प्रताप स्कूल खरखौदा के छात्र रीधूमन ने उत्तराखंड राज्य जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 7 से 10 जुलाई 2022 को नैनीताल, उत्तराखंड में आयोजित हुई में 75 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन, खिलाड़ी साक्षी के पिता संजय आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



व्यक्तिगत, परिवार एवं राष्ट्र बचाव के लिए आपदा प्रबंधन की जानकारी होना अति आवश्यक अमरप्रताप

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम ने स्कूल सेफटी प्रोग्राम के अंतर्गत प्रताप स्कूल खरखौदा में विद्यार्थियों व स्टॉफ को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए जागरूक किया। इस दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम की तरफ से इंस्पेक्टर अमरप्रताप ने बताया कि व्यक्तिगत, परिवार एवं राष्ट्र बचाव के लिए आपदा प्रबंधन की जानकारी होना अति आवश्यक है। इस दौरान इनके साथी कुलदीप व संदीप ने मॉक ड्रील के माध्यम से भूकंप, आगजनी, बाढ़, व साँप के काटने उपरांत बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मॉक ड्रील के माध्यम से उन्होंने सभी स्टेपस करके दिखाए तथा किसी की मदद करते समय जो गलत तरीका प्रयोग किया जाता है उसे भी ठीक तरह से समझाते हुए ठीक ढंग से करने की जानकारी दी। टीम के द्वारा बताया कि भूकंप के दौरान स्वयं का बचाव करते हुए घायलों की मदद कैसे करनी है, भूकंप के दौरान यदि हम कहीं ऑफिस में काम कर रहे हैं तो उस दौरान हमें अपने सिर को कुर्सी या मेज ढ़ककर जल्दी से इमारत से बाहर निकल जाना चाहिए। आगजनी के दौरान अग्नि शमन यंत्र का प्रयोग, बाढ़ के दौरान हम खाली प्लास्टिक की बोतलों का किस तरह प्रयोग करके दूसरे व्यक्तियों की जान बचा सकते हैं इसकी भी जानकारी दी। साँप के काटने पर बताया कि हमें घबराना नहीं चाहिए और शरीर को ज्यादा हलचल से बचाना चाहिए, जहाँ पर साँप ने काटा है वहाँ किस तरह प्राथमिक उपचार की जरूरत है इसके बारे में बताया। सड़क दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति के प्राथमिक उपचार की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी। इस दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम ने विद्यार्थियों से आग्रह किया आपने आज जो जानकारी यहाँ से मिली है उसे अपने परिवार के सदस्यों व आस-पड़ोस में भी बताना है ताकि जरूरत पड़ने पर मददगार की सहायता हो सके। इस दौरान खंड शिक्षा विभाग खरखौदा की तरफ से रविन्द्र राणा, प्राचार्य राजकीय विद्यालय खरखौदा व डॉ सुबोध दहिया भी उपस्थित थे। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की जानकारी देने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम का धन्यवाद किया।



सोनीपत जिला स्तरीय ऑफ आईस स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय ऑफ आईस स्केटिंग प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में दिनांक 10 जुलाई 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण व 2 रजत पदक सहित 8 पदक जीतकर ब्लॉक खरखौदा व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 आयुवर्ग में शिवम, अंडर 15 में भविष्य, अंडर 13 में तन्मय ने 2-2 स्वर्ण पदक, वंश ने अंडर 13 में 2 रजत पदक प्राप्त किए। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय आईस स्केटिंग प्रतियोगिता जो अगस्त 2022 में गुरूग्राम में आयोजित होगी के लिए हुआ है। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया, प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, डॉ सुबोध दहिया, स्केटिंग कोच सुमनलता, प्राइमरी अध्यापिका पूजा ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



सोनीपत जिला स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता जो कि खरखौदा, सोनीपत में दिनांक 10 जुलाई 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित 4 पदक जीतकर ब्लॉक खरखौदा व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में ग्रेपलिंग गी इंवेट में निशांत 30 किग्रा, दक्ष 22 व आयुष 32 ने स्वर्ण पदक तथा नेगी इंवेट में आयुष 32 किग्रा में रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, हर्ष दहिया, कोच संदीप बिधलान, बिजेन्द्र रोहणा, राष्ट्रीय पहलवान नितेश ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच संदीप ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन 30 से 31 जुलाई 2022 को होने वाली हरियाणा राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



विद्यालयों में संस्कार एवं चरित्रवान की विद्या से ही महान राष्ट्र का निर्माण संभव है महात्मा होशियार सिंह नाहरी

प्रताप विद्यालय में छात्रावास के विद्यार्थियों को प्रात:कालीन सभा में संबोधित करते हुए महात्मा सत्यप्रिय विश्व सेवक होशियार सिंह आर्य ने अपने जीवन के अनुभव एवं विद्धानों के द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि विद्यार्थी काल ज्ञान, चरित्र एवं बल प्राप्त करने का उत्तम समय है। हमें प्रतिदिन अच्छाई ग्रहण करने और बुराई छोड़ने के लिए डायरी लिखनी चाहिए। यम, नियम का जीवन में पालन करना चाहिए। हमारा भोजन सात्विक, शुद्ध एवं पौष्टिक होना चाहिए। अपने माता-पिता, शिक्षकवृंद एवं खेलों के प्रशिक्षकों की आज्ञा की पालना उत्साह से करनी चाहिए। विद्यालयों में वैदिक शिक्षा का प्रचलन होना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य धर्म प्रकाश आर्य ने महात्मा होशियार सिंह आर्य का परिचय करवाते हुए बताया कि 90 वर्ष की आयु में भी सत्यप्रिय विश्व सेवक होशियार सिंह पूरे उत्साह से विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। होशियार सिंह जी ने अपने जीवन में अनेक चरित्र निर्माण कैंपो का आयोजन किया है। महात्मा होशियार सिंह जी ने चरित्र निर्माण, नशा छोड़ने, उच्च चरित्र निर्माण के लिए हस्त लिखित एवं चित्रों के माध्यम से प्रदर्शनी तैयार की हुई है। जिसका वो निरंतर समाज में प्रचार-प्रसार करते रहते हैं। महात्मा होशियार सिंह सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। सादगी और सरलता से भरा हुआ इनका जीवन है। लेकिन इनके उत्साह एवं कार्य क्षमता को देखते हुए मैं नमन करता हूँ। विद्यालय में आकर महात्मा होशियार जी द्वारा दिए गए ज्ञान का हम अनुसरण करेंगे और इनके बहुत आभारी रहेंगे। विद्यार्थियों ने उनके ज्ञान एवं अनुभव को आत्मसात करने का विश्वास दिलाया।



खिलाड़ियों के चहुँमुखी विकास के लिए संस्कार, शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल सुविधाएँ अति आवश्यक ललिता शर्मा

भारतीय खेल प्राधिकरण उत्तरी केन्द्र चौहान जोशी सोनीपत की क्षेत्रीय अधिकारी ललिता शर्मा ने प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही खेल गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया कुश्ती कोच, खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने सभी खेलों की विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी को दी व सभी खेलों के एन आई एस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों से मिलवाया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने खेल के साथ-साथ शिक्षा एवं संस्कारों को बढ़ावा देने के अपने प्रयास की जानकारी दी। क्षेत्रीय अधिकारी ललिता शर्मा ने विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिए संस्कार, शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल सुविधाएँ अति आवश्यक है जो कि केवल प्रताप विद्यालय में उपलब्ध है। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के विभिन्न गतिविधियों के परिणाम आशानुरूप प्राप्त करने के लिए हम सभी ने प्रबंधन समिति की तरह ही उत्साहित होकर कार्य में कर्मशील रहना चाहिए। उन्होंने कहा हमें ओलम्पिक 2028 को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की तैयारी करवानी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ शिक्षा के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। यदि हमें लगता है कि विद्यार्थी का खेल के प्रति लगाव कम है और वह खेल में अच्छा परिणाम नहीं दे सकता तो हमें उसे शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि विद्यार्थी खेल में सफल न होने पर अपने जीवन का चहुँमुखी विकास कर सके। उन्होंने कहा कि प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति बधाई की पात्र है जिसने बडे ही अच्छे ढंग से बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की समुचित व्यवस्था दी है। उन्होंने कहा कि वह खेलों के उत्थान के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा जो भी सहायता संभव होगी वह विद्यालय में देंगी। इस अवसर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, डॉ सुबोध दहिया, पूजा दहिया, दीपिका, कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया व समस्त प्रताप विद्यालय प्रशिक्षक स्टॉफ उपस्थित था।



विद्यार्थियों के राजनीतिक ज्ञानवर्धन एवं राष्ट्रीय निर्माण के लिए मॉक संसद संगोष्ठी अति आवश्यक प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य

प्रताप सिंह मैमेारियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में मॉक संसद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गतिविधि के दौरान संसद की रूपरेखा अनुसार शपथ ग्रहण, निधन संबंधी उल्लेख, प्रधानमंत्री द्वारा नए मंत्रियों का परिचय, प्रश्नकाल, शून्यकाल, सभापटल पर रखे जाने वाले कागजात, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, कार्य रोको प्रस्ताव, विदेशी प्रतिनिधि मंडल का स्वागत, विधायी कार्य, तीन तलाक विधेयक 2019 आदि गतिविधियाँ की गई। कक्षा दसवीं से वंशिका से लोकसभा सभापति, नमिता ने सचिव, प्रियांशु ने प्रधानमंत्री, प्रीत ने गृह मंत्री, दीपांशु ने रक्षा मंत्री, हुमेश ने परिवहन मंत्री का रोल अदा किया। विपक्ष से सृष्टि, सरयु, राहुल, जितेश, योगेश, पवित्र ने रोल अदा किया। विपक्ष द्वारा सरकार से चीन घुसपैठ, सीमा पर अतिक्रमण, मनरेगा आंबटन, बाघों की घटती संख्या, टोल टैक्स, असम एन आर सी, जजों की नियुक्ति, अग्निपथ योजना आदि विषयों पर प्रश्नोत्तर किए गए। सरकार की तरफ से सभी प्रश्नों का संबंधित मंत्री द्वारा उत्तर दिया गया। संगोष्ठी के दौरान तीन तलाक विधेयक भी पारित किया। सर्वसम्मति से विधेयक को पारित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक अध्ययन अध्यापिका बबीता ने बताया कि इस तरह की संगोष्ठी से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हुई उन्हें संसद की रूप रेखा व कार्य प्रणाली का पता चला कि किस तरह से संसद में कानून पारित होते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने कहा कि जैसा हम न्यूज चैनलों के माध्यमों से संसद की कार्यावाही देखते हैं ठीक उसी प्रकार विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर मॉक संसद संगोष्ठी का आयोजन किया। विद्यार्थियों के राजनीतिक ज्ञानवर्धन एवं राष्ट्रीय निर्माण के लिए मॉक संसद संगोष्ठी अति आवश्यक है। विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति बहुत ही प्रशंसनीय थी। विद्यार्थियों द्वारा इस संगोष्ठी में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। इस तरह की संगोष्ठियों में भाग लेने से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है।



दिल्ली राज्य स्तरीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के हर्ष पंवार ने जीता पदक।

दिल्ली राज्य स्तरीय यूथ मैन एंड वोमैन बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 19 से 24 जून 2022 को नजफगढ़, दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के हर्ष पंवार ने प्लस 92 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता हर्ष पंवार का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बॉक्सिंग कोच नवीन, आर्चरी कोच नवीन दहिया, वेट लिफ‌्टिंग कोच सुमित दहिया, अंतराष्ट्रीय वेट लिफ‌्टिंग पदक विजेता सीमा, एथलेटिक्स कोच रवीन्द्र, जगमेन्द्र पांचाल राष्ट्रीय टैक्नीकल निदेशक ग्रेपलिंग, कुश्ती कोच मोहन, राष्ट्रीय वेट लिफ‌्टिंग पदक विजेता यशिका, रामधन भैंसरू खुर्द आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने हर्ष पंवार को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच नवीन ने बताया कि हर्ष पंवार एक बेहतरीन बॉक्सर है। यह भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। इस अवसर हर्ष ने बताया कि उसने अपने प्रशिक्षक की देख-रेख में अपना 15 किग्रा वेट कम कर अपने आप को फिट करके इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। हर्ष पंवार ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित होने में प्रताप स्कूल खरखौदा का अहम योगदान अक्षित तोमर

राष्ट्रीय जूडो रैंकिंग कैडेट प्रतियोगिता एवं ओपन सैलेक्शन ट्रायल जो कि नई दिल्ली में 22 से 25 जून 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के अक्षित तोमर ने 66 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ी अक्षित तोमर का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, जूडो कोच मोहित पंवार, रोहित दहिया, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, अंग्रेजी प्राध्यापक सुरेन्द्र शर्मा, शालू प्राध्यापिका अर्थशास्त्र, वर्षा प्राध्यापिका कॉमर्स, अक्षित तोमर के दादा प्रेमचंद व दिनेश्वर तोमर ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने अक्षित तोमर को रजत पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। अक्षित तोमर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। अक्षित तोमर ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में शिक्षा के साथ-साथ खेलों की समुचित व्यवस्था है। इसके साथ-साथ विद्यालय छात्रावास में रहने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था है। अक्षित ने बताया कि उसने स्वयं बारहवीं सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा के प्रथम सैमेस्टर में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। एकाउंट व बिजनेस स्टडी में पूरे अंक प्राप्त किए हैं। कोच मोहित पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर अक्षित तोमर का चयन एशियन कैडेट व जूनियर जूडो प्रतियोगिता जो कि 14 से 22 जुलाई 2022 को बैंकॉक थाईलैंड में होगी के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में भी अक्षित तोमर पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा।



हरियाणा राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 7 पदक जीते।

हरियाणा राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता जो कि कैथल में 27 से 28 जून 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में इशा 42 किग्रा व ध्रुव 52 ने स्वर्ण पदक, आशीष 45 ने रजत पदक, निधि 30, शुभम 42, वैभव 45 तथा हिमांशु 60 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, प्रेमपाल सिंह, ब्रांच मैनेजर इन सिपिंग, नई दिल्ली, सोनीपत जिला वुशु सचिव व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच विनोद गुलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों इशा व ध्रुव का चयन राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता जो कि 9 से 15 जुलाई, 2022 को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। इशा व ध्रुव ने पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया था। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उसे अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



हरियाणा राज्य यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 पदक जीते।

पहली हरियाणा राज्य यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि रोहतक में दिनांक 22 से 25 जून 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 4 पदक जीतकर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में समरजीत प्लस 92 किग्रा, सुमित 67 ने स्वर्ण पदक, प्रिंस 60 व आर्यन 92 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन, राजीव पटेल, मैनेजिंग ट्रस्टी चौधरी, गोविंद सिंह एजुकेशन ट्रस्ट, बनारस, उत्तर प्रदेश, अरूण चौधरी, डायरेक्टर टीवीएस बदरपुर दिल्ली, नवीन नागर, समाजसेव बदरपुर दिल्ली, गौरव कुमार, शिक्षाविद दिल्ली, रविन्द्र आंतिल, योगाचार्य, देवेन्द्र सिंह, लिबासपुर, दिल्ली, उत्तम कुमार, समरजीत के पिता अनिल, सुमित के पिता साहब सिंह आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच संदीप लखी ने बताया ने स्वर्ण पदक विजेता समरजीत व सुमित का चयन राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि चेन्नई में 5 से 11 जुलाई 2022 को आयोजित होगी के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में भी ने इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



खेलो इंडिया यूथ गेमस में प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रियांशु ने जीता पदक।

खेलो इंडिया यूथ गेमस वेटलिफ्टिंग जो कि पंचकुला में दिनांक 4 से 9 जून 2022 को आयोजित हुए में प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रियांशु ने 102 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ी प्रियांशु का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, प्रियांशु के पिता हरीश, वेटलिफ‌्टिंग कोच सुमित दहिया, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग पदक विजेता सीमा व राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग पदक विजेता प्रियांशु की बहन यशिका ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रियांशु को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच सुमित दहिया ने बताया कि प्रियांशु एक उभरता हुआ खिलाड़ी है। यह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। प्रियांशु ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने परिवार व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर प्रियांशु के पिता हरीश ने बताया कि उनकी बेटी यशिका व बेटा प्रियांशु प्रताप स्कूल खरखौदा में खेल अभ्यास करते है। दोनों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक करके प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ व कुशल प्रशिक्षण देने के लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ।



राष्ट्रीय क्रोसबो शूटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 5 पदक जीते।

चौथी राष्ट्रीय क्रोसबो शूटिंग प्रतियोगिता जो कि हरियाणा क्रोसबो शूटिंग एसोसिएशन द्वारा 27 से 30 मई, 2022 को देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित करवाई गई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 5 पदक जीत हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्रताप विद्यालय शूटिंग कोच संदीप ने स्वर्ण, आर्यन मलिक, मयंक गहलोत व निश्चल ने रजत पदक तथा सम्राट कौशिक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़यों का विद्यालय शूटिंग रेंज में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व डॉ सुबोध दहिया ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच संदीप ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में भी इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय क्रोसबो शूटिंग प्रतियोगिता के लिए ट्रायल में चयन हुआ है।



मध्य प्रदेश से डेलीगरेशन ग्रुप ने किया प्रताप स्कूल खरखौदा निरीक्षण।

आज दिनांक 09 जून 2022 को श्रीमति दीप्ति मुखर्जी, आइएएस, प्रिंसीपल सैके्रटरी, खेल एवं युवा मामले, मध्य प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में एक डेलीगरेशन ग्रुप मध्य प्रदेश से के के दिवेदी, संचालक, लोक शिक्षण संचालनाले, राजीव तोमर, अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनाले, राजेश यादव, जिला क्रीडा निरीक्षक, जिला रायशन, मध्य प्रदेश ने अपने सहयोगियों के साथ प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेल गतिविधियों का निरीक्षण किया। मध्य प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए डेलीगरेशन ग्रुप ने जिला खेल अधिकारी सोनीपत, वरिष्ठ कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, डॉ सुबोध दहिया प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा से विद्यालय में चल रहे 24 प्रकार के खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ शिक्षा को एक साथ चलाने के लिए विशेष जानकारी प्राप्त की। शिक्षा और खेलों के अति उत्तम तालमेल को समझकर अतिअचंभित एवं प्रसन्न हुए कि शिक्षा एवं खेल के तालमेल से ही व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सकता है। प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया ने इस अवसर पर अनेक विद्यार्थी खिलाड़ियों के बारे में प्रमाण-पत्रों के साथ जानकारी सांझा की कि यहाँ के मेधावी विद्यार्थी पदक प्राप्त करते हैं और पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी मैरिट भी प्राप्त करते हैं। मध्य प्रदेश की टीम ने विद्यालय आरंभ करने की विचारधारा से लेकर आज तक के पूरे सफर को मध्य प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए समझा। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि विद्यालय अप्रैल 2000 में आरंभ हुआ। शिक्षा एवं खेल का तालमेल स्व0 चौ0 प्रताप सिंह नम्बरदार की विचारधारा को प्रवल्लित एवं पोषित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। खेल और शिक्षा में अच्छा तालमेल करने के लिए छात्रावास आरंभ किया गया। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को शुद्ध, पौष्टिक, उर्जावर्धक भोजन करवाने हेतु जैविक खेती एवं दुग्ध डेयरी का प्रबंध किया गया। जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।



प्रताप स्कूल खरखौदा में प्रशिक्षण के बल पर हुआ चयन: आनन्द सिंह

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान नितिश कुमार के पिता आनन्द सिंह एवं माता ज्ञानवती देवी जी ने परिवार के साथ आकर प्रताप विद्यालय, कुश्ती कोच द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, देवेन्द्र दहिया हरियाणा खेल विभाग, संदीप दहिया भारतीय खेल प्राधिकरण, संदीप बिधलान कुश्ती ट्रैनर आशीष, प्रदीप, संदीप दलाल एवं मोहन प्रताप स्कूल सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि हमारा बेटे नितिश कुमार ने एशियन जूनियर में रजत पदक, वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में दो बार भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व, राष्ट्रीय स्तर पर दो बार स्वर्ण व एक कांस्य पदक प्राप्त कर भारतीय रेल विभाग में सीसीटीसी का पद प्राप्त होना हमारे लिए गर्व का विषय है। हम चाहते हैं कि नितिश कुमार ओलम्पिक में पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश, विद्यालय एवं हमारा गौरव बढ़ाएगा। इस अवसर पर आनन्द सिंह ने अन्य अभिभावकों को भी अपने बच्चों को पढ़ाई एवं खेल में विशेष सहयोग करने के लिए कहा है। इस अवसर पर नितिश ने बताया कि मेरे प्रताप विद्यालय, मेरे गुरू द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, देवेन्द्र दहिया हरियाणा खेल विभाग, संदीप दहिया भारतीय खेल प्राधिकरण, संदीप बिधलान कुश्ती ट्रैनर आशीष, प्रदीप, संदीप दलाल एवं मोहन ने मेरे उपर विशेष ध्यान आकर्षित कर निरंतर कठोर मेहनत करवाई एवं कुश्ती की तकनीक सिखाई जिसके परिणामस्वरूप मैं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने में सफल रहा हूँ। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि मैं अपने कुश्ती प्रशिक्षण के लंबे अनुभव के आधार पर पूरे विश्वास के साथ यह कह सकता हूँ कि नितिश कुमार भविष्य में ओलम्पिक में पदक प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाएगा। भारतीय खेल प्राधिकरण भी नितिश कुमार के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे विभाग का आशीर्वाद प्राप्त होना नितिश एवं हम सभी के लिए विशेष उत्साह का विषय है। अब नितिश कुमार भारतीय रेलवे की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर एवं देश की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गौरव बढ़ाएगा। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि नितिश खिलाड़ी के साथ अनुशासित एवं नम्र विद्यार्थी रहा है। मैं अन्य खिलाड़ियों से भी अनुरोध करना चाहता हूँ कि सभी खेल के साथ शिक्षा को भी पूर्ण महत्त्व दें।



एन सी सी कैडेटस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली जन जागरूकता रैली।

12 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अनिल यादव के आदेशानुसार प्रताप स्कूल खरखौदा के एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस रैली में एनसीसी कैडेटस ने हाथों में पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, साँसे हो रही हैं कम आओ पेड़ लगाएं हम, पेड़ लगाना है वरदान एक पेड़ दस पुत्र समान, पेड़ बचाओ पृथ्वी बचाओ, पेड़ ही पेड़ लगाते चलो धरती को स्वर्ग बनाते चलो आदि श्लोगनों की पटि्टयां लेकर व नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने सभी कैडेट्स को पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हम दैनिक दिनचर्या में चाहे-अनचाहे पर्यावरण को दूषित करते हैं। परिणामस्वरूप हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। प्रकृति का प्राकृतिक सौंदर्य धूमिल हो जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विश्व के जागरूक नेतृत्व करने वाले बुद्धिजीवियों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए अभियान आरंभ किया। प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व भर में पर्यावरण बचाओ दिवस के रूप में संपूर्ण विश्व में जागरूकता अभियान के अनेक कार्यक्रम होते हैं। उन्होंने बताया कि मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर पर सीधा असर डालता है। जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ, सूखा, भूस्खलन, हिमस्खलन आदि का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमें अत्याधिक हो रही वृक्षों की कटाई को रोकना होगा और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने होंगे तथा अपने परिवार, सगे-संबंधियों को भी पेड़ों की महत्ता को बताते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ सुबोध दहिया, एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार, एनसीसी सीनियर डिविजन ड्रिल इंस्ट्रैक्टर सुखबीर सिंह भी उपस्थित थे।



चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के स्पोटर्स डायरेक्टर वुशु कोच रामेहर सिंह, डॉ वेदि जेटली, कुलदीप सिंह गिल एचओडी स्पोटर्स ने प्रताप स्कूल की शिक्षा एवं खेल गतिविधियों का जायजा लिया।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के स्पोटर्स डायरेक्टर वुशु कोच रामेहर सिंह, डॉ वेदि जेटली, कुलदीप सिंह गिल एचओडी स्पोटर्स ने प्रताप स्कूल की शिक्षा एवं खेल गतिविधियों का जायजा लेने उपरांत वुशु कोच रामेहर सिंह ने बताया कि हम चंडीगढ़ यूनिर्सिटी चंडीगढ़ में खिलाड़ियों को फ्री शिक्षा, फ्री छात्रावास एवं छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए डाइट का प्रबंध भी करते हैं। हम यहां के खिलाड़ी विद्यार्थियों से मिलकर बहुत ही खुश हुए। खिलाड़ियों को भी हमने चंडीगढ़ यूनिर्सिटी द्वारा खेलों को प्रमोट किए जाने वाली योजना के बारे में अवगत करवाया। स्कूल कैम्पस को देखकर हम बहुत प्रभावित हुए कि विद्यालय स्तर पर एक साथ 24 खेलों की अच्छी सुविधाएँ अपने आप में गौरव का विषय है। छात्रावास में दी जाने वाली डाइट अतुलनीय है। जहाँ पर अपने खेतों से जैविक खाद द्वारा अनाज, सब्जियों का प्रबंध हो और अपनी ही दुग्ध डेयरी से शुद्ध एवं पौष्टिक दूध एवं दूध से बनने वाली दही, पनीर, घी एवं मिठाईयाँ खिलाड़ियों को छक कर परोसी जाती हों, यह दृश्य अचंभित करता है। यहाँ पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल से मिलने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने हमसे अपने 14 वर्षों के खेल जीवन एवं 36 वर्षों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के अनुभव को सांझा करते हुए बताया कि खिलाड़ी शिक्षा में भी अच्छा होना चाहिए, खिलाड़ी के अंदर नम्रता के साथ-साथ निडरता होनी चाहिए। खिलाड़ी निरंतर अभ्यास करने वाला, आज्ञाकारी स्वभाव वाला होना चाहिए। खिलाड़ी की बुद्धि तेजस्वी होनी चाहिए। खिलाड़ी के माता-पिता एवं खेल प्रेमी संस्थाओं, देश-प्रदेश के खेल विभागों एवं सरकारों द्वारा प्रशिक्षक, खेल संसाधनों, मनोवैज्ञानिकों, मैडीकल सुविधाओं एवं खेल के संसाधनों का प्रबंध गाँव स्तर से लेकर बड़े शहरों तक करना चाहिए। विद्यालय के खिलाड़ियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 1522 एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 199 पदक प्राप्त कर प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाना गर्व का विषय है। ऐसे खिलाड़ियों का होना जो शिक्षा में भी मैरिट प्राप्त करते हैं, यह चमत्कार विद्यार्थी के जीवन को चहुँमुखी विकास की तरफ बढ़ाता है।



जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 30 पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया।

सोनीपत जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता जो कि 29 मई 2022 को प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 22 स्वर्ण, 6 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 30 पदक जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करते हुए ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 12 आयुवर्ग में आशीष 24 किग्रा, आयुष 28, जय 36 निधि 28 व अंशिका 36 ने स्वर्ण पदक, रक्षित 28, आदित्य 39, दीपक 42 ने रजत पदक अंडर 14 में राकेश 39, शुभम 42, आशीष 45, वैभव 48, ध्रुव 52, वैभव 56, ईशा 42, शिवांगी 48, नेहा 45, दीपिका 52 व अर्पणा 54 ने स्वर्ण पदक मंयक 45, वंश 52 व जतिन 45 ने रजत पदक, प्रवीन 39 व शुभम 42 ने कांस्य पदक, सीनियर वर्ग में चिराग 56, निखिल 70, आदर्श 80 ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पदक विजेता सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, मास्टर महेन्द्र रोहणा, विनोद गुलिया सचिव वुशु सोनीपत संघ ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच विनोद गुलिया देवराज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हरियाणा राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवानों ने 2 स्वर्ण पदक जीते।

पहली ओपन राष्ट्रीय जूनियर अंडर 20 कुश्ती प्रतियोगिता जो कि झारखंड, रांची में दिनांक 27 से 29 मई 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान अनिल ने 63 किग्रा व विशाल ने 72 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा , प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। स्वर्ण पदक विजेता पहलवानों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया हरियाणा खेल विभाग, कुश्ती कोच संदीप, एनसीसी ऑफिसर ऋषि कुमार, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान आशु व अन्य महानुभावों ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच संदीप ने बताया कि पहलवान अनिल व विशाल प्रतिभावान पहलवान हैं ये दोनों पहलवान पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। भविष्य में ये दोनों पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे।



राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा की हंसिका ने जीता पदक।

राष्ट्रीय सब जूनियर वोमैन बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 20 से 26 मई 2022 को कर्नाटक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की हंसिका ने 60 किग्रा में रजत पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता हंसिका का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी, नवीन व कबड्डी कोच विकास ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने हंसिका को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच संदीप ने बताया कि हंसिका एक प्रतिभावान बॉक्सर है। हैं। भविष्य हंसिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे।



संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अर्पित रहा प्रथम।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में कक्षा आठवीं की संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से 47 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने संस्कृत श्लोकों से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में अर्पित ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय, रोश्न व समीर ने तृतीय तथा तानि व सूर्या ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता संस्कृत अध्यापक सूरज, संदीप व संतोष की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संस्कृत अध्यापक सूरज व संदीप ने संस्कृत गीतिका गाकर बच्चों का मार्गदर्शन किया। संस्कृत अध्यापिका संतोष ने संस्कृत की महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। संस्कृत भाषा के कारण ही वसुधैवकुटुम्बकम‌् जैसी सूक्ति से सारे संसार को अपने परिवार के समान माना गया है। संस्कृत भाषा से ही हमें आपस में मिलजुल कर रहने की भावना की प्रेरणा मिलती है। सत्यमेव जयते जैसे आदर्श वाक्य भी संस्कृत भाषा से लिए गए हैं।



जिला स्तरीय इंटर स्कूल ताएक्वाडों प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों का दबदबा।

द्वितीय जिला स्तरीय इंटर स्कूल ताएक्वाडों प्रतियोगिता जो कि 21 से 22 मई 2022 को प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 7 रजत व 9 कांस्य पदकों सहित कुल 24 पदक जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करते हुए ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कैडेट वर्ग में प्रतीक 45 किग्रा, प्रिंस 41, शिवम 48 ने स्वर्ण पदक, ध्रुव 37, सागर 41, प्रिंस 60 ने रजत पदक व शुभम 51 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में अनीक 33, निशांत 29 ने स्वर्ण पदक, चिराग 35, यश 44 ने रजत पदक, सक्षम 25, सुशांत 47 व सार्थक 38 ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में कुनाल 48, हर्ष 45, वर्गीश 51, रीतिक 58 ने स्वर्ण पदक, अमन 63, हर्ष 45 ने रजत व अमन मोर 45, हिमांशु 55, विनय 51 व सुमित 60 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रीतिक को बेस्ट फाइटर घोषित किया गया और 3100 रू ईनाम स्वरूप देकर उत्साहवर्धन किया गया। पदक विजेता सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बिजेन्द्र रोहणा, ताएक्वांडो कोच देवराज व अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच देवराज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



प्रताप स्कूल खरखौदा में कॉमर्स क्लब द्वारा फ्री लानिसंग एंड डोरसिपिंग सेमिनार का आयोजन।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में कॉमर्स क्लब द्वारा फ्री लानसिंग एंड डोरसिपिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा नौवीं से 6-6 बच्चों के दो ग्रुप बनाए गए। ग्रुप 1 में पलक, स्नेहा, ईशा, शिवी, तनिशा व पायल ने फ्री लानसिंग व ग्रुप 2 में हांसी, गार्गी, नैंसी, स्वाति, दीक्षा व चेष्टा ने डोरसिपिंग पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। फ्री लानसिंग ग्रुप से बच्चों ने फ्री लानसिंग के बारे में बताया कि फ्री लानसिंग का मतलब होता हैं अपनी किसी स्किल के बदले में पैसा कमाना। यह कार्य हम अपने अपने ऑफिस कार्य के बाद काम करके करते हैं और पैसा कमाते हैं यह सारी प्रक्रिया फ्री लानसिंग कहलाती है। डोर सिपिंग ग्रुप से विद्यार्थियों ने डोर सिपिंग के बारे में बताया कि कोई भी कम्पनी किसी प्रोडेक्ट का निर्माण करती है तो उस प्रोडेक्ट को कस्टमर के घर पहुँचाने के लिए जो अन्य कम्पनी अपनी जिम्मेवारी लेकर प्रोडेक्ट को कस्टमर के घर पहुँचाती है वह प्रक्रिया डोर सिपिंग के अंतर्गत आती है। यह सेमिनार कॉमर्स अध्यापिका वर्षा व इकोनोमिक्स अध्यापिका शालू की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस तरह के सेमिनार से हमें भविष्य में लाभ मिलता है और हम घर बैठ कर अपनी स्किल से फ्री लानिसंग के द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।



दिल्ली जिला स्तरीय फैनसिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 44 पदक प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया।

दिल्ली जिला स्तरीय फैनसिंग प्रतियोगिता जो कि 22 से 24 मई 2022 को दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 9 रजत व 27 कांस्य पदकों सहित कुल 44 पदक प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 12 आयुवर्ग में आयुष ने स्वर्ण, आरस ने रजत व मानव ने कांस्य पदक, अंडर 14 में अमन ने स्वर्ण, रूपेश व युवराज ने रजत तथा गौरव चोधरी, गौरव, मानव, योगेश व प्रतीक ने कांस्य पदक, अंडर 17 में गौरव व लक्ष्य ने स्वर्ण, वैभव व आरूष ने रजत तथा रेमंत, भानू, आदित्य, जय, साहिल, रूपेश, सर्वेष्टी, युवराज, योगेश व जतिन ने कांस्य पदक, अंडर 20 जूनियर वर्ग में करन ने स्वर्ण, कुलदीप व निखिल ने रजत तथा जय, अंकित, रेमंत, गौरव, गौरव व योगेश ने कांस्य पदक, अंडर 23 में निखिल ने स्वर्ण, गौरव ने रजत, जय, कुलदीप व अंकित ने कांस्य पदक सीनियर वर्ग में निखिल व अंकित ने स्वर्ण, करन ने रजत , गौरव व कुलदीप ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, मास्टर महेन्द्र रोहणा, फैनसिंग कोच लोकेश राणा व ताएक्वांडो कोच देवराज ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच लोकेश राणा ने बताया कि इन सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन दिल्ली राज्य स्तरीय फैनसिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।



52 होनहार एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने पर कक्षा पहली से तीसरी कक्षा के 52 मेधावी विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। कक्षा पहली से भारती, अयान, आर्यन, यशिका, विदित, आरोही पाराशर, जीविका, वेदांत, देव व वंश ने प्रथम स्थान, गोरक्ष, कीर्तिका, व दीक्षि ने दूसरा स्थान, मिलनजीत, तानिया, कनन ने तीसरा तथा महिमा व रोनव ने चौथा स्थान प्राप्त किया। कक्षा दूसरी से हिमांक, मानवी, कुनजल, शताक्षी, ईशान, निशिता व मोहित पंवार ने प्रथम, अक्षित, पुनीत कुमार, मयंक व एकांश ने दूसरा स्थान, आदित्य, तमन्ना, सान्या पाराशर व चैतन्य ने तीसरा स्थान तथा जिया व यशिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से पुनीत, ओजस, सूर्यांश, भूमि व दिव्यांशी ने पहला स्थान, नैतिक, जीविका, लोकेश दहिया, लक्षिता व पुलकित ने दूसरा स्थान, रीशू, अंशिका व रमन ने तीसरा स्थाना तथा हार्दिक, रूद्रा, हर्षिता व निश्च पाराशर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व संबंधित शिक्षकवृंद ने मेधावी विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने मेधावी विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जीवन में चहुँमुखी विकास करने के लिए आप सभी ने यह मेहनत निरंतर करते रहना है। मेहनत से जीवन में उच्चतम सफलताएँ प्राप्त की जाती हैं। जो विद्यार्थी छोटी कक्षाओं से अच्छे अंक प्राप्त कर पास होते हैं उनकी सफलता की नींव तैयार हो जाती है और यही विद्यार्थी आगे भविष्य में उच्चतम सफलताओं को प्राप्त कर अपना चहुँमुखी विकास करते हैं।



सोनीपत जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों का दबदबा।

9वीं सोनीपत जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता जो कि 13 मई 2022 को खांडा, सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 10 रजत व 6 कांस्य पदक सहित कुल 31 पदक जीतकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कैडेट वर्ग में राहुल 45, कुनाल 52, सुमित 63, मोहित मलिक 70, दिवस 57 ने स्वर्ण पदक, कुनाल 57, लक्ष्य 50, भविष्य 45 ने रजत पदक, कार्तिक 45 व लोकेश 52 ने कांस्य पदक, जूनियर में खुशी 59, पलक 45 ने स्वर्ण, वैभव दहिया 55 ने रजत, सीनियर में साधना 45 व शालू 50 ने स्वर्ण पदक, अंडर 14 आयुवर्ग में नकुल 55, शुभम 35, धीरज 40 व केशव 42 ने स्वर्ण पदक, निखिल 65, आर्यन 40, वंशु 45, लक्ष्य 50, चांद 55 व केशव 60 ने रजत पदक, जयेश 45, राकेश 40 ने कांस्य पदक, अंडर 12 में प्रतीक 45, जिज्ञांश 50, तान्या 30 ने स्वर्ण पदक, दिव्यांक 22 ने रजत व कार्तिक 40 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कोच जगमेन्द्र पांचाल व दीपक डांगी ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय करोट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, प्रशिक्षक व स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



सहपाठ‌्येतर गतिविधियों का विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास में अहम योगदान होता है: प्राचार्य धर्मप्रकाश

प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्राओं ने स्प्लेश वाटर पार्क रोहतक एवं जौरासिक पार्क सोनीपत में सहपाठ्येतर गतिविधियों में पूरे उत्साह से फन वल्र्ड में भाग लिया। भ्रमण में विद्यार्थियों ने खूब मौज मस्ती की व पानी में नहाने का भरपूर आनंद उठाया। जौरासिक पार्क में मानव निर्मित बफीर्ले संसार का भी प्राकृतिक अनुभव किया। वाटर पार्क में बच्चों ने एम्यूजमेंट पार्क में विभिन्न झूलों की सवारी की, नौका विहार किया तथा भिन्न-भिन्न प्रकार की वाटर स्लाइड्स ली। बच्चों ने ट्यूब स्विमिंग के दौरान लहरों का भी आनंद लिया। छोटे विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकवृंद के साथ वाटर शावर में रेन डांस भी किया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने कहा कि मौसम के अनुसार विद्यार्थियों को टूर पर ले जाया जाता है। जहाँ पर विद्यार्थी नई तकनीक के बारे में ज्ञान प्राप्त करते हैं साथ ही साथ वहाँ के लोगों के जीवनक्रम को समझते हैं। बच्चों ने बताया कि उन्होंने टूर के दौरान काफी मौज मस्ती की। इस दौरान स्लाइड्स पर बार-बार जाने से शारीरिक कसरत भी हुई और सेफ्टी के साथ स्लाइड्स का आनन्द भी लिया। झूला झूलते समय डर व डर से बाहर आने का अनुभव हुआ। टूर के दौरान वहां पर प्रयोग में लाई जाने वाली तकनीक का भी बारीकी से अनुभव प्राप्त किया। इस दौरान सभी विद्यार्थी काफी खुश थे।



राष्ट्रीय क्वानकिडो खेल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते।

राष्ट्रीय क्वानकिडो खेल प्रतियोगिता जो कि 6 से 8 मई 2022 को पणजी, गोवा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य पदकों सहित कुल 10 पदक जीतकर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग में रीतिक 57 किग्रा ने स्वर्ण, अमित 55, लक्ष्य 61 व बसंत 77 ने रजत, जूनियर वर्ग में शिवम 58 किग्रा, कुनाल 47 ने स्वर्ण, अमन 41, आशीष 55 व सागर 44 ने कांस्य पदक, सब जूनियर वर्ग में अनिक 37 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कोच देवराज व सतबीर ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच देवराज ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर रीतिक, अमित, बसंत व लक्ष्य का चयन वर्ल्ड क्वानकिडो प्रतियोगिता जो कि इटली में होगी के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, प्रशिक्षक व स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



प्रताप स्कूल खरखौदा में नेशनल टैक्नोलॉजी डे के अवसर पर बच्चों ने बताया जीवन में टैक्नोलॉजी का महत्त्व।

प्रताप स्कूल खरखौदा में नेशनल टैक्नोलॉजी डे के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में कक्षा छठी से आठवीं तक के 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने भाषण, कविता और नाटक की प्रस्तुती प्रोजेक्ट के माध्यम से दी। विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से भी टैक्नोलॉजी के महत्त्व को समझाया। इस अवसर पर वृंदा, मुस्कान, भूमि, अस्मिता, साक्षी, अमन, सारिका, ओजस, ईशांत, मनित, प्रिंसी, ईशांत, अर्पित, भूमिका, रोशन, अमन आदि विद्यार्थियों ने भविष्य में होने वाली टैक्नोलॉजी व भारतीय स्पेस कार्यक्रम पर अपनी प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम मिडल विंग साईंस विभाग से अध्यापक जयदीप, नरेन्द्र, आशा व गीता की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान साईंस क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर डॉ सुबोध दहिया ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें साईंस व टैक्नोलॉजी को एक विषय न समझते हुए एक दृष्टिकोण के रूप में अपनाना है।



खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग गेमस में प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के सागर ने जीता स्वर्ण पदक।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेमस बॉक्सिंग जो कि बैंगलोर कर्नाटक में दिनांक 23 से 28 अप्रैल 2022 को आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के सागर ने 67-71 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, खरखौदा ब्लॉक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब व प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा का नाम रोशन किया। प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा में पहुँचने पर स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर सागर का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बॉक्सिंग कोच संदीप, नवीन, जूडो कोच मोहित व साथी खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने सागर को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच संदीप ने बताया कि सागर इससे पहले भी आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेमस में भी पदक प्राप्त कर चुका है। भविष्य में भी सागर से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। सागर ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, प्रशिक्षक व स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



प्रताप स्कूल खरखौदा में एनसीसी कैडेट्स के ए सर्टिफिकेट के प्रवेश हेतु शारीरिक परीक्षा सम्पन्न।

12 हरियाणा के बटालियन के कमांडेंट ऑफिसर अनिल यादव के आदेशानुसार सूबेदार अरविंद कुमार की देख-रेख में प्रताप विद्यालय खरखौदा में एनसीसी कैडेट्स के ए सटिफिकेट के चयन हेतु मौखिक व शारीरिक परीक्षा सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के 167 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने सूबेदार अरविंद कुमार को प्रताप विद्यालय खरखौदा में चल रही सभी गतिविधियों का निरीक्षण करवाया। सूबेदार अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों को सेना में कैरियर बनाने व देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन है। एकता व अनुशासन के द्वारा ही हम अपने जीवन की उच्चतम सफलताओं को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि एनसीसी से देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत होती है। एनसीसी का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं में चरित्र निर्माण, भाई-चारे की भावना, साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्साहित करना व निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर हवलदार शेर सिंह, हवलदार संदीप व एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार भी उपस्थित रहे।



दिल्ली राज्य वुशु कप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 3 पदक जीते।

दिल्ली राज्य वुशु कप जो कि 28 से 30 अप्रैल 2022 को नरेला, दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक सहित कुल 3 पदक जीत कर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में हर्ष 65 किलोग्राम व हर्षित 80 ने स्वर्ण पदक व रोहित 60 ने रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया हर्ष व हर्षित इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, प्रशिक्षक व स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



विद्यार्थीकाल में निरंतर परिश्रम करने से हम सम्मान प्राप्त नागरिक बनते हैं: प्राचार्य धर्मप्रकाशआर्य

लेबरडे के अवसर पर प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में सेमिनार काआयोजन किया गया। इस सेमिनार में कक्षा चौथी से आठवीं कक्षा तक के 12 विद्यार्थियों- सारिका, योगेश, अक्षिता, ओजस, दिव्यांशी, प्राची, मुस्कान, वंशिका, निशिका, रीद्धि,सोनाली, अर्पित ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण व कविताओं के माध्यमसे लेबर डे के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मजदूर हमारे समाज का अभिन्न अंगहैं। मजदूर हमें सफलता की ओर लेकर जाते हैं। शारीरिक व मानिसक रूप से काम करने वालाहर व्यक्ति मेहनत करता है लेकिन बौद्धिक मेहनत करने वाले व्यक्ति मुख्यत: व्यापार,प्रयोगशालाओं, कार्यालयों में परिश्रम करते हैं। शारीरिक रूप से काम करने वाले लोगोंके लिए उद्योग, खेती एवं अन्य व्यवसाओं में सामान ढुलाई, साफ सफाई आदि का कार्य गर्मी,सर्दी, गंद, धूल आदि समस्याओं को सहन करते हुए कडी मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए अधिकारी,व्यापारी, वैज्ञानिक आदि तथा दूसरी तरफ किसान, मजदूर, कर्मचारी नाम से जाने जाते हैं।सभी का कार्य महत्त्वपूर्ण होता है लेकिन किसान एवं मजदूर का कार्य ज्यादा कष्ट वाला,कम आर्थिक लाभ वाला एवं साथ ही साथ उसे मान-सम्मान भी नहीं मिलता है। समाज द्वारा मजदूरोंको हीन नहीं समझना चाहिए। अगर बचपन में बौद्धिक श्रम करोगे तो बडे होकर गर्मी, सर्दी,गंद, धूल आदि स्थानों पर काम करने में शर्म करने की नौबत नहीं आएगी। प्रत्येक वर्षविश्व में लेबर डे 1 मई को मनाया जाता है। भारत में इसे श्रमिक दिवस भी कहा जाता है।इसकी शुरूआत भारत में 1 मई 1923 को मद्रास जिसे अब चेन्नई कहा जाता है से हुई। अंतरराष्ट्रीयतौर पर मजदूर दिवस को मनाने की शुरूआत 1 मई 1886 से हुई। इस अवसरर पर प्राचार्य धर्मप्रकाशआर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमें विद्यार्थी काल में शिक्षार्जनकरने व खेलों में पदक प्राप्त करने के लिए जागरूकता के साथ निरंतर परिश्रम करने कीआवश्यकता है। जो विद्यार्थी काल में परिश्रम करने के सिद्धांत को लेकर जीवन में आगेबढ़ता है समाज उसे मान-सम्मान देते हुए नियम अनुसार अधिकारी नियुक्त करता है। ऐसा नकरने वाला शेष जीवन में गर्मी, सर्दी, गंद सहते हुए कम सुविधाओं में कठोर मेहनत करताहै, सम्मान भी प्राप्त नहीं होता। अत: आवश्यकता है जागरूक बनो सुखो रहो।



हरियाणा राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा की हंसिका ने स्वर्ण पदक जीता।

हरियाणा राज्य सब जूनियर मैन एंड वोमैन बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 20 से 25 अप्रैल 2022 को फतेहाबाद में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की हंसिका ने 60 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विजेता बॉक्सर हंसिका का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने हंसिका को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच संदीप लखी ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हंसिका का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि बैंगलोर, कर्नाटक में 20 से 27 मई 2022 को आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी हंसिका पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगी। हंसिका ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता, प्रशिक्षक व स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।



पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नक्क्ष, वन्या व साक्षी रही प्रथम।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता को 3 वर्गों कक्षा तीसरी से पाँचवी, छठी से आठवीं व नौवीं से बारहवीं बांटा गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का टोपिक सेव अर्थ, पृथ्वी बचाओ था जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाते हुए सभी का मन मोह लिया। कक्षा तीसरी व चौथी ग्रुप में नक्क्ष प्रथम, रीधि द्वितीय, शताक्षी तृतीय व अदिति चतुर्थ स्थान पर, कक्षा छठी से आठवीं में वान्या दहिया, अदिति दहिया, सिमरन व उन्नति क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे व चतुर्थ स्थान पर, कक्षा नौवीं से बारहवीं में साक्षी, प्रिया, मनोरमा व वंसुधरा शर्मा क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे व चतुर्थ स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 567 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कला अध्यापक बिजेन्द्र कुमार व परमवीर की देख-रेख में सम्पन्न हुई। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पेड पौधों के कटाव को रोकना, अधिक से अधिक पेड़ पौधे रोपित कर सुरक्षा के साथ देखभाल करनी होगी ताकि रोपित किए हुए पौधे हरे-भरे पेड बनकर हमें ऑक्सीजन, औषधि, फल एवं छाया दें। हमें अपने समाज में भी सभी को पेडों की सुरक्षा एवं नए पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।



30 होनहार एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने पर कक्षा चौर्थी एवं पाचवीं कक्षा के 30 मेधावी विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया गया। कक्षा चौथी से दिव्या, माही व शुभम ने प्रथम स्थान, अभिनव, कनव, चिराग, वरदान, दिप्शा व आरव ने दूसरा स्थान, वंश, यश्मि, कार्तिक दहिया व जतिन ने तीसरा व लव व कीर्ति ने चौथा स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँचवी में मानवी ने छवि ने प्रथम, कुनाल शर्मा, आर्यन, महक, श्रेया कुमारी व शुभम छिल्लर ने दूसरा स्थान, कीर्ति, मानसी, तनिश, धैर्य, पारूल गुप्ता, ध्रुव गुप्ता व हार्दिक ने तीसरा स्थान व वंशिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व संबंधित शिक्षकवृंद ने मेधावी विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने मेधावी विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जीवन में चहुँमुखी विकास करने के लिए आप सभी ने यह मेहनत निरंतर करते रहना है। मेहनत से जीवन में उच्चतम सफलताएँ प्राप्त की जाती हैं। जो विद्यार्थी छोटी कक्षाओं से अच्छे अंक प्राप्त कर पास होते हैं उनकी सफलता की नींव तैयार हो जाती है लगभग भविष्य की सभी कक्षाओं में अच्छी सफलता प्राप्त कर मेधावी होने का प्रमाण देते हैं।



जिला स्तरीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 पदक जीते।

सोनीपत जिला स्तरीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता जो कि खानपुर में 19 अप्रैल 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 6 पदक जीत कर ब्लॉक खरखौदा, अपने माता पिता, कोच व प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्रिंस 60 किलोग्राम व सिमरन 56 ने स्वर्ण पदक, अक्षित 66 व साहिल 73 ने रजत पदक तथा अंशु 81 व जतिन 66 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यालय में पहुंचने पर सभी पदक प्राप्त खिलाडियों का द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, सतप्रकाश नंबरदार रोहना, विद्यालय प्राचार्य धर्म प्रकाश आर्य, जूडो कोच मोहित पंवार व रोहित ने फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। जूडो कोच रोहित व मोहित ने बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाडी भिवानी में होने वाली राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सोनीपत जिले का प्रतिनिधित्व कर पदक प्राप्त करके सम्मान बढ़ाएंगे। प्राचार्य धर्म प्रकाश आर्य ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का विशेष प्रबंध किया गया है प्रत्येक खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं एवं योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी खेलों में भी अपने प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।



राष्ट्रीय कोडिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यूफिएस लर्निंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कोडिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त कर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कोडिंग के द्वारा मैडिकल एप्प दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दीक्षित को गेम डैवलेपर सर्टिफिकेट भी मिला। विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर दीक्षित का प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दीक्षित के पिता नवीन कुमार, अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज मनजीत, डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपका आदि महानुभावों ने फूल मालाओं से व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने दीक्षित को जीतने पर बधाई दी व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर दीक्षित ने बताया कि विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की सुविधा होने के कारण मुझे इस प्रतियोगित में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सहयोग मिला। इस अवसर दीक्षित के पिता नवीन कुमार ने बताया कि हमें अपने गुरूजनों का मान-सम्मान करना चाहिए। गुरूजनों से शिक्षा प्राप्त कर हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। नवीन कुमार ने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य निर्धारित करके उनके प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कडी मेहनत के द्वारा ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।



राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान नितेश ने जीता स्वर्ण पदक।

राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता जो कि पटना बिहार में 29-31 मार्च 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान नितेश ने 97 किग्रा भारवर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता नितेश का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया खेल विभाग हरियाणा, संदीप दहिया बिंदरौली कुश्ती कोच साई, संदीप दलाल कुश्ती कोच, संदीप दहिया बिधलान कुश्ती कोच आदि महानुभावों ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। नितेश ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नितेश एक बेहतरीन पहलवान है। इससे पहले नितेश एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में पदक व 5 बार राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में भी नितेश से और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।



राष्ट्रीय आर्चरी प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 6 पदक जीते।

राष्ट्रीय फिल्ड आर्चरी प्रतियोगिता 2022 जो कि 22 से 29 मार्च 2022 को रायगढ़, महाराष्ट्र में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदकों सहित कुल 6 पदक जीतकर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, अपने माता-पिता, व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंशु ने टीम इंवेट में स्वर्ण व इंडीवुजुएल में रजत पदक, आर्यवंश ने टीम इंवेट व इंडीवुजुएल में रजत पदक, सौरभ व जतिन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, देवेन्द्र दहिया कुश्ती कोच खेल विभाग हरियाणा, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया, मास्टर महेन्द्र रोहणा व आर्चरी कोच नवीन ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर आर्चरी कोच नवीन ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ये भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।



आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्पोटर्स क्लब की खिलाड़ी सिमरन ने जीता स्वर्ण पदक।

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग गी प्रतियोगिता जो कि रोहतक में 31 मार्च से 04 अप्रैल 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्पोटर्स क्लब की खिलाड़ी सिमरन ने 54 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, अपने माता-पिता, प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा व अपनी एमडीयू यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। पदक विजेता सिमरन का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, संदीप लखी बॉक्सिंग कोच, संदीप दलाल कुश्ती कोच, रोहित दहिया, मोहित पंवार जूडो कोच, ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र पांचाल, बिजेन्द्र रोहणा, अंतराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान नितेश, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग मैडलिस्ट सीमा आदि महानुभावों ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। सिमरन ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र ने बताया कि सिमरन एक बेहतरीन पहलवान है। इससे पहले भी सिमरन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है भविष्य में भी सिमरन से और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।



नेशनल सीनियर नैटबाल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा की खिलाड़ी विधि ने स्वर्ण पदक जीता।

39वीं सीनियर नेशनल लड़कियों की नैटबाल प्रतियोगिता जो कि भिवानी में 30 मार्च से 02 अप्रैल 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की विधि ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली को 28-24 से हराते हुए प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश को पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। स्वर्ण पदक विजेता विधि का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, डॉ सुशील व नैटबाल कोच संसार दहिया ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। विधि ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि इससे पहले विधि 1 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर व 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। भविष्य में भी इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।



राष्ट्रीय रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के आशु ने जीता पदक।

राष्ट्रीय रैंकिंग अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता जो कि पटना बिहार में 31 मार्च से 02 अप्रैल 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान आशु ने 68 किग्रा भारवर्ग में फ्री स्टाइल में कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता आशु का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया खेल विभाग हरियाणा, संदीप दहिया बिंदरौली कुश्ती कोच साई, संदीप दलाल कुश्ती कोच, संदीप दहिया बिधलान कुश्ती कोच, अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश कलखंडा आदि महानुभावों ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। आशु ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि आशु एक बेहतरीन पहलवान है। भविष्य में भी आशु से और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।



नेशनल नैटबाल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा की खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक जीते।

34वीं जूनियर नेशनल लड़कियों की नैटबाल प्रतियोगिता जो कि भिवानी में 24 से 29 मार्च 2022 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की निशू, विधि व पलक ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कर्नाटक को 32-24 से हराते हुए प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश को पहला स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। स्वर्ण पदक विजेता तीनों खिलाड़ियों को विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, डॉ सुशील व नैटबाल कोच संसार दहिया ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक व विधि 1 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर व 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर व निशू 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। भविष्य में भी इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।



आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के विशाल ने जीता स्वर्ण पदक।

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता जो कि 07 से 10 मार्च 2022 को भिवानी में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के पहलवान विशाल ने 72 किग्रा भारवर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, अपनी लाल बहादुर शास्त्री यूनिवर्सिटी दिल्ली व प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा का नाम रोशन किया। विशाल ने गुरमीत को 8-4 से हराते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पदक विजेता विशाल का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया खेल विभाग हरियाणा, संदीप दहिया बिंदरौली कुश्ती कोच साई, संदीप दलाल कुश्ती कोच, संदीप दहिया बिधलान कुश्ती कोच, अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश कलखंडा आदि महानुभावों ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। विशाल ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विशाल एक बेहतरीन पहलवान है। विशाल पिछले 6 वर्षों से प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा में अभ्यास कर रहा है। विशाल ने इससे पहले भी 2 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। भविष्य में भी विशाल से और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।



राष्ट्रीय नैटबाल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के नकुल ने जीता स्वर्ण पदक।

27वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नैटबाल प्रतियोगिता जो कि 22 से 27 मार्च 2022 को कलिंगा, भिवानी में आयोजित हुई जिसमें हरियाणा की टीम ने झारखंड को 40-29 से हराते हुए प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। हरियाणा की टीम की तरफ से प्रताप स्कूल खरखौदा के नकुल ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए हरियाणा प्रदेश की टीम को प्रतियोगिता में पहला स्थान दिलाने में अहम योगदान दिया। स्वर्ण पदक विजेता नकुल का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, डॉ सुशील, नैटबाल कोच संसार दहिया ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कोच संसार दहिया ने बताया कि नकुल इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। नकुल ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रिंस ने जीता पदक।

राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता जो कि 27 से 29 मार्च 2022 को झारखंड में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रिंस ने 45 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, अपने माता पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ी प्रिंस का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, कोच मोहित पंवार, रोहित, प्रिंस के पिता प्रदीप कुमार, बुआ सुनीता, समुन्द्र पहलवान, दीपक मलिक आदि महानुभावों ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। प्रिंस ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर कोच मोहित पंवार ने बताया कि प्रिंस एक बेहतरीन खिलाड़ी है। प्रिंस इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। भविष्य में भी प्रिंस से और भी अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है।



राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा की यशिका ने जीता स्वर्ण पदक।

राष्ट्रीय जूनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि 19 से 31 मार्च 2022 को भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की यशिका प्लस 87 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, अपने माता पिता व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। यशिका के भाई प्रियांशु जो कि प्रताप स्कूल का बारहवीं कक्ष का छात्र है का चयन राष्ट्रीय खेलों इंडिया वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रियांशु से भी इस प्रतियोगिता में पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। दोनों खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर कन्या कॉलेज खरखौदा एवं प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रधान पहलवान वेद प्रकाश, द्रोणाचार्य अवार्डी एवं खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा प्राचार्या दया दहिया, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया, कुश्ती कोच देवेन्द्र दहिया, यशिका के दादा सत्यनारायण, पिता हरीश वर्मा आदि महानुभावों ने दोनों खिलाड़ियों का फूल मालाओं से व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि यशिका खरखौदा उपमण्डल की स्वच्छता अभियान की ब्रांड अम्बेसडकर भी है। इस अवसर पर वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि यशिका इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है और कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करके देश का गौरव बढ़ाने के लिए कड़ा अभ्यास कर रही है। दोनों खिलाड़ियों यशिका व प्रियांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर प्रताप विद्यालय के छात्र नीतिश दहिया का भव्य स्वागत किया गया।

प्रताप स्कूल खरखौदा के पूर्व छात्र पर्वतारोही नीतिश दहिया द्वारा पिछले दिनों 26 जनवरी को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे उंची चोटी माउंट कीलिमंजारो पर 4 दिन में 2 बार तिरंगा फहराकर दुनिया के सबसे कम उम्र व भारत के पहले पर्वतारोही गाँव मटिण्डू के नितीश दहिया का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्वतारोही नीतिश दहिया का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, विद्यालय स्टॉफ विपिन पहलवान मटिण्डू, अमित दहिया मटिण्डू व अंकित दहिया फूलगढ़ ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रताप विद्यालय परिवार की तरफ से नीतिश को प्रोत्साहित राशी 21000 रू0 व तिरंगा भेँटकर उत्साहवर्धन एवं स्वागत किया गया। नीतिश 5 अप्रैल 2022 को काठमांडू, नेपाल से दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के लिए अपना अभियान शुरू करेंगे। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व विद्यालय स्टॉफ ने नीतिश को माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने की शुभकामनाओं सहित सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नीतिश दहिया ने द्रोणाचार्य ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व विद्यालय स्टॉफ का उत्साहवर्धन एवं आर्थिक सहयोग करने पर धन्यवाद किया।



राष्ट्रीय कोडिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा का सूरज दहिया रहा द्वितीय।

यूफिएस लर्निंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कोडिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा का सूरज दहिया द्वितीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कोडिंग के द्वारा मोबाइल एप्प व कम्प्यूटर साफ्टवेयर तैयार किया जाता है। सूरज दहिया ने प्रतियोगिता के दौरान मोबाइल एप्प बनाते हुए प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर सूरज दहिया का प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, उपप्राचार्य नरेश कुमार, अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज मनजीत, शिक्षक संदीप आंतिल, दलबीर, सुमन, सुमनलता आदि महानुभावों ने फूल मालाओं से व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने सूरज दहिया को जीतने पर बधाई दी व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सूरज दहिया ने बताया कि उसने कक्षा छठी कक्षा में प्रताप विद्यालय खरखौदा में प्रवेश लिया था। विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की सुविधा होने के कारण मुझे इस प्रतियोगित में द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सहयोग मिला। वर्तमान में मैं जीपीएस सिस्टम पर आधारित प्रोजेक्ट बना रहा हूँ जिसमें बच्चे के कोलर में चिप लगाकर उसकी लोकेशन जान सकते हैं और बच्चे को गुम होने से बचाया जा सकता है। मेरा लक्ष्य कोडिंग के द्वारा ही इंजीनियरिंग बनकर देश का सम्मान बढ़ाना है।



आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के अजय ने जीता स्वर्ण पदक।

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता जो कि 25 से 27 मार्च 2022 को कानपुर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा के खिलाड़ी अजय ने 60 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, अपनी कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी व प्रताप स्पोटर्स क्लब खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ी अजय का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर प्राचार्य धर्मप्रकाश दहिया, खिलाड़ी अजय के दादा उमेद सिंह व दादी बिमला देवी, एडवोकेट नीरज, प्रदीप, अतुल आनंद, नरेश शारीरिक शिक्षक, जूडो कोच रोहित दहिया व मोहित पंवार ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। अजय ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। इस अवसर पर जूडो कोच मोहित पंवार ने बताया कि अजय एक बेहतरीन खिलाड़ी है अजय ने प्रताप स्पोटर्स क्लब में अभ्यास करते हुए 7 वर्ष हो गए हैं। अजय इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। भविष्य में भी अजय से और भी अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है।



हरियाणा राज्य वुशु प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों 3 पदक जीते।

हरियाणा राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता जो कि 12 से 13 मार्च, 2022 को कैथल में आयाजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदक जीत कर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में ईशा मलिक 42 किग्रा व ध्रुव 52 ने स्वर्ण पदक, आशीष 48 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य व वुशु कोच विनोद गुलिया सचिव वुशु एसोसिएशन सोनीपत ने मिठाई खिलाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया। भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच विनोद गुलिया ने बताया कि ईशा मलिक व ध्रुव का चयन राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता जो कि 24 से 29 मार्च 2022 को कन्याकुमारी में आयोजित होगी के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



जिला स्तरीय जूनियर नैटबाल लड़कियों की प्रतियोगिता में खरखौदा ब्लॉक रहा रनरअप।

14वीं जिला स्तरीय जूनियर लड़कियों की नैटबाल प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में 02 से 03 मार्च 2022 को सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें खरखौदा ब्लॉक की टीम ने रनरअप रहते हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रताप स्कूल खरखौदा की खिलाड़ियों ने खरखौदा ब्लॉक की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से विधि, निशू, श्वेता, निशिता, पलक, रिम्पी, शिवानी, रीया, दीपिका व वंशिका ने भाग लिया। शानदार प्रदर्शन करने पर विधि, निशू व पलक का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सोनीपत की टीम में चयन हुआ है। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्य प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा, डॉ सुबोध दहिया, नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।



हरियाणा राज्य कुराश प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों 3 पदक जीते।

हरियाणा राज्य सब जूनियर व जूनियर कुराश प्रतियोगिता जो कि 5 से 6 मार्च 2022 को भिवानी में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों 1 स्वर्ण व 2 रजत पदक सहित कुल 3 पदक जीत कर सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में प्रिंस 45 किग्रा ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक, अंशु 45 व चिराग 50 ने जूनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, दया दहिया प्राचार्या प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा व कोच मोहित पंवार ने फूल मालाओं से स्वागत किया व भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कोच मोहित पंवार ने बताया कि प्रिंस का चयन राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता जो कि झारखंड में आयोजित होगी के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि अंशु व प्रिंस इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।



इंटरनैट द्वारा बैकिंग, वटसअप, टविटर, इंस्टाग्राम और रिसपोंस देते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए: डॉ राजुल देसाई

इंटरनैट द्वारा बैकिंग, वटसअप, टविटर, इंस्टाग्राम और रिसपोंस देते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए: डॉ राजुल देसाई डॉ राजुल देसाई, मैम्बर नेशनल कमिशन फॉर वोमैन ने प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में साइबर स्कोरिटी अवेरनैस फॉर यूथ सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें सोशल मीडिया जैसे इंटरनैट द्वारा बैकिंग, वटसअप, टविटर, इंस्टाग्राम, ईमेल और रिसपोंस देते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। यदि व्यक्तिगत या इंटरनैट द्वारा हमें कोई शारीरिक या मानसिक रूप से हमारा पीछा करता है या परेशान करता है तो यह कानूनन अपराध है। इसके बारे में अपने माता-पिता को जरूर बताना चाहिए और दुर्गा शक्ति जैसी उपलब्ध सेवाओं का प्रयोग करना चाहिए जिसमें शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाती है। इस अवसर पर डॉ राजुल देसाई ने प्रताप स्कूल खरखौदा की छात्रा अर्पणा द्वारा मोस्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मोस्को वुशु कप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करने पर स्वागत करते हुए ओलम्पिक में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने का आशीर्वाद दिया तथा अन्य छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी को अर्पणा से प्रेरणा लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम सफलताओं को प्राप्त करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को प्रताप स्कूल खरखौदा में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने डॉ राजुल एल देसाई को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर मानव अधिकार सरंक्षण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर गहलोत, संजय गहलोत, हरियाणा महिला आयोग सदस्या सोनिया अग्रवाल, डॉ सुबोध दहिया, राजपाल गुलिया, दीपिका, उपप्राचार्य नरेश जी एवं सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित था।



प्रताप स्कूल खरखौदा के वतन ने आइइएलटीएस व गर्व ने जेइइ मेनस का टैस्ट पास किया।

प्रताप स्कूल खरखौदा के वतन ने आइइएलटीएस व गर्व ने जेइइ मेनस का टैस्ट पास किया। वतन ने इंटरनेशनल इंग्लिश लैंगूएज टैस्टिंग सिस्टम के टैस्ट में 6.5 बैंड स्कोर के साथ पास करने उपरांत वतन, कनाडा देश में वैनकवर आइसलैंड यूनिवर्सिटी से बीटैक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर रहा है वहीं गर्व जेइइ मेनस में 95 प्रश्नटाइल के साथ पास करके चंडीगढ़ से बीटैक कर रहा है। वतन ने बताया कि उन्होंने प्रताप स्कूल खरखौदा से दसवीं में 90 व बारहवीं में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं गर्व ने प्रताप स्कूल खरखौदा से दसवीं 88 व बारहवीं 87 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। वतन एवं गर्व ने बताया कि उनका उद्देश्य इंजीनियरिंग में देश की सेवा करना है। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने वतन व गर्व को उपरोक्त उपलब्धि प्राप्त करने पर बधाई दी तथा भविष्य में इसी प्रकार मेहनत कर उच्चतम सफलताओं को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। सोनीपत नैटबाल एसोशिएसन के सचिव संसार दहिया ने बताया कि सोनीपत जिला स्तरीय जूनियर नैटबाल लड़के एवं लड़कियों की प्रतियोगिता का आयोजन रोजवैली स्कूल सोनीपत में दिनांक 02-03 मार्च 2022 को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म 02 मार्च 2003 के बाद होना चाहिए। प्रत्येक खिलाड़ी अपना आधार कार्ड की प्रति व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं।



लक्ष्य को प्राप्त करने के मेहनत, जज्बा व जोश जरूरी: नितीश दहिया

लक्ष्य को प्राप्त करने के मेहनत, जज्बा व जोश जरूरी: नितीश दहिया पिछले दिनों 26 जनवरी को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे उंची चोटी माउंट कीलिमंजारो पर 4 दिन में 2 बार तिरंगा फहराकर दुनिया के सबसे कम उम्र व भारत के पहले पर्वतारोही गाँव मटिण्डू के नितीश दहिया का प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा में पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नितीश दहिया ने विद्यार्थियों का उत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जागरूकता के साथ मेहनत, जज्बा व जोश जरूरी है। इस अवसर पर नितीश ने विद्यार्थियों से बंदे मातरम व भारत माता की जय के नारों के साथ उनमें जोश भरा। नितीश ने कहा कि अब उसका अगला लक्ष्य दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का है। इसके लिए वह प्रशिक्षण लेते हुए कड़ा अभ्यास कर रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने नितीश को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे उंची चोटी माउंट कीलिमंजारो पर तिरंगा फहराकर भारतवर्ष का नाम रोशन के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि जल्द ही नितीश माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहराकर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने शिक्षकवृंद एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नितीश दहिया के लक्ष्य को नितीश तक ही सीमित न रहने दें बल्कि उसके लक्ष्य को प्राप्त करने में उसका सहयोग दें।



दिल्ली पुलिस वैलफेयर सोसायटी गेमस कुश्ती में पदक प्राप्त कर विवेक ने बढ़ाया प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का मान: द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया

दिल्ली पुलिस वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित गेमस कुश्ती जो कि 17 से 19 फरवरी 2022 को न्यू पुलिस लाइन, छत्रसाल स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान विवेक ने अंडर 18 आयुवर्ग में 87 किग्रा भारवर्ग में फ्री स्टाइल में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता पहलवान विवेक का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा व प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने फूल मालाओं से स्वागत किया, पदक प्राप्त करने पर बधाई दी और भविष्य में अच्छा पद्रर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विवेक ने इससे पहले जोनल लेवल पर दिल्ली पुलिस वैलफेयर सोसायटी गेमस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। दिल्ली पुलिस वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इन गेमस का उद्देश्य दिल्ली पुलिस से संबंधित परिवारों को स्वस्थ रखना, आपसी भाईचारा व तालमेल बनाना है ताकि व्यक्ति तनाव से मुक्त रहे। पहलवान विवेक ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



सोनीपत जिला स्तरीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता प्रताप स्पोटर्स स्कूल खरखौदा ने जीती।

सोनीपत जिला स्तरीय थ्रोबॉल अंडर 17 व अंडर 19 प्रतियोगिता जो कि खरखौदा में दिनांक 15 से 16 नवम्बर 2021 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की अंडर 17 व अंडर 19 की टीम ने दयानंद पब्लिक स्कूल गोहाना की टीम को हराते हुए प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 में प्रताप स्कूल खरखौदा की टीम ने दयानंद पब्लिक स्कूल की टीम को 25-15 व अंडर 19 की टीम ने 25-10 से हराया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रताप स्कूल खरखौदा की तरफ से हरियाणा राज्य थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए सोनीपत की अंडर 19 की टीम में साहिल, धीरज, हर्ष फोगाट, हिमांशु, कुशल, धीरज खत्री, रोहित, मनदीप व गौरव व अंडर 17 टीम के लिए प्रताप स्कूल से अमन, गौरव, अमन राठी व नितिन का चयन हुआ है। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्पोटर्स स्कूल, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, थ्रोबॉल कोच मुकेश व रोहित ने फूल मालाओं से स्वागत किया। थ्रोबॉल कोच मुकेश ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी होनहार खिलाड़ी हैं ये सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।



© 2016 All rights reserved | Developed by PTC Circle IT Services PVT. LTD.